Thursday, May 1, 2025
Breaking News

कांग्रेस कमेटी की बैठक में ब्लाक संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक हाथवंत ब्लॉक के गांव दुगना में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की मजबूती और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित सिंह तथा जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने ब्लॉक संगठन और क्षेत्र मे कांग्रेस की मजबूती पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता चैब सिंह और असर्फी लाल एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले ने किया। इस दौरान दाऊद खान, भीकम पल पथरिया, विपिन धारिया, दुष्यन्त धनगर, अनिल उपाध्याय, राजीव, राजकुमार, हजारी खा, यशपाल सिंह, अर्जुन सिंह, उदयवीर सिंह, सुनील कुमार, सुरेश चंद्र, नाथूराम आदि मौजूद रहे।

Read More »

सैलानियों की कार असंतुलित होकर नहर में गिरी, एक की मौत चार घायल

नौगढ़ः चन्दौली। स्थानीय क्षेत्र में घूमने फिरने आए दो चार पहिया वाहनों में सवार लोगों की गाड़ी आपस में अनियंत्रित होते हुए बसौली मोड़ के पास नहर में जा गिरी, जिसमें एक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में पता चला कि गाजीपुर जनपद से आए सैलानियों ने इस क्षेत्र के पिकनिक स्पॉटों पर घूमने के बाद सोनभद्र जिले के कुछ स्थानों पर घूमने के लिए नौगढ़ सोनभद्र मार्ग से जा रहे थे कि अचानक असंतुलित हुई एक कार दूसरे कार को धक्का मारते हुए दोनों नहर में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भिजवाया।जहां चिकित्सक ने एक घायल के मौत की पुष्टि की वही चार घायलों का इलाज किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि घायल हुए आनन्द शर्मा (35 वर्ष), रामानन्द (35 वर्ष), अभिनव (30 वर्ष) व अखिलेश सिंह (26वर्ष) की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनको प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी पर्वों के दृष्टिगत किया गया फ्लैग मार्च

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में स्वतंत्रता दिवस व आगामी पर्वों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च व पैदल गश्त किया गया। जनपद के बॉर्डर सहित रेलवे स्टेशन, शापिंग माॅल, बाजार, होटल,ढाबा, पार्क, बाजार एवं प्रत्येक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही डाॅग स्क्वायड से चेकिंग एवं ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। जनपदीय अभिसूचना विभाग के साथ ही महत्वपूर्ण एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादे वेश में अन्य पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने सहित अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। लगातार सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट,टिप्पणी करने वालों, अराजकता फैलाने एवं कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

Read More »

पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब बनाने का कारखाना

⇒फैक्ट्री मे लाखो रूपये की नकली शराब पकडी, एक आरोपी गिरफ्तार
⇒एसएसपी ने टीम को 15 हजार रूपये देने की घोषणा
शिकोहाबाद। गुरूवार देर रात्रि को मुस्तफाबाद रोड पर स्थित पुरातन कालेज के समीप पुलिस ने रात्रि में चैकिंग के दौरान लाखो रूपए कि छापामारी कार्यवाही में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कार्यवाही के दौरान एक शराब माफिया को पकड़ लिया गया वहीं तीन भाग जाने में सफल हो गए।
एसपीआरए राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पूर्व में घटित घटनाओं के अनावरण व अपराध नियंत्रण करने के दिशा निर्देशों पर सीओ इंदु प्रभा सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने अपनी टीम के उपनिरीक्षक अंजीश कुमार मय टीम के साथ स्वतंत्रता दिवस के अलर्ट को लेकर गुरूवार देर रात्रि में चैकिंग के दौरान नकली शराब बनाने बनाने की फैक्ट्री में छापामारी कार्यवाही की। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, वहीं तीन आरोपी भाग जाने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से नकली शराब बनी हुई 166 क्वार्टर, 350 लीटर नकली शराब नाजायज, 1200 रैफर फाइटर मार्का, 6000 बिंडीज मार्का रैफर, 2218 खाली क्वार्टर, नकली ढक्कन 9800 के अलावा अन्य उपकरण बरामद किया। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बीरपाल बघेल पुत्र सोने लाल बघेल निवासी दिवायची शिकोहाबाद बताया। वहीं फरार हुए अभियुक्तों में नीटू यादव निवासी नौकटा, शिकोहाबाद, रामनरेश निवासी दिवायची, विवेक शास्त्री निवासी शिकोहाबाद है जो रात्रि का मौका पाकर भागने में सफल हो गए। वहीं एएसपी सचिंद्र पटेल ने पुलिस टीम को 15000 रुपए देने की घोषणा की।

Read More »

आरपीएफ व जीआरपी द्वारा चलाया गया रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग अभियान

मीरजापुर। आज दिनांक 14 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर जी आर पी प्रभारी निरीक्षक व आर पी एफ प्रभारी निरीक्षक व ड्यूटी में लगे कर्मचारी गणों के साथ प्लेट फार्म, सर्कुलेटिंग एरिया फुटओवर ब्रिज प्रवेशद्वार टिकट बुकिंग काउंटर आदि की सघन चेकिंग अभियान चलाकर चेकिंग किया गया इस दौरान कोई भी अवांछनीय व्यक्ति अथवा संदिग्ध वस्तु प्रकाश में नहीं आए चेकिंग व दस्त जारी है सतर्क दृष्टि रखी जा रही है आरपीएफ और जीआरपी पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के संदिग्ध जगहों पर पैनी नजर स संदिग्धता व सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों को भी खंगाला गया।

Read More »

कांग्रेसी नेता राजीव त्यागी के निधन पर दी श्रद्धांजलि

शिकोहाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर शुक्रवार को पेट्रोल पम्प वाली गली में मौहल्ला गढ़ैया मे कांग्रेस जिला महासचिव के कार्यालय पर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला महासचिव ने कहा कि हमने कांग्रेस पार्टी के अच्छी छवि वाले इंसान को खो दिया है जो राजनीति में अलग पहचान रखते थे। वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे, उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। शोक व्यक्त करने में चैधरी सगीर कुरैशी, क्षेत्रपाल सिंह यादव, शाहिद अली, श्याम बाबू, सुशील कुमार मथुरिया, मधुरिया, विवेक चड्ढा, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश गोड, जिला सचिन, जगदीश प्रसाद, हरीश कुमार, डॉ राम अवतार, शिवकुमार यादव शिवा आदि मौजूद रहे।

Read More »

फिरोजाबाद में 33 और नए मामले मिले कोरोना संक्रमित

⇒कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई-996
फिरोजाबाद। शुक्रवार को देर शाम आई रिपोर्ट में एक साथ 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 996 पहुंच गई है। वहीं अब तक 42 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 760 स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 42429 लोगों को सैम्पिलिंग की जा चुकी है। जिसमें 41970 सैम्पिलिंग की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। वहीं 459 सैम्पिलिंग की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 168 हो गई है।

Read More »

बढ़ाईपुरा के वाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर

शिकोहाबाद। ग्राम बढ़ाईपुरा थाना नसीरपुर के लोगों को भीषण गर्मी में भी जलभराव से जूझना पड़ रहा है। इसके चलते लोगों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया है।
ग्रामीण लोगों का कहना है कि उपेक्षा के चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। गाॅव को जाने वाली मुख्य सडक पर जलभराव होने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वही जलभराव की समस्या विकराल हो चुकी है। इससे मच्छरों का प्रकोप फैला है। जिससे बीमारियों का प्रकोप बढने की संभावना है। इससे दिनोंदिन सड़क दुर्दशा की शिकार हो रही हैं। मुख्य सडक पर पानी भरे होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रधान से शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। यहाॅ तक कि गाॅव में मंदिर को पूजा अर्चना के लिये भी महिलाये जलभराव में होकर दर्शन करने को मजबूर है। उन्होने माॅग की है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होगा और सडकों पर उतर आयेगें। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Read More »

श्री सनातम धर्म रामलीला महोत्सव समिति की कार्यकारिणी घोषित

फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति की वार्षिक प्रबंध समिति वर्ष 2020-21 का चुनाव अधिकारी अजय अग्रवाल की देखरेख में विगत सप्ताह निर्विरोध सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया कि 19 जुलाई को घोषित चुनाव कार्यक्रमानुसार 22 जुलाई को 175 संस्था की सूची प्रकाशित की गई थी। जिसमें 13 सदस्यों ने 27 जुलाई को अपने-अपने नामांकन उनके समक्ष प्रस्तुत किए। 29 जुलाई को अनिल बघेल व सतेन्द्र पाल सिंह ने अपने नाम वापिस लिए जाने के कारण केवल 11 सदस्य ही प्रबंध समिति में रह गए।

Read More »

कुशवाह सभा ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद

फिरोजाबाद। कुशवाह जिला महासभा के जिला महामंत्री राजू सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मृतक चंद्रपाल कुशवाह के निवास महादेव नगर पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर आर्थिक मदद की। महेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि चंद्रपाल कुशवाह सीधे साधे समाजसेवी थे। जिला सभा व समाजसेवी लोग पीड़ित परिवार की मदद कर रहे। लेकिन प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की गई है। इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया था। इसके बाबजूद प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की मदद नहीं की गई है। प्रतिनिधि मंडल में केदार सिंह कुशवाह, विजेन्द्र सिंह, संतोष कुशवाह एड., अजीत सिंह कुशवाह, फैंसी बाबू कुशवाह, राजू कुशवाह, धर्मेद्र सिंह कुशवाह आदि मौजूद रहे।

Read More »