Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

दरवाजे से 4 पालतू जानवर चोरी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा चौकी क्षेत्र के गांव ककरहिया में बीती रात चार भैसे चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव ककरहिया निवासी मिथलेश पत्नी ननहकू ने बताया कि बीती रात दरवाजे के सामने बंधी तीन भैसें व एक पड़वा चोर चोरी कर ले गये परिजन जब रात एक बजे जागे तो भैसे न होने पर गांव में हड़कंप मच गया गांव वालों के साथ पैरों की शिनाख्त करते करते वरनाव गांव बमबा पुल के पास लोडर में लादकर ले जाने के निसान मिले है। भैसों की चोरी चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस कभी रात मे गश्त में नहीं जाती है। इस घटना की शिकायत घाटमपुर थाना में मिथलेश के द्वारा की गई है।

Read More »

पूर्व हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर नदी में फेंका शव

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम जलाला निवासी हिस्ट्रीशीटर का शव आज तड़के सुबह ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने नदी से निकाल कर परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम जलाला निवासी घनश्याम सिंह बाबा इलाके का नामी हिस्ट्रीशीटर था। जिस पर क्षेत्र में करीब 2 दर्जन से ज्यादा राहजनी लूटपाट डकैती चोरी मारपीट आदि के मुकदमे दर्ज थे। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि घनश्याम बाबा ने पिछले कुछ वर्षों से सारे गलत काम बंद कर दिए थे।और गांव के बाहर स्थित मंदिर में रहने लगा था। दो युवकों द्वारा शब को नो नदी में फेंके जाने की बात प्रकाश में आई है। मृतक के भाई चतुर सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नोन नदी में तलाश करवाई जिस पर घनश्याम बाबा का शव प्राप्त हो गया। मृतक के चप्पल व तहमत उस स्थान से लगभग 500 मीटर दूरी पर पाए गए जहां कई और भी लोगों के पैरों के निशान थे मृतक के परिवार के अनुसार गांव के ही दो युवक मोनू वह छुटकू मृतक को बुधवार अपराहन घर से लिवा ले गए थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतक के भाई चतुरसिंह की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत दो युवतियां घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर कानपुर सागर राजमार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तथा बाइक चालक ग्राम दपसौरा निवासी राम सजीवन की मौके पर मौत हो गई, व पीछे बैठी युवतियां लक्ष्मी और पूजा बुरी तरह घायल हो गई जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर के लिए भेजा गया है।

Read More »

राजकीय बालिका विद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे मुख्य अतिथि डॉक्टर उमेश पालीवाल (डायरेक्टर पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर पांडु नगर कानपुर) द्वारा मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई की गई जिसमें कुमारी आकांक्षा, पारुल कुमारी, अरबिया कुमारी, दिव्यांशी दुबे, कुमारी नैंसी, कुमारी अंजली आदि छात्राओं को उच्चतम अंक प्राप्त करने व अच्छे लेखन के लिए मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर उमेश पालीवाल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी बताएं। मुख्य अतिथि डॉ उमेश पालीवाल विशिष्ट अतिथि एसडीएम घाटमपुर मीनू राणा पूर्व प्रधानाचार्य एवं संरक्षिका उमा सिंह, प्रधानाचार्य राम रानी पालीवाल अतिथि मुकेश पालीवाल, रविंद्र पालीवाल, सुरेंद्र कुमार आदि द्वारा विद्यालय के प्रांगण में नीम, अशोक, जामुन, कटहल आदि औषधि वृक्षों का रोपण किया गया और मौजूद छात्राओं को इनकी देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राम रानी पालीवाल ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Read More »

अधिवक्ताओं ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय बार एसोसिएशन के नेतृत्व में आज दोपहर अधिवक्ताओं ने साथी अधिवक्ता राजेंद्र धमाका के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने व अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाकर जुलूस निकाला व थाने के सामने हंगामा किया। अधिवक्ताओं ने पुलिस की शिकायत ज्ञापन भेजकर जिलाधिकारी से की है। ज्ञात हो कि कचहरी घाटमपुर में प्रैक्टिस रत अधिवक्ता राजेंद्र धमाका पर पूर्व में ग्राम भेलसा की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिस पर अधिवक्ता पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बीते शनिवार को स्थानीय पुलिस द्वारा राजेंद्र धमाका को गिरफ्तार किया गया जिस पर अधिवक्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने विधि विरुद्ध ढंग से रात्रि को राजेंद्र धमाका की गिरफ्तारी कर उन्हें साढ़ पुलिस चौकी में रखा और अमानवी व्यवहार करते हुए जमकर मारपीट की जिससे राजेंद्र धमाका के हाथ की उंगली में फ्रैक्चर है।

Read More »

दबंग ने की मारपीट घरवालों ने दौड़ाया

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम टिकवांपुर निवासी मानसिंह ने सजेती पुलिस से शिकायत की है कि कल उसका पुत्र आशीष जंगल में जानवर चरा रहा था जहां पर नाले में नहाने के दौरान पहुंचे गांव के दबंग अनुज ने उसके कपड़े उठाकर पानी में फेंक दिये। विरोध पर अनुज ने आशीष को जमकर पीटा जब आशीष हमलावर अनुज के घर उलाहना देने गया तो अनुज के भाई छेदा व पिता तेजा ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और मारने के लिए दौड़ाया किसी तरह भागकर आशीष ने अपनी जान बचाई।

Read More »

किसानों को ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से न रखें लंबित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि जनपद के किसानों को लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि ऋण आवेदन पत्रों की सघन जांच पड़ताल करें और प्रपत्र सही होने पर किसानों को ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से लंबित भी न रखें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भूतपूर्व सैनिकों हेतु सेम्फैक्स योजना, वसूली प्रमाण पत्रों की बैकवार स्थिति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) डेयरी उद्यमिता विकास योजना पर जिला स्तरीय कार्यशाला पर भी विस्तार से चर्चा की गयी।

Read More »

भू-माफियाओं ने प्रधानमंत्री के अभियान को लगाया ताला

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत की ओर एक कदम बढ़ाया और उस अभियान का नाम स्वच्छ भारत की ओर रखा गया। जिसके लिए आम जनमानस को जागरुक किया गया। कि कूड़ा सार्वजनिक स्थल पर ना फैलाएं। खुले में शौच ना करें। जिसके लिए लाखों रुपए के विज्ञापन भी दिए गए। लेकिन यह अभियान जमीन पर आते आते अभियान की दम निकल जाती है। कुछ यही नजारा नवीन मार्केट में बाथरूम में देखने को मिला जहां भूमाफियाओं ने बाथरूम में कब्जा कर रखा है। कहीं-कहीं पर तो मठ्ठाधीश दुकानदारों ने बाथरूम पर ताला लगा रखा है। तो कहीं बाथरुम के सामने दुकान खोल रखी है। अब अगर किसी महिला को बाथरुम जाना हो तो वह बेचारी कैसे बाथरूम जाए और यह सब नवीन मार्केट शॉप कीपर एसोसिएशन कि शह पर भू माफिया कर रहे हैं।

Read More »

जर्जर मकानों को लेकर मानव विकास परिषद ने डीएम को दिया ज्ञापन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। मानव विकास परिषद की तत्वाधान में अध्यक्ष अकील अहमद खान की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए अकील अहमद खान ने बताया कि शहर की जर्जर मकानों को लेकर यह ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया है। मकान नंबर 90/77 अनवरगंज फूल वाली गली अनवरगंज 90/79 का पिछला भाग जर्जर व ध्वस्त है। कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है उसकी जांच कराकर गिरा जाने का आदेश दिया जाए। 44/125 तथा 44/51 मिश्री बाजार मेस्टन रोड तथा 90/139 हीरा मनकापुर पुरवा पायनियर कंपाउंड तथा 90/156 इफ्तिखाराबाद यह मकान बहुत ही जर्जर हालत में है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जांच करने के बाद इसको तत्काल गिराया जाए। दहेली सुजानपुर गांव रामचरण कृपाल बिहारी उतर गई। अयोध्या प्रसाद उर्फ पंडा का मकान 57 खाली पड़ा है। यह सब गांव के बाहर मकान बनाकर रहने लगे हैं। उस मकान की छत और दीवार झुकी हुई है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जांच कराकर इसको भी गिरवा दिया जाए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया। कि सभी मकानों की जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में अकील अहमद खान, राम सिंह राजपूत, हाजी इरशाद पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

आपराधिक घटनाओं से अक्रोशित व्यापारी एडीजी कानपुर जोन से मिले

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लखनऊ में बैंक वैन लूट और हत्याकांड, कानपुर नौबस्ता में केस्को कैशियर लूट समेत प्रतापगढ़, सुल्तानपुर में हुई आपराधिक घटनाओं से पूरे प्रदेश में मची हाहाकार से चिंतित व अक्रोशित व्यापारी सपा व्यापार सभा और प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में एडीजी कानपुर जोन से सिविल लाइन्स कार्यालय में मिले और व्यापारियों को सुरक्षा देने की माँग की। प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापारी आतंकित है। व्यापार से ज्यादा उसका दिमाग अपने और अपने परिवार की सुरक्षा पे लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश का व्यापारी भयाक्रांत है। हत्या, लूट, अपहरण,रंगदारी की घटनाएं रोजमर्रा की बात हो गई हैं। अपराधी बेखौफ हैं और कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। दिन दहाड़े हो रही घटनाओं से आम जनमानस खासकर व्यापारियों का भरोसा टूटता जा रहा है। कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत हैं ये तो सब कहते हैं परन्तु अब सुधार की जगह राजभवन के निकट ही लूट और हत्या की वारदातें होने लगी हैं।

Read More »