Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

रूद्राभिषेक के अवसर पर किया सम्मान

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। बाबा ब्रह्मदेव नवयुवक कमेटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपोर्ट फाउंडेशन अध्यक्ष ज्योति शुक्ला रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि ज्योति शुक्ला ने बताया कि बाबा ब्रह्मदेव नवयुवक कमेटी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पहले दिन रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। दूसरे दिन महा आरती का आयोजन किया गया और तीसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शिवरात्रि के पावन अवसर पर हजारों शिव भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और भगवान भोलेनाथ के स्वारूपों का गुणगान किया गया। भगवान भोलेनाथ कितने भोले भाले अपने भक्तों की हमेशा रक्षा करते हैं और उनको कभी कष्ट नहीं होने देते हैं। कमेटी का रुद्राभिषेक एकदम अद्भुद अलौकिक होता है। विशाल भंडारे में सुबह से लेकर रात तक शिव भक्तों की लंबी लंबी कतारें प्रसाद पाने के लिए लगी रही और सभी शिव भक्तों कुछ इस तरह से नारे लगा रहे थे हर हर महादेव, बम बम भोले, जय बाबा की।

Read More »

1-1 रूपये में 151 कन्याओं के होंगे हाथ पीले

कानपुर (स्वप्निल तिवारी)। कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान श्री यज्ञसेनी वैश्य कल्याण परिषद के सदस्यों ने बताया कि आगामी 17 से 19 फरवरी तक 16वां विशाल कन्यादान महाकुम्भ एवं राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम नौबस्ता रेसकोर्स मैदान में होगा जिसमें नेपाल, भूटान, बेहरीन, जर्मनी, जार्डन आदि देशों से हलवाई वैश्य समाज के लोग अपने बच्चों का विवाह करने के लिए पधार रहे हैं। बताया कि संस्था अभी तक 2368 कन्याओं का विवाह करा चुका है और मात्र 1 रू0 कन्या द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर दहेज जैसी कुरीति को पूर्णतः समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।

Read More »

शिवरात्रि पर भजन संध्या का हुआ आयोजन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। लाइनपार क्षेत्र संत नगर में शिवरात्रि के पार्वन पर पर रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मोहन मण्डल के कलाकारों द्वारा भगवान शिव के भजनों के साथ शिव की विवाह का वर्णन सुनाया।
सन्त नगर में श्याम बाबू के आवास पर रात्रि में शिवरात्रि के पार्वन पर्व पर मोहन मण्डल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया। जिसमें मण्डल के कलाकार राजाबाबू, गोविन्द राम द्वारा शिव भजनों को अपने मुखर विन्दू से गाते हुए श्रोताओं का दिल जीत लिया। रात्रि बेला में भगवान शिव ओर पार्वती की कथा का गुणगान करते हुए हलाहल का भी वखान किया।

Read More »

आर्मी रेश में फिरोजाबाद नम्बर बन बनने पर मेजर जनरल ने किया दौरा

ई0सी0एच0एस0 क्लीनिक की भूमि का किया निरीक्षण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकारी ट्रामा सेन्टर के समीप आर्मी द्वारा ई0सी0एच0एस क्लीनिक का निर्माण कार्य होने वाला है। जिसके लिए आज मेजर जनरल द्वारा निरीक्षण किया गया। वही सीएमएस के अग्रह पर सरकारी ट्रामा सेन्टर में बनी ओटी को भी देखने गये।
जिला अस्पताल की सरकारी भूमि पर सरकार द्वारा आर्मी के लिए ई0सी0एच0एस क्लीनिक खोलने जा रही है। जिसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा भूमि भी देदी गयी। आज मेजर जनरल आर0 के 0सिंह , मेजर पूरनसिंह द्वारा अधिकृत जमीन का निरीक्षण करने के लिए पहुचे। जहां से सीएमएस डा0 आर0 के पाण्डे द्वारा अग्रह करने पर वह सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुच गये। सरकारी ट्रामा सेन्टर में बनी ओटी को भी देखा ओर खुश नजर आये। आर्मी के मेजर जनरल के आने पर प्राईवेट ट्रामा सेन्टर के प्रबन्धक पीके जिन्दल भी उनके साथ घूमते रहे। क्यो कि आर्मी के जमीन पर इन दिनों उनका वाहन स्टैण्ड चल रहा है। आज आर्मी अधिकारियों के आने पर जमीन को खाली कर दिया गया था।

Read More »

प्राईवेट ट्रामा सेन्टर का सर्विस रोड बना वाहन पार्किग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सेवार्थ संस्थान द्वारा चलाये जा रहे ट्रामा सेन्टर के लोगो ने सर्विस रोड का बनाया वाहन स्टैण्ड सर्विस रोड पर चलने वालों को काफी परेशानी से गुजरना पडा। वही सरकारी ट्रामा सेन्टर से आगरा जाने वाली एम्बुलेन्स जाम में काफी देर तक फसी रही।
आर्मी मेजर जनरल आर के सिंह के आने की जानकारी होने पर आर्मी के जीमन पर वाहन स्टैण्ड बनाये बैठे प्राईवेट ट्रामा सेन्टर के लोगो द्वारा खाली किया गया। जिससे वाहनों को सर्विस रोड पर लगा दिया गया। जिससे गुरूवार की सुबह से सांय तक सर्विस रोड पर निकलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। इतना ही नही मेजर जनरल की गाडी भी जाम में काफी देरतक फसी रही, जबकि नगर निगम द्वारा सर्विस रोड के किनारे नो पार्किग का बोर्ड भी लगा रखा है। फिर भी प्राईवेट ट्रामा सेन्टर के लोगा सड़क के किनारे पार्किग स्टैण्ड बनाने से बाज नही आ रहे है। उक्त मामले में जब नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार से बता की गयी तो उन्होने कहा कि हम ने पूर्व से ही वाहन खडा करने के लिए मना कर दिया है।

Read More »

भगवान शिव का किया गया महाभिषेक

कानपुरः जन सामना संवाददाता। शिवरात्रि के अवसर पर महामंडलेश्व स्वामी प्रखर जी महाराज द्वारा भगवान शिव का पार्थिव शिवलिंग बनाकर अभिषेक, पार्वती बाग्ला रोड स्थित कृष्णाधाम में किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रखर जी महाराज ने बताया कि धर्म के प्रति जो निष्ठा घट रही उसके दोषी हम ही लोग है, क्योंकि हम लोग अपने बच्चों को ऐसे धार्मिक प्रयोजनों में नही लाते जिसके कारण बच्चे संस्कारित नही हो पा रहे है। उन्होने कहा मित्रभान नामक एक शिकारी को महाशिवरात्रि के व्रत का कोई ज्ञान नही था। एक दिन उसे महाशिवरिात्र की कथा सुनने को मिली। एक दिन अनजाने में जंगल में शिकार के समय उसने बेलपत्र तोडकर पास के ढेर के नीचे ढके हुए शिवलिंग पर फेका जिससे प्रसन्न होकर भगवान ने उसका ह्रदय निर्मल बना दिया। कहा धार्मिक ग्रंथो में ऐसा विधान है कि भगवान शिव की पूजा करने से सारे सांसारिक मनोरथ पूरे हो जाते है।

Read More »

ईट भट्टे पर कार्य कर रही महिला की गिरकर मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र नगला मदारी के समीप ईट भट्टे पर काम करने वाली महिला की गिरकर मौत हो गयी। मृतका के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
बिहार प्रान्त के जहानाबाद थाना क्षेत्र उल्लास गंज निवासी 25 वर्षीय उषादेवी पत्नी जहानाबाद अपने परिजनों के साथ नगला मदारी सिरसागंज ईट भट्टे पर थपाई का कार्य करती थी। विगत रात्रि में किसी तहर उसको चक्कर आने से वह गिरकर गयी। जिसमें चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी। मृतका के शव को सूचना पर पहुची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

सड़क हादसों में एक की मौत दो लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसें में एक युवक की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना नारखी क्षेत्र के एटा रोड पर विगत रात्रि में टैम्पों से में सवार होकर रिजावली निवासी 32 वर्षीय महेशपाल पुत्र महीपाल सिंह नगला बीच से सामान लेने के लिए जा रहा था। देर सांय घर वापस लोटते समय दीपसिंह इण्टर कालेज के समीप टैम्पों से किसी तरह से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वही दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा के ताल निवासी 40 वर्षीय वीरेशयादव पुत्र रामप्रकाश की बाइक फिसलने से वह गिरकर घायल हो गया। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव मटामई निवासी 48 वर्षीय पप्पू पुत्र कंचन सिंह भी सड़क हादसें में घायल हो गया।

Read More »

मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए समिति ने किया जनसम्पर्क

चन्दौलीः जन सामना संवाददाता। सैयदराजा विधानसभा के माधोपुर में उद्यान विभाग से राजकीय मेडिकल कालेज के नाम हस्तांतरित हुई भूमि पर मेडिकल कालेज निर्माण के लिए समाजसेवी व पूर्व सैनिक अंजनी सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई मेडिकल कालेज निर्माण संघर्ष समिति ने बुधवार को अमरा, बरहनी, धनाइतपुर, मुड्डा सहित दर्जनों गवों में घर घर जाकर उनका समर्थक मांगा। खुद अंजनी सिंह ने क्षेत्र वासियों से झोली फैलाकर समर्थन मांगा। बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने माधोपुर में राजकीय मेडिकल कालेज निर्माण के लिए शिलान्यास किया था लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया जिसके वजह से मेडिकल कॉलेज का निर्माण तक प्रारंभ ना हो सका, जिस से क्षुब्ध होकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने चिर निद्रा में सोई योगी सरकार को जगाने के लिए मेडिकल कालेज निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया है जो लोगों को जागरूक कर एक मंच पर लाने के लिए संघर्षरत है, समिति छात्र-छात्राओं, व्यापारियों, किसान, मजदूर व आम जनता से संपर्क कर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी है। इस दौरान डाॅ समर बहादुर सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए भी यह मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा यह लड़ाई किसी पार्टी जाति या मजहब कि नहीं हक और हुकूक की है क्षेत्र के स्वाभिमान के साथ ही यह युवाओं के भविष्य की है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि 25 फरवरी को माधोपुर में मेडिकल कालेज निर्माण के लिये आयोजित महापंचायत में भारी से भारी संख्या में पहुंच कर महापंचायत को सफल बनाएं और मेडिकल कॉलेज निर्माण करा कर विकास में भागीदार बने।

Read More »

परमात्मा शिव की सार्वभौमिक मान्यता है …

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण की यादगार महाशिवरात्रि पर्व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अनेक केन्द्रों पर धूमधाम से मनाया गया। अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी सेवाकेन्द्र इससे सम्बद्ध हाथरस जंक्शन, मडराक, इगलास केन्द्रों पर प्रातःकालीन राजयोग कक्षा के बाद शिवध्वजारोहण के साथ मनाया गया। सब सत्यों में सत्य महान शिव हैं गीता के भगवान, द्वार खडे़ हैं शिव भगवान, पाँच विकारों का कर दो दान आदि नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।  आनन्दपुरी कालोनी पर बी0के0 कैप्टन अहसान सिंह बी.के. उमा बहिन, बी0के0 नीतू बहिन, बी0के0 श्वेता बहिन, ने परमपिता परमात्मा शिव के प्रतीकात्मक शिवध्वजारोहण किया। पवित्र जीवन जीने की प्रतिज्ञा भी कराई गई, साथ ही साथ स्वयं के अन्दर दुःख देने वाले विकारों काम, क्रोध, लोभ, अहंकार, ईष्र्या, द्वेष, घृणा आदि में से किसी एक को छोड़ने का संकल्प भी कराया गया।  इस अवसर पर बी.के. नीतू बहिन ने महाशिवरात्रि का अर्थ समझाते हुए कहा कि कल्पान्त में जब सारी मनुष्यात्मायें विकारों के वशीभूत हो जाती हैं। परमात्मा का अवतरण दिन और रात वाली रात्रि में नहीं होता बल्कि अज्ञान अंधकार की काली रात्रि में होता है। इंसान जानते हुए भी कि यह काम, क्रोध आदि नर्क के द्वार हैं , उनके वशीभूत होकर कर्म करता है। यही अज्ञानता की रात्रि है।  बी0के0 श्वेता बहिन ने उपवास का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि उपवास का अर्थ परमात्मा के पास निवास करना है। । लोग व्रत का अर्थ केवल अन्न ग्रहण न करना समझते हैं लेकिन व्रत अर्थात अपनी वृत्ति को सतोप्रधान बनाना है। 

Read More »