Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

आतंकियों पर रहम की जरूरत नहीं

रमजान के महीने में मोदी सरकार द्वारा आतंकवादियों के विरूद्ध घोषित एकतरफा सीजफायर से सिर्फ फजीहत ही मोदी सरकार के हांथ लग रही है। जिस तरह से रमजान के महीने में आंतकी घटनायें घटित हो रही हैं और उसको देखते हुए सेना ने भी अपने स्वर मुखर किये है। देश की जनता भी इस कदम को सही नहीं ठहरा रही है। वहीं सेनाधिकारियों की मानें तो एकतरफा सीजफायर की इस घोषणा ने आतंकी गुटों में नई जान फूंकने जैसी बात कही क्योंकि इसका फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब आतंकियों की कमर टूटने की बात कही जा रही है। अतीत पर अगर नजर डालें तो रमजान के अवसर पर कश्मीर में पहली बार सीजफायर की घोषणा भी भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार के मुखिया तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। उनका मकसद था कि कश्मीर में शांति रहे लेकिन उनका यह प्रयास औंधे मुंह गिरा था। दुखद पहलू पहले चरण के सीजफायर का यह था कि जिस आम कश्मीरी जनता को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने सीजफायर की घोषणा की थी उन्हीं को सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ा था। अगले चरणों में भी नागरिकों को कोई राहत नहीं मिली थी क्योंकि आतंकियों के निशाने पर सुरक्षा बलों के साथ साथ नागरिक रहे थे। इतना जरूर था कि सुरक्षा बलों ने आतंकी हमलों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2000 के सीजफायर के चार चरणों के दौरान लगभग तीन सैकड़ा आतंकियों को ढेर कर दिया था। लेकिन इन कामयाबियों के लिए सुरक्षा बलों को भी लगभग दो सौ जवानों व अधिकारियों की शहादत देनी पड़ी थी और तकरीबन साढ़े तीन सैकड़ा नागरिक भी इस दौरान मारे गए थे। यह भी सामने आया था कि आतंकी गुटों ने वर्ष 2000 के रमजान सीजफायर के दौरान अपने आपको अच्छी तरह से मजबूत कर लिया था और यह मजबूती सीजफायर की समाप्ति के बाद के कई महीनों के दौरान होने वाले हमलों और मौतों से स्पष्ट होती रही थी।
यह कहना कदापि अनुचित नहीं कि तत्कालीन परिस्थितियों में सुरक्षा बलों ने सीजफायर से बहुत से सबक सीखे थे लेकिन देश के राजनीतिज्ञों ने कुछ नहीं सीखा था शायद। वर्तमान में जो आदेश दिया गया है उससे तो यही जाहिर होता है कि देश के राजनीतिज्ञों ने ऐसे समय में पुनः सीजफायर लागू करवाने में कामयाबी पाई है जबकि सेना के आॅपरेशन आल आउट ने आतंकियों की कमर को तोड़ दिया है। बचे खुचे आतंकियों को उनकी मांद से निकाल मारने का जो सिलसिला तेजी पकड़ पकड़ रहा है अब उस पर ब्रेक लगा दिया गया लेकिन यही कारण है कि देश की सेना समेत अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने इस सीजफायर का विरोध करना आरंभ किया है और आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात सामने आ रही है।

Read More »

राशन विक्रेताओं ने दिया धरना और कहा हमारी भी सुनो सरकार

कानपुरः जन सामना संवाददाता। उप्र सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के बैनर तले शहर के तमाम राशन विक्रेताओं ने मुरे कम्पनी पुल के पास स्थित गल्ला गोदाम प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना देकर अपनी कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन उप्र के मुख्यमन्त्री जी को भेजा। इस दौरान शहर के अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाना चाहा लेकिन दुकानदार नहीं माने और अपना धरना जारी रखा क्योंकि उन्हें लिखित में कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा था।
धरने के दौरान राशन विक्रेताओं ने मांग की कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम (2013) के तहत सभी दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाया जाये क्योंकि गोदाम से दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचने में रास्ते का भाड़ा लगभग 40 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति कुन्तल तक आता है जबकि शासन से मात्र 10 रुपये प्रति कुन्तल तक ही दिया जाता है जोकि बहुत कम है इस लिए दुकानों तक राशन पहुंचाना उचित है और हम सब से 10 रुपये प्रति कुन्तल का भाड़ा ले लिया जाये।
प्रत्येक राशन कार्ड पर कमीशन 100 रुपये प्रति कार्ड प्रत्येक महीने दिया जाये ताकि उनका व उनके परिवार के सदस्यों का जीवकोपार्जन हो सके या सभी दुकानदारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मानकर उन्हें सुविधायें दी जाये। साथ ही परिवार के सदस्यों को चिकित्सकीय सुविधाये मुहैया करवाई जाये। साथ ही दुकान पर कार्य करने वाले दंडीदार ;गल्ला तौलने वालेद्ध को पारिश्रमिक के रूप में कम से कम 5 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाये।

Read More »

मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्टाॅक एक्सचेंज में यादव समाज का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी रहे। अध्यक्षता नितेंद्र यादव ने की। इस मौके पर नितेंद्र यादव ने बताया कि यादव समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। हाईस्कूल और इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी के हाथों अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। नितेंद्र यादव ने कहा कि यादव समाज को संगठित होने की जरूरत है भारतीय जनता पार्टी यादव समाज के हित में कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जी का नारा है सबका साथ सबका विकास इसी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी चल रही है। सुभाष यदुवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार दोनों ही जनता के हितों में कार्य कर रहीं हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी के हाथों को और मजबूत करना है और केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनानी है।

Read More »

देश बदलना है तो देना होगा युवाओं को सम्मान

भारत एक युवा देश है। इतना ही नहीं, बल्कि युवाओं के मामले में हम विश्व में सबसे समृद्ध देश हैं। यानि दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा युवा हमारे देश में हैं। भारत सरकार की यूथ इन इंडिया, 2017 की रिपोर्ट के अनुसार देश में 1971 से 2011 के बीच युवाओं की आबादी में 34.8प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दिया जाए कि इस रिपोर्ट में 15 से 33 वर्ष तक के लोगों को युवा माना गया है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन में युवाओं की संख्या जहां कुल आबादी की 22.31 प्रतिशत होगी, और जापान में यह 20.10 प्रतिशत होगी, भारत में यह आंकड़ा सबसे अधिक 32.26 प्रतिशत होगा। यानी भारत अपने भविष्य के उस सुनहरे दौर के करीब है जहाँ उसकी अर्थव्यवस्था नई ऊँचाईयों को छू सकती है।
लेकिन जब हम युवाओं के सहारे देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की बात करते हैं तो इस बात को समझना आवश्यक है कि, युवा होना केवल जिंदगी में जवानी का एक दौर नहीं होता जिसे आंकड़ों में शामिल करके गर्व किया जाए। यह महज उम्र की बात नहीं होती। यह विषय उस से कहीं अधिक होता है।
यह विषय होता है असीमित सम्भावनाओं का।
यह विषय होता है सृजनात्मकता का।
यह विषय होता है कल्पनाओं की उड़ान का।
यह विषय होता है उत्सुकता का।
यह विषय होता है उतावलेपन के दौर का।
यह समय होता है ऊर्जा से भरपूर होने का।
यह समय होता है सपनों को देखने और उन्हें पूरा करने का।
यह दौर होता है हिम्मत।

Read More »

पश्चिमी राजस्थान के 13 जिलों में खुलेंगी ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ की शाखायें -डाक निदेशक केके यादव

डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के समन्वय बैठक का डाक निदेशक केके यादव ने किया शुभारम्भ
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से उपभोक्ताओं के लिए आसान, कम कीमतों, गुणवत्तायुक्त वित्तीय सेवाओं की आसानी से पहुंच के लिए डाक विभाग के विस्तृत नेटवर्क और संसाधनों का लाभ मिलेगा। डाक विभाग-आईपीपीबी प्रणाली के एकीकृत होने से डाकघर बचत बैंक के लाखों खाते, जो इस समय एक क्लोज्ड लूप प्रणाली में कार्यरत हैं, बैंकिंग प्रणाली से जुड़ जाएंगे, जिससे पूर्ण अंतर-प्रचालनात्मकता प्राप्त होगी। इससे, डाकघर बचत बैंक ग्राहक, विभिन्न बैंकों से 24ग् 7 इंटरनेट बैंकिंग सुविधा, मोबाइल बैंकिंग, इलैक्ट्रॉनिक निधि अंतरण, ऑनलाइन बिल भुगतान, डिजिटल भुगतान जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग व इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की समन्वय बैठक का 25 मई को शुभारम्भ करते हुए कहीं। इस अवसर पर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के अधीन सभी 13 जिलों के ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ के मैनेजर्स व सभी मण्डलाधीक्षक मौजूद थे।

Read More »

बिजली कटौती वाले क्षेत्रों से न वसूला जाये बिजली का बिल

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर हाशमी द्वारा सात दिनो से लगातार रमजान माह में सहरी, इफ्तार, तरावीह के समय कानपुर केस्कों प्रशासन द्वारा की जा रही अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में चमनगंज अजमेरी होटल चौराहे पर प्रदर्शन कर रोजेदारो ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजकर मांग की है कि रमजान माह में आके आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कानपुर केस्कों प्रशासन मुस्लिम समुदाय से सौलेता व्यवहार कर रहा है और रमजान से पूर्व जिस प्रकार से कटौती नगर में नही हो रही थी,जो अब हो रही है इससे प्रतीत होता है कि रमजान माह में इबादतों में रोढा डालने के उददेश्य से केस्को प्रशासन इस प्रकार का रवैया अपना रहा है।
प्रदर्शन के दौरान हयात ने कहा कि यदि केस्कों प्रशासन रमजान माह में मुस्लिम समुदाय को बिजली आपूर्ति नही करा सकता तो इस माह का बिल भी न वसूला जाये, उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री व उर्जामंत्री ने रमजान माह शुरू होने से पूर्व सभी जिलो के केस्को प्रशासन को आदेश दिया था कि रमजान में 24 धंटे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों को बिजली आपूर्ति कराई जाये लेकिन कानपुर केस्को प्रशासन मनमाने ढंग से बिजली कटौती कर रहा है जिससे मुस्लिम इलाकों में त्राहि त्राहि मची है। प्रदर्शन के दौरान इलिया गोपी, मो0 शादाब, इम्तियाज अहमद, सैयद आदिल, कादिर बेग, जामिन हुसैन, नफीस अहमद, अब्दलु समद, मोहम्मद राशिद, रियाज कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

सपा मजदूर सभा ग्रामीण इकाई की कमेटी भंग

15 दिनो में जारी होगी नई कमेटी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी मजदूर सभा कानपुर ग्रामीण की बैठक सपा ग्रामीण कार्यालय में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह यादव की अघ्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें लोगसभा चुनाव 2019 के मददेनजर सपा मजदूर सभा की ग्रामीण इकाई की कार्यकारिणी को भंग करने के साथ ही साथ ग्रामीण की पांचो विधान सभाओं को भंग कर आगामी 15 दिनों में तेज तर्रार पदाधिकारियों को लेकर नई कमेटी गठित किये जाने की बात कही गयी।
वही दूसरी तरफ बैठक में तय किया गया कि नई कमेटी गठित होते ही सपा मजदूर सभा सडको पर उतरेगी तथा किसानो की समस्याओं व किसानी कर रहे मजदूरो के साथ्ज्ञ निजी फैक्ट्रियो में कार्य कर रहे मजदूरों के बीच जाकर उनके साथ किये जा रहे शोषण व सामाजिक सुरक्षा पर सवाल व सर्वे किया जायेगा। बैठक का संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष मजदूर सभा सुरेश गुप्ता ने किया तथा इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह यादव, राजू ठाकुर, अखिलेष कुमार, राकेश दीक्षित, भैयालाल, अन्सू, रविशंकर गुप्ता, मुकीम खां, विजय ठाकुर, नितिन गुप्ता, राकेश रावत, ललित पंजवानी आदि मौजूद रहे।

Read More »

बर्रा में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं लोग

बर्रा-5 का बुरा हाल, नलों से नही टपक रहा पानी
सीवरयुक्त पानी किसी काम का नहीं
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भीषण और चिलचिलाती गर्मी में बर्रा-5 के लोगों को जल विभाग पेयजल भी नसीब नहीं करा पा रहा है। हालत यह कि जिन के घरों को समर सिबल लगा हुआ है। उनकी दया और कृपा से लोगों को पानी नसीब हो रहा है। वहीं हैंडपंप सूखे पड़े है। लोगों का कहना है कि यदि हैण्डपंप ही ठीक हो तो उन्हे काफी सहारा मिल जाये और उन्हे पेयजल की समस्या से न जूझना पडे। अभी दो दिन पूर्व ही बर्रा के निवासियों द्वारा जल प्रबन्धन कार्यालय में हंगामा किया गया था बावजूद इसके अभी तक पानी सप्लाई शुरू नही किया गया है। लोगों का कहना है कि पानी न होने के कारण उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

Read More »

रोटरी क्लब आफ कानपुर क्लासिक द्वारा वाटर कूलर दान किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रोटरी क्लब आफ कानपुर क्लासिक द्वारा केपीएम अस्पताल बिरहाना रोड में एक वाटर कूलर दान किया गया। जिसका शुभारम्भ रोटेरियन डा0 संजय सिंघवी अध्यक्ष रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक ने फीता काट कर किया। डा0 ज्योति सक्सेना ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। रोटेरियन डा0 संजय सिंघवी के बताया वाटर कूलर के सम्बन्ध में जब मेरे सामने प्रस्ताव आया हमारे सभी रोटेरियन सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान कर मरीजों के हित में शीघ्रातिशीघ्र लगाया जाना किया गया। आज इसका शुभारभ कर यह वाटर कूलर केपीएम अस्पताल को सौंप दिया गया है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है लोग इससे लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर रोटेरियन डा0 संजय सिंघवी, हर्ष अग्रवाल, तूलिका अग्रवाल, अमित अग्रवाल, डा0 ज्योति सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 डी एस सचान, डा0 कृष्ण कुमार, डा0 एस के सिंह, अनिल तिपाठी लखन शुक्ल, डा0 हरप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।

Read More »

केस्को विभाग की दबंगई पी. डी. कनेक्शन पर पहुंचे वसूली करने

1-2013 में कट चुका कनेक्शन 2018 में पहुंचे वसूली करने
2-उपभोक्ता द्वारा वर्ष 2010 में ही छोड़ दिया गया घर
3-केस्को द्वारा उपभोक्ता पर धारा 136(ट्रांसफार्मर चोरी जैसे गंभीर आरोप) में गोविन्द नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
4- उपभोक्ता को केस्को द्वारा दिये गये आरोप से मानसिक क्षति पहुंचने पर बीपी, सूगर जैसी गंभीर बीमारी से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
क्या है? मामला
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर कच्ची बस्ती निवासी रामरतन वर्मा जो कि रेलवे से पेंशनर है। अपने दो बेटे महेश व कमल के साथ रहते थे व रामरतन के नाम से ही बिजली कनेक्शन उपयोग कर रहे थे। वर्ष 2010 ने रामरतन वर्मा ने बर्रा-8 में अपना निजी निवास बना लिया तबसे वही पर रहने लगे व गोविन्द नगर स्थित मकान में लगे बिजली कनेक्शन को महेश व कमल द्वारा उपयोग किया जाने लगा वर्ष 2013 में दोनो भाईयो के आपसी विवाद के चलते रामरतन ने केस्को का फुल बिजली का बिल जमा कर कनेक्शन को चेक करा कर कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। वही दोनो भाईयो ने अपने-अपने नाम का नया कनेक्शन करवा लिया।

Read More »