Saturday, May 3, 2025
Breaking News

युवाओं ने जनप्रतिनिधियों को भेजा चुल्लू भर पानी

जनसमस्या के प्रति जनप्रतिनिधियों के मूकदर्शिता से युवाओं में आक्रोश कानपुर देहात ठप सीएनजी बस सेवा की बहाली को मुहिम चला रहे हैं युवा
कानपुर देहात, जन सामना। कानपुर देहात अधिकारियों की लापरवाही के चलते अनुमति का पेंच फंसने से जिले में अनलॉक के बाद से सीएनजी बसों का संचालन ठप पड़ा है। युवा बसों के संचालन की मांग को लेकर मुहिम चला रहे हैं। अब युवाओं ने इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों की मूकदर्शिता के लिए उन्हें सांकेतिक तौर पर चुल्लू भर पानी भेजा है। जनकपुरी मैदान अकबरपुर में जिले में सीएनजी बस सेवा संचालन की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे युवाओं ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। युवाओं ने सीएनजी बस प्रकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों की मूकदर्शिता के लिए सांकेतिक तौर पर उन्हें चुल्लू भर पानी भेजा है। युवाओं ने सांसद,विधायक, एमएलसी, प्रभारी मंत्री, परिवहन मंत्री लिखी बोतलों में चुल्लू-चुल्लू भर पानी भरा। इन बोतलों को कोरियर के द्वारा इन तक पहुंचाया जाएगा। अभियान से जुड़े आयुष त्रिवेदी और धर्मेन्द्र दुबे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता मतदान कर चुनती है। जनसमस्याओं का निराकरण करना इनकी जिम्मेदारी है। सीएनजी बस ना चलने से आम जनमानस को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। युवा इस मुद्दे को लेकर पिछले काफी समय से मुहिम चला रहे हैं।

Read More »

एमएसपी पर किसानों की उपज खरीद सुनिश्चित करें सरकार- कांग्रेस

कौशांबी, जन सामना। सरकार द्वारा किसान विरोधी कार्य किए जा रहे हैं। सरकार ने जो नया कानून बनाया है, इससे किसान कंपनियों का गुलाम हो जाएगा। यही नहीं इस नए कानून में किसानों की उपज की खरीदारी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सरकार को न्यूनतम किसान खरीद मूल्य पर किसानों की उपज की खरीद की गारंटी देनी चाहिए। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए गुरुवार को कही। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने सरकार से बढ़े हुए बिजली के बिल को कम करने की मांग की। इसके साथ उन्होंने खाद और बीज की खरीद पर किसानों को पहले की तरह सब्सिडी दिए जाने की मांग किया। इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेसी नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने सरकार द्वारा लाए गए नए कानून को किसानों के लिए मौत का सामान की संज्ञा देते हुए कहा कि इससे किसानों की जमीन और उनका अस्तित्व बड़ी.बड़ी कंपनियों के हाथ गिरवी हो जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से शाहिद सिद्धकी, आशीष कुमार मिश्रा, पप्पू, वेद प्रकाश सत्यार्थी, कौशलेश द्विवेदी, शमीम आलम, मिस्बाहउल एन, कमलाकांत शुक्ला, अंकुर शुक्ला, शशिकांत पांडे, विवेक माइकल, मो0 गुलाम, इजहार अब्बास, उदय कुशवाहा, राजू मौर्या, विनोद चौधरी, असगर मदनी, जितेंद्र शर्मा, अनिल पांडे, रामप्रकाश, भारत गौतम, शैलेंद्र पासी, राजकुमार, मो0 मजीद, राजेंद्र त्रिपाठी, उमेश पांडे, तमजीद अहमद, संजय शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे|

Read More »

मंडलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं के संबंधित विभागों को दिये जल्द निस्तारण के निर्देश

कानपुर, जन सामना। मण्डलायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र दादानगर एवं पनकी का भ्रमण किया गया एवं उद्यमियों के साथ आई0आई0ए0 भवन में बैठक की उनकी समस्याएं सुनी गयीं तथा मौके पर जाकर इंगित समस्याओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उद्यमियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी .नगर आयुक्त, संयुक्त आयुक्त उद्योग, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता कानपुर विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा, पुलिस क्षेत्राधिकारी गोविन्दनगर, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं मुख्य अभियंता केस्को उपस्थित रहे।आई0आई0ए0 भवन में उद्यमियों के साथ बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं यथा. दादानगर से पनकी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की खराब स्थितिए औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई एवं कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था न होना। पनकी नहर के किनारे अतिक्रमण व सिल्ट की विधिवत सफाई न होने की समस्या से उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया। दादानगर औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख नाले की सफाई न होने की समस्या से भी अवगत कराया गया। इंगित समस्याओं से सम्बन्धित जगहों का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की गयी।

Read More »

कृषि फीडर पर विद्युत आपूर्ति में कई गुना अधिक वसूली पर लगेगा विराम

लखनऊ, जन सामना। लेसा के हजारो किसानो जो कृषि फीडर पर मात्र 10 घंटे पा रहे विद्युत आपूर्ति जल्द उनसे की जा रही कई गुना अधिक वसूली पर लगेगा विराम उपभोक्ता परिषद् के साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक में बड़ा फैसला। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने लेसा के हजारो किसानो जो कृषि फीडर पर मात्रा 10 घंटे पा रहे आपूर्ति उनकी बिलिंग ग्रामीण शिडूल्ड पर करने का प्रबंधन को दिया निर्देश और कहा अब मिली शिकायत तो उच्चाधिकारियो की जबाबदेही होगी तय और सरकार उठाएगी कठोर कदम किसानो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं।

Read More »

कानपुर अब लेगा मस्त मलाई का मजा

ज्ञान डेरी ने किया अपना विस्तार उपभोक्ताओं तक ताजा और शुद्ध दूध एवं डेरी प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए कानपुर में किया प्रवेश
कानपुर लॉन्च के लिए बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई के साथ की साझेदारी
कानपुर नगर, जन सामना। यूपी में ताजा दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स के तेजी से विकसित होते ब्राण्ड ज्ञान डेरी ने कानपुर में प्रवेश किया। कंपनी के एमडी, जय और अनुज अग्रवाल ने आज एक वेबिनार के दौरान कानपुर में अपने प्रोडक्ट्स के लॉन्च की घोषणा की। ताजे और शुद्ध प्रोडक्ट्स के लिए विख्यात यह ब्राण्ड पिछले 13 सालों से यूपी के उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रहा है। कानपुर लॉन्च के लिए ब्राण्ड ने जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई के साथ साझेदारी भी की है। मनोज बाजपेई का व्यक्तित्व भरोसे एवं ईमानदारी की अभिव्यक्ति करता है, ऐसे में वे हमारे ब्राण्ड के दृष्टिकोण ‘विश्वास से भरा’ के अनुरूप हैं।

Read More »

कवित्रियों ने भावपूर्ण रचनाओं से कलाम जी को समर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। भारत के यशस्वी मिसाइल मैन के नाम से प्रख्यात भारत के 11 वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर विराट कवयित्री परिवार द्वारा एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें देश की कवयित्रियों ने प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम की शुभारम्भ साधना मिश्रा विंध्य द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर हुआ। कार्यक्रम में मीनू मीना सिन्हा मीनल विज्ञ राँची से, वीना आडवानी, मीनाक्षी त्रिवेदी, श्मौनी वडोदरा गुजरात से, सुशीला साहू, विद्या रायगढ़ छत्तीसगढ़ से, शोभा रानी तिवारी, रानी नारंग, ममता तिवारी इंदौर से, अंशु तिवारी पटना से, योगिता चैरसिया म.प्र. से, डॉ.अलका पाण्डेय मुम्बई से, पूजा नबीरा नागपुर से, सरोज कंवर शेखावत जयपुर राजस्थान से, साधना मिश्रा विंध्य, कल्पना भदौरिया, स्वप्निल उत्तर प्रदेश से, मधु वैष्णव मान्या जोधपुर राजस्थान से, नीलम डिमरी उत्तराखंड से, संगीता शर्मा कुंद्रा चंडीगढ़ से, डॉ सुषमा तिवारी जी नोएडा से, डाॅ. अंजू गोयल, डॉ. निधि गुप्ता फिरोजाबाद आदि से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सभी ने भावपूर्ण रचनाओं से कलाम जी को विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यिक गुणों से पूर्ण केवरा यदु एवं मीरा मौजूद रही। मंच की अध्यक्षा डॉ. अर्पिता ने सुंदर अभिभाषण से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा विराट कवयित्री परिवार के संयोजक अतर सिंह प्रेमी, अध्यक्षा डॉ. अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्षा डॉ. रजनी शर्मा चंदा एवं ज्योति गुर्जर ने तैयार की। मंच संचालन की भूमिका में मधु वैष्णव मान्या, वीणा आडवाणी, साधना मिश्रा विंध्य, सीमा नरेंद्र शांडिल्य, परिणीता कौशिक रही।

Read More »

दिनदहाड़े बाइक सवार युवक ने मांगी कपड़ा व्यापारी से पांच लाख रूपये की चौथ

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। नगर के एक कपड़ा व्यापारी से बाइक सवार एक युवक ने दुकान पर जाकर पांच लाख रूपये की चौथ मांगी है। कपडा व्यापारी के मना करने पर उसने गाली गलौज व जान से मारने कि धमकी देकर चला गया। जिसके बाद व्यापारी ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। नगर के मोहल्ला गढैंया निवासी लवलेश मित्तल कि गढैया पर गिर्राज साडी शोरूम के नाम से दुकान है। लवलेश मित्तल ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे घर से मदिंर के लिए निकला था। करीब दस बजे दुकान खोलकर बैठा हुआ था। कि बाइक पर एक युवक आया और पांच लाख रूपये कि चैथ कि मांग करने लगा। जब मैने चैथे देने से मना किया तो उसने गाली गलौंज शुरू कर दी तथा जान से मारने कि धमकी देकर चला गया। घटना से भयभीत व्यापारी ने बुधवार को पुलिस से गुहार लगाई तथा सुरक्षा की मांग की। तथा व्यापारी ने युवक के खिलाफ थाने मे तहरीर दी है। व्यापारी ने बताया कि युवक अपराधी किस्म का है जिसके खिलाफ थाने मे कई धाराओं में मुकद्दमें दर्ज है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि शहर के कपड़ा व्यापारी को दुकान पर जा कर धमकाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिस व्यक्ति का नाम लिया है उसका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है ंतहरीर के आधार मे मुकद्दमा दर्ज जाॅच शुरू कर दी गई हैं।

Read More »

एसडीएम ने खनन माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान, मिट्टी काटने वाला जाल किया बरामद

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला हैंडल में देर रात खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। खनन माफियाओं पर कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एसडीएम को देखकर खनन माफिया अपने ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन लेकर भाग गए। मौके से प्रशासन ने मिट्टी काटने वाला जाल बरामद कर लिया। उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह को मंगलवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव नगला हैंडल में खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही देर रात्रि में एसडीएम गांव में पहुंच गए। मौका को देखकर खनन कर रहे खनन माफिया ट्रैक्टर व जेसीबी लेकर फरार हो गए। मौके से मिट्टी काटने वाला जाल बरामद कर लिया। एसडीएम की कार्यवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस सम्बंध में एसडीएम देवेन्द्र सिंह का कहना है कि नगला हैंडल में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे मिट्टी काटने वाले जाल को जब्त कर लिया है। आरोपी फरार हो गए है। मामले में कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

भू-माफियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शूरू

शिकोहाबाद पुलिस नहीं लिख रही थी मुकद्दमा, उच्च अधिकारियों के फटकार के बाद लिखा गया मुकद्दमा
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। मेलावाला बाग निवासी संकल्प यादव पुत्र अनिल यादव ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें सहखाते की जमीन को बिना आबादी घोषित कराये छल पूर्वक धोखाधड़ी से बेचने और खरीदने वाले पांच लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी, जालशाजी और कपटपूर्वक फर्जी तरीके से जमीन बेंचने में महिला सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने कहा है कि विभिन्न गाटा संख्या में उसके पिता सह खातेदारों के साथ पांच बीघा तीन डैसीमिल के मालिक व काबिज थे। उक्त तीनों गाटा संख्या में प्राग सिंह निवासी नगला बधिकपुरा मौजा हरिहा 29 डेसीमल के मालिक थे। आरोप है कि प्राग सिंह ने अपनी जमीन को छल, कपट एवं धोखाधड़ी करके चार लोगों को बेंच दी है। पीड़ित का कहना है कि उसके पिता की मौत के बाद संकल्प यादव व अभिकल्प यादव व मधु यादव पत्नी अनिल कुमार मालिक व काबिज हैं। छह जनवरी को जब मधु यादव अपने प्लाट की माप करा रही थी, तभी प्राग सिंह और चारों क्रेताओं ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसकी एनसीआर भी दर्ज कराई गई थी। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई थी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर इंस्पेक्टर ने इस पूरे मामले में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है उनमें प्राग सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी बधिकपुरा नसीरपुर, ऋषभ व सुधा देवी पत्नी आयेंद्र कुमार निवासी लेबर कॉलोनी, शरद यादव उर्फ लाला पुत्र मनवीर सिंह और अमित यादव पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी लेबर कॉलोनी हैं। इस संम्बंन्ध मे इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

सब्जी मण्डी में भू-माफिया कब्जा करने का कर रहे प्रयास

सब्जी विक्रताताओं ने थाने पहुंचकर लगाई न्याय कि गुहार
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना।  नगर के कटरा बाजार मे 50 वर्षों से भी अधिक समय से छोटी सब्जी मंडी लगी आ रही है। इस सब्जी मण्डी से शहर और ग्रामीण क्षेत्रो के लोग सब्जी खरीद कर ले जाते हैं। यहां लगभग 52 सब्जी विक्रेता हैं। लेकिन इस सब्जी मण्डी की जमीन पर कुछ भूमाफियाओं की नजर पड़ गई है। जिसको लेकर बुधवार को सब्जी विक्रेता एकत्रित होकर थाना पहुंचे और अपनी रोजी-रोटी बचाने की गुहार लगाई।कटरा बाजार में विगत 50 वर्षों से छोटी सब्जी मण्डी के नाम से दुकानें लगती आ रही हैं। उस समय जमीन की कोई कीमत नहीं थी। बताया गया है कि सालो पहले भूमि स्वामी ने इन्हें जमीन पर सब्जी बेचने के लिए स्वीकृति दे दी थी। इसके बाद भूमि स्वामी का कोई पता नहीं है। सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि कुछ समय पूर्व राजनाथ सेठ ने इस पूरी जमीन को अपना बताया और इसे कुछ भूमाफियाओं को बिक्री के लिए अधिकृत (पॉवर ऑप अटोनी) कर दिया। जिसको लेकर अब भूमाफिया इस जमीन को खाली कराने के लिए हर तरह प्रयास कर रहे हैं। लॉक डाउन के समय कोरोना पॉजिटिव निकलने के दौरान मंडी को सील कर दिया गया था, लेकिन इसकी आढ़ में भू-माफियाओं ने कई दुकानों को जमींदोज कर दिया। पूर्व में रही सीओ इन्दु प्रभा ने कुछ भू माफियों को शांति भंग में बंद कर दिया था। और कहा था जब तक कोर्ट मे जमीन का मामला अधिकृत है उस पर कब्जा नही किया जाएगा। बुधवार दोपहर को सभी सब्जी विक्रेता थाना पहुंचे और उन्होने आरोप लगाया कि अब भूमाफिया कुछ बडे सफेदपोश नेता के कहने पर उनके गुर्गे उन्हें डरा धमका कर जमीन खाली करने का दवाब बना रहे हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर का कहना है कि कुछ दुकानदार अपनी समस्या को लेकर आए थे। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत कर्ता में अबरार, शब्बीर, असफाक, कल्लू, निजाम, दौजीराम, बटेश्वरी, इकरार, सलीम, रहीश और मोहम्मद सलीम सहित कुल 25 लोग शामिल हैं।

Read More »