Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने संघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का जिला चिकित्सालय में फीताकाट किया शुभारंभ

डीएम ने जिला चिकित्सालय में बच्चों को ओआरएस का पिलाया घोल, आशा घर-घर जाकर लोगों को ओआरएस के पैकेट करें वितरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के तहत ओ0आर0एस0 जिंक काॅनर का उद्धघाटन की शुरुआत फीता काट कर की। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाकर पखवाड़े की शुरूआत की।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्त से हो रही नवजात बच्चों की मृत्युदर कम करने के लिए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मंगलवार से शुरू किया गया है। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फीताकाटकर किया। इस अभियान में अगले 15 दिनों तक आशा घर-घर जाकर लोगों को ओआरएस के पैकेट वितरित करेंगी। साथ ही उन्हें दस्त से बचाव के उपाय भी बताएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिल सके। कहा कि किसी भी अस्पताल में इलाज संबंधी कोई भी परेशानी होने पर लोग सीधे संपर्क कर सकते हैं। डीएम ने कहा कि दस्त से होने वाली मौतों को कम करने के लिए विभाग द्वारा जिले में 15 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें लोग अपने गांव की आशा से संपर्क कर दस्त से बचाव व रोकथाम आदि की जानकारी ले सकते हैं।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला जली, मायके वालों ने लगाया हत्या के प्रयास का मुकदमा

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुबई में 26 मई की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में महिला व उसका 2 वर्षीय पुत्र जल गया। इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। वहीं महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मखोली निवासी सत्यनारायण ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की.कि उसने अपनी पुत्री ममता की शादी दिनांक 5 मार्च 2016 को ग्राम दुबई मजरा गढ़ाथा निवासी कैलाश के पुत्र राजकुमार के साथ की थी। आरोप है शादी के बाद से लड़की के ससुराली जन दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करते थे। जिसको लेकर ममता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। शुल्क दिनांक 26 मई है कि सुबह लगभग 5: 00 बजे ममता के ससुराली जों पति राजकुमार ससुर कैलाश सास राजेश्वरी देवरक ने मेरी गर्भवती पुत्री ममता व उसके 2 वर्षीय पुत्र प्रतीक को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। जिसकी सूचना मोहल्ले के लोगों से फोन पर पता चलने पर जब हम लोग पुत्री की ससुराल गए जहां पुत्री की हालत गंभीर होने पर उसे सरकारी अस्पताल घाटमपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर उसको कानपुर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां रात्रि लगभग 8:00 बजे प्रतीक ने दम तोड़ दिया। वहीं ममता की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

मायके आई नव विवाहिता को उठा ले गए बोलेरो सवार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शौच गई नवविवाहिता को बीती शाम बुलेरो सवार उठा ले गए, सूचना पर खेतों में पहुंचे घर वालों को पुत्री का लोटा पड़ा मिला काफी तलाश के बाद भी कहीं पता न चलने पर पीड़ित परिवार ने घाटमपुर कोतवाली में लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रार निवासी ग्रामीण ने बताया की बीती 16 मई को उसने अपनी पुत्री का विवाह ग्राम गुरुगांव थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात में किया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कल दिनांक 26 मई को चौथी में विदा होकर अपने मायके आई पुत्री शाम करीब 8:30 बजे शौच क्रिया के लिए खेतों में गई थी। काफी समय बीत जाने पर भी जब पुत्री नहीं लौटी तो पारिवारिक सदस्य उसे खोजने खेतों की ओर गए जहां लोगों ने बताया कि एक काली बोलेरो आई और नवविवाहिता को जबरन पकड़कर बुलेरो में डाल लिया और भाग गये। पीड़ित परिवार के लोगों को मौके पर नवविवाहिता का लोटा पड़ा मिला है। लेकिन नवविवाहिता का कहीं पता नहीं चला पीड़ित पिता ने पुत्री की बरामदगी करवाने एवं दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई है।

Read More »

स्टॉक्स की बिक्री (पुनः जारी) के लिए नीलामी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार ने (i) मूल्‍य आधारित नीलामी (पुनर्निर्गम) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7.00 प्रतिशत ‘सरकारी स्‍टॉक 2021’ (ii) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7.27 प्रतिशत ‘सरकारी स्‍टॉक 2026’ (iii) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए फ्लोटिंग रेट बॉण्‍ड 2031’ (iv) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 2,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7.62 प्रतिशत ‘सरकारी स्‍टॉक 2039’ (v) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 4,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7.63 प्रतिशत ‘सरकारी स्‍टॉक 2059’ की बिक्री की घोषणा की हैं। 17,000 करोड़ रुपये की सीमा को देखते हुए भारत सरकार के पास उपर्युक्‍त किसी भी स्‍टॉक के सापेक्ष 1,000 करोड़ रुपये प्रत्‍येक का अतिरिक्‍त अभिदान अपने पास रखने का विकल्‍प होगा। एकाधिक मूल्य विधि का उपयोग कर ये नीलामियां आयोजित की जाएंगी। भारतीय रिजर्व बैंक के मुम्‍बई कार्यालय, फोर्ट, मुंबई द्वारा ये नीलामियां 31 मई, 2019 (शुक्रवार) को आयोजित की जाएंगी।

Read More »

दल्लों की भेंट चढ़ता किसान..

कहा जाता है कि भारत कृषि प्रधान देश है या भारत गांवों में बसता है। वैसे ये बात सही है कि भारत गांवों में ही बसता है। देश का मजबूत आधार किसान है और यही किसान अब राजनीति की भेंट चढ़ गए हैं। उनकी समस्याएं और उनसे जुड़े मुद्दे सियासी भट्टी में तप रहे हैं। उनके नाम पर योजनाएं तो बनती है लेकिन उसका लाभ किसानों को नहीं मिलता। कर्जमाफी के नाम पर सरकारें बदलती रहतीं है। आज भी 70% किसानों को दो वक्त की रोटी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और जो 30% किसान हैं वे नौकरीपेशा या धनी किसान होते हैं जो सुविधा संपन्न होते हैं। इन 70% गरीब किसानों को चुनावी मुद्दा बनाकर घोषणा पत्रों में जगह तो मिल जाती है लेकिन उनकी हालत ज्यों की त्यों रहती है। वोट का मोहरा बनते किसान लोकलुभावन वादों के आसरे रह जाते हैं।

Read More »

मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट नामित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी पप्पू मनिहार पुत्र स्व0 छोटे उम्र लगभग-52 वर्ष निवासी ग्राम-बाद्यपुर थाना शिवली, जनपद कानपुर देहात की 20 मई 2019 को लगभग 15ः10 बजे जिला चिकित्सालय कानपुर देहात में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात द्वारा किये जाने के निर्देश जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने दिये है। उन्होंने जांच अधिकारी को अपनी विस्तृत एवं स्पष्ट जांच आख्या 4 सप्ताह के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

Read More »

पात्र इच्छुक दिव्यांगजन लाभ हेतु करें आनलाइन आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पत्ति में से युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15000, युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000/- धनराशि दिये जाने की व्यवस्था है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाना है। पात्र इच्छुक दिव्यांगजन आनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक दंपति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र एवं युवक-युवती के आधार कार्ड की छायाप्रति) आवेदन फार्म वेबसाइट http//divyangjan.upsdc.gov.in पर आन लाइन किया जाना है।

Read More »

कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात को प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्री जंक्सन) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में 12 केन्द्रों ( 9 ग्रामीण तथा 3 शहरी क्षेत्रों ) को स्थापित करने के लक्ष्य प्राप्त हुए है इसके लिए जनपद कानपुर देहात में निवास करने वाले बेरोजगार कृषि स्नातक जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक न हो पात्र है। अनुसूचित जाति एवं महिलाओं को 05 वर्ष की अधिकतम छूट अनुमन्य है। चयनित उद्यमियों को निम्न सुविधायें प्रदान की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक ने देते हुए बताया कि बीज, उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायनों के निःषुल्क लाइसेन्स। बैकों से 10.50 प्रतिषत ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने में सहायता तथा 05 प्रतिषत की दर से ब्याज पर अनुदान दिया जायेगा। एक वर्ष तक के लिए परिसर किराये का 50 प्रतिषत की धनराषि जो रू0 1000 से अधिक न हो दी जायेगी। स्वतन्त्र कृषि केन्द्र व्यवसाय की स्थापना हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने इच्छुक कृषि स्नातक 15 जुन 2019 तक अपने प्रार्थना पत्र, बायोडाटा, अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रतियों सहित उप कृषि निदेशक कार्यालय विकास भवन में जमा करना सुनिश्चित करें।

Read More »

दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल

चन्दौली, दीपनारायण यादव। जिले के चकिया मुगलसराय मार्ग पर दोपहर बाद दो बाइकों की आपने सामने टक्कर हो जाने से दोनों बाइकों के चालक बुरी तरह घायल हो गये। बताया गया कि बाइक सवार बाराडीह अहरौरा निवासी चन्द्रमा 22 वर्ष किसी काम से बबुरी जा रहे थे कि उधर से क्षेत्र के नरहनपुर निवासी सुदामा बाइक से ही चकिया के तरफ आ रहे थे। दोनों व्यक्तियों की बाइक ज्योहीं बिठवल गांव के पास पहुंची किसी तरह दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर होते ही दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर कर तड़फड़ाने लगे, तब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में लग गये, किसी तरह लोगों की सहायता से दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया, जहां सुदामा को गम्भीर चोट लगने के कारण इमरजेंसी में तैनात डाक्टर ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जबकि घायल चन्द्रमा का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही किया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर दोनों घायलों के परिजन चिकित्सालय में पहुंच चुके थे।

Read More »

बैंक की जगह बदलने को लेकर ग्रामीणों ने कचहरी परिसर में काटा हंगामा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र में ग्राम दादोरा में सन 1984 से भारतीय स्टेट बैंक का कार्यकाल चल रहा था जिसके बाद बैंक को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आदेश दिया गया बैंक को आज ग्राम ददोरा से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है और वही पर बैंक को शिफ्ट भी किया जा रहा है। जिसको लेकर आज ग्राम ददोरा के ग्रामीणों ने कचहरी परिसर में जाकर सैकड़ों की संख्या में हंगामा काटा ग्रामीणों का कहना है कि बैंक को स्थाई जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाया जा रहा है। जिसकी वजह से हमे बैंक में पहुंचने में काफी दिक्कत होगी जिसको लेकर हम आज कचहरी परिसर में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए हैं कि बैंक ग्राम भदौरा में ही रहनी चाहिए जिससे ग्रामीणों को बैंक से जुड़ी कोई समस्या ना हो।

Read More »