मथुरा: संवाददाता। गोवर्धन विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं का बूथ सम्मेलन मथुरा महानगर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी व विधान परिषद् सदस्य अशोक कटारिया एवं लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी, गोवर्धन के विधायक मेघश्याम सिंह ने कहा कि भाजपा इस बार 400 सीट हांसिल करने के लक्ष्य पर चल पड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा समेत उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें भाजपा जीतेगी। जिलाध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि मथुरा समेत समूचे ब्रज में अभूतपूर्व विकास हुआ है। निश्चित ही इसका लाभ भाजपा को मिलने जा रहा है। हर कार्यकर्ता में जोश है। सभी कार्यकर्ताओं ने हेमा मालिनी को रिकार्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया।
दिव्यांगजनों ने मतदान करने की ली शपथ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नारायण दिव्यांग सेवा समिति की एक बैठक करबला में आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांगजनों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार और जनपद की स्वीप ब्रांड एंबेसडर संध्या द्विवेदी ने दिव्यांग महिला-पुरूषों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए जागरूक किया। साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान बबलू राठौर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतू राठौर, प्रियंका चक, सोनू सागर, मीरा जोशी, इंदिरा, गीता, राखी, बृजेश, बालवीर, सुभाष आदि दिव्यांगतन उपस्थित रहे।
बागपत में रालोद विधायक मदन भैया समेत सौ लोगों के खिलाफ आचार संहिता उलंघन का मुकदमा दर्ज
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा कोतवाली में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) विधायक और 100 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उलंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रालोद के संयुक्त प्रत्याशी के पक्ष में अहमदनगर गांव में बगैर अनुमति के जनसभा करने पर हुआ है। दरअसल, जनपद में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा हुआ है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होना है। बागपत लोकसभा सीट से आरएलडी और भाजपा का संयुक्त प्रत्याशी राजकुमार सांगवान है। दोनों पार्टी के कार्यकर्ता उनको विजय बनाने के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। रविवार की देर शाम को क्षेत्र के अहमदनगर गांव में उनके पक्ष में सभा की गई। सभा में आरएलडी विधायक मदन भैया सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए। फलाइंग स्क्वायड टीम के मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने कोतवाली में इस जनसभा को लेकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि उन्हे तहसील कर्मी ने सूचना दी कि कोतवाली क्षेत्र के अहमदनगर गांव में सरकारी भवन ग्राम पंचायत सचिवालय में बिना अनुमति जनसभा की जा रही है। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो सूचना सही पाई गई।
Read More »चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठे टीएमसी सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन समेत 10 नेताओं को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में
नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग एक्शन मोड में है। आदर्श आचार संहिता को लेकर कई बड़े नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक-ओ-ब्रयान समेत पार्टी के 10 नेताओं को चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर से हिरासत में ले लिया गया। सर्वप्रथम 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग की पीठ से मुलाकात की। चुनाव आयोग की फुल बेंच से मुलाकात करने वाले 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन, डोला सेन, साकेत गोखले और सागरिका घोष समेत अन्य नेता शामिल हैं। चुनाव आयोग की फुल बेंच से मुलाकात करने के बाद सभी सांसद चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठ गये। सभी नेताओं की मांग थी कि सीबीआई, एनआईए, ईडी और इनकम टैक्स के मौजूदा प्रमुखों को हटाया जाए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।
Read More »सांसद तीन दिवसीय दौरे पर हैं यह सुनने को नहीं मिलेगाः सुरेश सिंह
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । मथुरा लोकसभा सीट पर बसपा से चुनावी मैदान में डटे प्रत्याशी सुरेश सिंह ने प्रचार अभियान के दौरान ग्रामीणों से अनूठा वादा किया। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि सांसद तीन दिवसीय दौरे पर मथुरा आ रहे हैं आप को ऐसा सुनने को नहीं मिलेगा। बसपा प्रत्याशी के सामने ग्रामीणों ने सांसद के नदारद रहने का मुद्दा उठाया था। जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह हमेशा आपके साथ आपके सुख दुख में शामिल रहेंगे। लोकसभा चुनाव आये तो गांव पैंठा के ग्रामीणों का दर्द जुबां पर आ गया। बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह जब गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने कहा कि जिसे भी हमने सांसद चुना आज तक किसी ने हमारी समस्या का समाधान नहीं कराया। सांसद तो हमारे गांव ही नहीं आई हैं।
बसपा प्रत्याशी ने कहा कि आप का अपना हूं। अगर आप मुझे चुनते हैं तो यह सुनने को नहीं मिलेगा कि सांसद तीन दिवसीय दौरे पर मथुरा आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद का काम अपनी जनता के हर दुख दर्द में शामिल रहने का है।
सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर कल्याण की कामना की।
ऊंचाहार, रायबरेली। सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर महर्षि गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर कल्याण की कामना की। घाट पर भोर से ही स्नानार्थियों के स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। हर हर गंगे के नारों व घन्टा घड़ियाल की ध्वनि से घाट गुंजायमान रहे। ऐतिहासिक गोकना घाट पर स्नान के लिए क्षेत्र के अलावा दूरदराज से बड़ी संख्या में हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे। स्नानार्थियों ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की और मंदिरों में जलाभिषेक कर पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर कल्याण की कामना की।
मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव व पुरोहित पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा समेत पवित्र नदियों व सरोवरों में स्नान करने से हजारों यज्ञ का पुण्य प्राप्त होता है।
होली मिलन समारोह में मेधावी बच्चों का किया सम्मान
कानपुरः जन सामना डेस्क। दामोदर नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में न्यू क्षत्रिय जागरण समिति ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में विगत वर्ष उत्तीर्ण हुए 50 से अधिक मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 4 टॉपर मेधावी बच्चों को डॉ यू एस सिंह के द्वारा स्मार्ट वाच गिफ्ट की गई। इस मौके पर डॉ यू एस सिंह ने बताया कि कोई होनहार बच्चा यदि पैसे की वजह से अपनी पढ़ाई करने में असमर्थ है तो वो डॉ यू एस सिंह से सम्पर्क करे। उस बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया जाएगा।
Read More »अमरपाल मौर्या का अंजली मौर्या ने किया स्वागत
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्या के राज्यसभा सांसद बनने पर जनपद रायबरेली में प्रथम आगमन पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसी क्रम में ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अंजली मौर्या ने भी अपनी तीन व अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शहर के त्रिपुला चौराहा पर राज्यमंत्री अमरपाल मौर्या का स्वागत किया। तत्पश्चात् विधानसभा सलोन और विधानसभा तिलोई में आयोजित सामाजिक प्रबुद्ध जन सम्मेलन के कार्यक्रम में उपस्थित रही । वहीं सलोन विधानसभा के विधायक अशोक कोरी ने भी अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ राज्य मंत्री का स्वागत किया और मंच पर साथ रहे।
Read More »संघ की शाखा निर्माणशालाः धर्मेद्र जी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर के तत्वाधान में शारीरिक प्रधान कार्यक्रम का आयोजन नगर के पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवक बड़े ही अनुशासित ढंग में पूरे मैदान में जोश व उल्लास के साथ नजर आए।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने नित्य प्रतिदिन शाखा के दौरान सीखे गए शारीरिक कार्यक्रमों को बड़ा ही रोमांचिक एवं साहसिक प्रदर्शन किया। इस अवसर पद विन्यास, दंड, नियुद्ध, दंड नियुद्ध, समता, सामूहिक समता, घोष, खेल आदि का प्रदर्शन स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। सामूहिक योग स्थिति सभी स्वयंसेवक बंधु एक साथ योग निद्रा में एक-एक स्टेप कम से कदम मिलाकर करते हुए लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे। योग क्रिया भी दो प्रकार से कराई गई। सर्वप्रथम अंकों के आधार पर और उसके पश्चात एक आज्ञा पर सभी स्वयंसेवक बहुत ही सुंदर तरीके से सहभागिता कर रहे थे। वहीं समता में सामूहिक एकजुटता देखते ही बन रही थी। सभी के हाथ-पाव एक साथ एक ही दिशा में नजर आए।
भाजपा तीसरी बार विजय रथ जीत की ओर अग्रसरः उदय प्रताप सिंह
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। यादव समाज की एक बैठक भानु प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में गॉव इटाहरी में सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा की विचारधारा और मोदी सरकार व योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर जसराना विधानसभा क्षेत्र के गॉव इटाहरी के सैकड़ों यादव समाज के लोग भाजपा परिवार में शामिल हुए।
रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप ने गॉव इटाहरी में शालू यादव, मोनू यादव, बॉबी यादव के नेतृत्व में यादव समाज के लोगों को भाजपा में शामिल होने पर पार्टी की पट्टिका पहनाकर स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा पार्टी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र से प्रेरित होकर आज बड़ी संख्या में यादव समाज और सपा के नेता बूथ स्तर के सैकड़ों सदस्यों ने मोदी सरकार की नीतियों में अपना विश्वास जताते हुए भाजपा परिवार में शामिल होने का निर्णय लिया। उनके इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं और भाजपा परिवार में स्वागत करते हैं। मोदी सरकार ने बीते 10 वर्षों में अपनी नीतियों के केंद्र में गरीबों व किसानों को रखा है। किसानों को समय पर किसान सम्मान निधि व आधुनिक हाइवे का निर्माण, बिजली की उपलब्धता व मजबूत कानून व्यवस्था, भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उत्तर प्रदेश की जनता प्रदेश की सभी सीटें भाजपा को देकर इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।