ऊंचाहार, रायबरेली: जन सामना संवाददाता। सत्यमेव जयते सेवा संस्थान बाबूगंज की ओर से गरीब परिवारों की पांच बेटियों का सामूहिक विवाह वैदिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ। बेटियों की जब एक साथ डोली उठी तो उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। संस्थान के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने नए जीवन में कदम रखने वाले नवदंपति को आशीर्वाद दिया।
शनिवार को बाबूगंज में एक उत्सव उत्सव लॉन में गाजे बाजे के साथ वैदिक रीति रिवाज से सत्यमेव जयते सेवा संस्थान की ओर से निर्धन परिवार की पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इसके पहले संस्थान की ओर से बारातियों का स्वागत किया गया। मंगलगीतों के बीच विवाह की रस्म वैदिक रीति से संपन्न हुई। जिसमें कु. आशमा संग परविन्द कुमार, कु. कोमल संग लाला, कु. रूमा संग पंकज, कु. रीता संग चंद्रप्रकाश व कु. पूजा संग मनभरन एक दूजे के होकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। सात फेरों के साथ कन्या पक्ष के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
डाक सेवाओं के क्षेत्र में प्रयागराज का अहम स्थान: पोस्टमास्टर जनरल
प्रयागराजः जन सामना डेस्क। डाक विभाग अपनी सेवाओं और परिवेश को दिनों-ब-दिन हाई टेक और कस्टमर फ्रेंडली बना रहा है। इसी क्रम में सिविल लाइंस स्थित प्रयागराज प्रधान डाकघर में लिफ्ट का लोकार्पण प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 9 मार्च को किया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं गौरव श्रीवास्तव, प्रवर डाक अधीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव, सीनियर पोस्टमास्टर राजेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक सेवाओं के क्षेत्र में प्रयागराज का महत्वपूर्ण स्थान है। यहीं से तमाम डाक सेवाओं की शुरूआत हुयी और आज भी धरोहर के रूप में तमाम बातों को यह सहेजे हुये है। प्रधान डाकघर की अवस्थिति इसे और भी महत्वपूर्ण बनाती है। इसके आगोश में इतिहास के तमाम पहलू छुपे हुये हैं। अंग्रेजों के ज़माने में वर्ष 1834 में निर्मित प्रधान डाकघर की पुरानी बिल्डिंग का स्थापत्य, कमरों की डिज़ायन और बड़े-बड़े हॉल वाकई मनमोहक हैं।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि प्रधान डाकघर में एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध हैं, ऐसे में यहाँ लिफ्ट लगने से ग्राहकों और कर्मियों सभी को सुविधा होगी।
सदर विधायक ने गौशाला व नाली निर्माण का किया शिलान्यास
रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिले की सदर विधायक अदिति सिंह ने विकासखंड राही के अंतर्गत सनही ग्राम पंचायत में एक नवनिर्मित गौशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गोवंशो का संरक्षण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इन गौशालाओं के बन जाने से इधर-उधर भटक रहे पशुओं को आश्रय मिल सकेगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी गौरी राठौर को निर्देश देते हुए कहा कि इस ब्लॉक की सभी गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। साथ ही पशुओं के भोजन, पानी, चरनी, प्रकाश और चिकित्सा की व्यवस्था की जाए। सभी पशुओं को पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त आहार दिया जाए। खंड विकास अधिकारी राही ने बताया कि इस ब्लॉक में यह नवनिर्मित गौशाला के बन जाने के बाद कुल 6 गौशालाएं हो जाएंगी। जिनमें लगभग 2200 पशुओं को संरक्षित करने की क्षमता है। वर्तमान में 1900 गौवंश इसमें संरक्षित किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर सदर विधायक ने राही ब्लाक के जनेसरा में सुरेश के घर से कमलेश के घर तक के नाली निर्माण के कार्य का भी लोकार्पण किया।
विश्वकर्मा योजना पंजीकरण शिविर का पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया उद्धघाटन
हाथरस: संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विश्कर्मा योजना प्रारम्भ की गई हैं । जिसमे कारीगरों को प्रक्षिक्षण के साथ साथ कार्य प्रारम्भ करने हेतु ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा।
इस योजना में पंजीकरण कराने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पंजीकरण शिविर काशीराम कॉलोनी में लगाया गया। जिसका उद्घघाटन पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा किया गया।।
इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाये। मोदी सरकार द्वारा विकसित भारत की संकल्पना जब पूर्ण होगी, जब कारीगर, मजदूर आत्मनिर्भर बनेंगे।
तदेपा-भाजपा के बीच हुआ सीटों पर समझौता
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और पवन कल्याण की जन सेना के साथ चुनावी समझौता किया है। भगवा पार्टी अपने पूर्व सहयोगियों में से एक को एनडीए के पाले में वापस लाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही है। यह व्यापक चर्चा के बाद आया है। दोनों दल लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले से बातचीत कर रहे थे। डील शुक्रवार आधी रात के करीब फाइनल हुई। समझौते के अनुसार, जन सेना और भाजपा को कुल 24 लोकसभा सीटों में से लगभग आठ सीटें मिलने की संभावना है। आंध्र के एक सीनियर एमपी ने बताया कि आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए दोनों पार्टियों को 28 से 32 सीटें मिलने की संभावना है। शेष विधानसभा सीटें टीडीपी को आवंटित होने की उम्मीद है।
कथित तौर पर, बीजेपी लोकसभा के लिए जिन सीटों की मांग कर रही है, वे हैं अराकू, हिंदूपुर, तिरूपति, राजमपेट, राजमुंदरी, नरसापुरम और विशाखापत्तनम। पहली बैठक में टीडीपी ने बीजेपी को तिरूपति, अराकू, राजमुंदरी और राजमपेट समेत चार सीटों की पेशकश की।
टीडीपी सांसद के. रवींद्र कुमार के अनुसार “मुख्य रूप से, हम आगामी चुनाव एक साथ लड़ने पर सहमत हुए हैं। टीडीपी एनडीए का हिस्सा बनेगी। अभी सीट बंटवारे और अन्य तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है।
फाइनल मुकाबले में आरआर एकेडमी ने टूंडला इलेवन को एक विकेट से हराया
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्व. पुष्पादेवी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच टूंडला इलेवन और आर.आर. क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। जिसमें आर.आर एकेडमी ने फाइनल की ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
स्व. पुष्पादेवी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैंच में टूंडला इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टूंडला इलेवन की टीम ने सभी विकेट खोकर 195 रन बनाए। जिसमे तुषार चौधरी, योगेश राजपूत और सूरज कुमार ने क्रमशः 84, 30 और 29 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर आर क्रिकेट अकादमी की टीम ने फाइनल मुकाबला एक विकेट से जीत लिया। जिसमे अवनिश शर्मा, अवी कुशवाह और हमजा ने क्रमशः 34, 32 और 29 रनो का योगदान दिया।
स्कूल में खेलते हुए बच्चे की हुई मौत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दूसरी कक्षा के छात्र की स्कूल में खेलते-खेलते जान चली गई। वह अन्य बच्चों के साथ स्कूल परिसर में खेल रहा था। तभी दौड़ते-दौड़ते वह अचानक से जमीन पर गिर पड़ा। साथी बच्चों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठ सका, बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
थाना दक्षिण क्षेत्रांर्गत हिमायूंपुर का रहने वाला आठ वर्षीय छात्र चंद्रकांत दूसरी कक्षा का छात्र था। वह पड़ोस के हंस वाहिनी स्कूल में पढ़ता था। शनिवार को स्कूल में दोपहर 12 बजे आधे घंटे के लिये लंच हुआ था। इस दौरान छात्र क्लास से निकलकर बाहर खुले में खेल रहे थे। दोस्तों के साथ चंद्रकांत भी खेल रहा था। तभी अचानक वह दौड़ते हुए अचानक से जमीन पर गिर गया। आसपास खड़े दूसरे छात्रों ने चंद्रकांत को उठाने का प्रयास किया। उसके न उठने पर छात्रों ने स्कूल के शिक्षकों को घटना की जानकारी दी। शिक्षकगण मौके पर पहुंचे और बच्चे के परिजनों को तत्काल इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन शिक्षकों के साथ बच्चे को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ताओं ने गुरमति साहित्य में उ.प्र के प्रमुख संत कवियों के योगदान पर डाला प्रकाश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग एवं उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने गुरमति साहित्य में उत्तर प्रदेश के प्रमुख संत, कवियों का योगदान अंकित करते हुए कबीर की समकालीन समाज में प्रासंगिता पर अपने-अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा, प्रो महेश आलोक, प्रो विजय श्रीवास्तव और प्रो मंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम में बीज वक्ता प्रो मंजीत सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा गुरमति साहित्य को गुरुग्रंथ साहिब की संरचना के माध्यम से समझाने प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के संत कवियों को गुरु की बानियों में सम्मानित स्थान प्राप्त है। प्रो विजय श्रीवास्तव ने गुरमति साहित्य को प्राचीन वेदांत उपनिषद आदि से अध्यात्मिक रूप से संबंधित करते हुए गुरु शिष्य परंपरा के गूढ़ रहस्य पर प्रकाश डाला। विधायक मनीष असीजा ने महाविद्यालय को साहित्य के क्षेत्र में कार्यरत रहने हेतु बधाई दी। कार्यक्रम समन्वयक अरविंद नारायण मिश्र ने भी गुरमति साहित्य के चयन विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सस्ता और गारंटी का मिलता है न्याय-जिला जज
फिरोजाबादः संवाददाता। शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय के प्रांगण में किया गया। जिसमें एक दिन के अंदर दो लाख 22 हजार, 973 वादों का निस्तारण कर कुल 132125609 रू. का अर्थदण्ड के रूप में बसूल किया।
इस अवसर पर जिला जज हरवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में माध्यम से लोगों को संस्था और गारंटी न्याय मिलता है। इसलिए लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामले सुलझाने आते हैं। साथ ही कहा कि अब अपराध अधिक हो रहे हैं, जबकि एक मुकदमे को समाप्त होने में कई वर्ष तक लग जाते हैं। ऐसे में हम सभी को जागरूक नागरिक बनना होगा। जागरूक होकर हम अपराधों को कम करेंगे। अपराध कम होंगे, तो न्यायालय में अधिक मामले नहीं होंगे और पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सकेगा। डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि जब हर छोटे बड़े मामले कोर्ट में आएंगे, तो उनके निपटारे में अधिक समय लगेगा।
छात्र-छात्राओं ने निकाली साक्षरता जागरूकता रैली
टूंडलाः संवाददाता। कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पचोखरा में दूसरे दिन साक्षरता जागरूकता अभियान एनएसएस छात्र छात्राओं ने चलाया।
इस अवसर पर रैली का शुभारंभ अमित उपाध्याय ने झंडी दिखाकर किया। एनएसएस छात्र-छात्राओं ने महिला एवं पुरुषों को साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि साक्षरता व्यक्ति के जीवन को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत बनाती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने शिक्षा के अधिकार का अवश्य लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान छात्र छात्राओं ने घर की बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को नाम एवं पता लिखना सिखाया जिससे वह अपना हस्ताक्षर कर सकें। कार्यक्रम प्रभारी सुनील कुमार जैन ने कहा कि साक्षरता के बिना व्यक्ति न केवल अपने अधिकारों को अवनति नहीं कर पाता है, बल्कि समाज में भी योगदान नहीं कर सकता।