Friday, November 29, 2024
Breaking News

बाजारों में बिना पर्दे के गुमटियों पर सज रहीं मांस की दुकानें

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । ऊंचाहार क्षेत्र के व्यस्ततम व्यवसायिक इलाकों के अलावा आवासीय इलाकों में सड़क के किनारे ही बरसों से गुमटियों में सज रही मुर्गा,बकरा इत्यादि के मांस की दुकानें ।पूर्व की खबरों के प्रकाशन के बावजूद नहीं जागा प्रशासन। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गली मोहल्ले और भीड़-भाड़ वाले बाजार बूचड़खाना बनते जा रहे है।क्षेत्र की सड़कों पर खुलेआम अवैध रूप से मांस की दुकानें संचालित हो रही है।एक दो को छोड़ दें तो नगर में किसी भी मांस विक्रेता के पास दुकान खोलने का लाइसेंस नहीं होगा।ऊंचाहार क्षेत्र के कई मुख्य मार्गों पर जैसे सलोन रोड के गंदा नाला का पुल,एनटीपीसी गेट नंबर 2 का मुख्य बाजार (जहां पर वर्षों से संचालित है मांस की दुकानें),बहेरवा चौराहा,बीकरगढ़ बाजार जिसमें से यह सभी रहवासी क्षेत्र भी है।

Read More »

एटक फेडरेशन की बैठक में हुआ एडिशनल सेंट्रल लीडर का चुनाव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । एनटीपीसी में कर्मचारी संगठनों एवं प्रबंधन के बीच वार्ता का राष्ट्रीय मंच एनबीसी है।जिसमें सभी परियोजनाओं से प्रतिनिधि चुनकर जाते हैं।पिछले माह की 20 तारीख को यह चुनाव ऊँचाहार में हुआ था।जिसमें एटक ने 68 प्रतिशत वोटों से जीत हासिल कर एनबीसी की दोनों सीटों पर कब्जा कर लिया था।जिसका श्रेय जितेन्द्र श्रीवास्तव को मिला था। एनबीसी में मुख्य रूप से चार संगठन इंटक,एटक,सीटू एवं बीएमएस हैं एवं कुछ परियोजनाओं के निर्दलीय प्रतिनिधि भी हैं।इंटक,सीटू और बीएमएस का प्रतिनिधित्व तीन परियोजनाओं से अधिक में होने के कारण एनबीसी में इन संगठनों के एक-एक केंद्रीय नेता एवं एक-एक अतिरिक्त केंद्रीय नेता हैं किंतु एटक का प्रतिनिधित्व अभी तक तीन परियोजनाओं में नहीं था।

Read More »

अतल प्रणय का प्रतिबिंब : करवाचौथ

करवाचौथ की खूबसूरती को आज राधा मन ही मन महसूस करके हर्ष-उल्लास से झूम रही थी। दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्ते की सुंदरता का एहसास राधा को माधव से मिलने के बाद हुआ। सगाई के बाद से ही माधव ने राधा को समझने का प्रयास किया। उसकी कमजोरी, दु:ख-दर्द और मनोभाव सबको आत्मसात किया। माधव राधा से मिलने के बाद यह जान चुका था कि उसमे आत्मविश्वास की कमी है इसलिए कभी भी उसने अकेले होने का एहसास नहीं होने दिया। जब राधा शादी के बाद माधव के साथ नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई तब भी माधव खिड़की के बाहर सबकुछ सुन रहा था। उसके डॉक्युमेंट्स अरैंज करने से लेकर तुम सब कुछ कर सकती हो यह सब तो राधा में एक नवीन उत्साह का संचार कर देता था।

Read More »

तीसरे शस्त्र लाइसेंस को 25 अक्टूबर कराएं जमा

फिरोजाबाद। भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट चंद्रविजय सिंह ने जनपद के समस्त शस्त्र लाइसेंसधारियों को पुनः सूिचत करते हुए बताया है कि आयुध अधिनियम 2019 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार तीसरा शस्त्र लाइसेंस 13 दिसम्बर 2019 से अवैध हो गया है।

Read More »

मेंहदी प्रतियोगिता में श्वेता ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में चित्रकला विभाग द्वारा करवा चौथ के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला विभागाध्यक्षा डा. विनीता यादव एवं शालिनी मिश्रा के कुशल निर्देशन में करवाचौथ थीम पर प्रतियोगिता रखी गई। मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने सभी शिक्षिकाओं के हाथों पर विभिन्न प्रकार की कला आकृतियाँ उकेरी। जैसे मोर, फूल, शहनाई, शंख, मछली, कपल्स इत्यादि को छात्राओं ने हाथों पर मनमोहक रूप देकर प्रदर्शित किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका में डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रीति अग्रवाल एवं डा. रूमा चटर्जी ने सहयोग प्रदानकर प्रतियोगिता को सफल बनाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम.ए. फाइनल की श्वेता शर्मा, द्वितीय बी.ए. द्वितीय वर्ष की समीरा, तृतीय बी.ए. तृतीय वर्ष की कौशकी झा एवं संात्वना में पूजा एवं मुस्कान रही।

Read More »

तहसील में जनसमस्याओं को लेकर प्रसपा ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

फिरोजाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) द्वारा शनिवार को बढ़ती मंहगाई, पैट्रोल-डीजल के दामों मे हो रही बेतहासा वृद्वि, कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।प्रसपा जिलाध्यक्ष राधेकृष्ण राजपूत एवं व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर पैदल मार्च करते हुए सदर तहसील पहुंचे। जहॉ उन्होंने प्रदेश में बढ़ती मंहगाई, पैट्रोल-डीजल के दामों मे हो रही बेतहासा वृद्वि, कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया।

Read More »

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) ने छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने के संबध में एक ज्ञापन उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपा है। जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि काफी समय से देखने में आ रहा है कि छात्रवृत्ति की वेबसाइट ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रही है। जिसके कारण कई छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। पूर्व में ही छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 21 तारीख से बढ़ाकर 25 तारीख कर दी गई थी। परंतु वेबसाइट की स्थिति वैसी ही बनी रही। वेबसाइट पर आवेदन करने हेतु वेबसाइट का ठीक प्रकार से कार्य करना भी आवश्यक है। संगठन ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है।

Read More »

 बढ़ती मंहगाई को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ सपा ने हल्ला बोल

फिरोजाबाद। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं बढ़ती मंहागई के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा हैं। शनिवार को पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में प्रदेश में बढ़ती मंहगाई, रसोई गैस, पैट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाश वृद्वि, लचर कानून व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य सेवाऐं आदि को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ जैन मंदिर चौराहे से पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च में पूर्व सांसद बैलगाड़ी में सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ जैसे ही चले तो वाटर वर्क्स के समीप बैलगाड़ी में वजन अधिक होने के कारण पलट गई। बैलगाड़ी पलटने से कार्यकर्ताओं मेें हड़कंप मच गया। गनीमत रही की किसी को काई चोट नहीं आई।

Read More »

25 अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगे ठेका कर्मीव सफाई कर्मी

नई दिल्ली। 23 अक्टूबर नई दिल्ली दिल्ली सरकार अनुसूचित जाति जनजाति ओबीसी कर्मचारी परिसंघ के संयोजक वीरेंद्र कुमार जाटव ने 25 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के घेराव का पुरजोर समर्थन किया है। ठेकेदारी हटाओ राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के बैनर तले दिल्ली के शोषण के शिकार ठेका कर्मी, सफाई कर्मी दिल्ली के मुख्यमंत्री का घेराव 25 अक्टूबर को करेंगे।

Read More »

साढ़े चार लाख औषधीय पौधे लगाने वाले प्रधान विजय प्रताप सिंह सेंगर को किया सम्मानित

इटावा । आज बहेड़ा स्थित बृंदा हर्बल गार्डन के संस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कुँवर विजय प्रताप सिंह सेंगर को इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत की टीम ने पुष्पहार, पगड़ी एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत की तरफ से समाजसेवी सेंगर साहब को एक सम्मान पत्र भी भेंट किया गया। कुँअर विजय प्रताप सिंह सेंगर ग्राम पंचायत बहेड़ा के प्रधान एवं इटावा जिले के प्रधान संगठन के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा कृषि विज्ञान के साथ पूर्ण की है इसलिए आरम्भ से ही पेड़ पौधों में उनकी विशेष रुचि रही है। इसीलिए उन्होंने अपने पैतृक गांव बहेड़ा में एक शानदार ऐतिहासिक हर्बल पार्क का निर्माण किया है।

Read More »