पार्वती की शिक्षा ग्रहण करने और दायित्वों के निर्वहन के साथ नौकरी पाने में अत्यधिक विलंब हुआ, पर जीवन की अभिलाषाओं का कोई अंत नहीं। शिक्षा, कैरियर और अब विवाह की बारी। पार्वती की अत्यधिक उम्र होने के कारण अब उसे विवाह में आने वाली कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा था। परिवार को पैसो की अत्यधिक आवश्यकता थी इसलिए पार्वती ने नौकरी को पहले प्राथमिकता दी और विवाह को बाद में। अब सरकारी नौकरी के बाद शुरू हुआ विवाह तय करने का सिलसिला। पार्वती नौकरी के चलते ही ट्रान्सफर के बारे में भी सोचा करती थी। इसी कारण उसने यह प्रक्रिया भी शुरू कर रखी थी।
Read More »पनकी मंदिर के महंत बालक दास पर रुपए चुराने का लगा आरोप
कानपुर। पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में सोमवार को मंदिर खुलने के बाद गर्भ ग्रह में पुजारी बालक दास मौजूद थे इस बीच गर्भ गृह के पास रखे दानपात्र से पुजारी बालकृष्ण पर रुपए निकाल लेने का वीडियो वायरल हुआ था।
कानपुर का पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है आपको बता दें सोमवार दोपहर महंत बालक दास पर चोरी का आरोप लगा है।
11 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद पुलिस ने विगत रात्रि में मखबिर की सूचना पर हारजीत की बाजी लगा रहे 11 जुआरियों को मीरखलील के प्लाट के समीप से दबोच लिया। जिसके पास से हजारों की नगदी तांस के पत्ते भी बरामद किये। शिकोहाबाद पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मीर खलील के प्लाट के समीप से छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 11 जुआरियों/सटोरियों को दबोच लिया। जिनके पास से 12 हजार 10 रूपये की नगदी।
Read More »पुलिस ने दो लुटेरों को लूट की बाइक नगदी सहित दबोचा
फिरोजाबाद। मक्खनपुर पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान दो लुटेरों को लूट के सामान सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।थाना मक्खनपुर पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान नया बाइपास सॉती पुल के नीचे से मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को बाइक सहित दबोच लिया।
Read More »नवबंर माह में चलेगा विशेष पुनरीक्षण अभियान
फिरोजाबाद। जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक से 30 नवम्बर तक व्यापक स्तर पर विशेष पुनरीक्षण अभियान चलेगा। अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर पुनरीक्षण अभियान में छूटे हुए मतदाता अपना बढवा सकते है। माह नवम्बर की विशेष अभियान तिथियां 7, 13, 21 व 28 नवम्बर को निर्धारित की गयीं है। जिसमें क्षेत्र के मतदान केंद्रोें पर बीएलओ सहित तैनात किए गए सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहकर निर्धारित फॉर्म-6, फॉर्म-7, फॉर्म-8, फॉर्म-8क प्राप्त करेंगे। पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी मा. प्राप्त राजनैतिक दल अपने-अपने बूथ लेबिल एजेन्ट को भी नियुक्त करंें।
Read More »मतदाता जागरूक होंगे तभी होगा शत प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद। एक नवंबर से शुरू हो रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो गई है। वहीं बच्चों द्वारा भी लोगों को जागरूक करने को तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत इंटर कॉलेजों में वोटर हेल्प डेस्क एवं जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रंगोली, रैली, स्लोगन आदि का आयोजन किया जा रहा है।
Read More »निष्पक्ष जांच कराने की मांग
फिरोजाबाद। यादव महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर सिंह यादव के निर्देशन में जिलाध्यक्ष विनोद यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डा.अवधेश यादव के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी टूण्डला से ज्ञापन सौंपा। जिसमें सजातीय बंधुओ पर डकैती एवं जान से मारने के प्रयास की धाराओ में सत्ता के दबाव में झूठे मुकदमें लिखे जाने का आरोप लगाया गया। वहीं निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की गई।जिलाध्यक्ष विनोद यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव ने ज्ञापन में कहा कि 24 अक्टूबर को राजीव यादव एवं उसके साथियों पर डकैती का फर्जी मुकदमा भाजपा नेताओें का पुलिस प्रशासन पर अनैतिक राजनैतिक दवाव एवं जातिवादी मानसिकता के कारण दर्ज कर दिया गया था। जबकि प्रकरण यह था कि मोटरसाइकिल के टकराने को लेकर विवाद हुआ था।
Read More »उज्जवला के तहत मारूति गैस सर्विस 141 को बांटे निःशुल्क गैस कनेक्शन
फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला के तहत मंगलवार को सीबी मार्केट स्थित मारूति गैस सर्विस पर निःशुल्क गैस कनेक्शन एवं चूल्हा वितरण किया गया। जिसमें 141 मुस्लिम बहिनों ने योजना का लाभ उठाया। मंगलवार को मारूति गैस सर्विस पर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला के अंतर्गत सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद करते हुए 141 मुस्लिम बहनों को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री भगवानदास शंखवार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो देवेश भारद्वाज, महामंत्री निकुंज शुक्ला एवं मीडिया प्रभारी करुणानिधि गर्ग द्वारा निशुल्क गैस कनेक्शन एवं चूल्हों का वितरण किया। मीडिया प्रभारी करूणानिधि गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला के अंतर्गत लोगों को लाभांवित किया जा रहा है।
Read More »कथावाचक डा. संजय कृष्ण सलिल के श्रीमुख से होगी श्रीमद्भागवत कथा का वर्णन
फिरोजाबाद। अग्रोह विकास समिति एवं भारत विकास समिति के तत्वाधान में वृंदावन से पधारे प्रसिद्व कथावाचक डा. संजय कृष्ण सलिल के श्रीमुख से गेें 25 से 31 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य यजमान सुधीर अग्रवाल होंगे। कथावाचक डा. संजय कृष्ण सलिल ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गर्ग होटल में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें 27 अक्टूबर का दोपहर तीन बजे से सती चरित्र, प्रहलाद चरित्र, 28 को श्रीराम जन्म, श्रीकृष्ण जन्मलीला, 29 को गोवर्धन पूजा, 30 को रूक्कमणी मंगल एवं 31 अक्टूबर को सुदामा चरित्र एवं सात दिवसीय कथा का समापन होगा।
Read More »पहली बार नगर निगम आयोजित करेंगा दीपावली मेला
मेले में स्ट्रीट बेंडरों को स्टॉल लगाने को मिलेगी निःशुल्क जगह
फिरोजाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के आदेश पर नगर निगम प्रशासन द्वारा पहली बार 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक भव्य दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने मीडिया से रूबरू होकर मेले के संबंध में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि शासन के आदेश के बाद पहली बार नगर निगम द्वारा दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्ट्रीट बेंडरों को नगर निगम द्वारा निःशुल्क स्टॉल लगाने के लिए जगह दी जायेगी। जहॉ वे अपने सामान की बिक्री कर सके। मेले में दीपावली से संबंधित आइटम मेले में उपलब्ध रहेंगे।