Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

महताब नगर में चले रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची महापौर, देखी गुणवत्ता

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग द्वारा महताब नगर में कराये जा रहे विकास कार्यो का मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने जायजा लिया। उन्होंने सड़क निमार्ण कार्य में हो रही सामग्री की गुणवत्ता भी चैक की।
मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने जेई राकेश यादव, परियोजना अधिकारी डूडा अनुपम गर्ग के साथ जिला नगरीय विकास अभियकरण विभाग द्वारा महताब नगर मे कराये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रिय पार्षद संतोषी राठौर, पार्षद पति संजय राठौर, आशीष यादव, केशवफौजी, उमेश राठौर, मीरा सविता, सरस्वती राठौर, अमन मिश्रा, मुकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

पूर्व विधायक स्व. रामकिशन ददाजू की द्वितीय पुण्य तिथि 31 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूर्व विधायक स्व. रामकिशन ददाजू की द्वितीय पुण्य तिथि 31 मई को दोपहर तीन बजे नगर निगम के रामचन्द्र पालीवाल हाॅल में मनायी जायेगी।
नगर विधायम मनीष असीजा, महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, महापौर नूतन राठौर एवं कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र बौहरे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हमारे शहर के पूर्व विधायक स्व. रामकिशन ददाजू का द्वितीय पुण्य तिथि 31 मई को मनाई जायेगी। जो कि वह एक सरल स्वभाव के नेता थे। जिन्होने जनसंघ से लेकर भाजपा की स्थापना से अन्तिम समय तक पार्टी की सेवा की थी। उनकी याद में 31 मई को नगर निगम के रामचन्द्र पाॅलीवाल हाॅल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर की जनता के साथ जनपद के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में समय से पहुचने की अपील की है। वार्ता के दौरान हरिओम शर्मा आचार्य, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा पूर्व अध्यक्ष, शिवमोहन श्रोति, सुनील गुप्ता, सतीश ददाजू, विजेन्द्र गुप्ता, आशीष यादव, अरविन्द बघेल, किशोर अग्रवाल बन्टी, देवेन्द्र राजपूत, रमन प्रकाश जैन आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

Read More »

बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के साथ-साथ बनाया जाये उन्हें स्वावलम्बी: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की वार्षिक कार्य योजना 2019-20 का 2298.78 करोड़ रुपये के बजट अनुमोदित कर भारत सरकार को स्वीकृति हेतु यथाशीघ्र भेजने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
छात्र संख्या को बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों के मध्य भाईचारे की भावना विकसित करने हेतु उठाये जायें कारगर कदम: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की वार्षिक कार्य योजना 2019-20 का 2298.78 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन देते हुये निर्देश दिये कि भारत सरकार को यथाशीघ्र वार्षिक कार्य योजना स्वीकृति हेतु भेज दी जाये। उन्होंने कहा कि किचन शेड निर्माण सम्बन्धी 7725.15350 लाख रुपये की विगत वर्षों की अवशेष धनराशि को यथाशीघ्र भारत सरकार को समर्पित कर दी जाये।

Read More »

अम्बरीश को गोल्ड तो, कोच को मिला गेस्ट ऑफ ऑनर का सम्मान

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित आर्यन हेल्थ क्लब से प्रशिक्षण प्राप्त बबुरी थाना क्षेत्र के दूदे गांव निवासी अम्बरीश द्विवेदी ने पड़ोसी देश नेपाल में आयोजित द्वितीय अन्तराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के कुमिते में स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है। वहीं साथ में गये कोच नीरज गुप्ता को नेपाल के पूर्व गृहमंत्री बुद्धिमान संगम ने गेस्ट ऑफ आनर से सम्मानित किया।बताया गया कि यह प्रतियोगिता काठमांडू के बैक्टेव हाल में आयोजित थी, जिसमें पाकिस्तान, बंग्लादेश, भूटान,श्रीलंका सहित कई देश के खिलाड़ियों ने अपने दमखम दिखाये। प्रतियोगिता जीत कर कोच सहित वापस आये अम्बरीश ने बताया कि मैं सेकेंड इण्टरनेशनल ओपन कराटें में भाग लिया था, जिसमें हमारा फाइनल नेपाल के विशाल से हुआ था। गोल्ड जीत कर हमें काफी अच्छा लगा,अम्बरीश ने इसका श्रेय कोच नीरज गुप्ता व अपने गार्जियन तथा दोस्तों को दिया,उसने कहा कि हमको यहां तक पहुंचाने में इन लोगों ने मदद की है। वहीं अम्बरीश द्विवेदी के कोच नीरज गुप्ता ने कहा कि मैं लगा हूं कि बच्चों में खेल के प्रति रुची लाये,नक्सल क्षेत्र में बच्चों के गार्जियन ध्यान नहीं दे पाते,मैं लगा हूं कि बच्चे आगे तक निकलते रहे, मेडल लाये व जिले का नाम रोशन करें,उन्होंने कहा कि अभी मैं नेपाल गया था जहां वहां के लोगों को चन्दौली जिले के विषय में पता ही नहीं है की यह कहां पड़ता है। कोच नीरज गुप्ता से इसके प्रति उनका उद्देश्य पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां के बच्चों का फिटनेस ठीक रहे, रोग व नशा मुक्त रहे।

Read More »

महिलाओं के स्वास्थ्य उल्लंघन पर लामबन्द होना आवश्यक-बिन्दु सिंह

पन्द्रह दिवसीय अभियान का आगाज
चन्दौली, दीपनारायण यादव। 28 मई को विकास खण्ड़ चकिया के हाल में ग्राम्या संस्थान द्वारा महिला स्वस्थ्य पर अन्तराष्ट्रीय कार्य दिवस के उपलक्ष्य में पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह ने कहा कि पिछले 30से अधिक वर्षों से प्रजनन व यौन स्वास्थ्य एवं अधिकार के आन्दोलन से जुड़ी महिलाओं के अधिकारों की पैरोकारी करने वालों और सहयोगी दलों ने विश्व स्तर पर विभिन्न तरीकों से इसे मनाया है। साल दर साल, महिलाओं, लड़कियों और सहयोगियों ने प्रजनन और यौन स्वास्थ्य अधिकारों के लिए कार्य जारी रखा है, और इन अधिकारों के मूल मायनों, जो मानव अधिकारों का एक अंग है,के लिए खड़े रहे हैं।
उन्होंने कहाकि आज ऐसे समय में जब महिलाओं के मानवाधिकारों और विशेष रूप से यौन और प्रजनन अधिकारों का दुनिया भर में व्यवस्थित रूप से उल्लंघन जारी है, तो हमारे समुदायों के सभी लोगों का भी लामबंद होना आवश्यक है, ताकि हमारे अधिकारों को वापस लिए जाने की स्थिति में संम्वाद किया जा सके।

Read More »

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभ हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु ’’विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ लागू की गयी है। योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगर जैसे कुम्हार, राजमिस्त्री, बढ़ई, नाई, लोहार, टोकरी बुनकर, दर्जी, सुनार, हलवाई एवं मोची के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी ने बताया कि इस योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगरों को कौशल वृद्धि हेतु उन्हें उ0प्र0 कौशल मिशन के आर0पी0एल0 से जहां सम्भव हो सकेगा जोड़ा जायेगा तथा ऑन जाॅब ट्रेनिंग हेतु मास्टर क्राफ्ट्समैन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा साथ ही उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट्स भी प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय होगा।

Read More »

ब्यूटीशियन एवं मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेड प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उद्योग निदेशालय द्वारा संचालित अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के युवक/युवतियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिये चार माह की अवधि का 90 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात द्वारा ब्यूटीशियन एवं मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेड में चलाया जायेगा।
उपरोक्त जानकारारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करनें के इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात से प्राप्त करते हुये अन्तिम तिथि 20 जून 2019 तक कार्यालय में जमा कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन/ साक्षात्कार दिनांक 28 जून 2019 को कार्यालय परिसर में होगा। जिसमें समस्त आवेदक अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होगे।

Read More »

सूखा और बाढ़ से निपटने के लिए अभी से सम्बन्धित अधिकारी करें तैयारी: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सूखा एवं बाढ़ राहत की तैयारियों को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। डीएम ने सूखा से निपटने से सम्बन्धित समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागो को निर्देश दिये कि पंचायती राज, ग्राम विकास, नगर विकास विभागों द्वारा पेयजल के सभी स्त्रोतों व संसाधनो की मरम्मत एवं उपयोग के लिए तैयार कराया जाए। खराब नलकूपों की मरम्मत, कुओं को गहरा करने और पशुओ के पेयजल के लिए नलकूपों, नहरों के माध्यम से तालाबों एवं पोखरो को भरवाने की सुनिश्चित व्यवस्था करने के भी डीएम ने निर्देश दिए। बिजली विभाग के अफसरों को खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित अवधि में ठीक करवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों को लू, संक्रामक रोगों एवं महामारियो से बचाने के लिए सघन चिकित्सा एवं दवाईयों की व्यवस्था करें। पशुधन विभाग को निर्देश दिये कि पशुओं के चारे के अभाव की स्थिति से निपटने तथा पशुओ के इलाज के लिए दवाइयों की व्यवस्था करें।

Read More »

कानपुर मण्डल कोषागार के अपर निदेशक ने कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर निदेशक कोषागार पेंशन कानपुर मण्डल एसपी सिंह द्वारा जनपद कलेक्ट्रेट स्थित मुख्य कोषागार कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि वे पत्रावलियों का रखरखाव व स्वच्छता बेहतर पायी। कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पुस्तिका को प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों को भी दिखाये तथा उनके हस्ताक्षर भी ले ताकि कर्मचारियों को उसके जीपीएफ आदि के बारे में भी जानकारी रहे। वहीं सिंगल लाक में रखे स्टाम्पों के मामलों में कहा कि 15 दिन के अन्दर बिक्री सम्बन्धी आपेक्षित स्पाम्प ही सिंगल लाक में रखे जबकि स्टाम्प बैडरों के नवीनीकरण में शिथिलता के चलते जनपद में अपेक्षित बैडरों में कमी आने की टीओ ने बात कही।
उन्होंने समस्त कोषागार स्टाफ से उनका पूरा परिचय तथा कार्याे के बारे में विस्तार से जाना। मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने अपर निदेशक कोषागार को कोषागार के सम्बन्ध में कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। अपर निदेशक द्वारा कोषागार के डबल लाकर को खुलवाकर बहुमूल्य पत्रों की जांच पडताल भी की व डबल नाक व सिंगल लाक के स्टाम्प का मिलान भी कराया गया। अपर निदेशक ने कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

Read More »

मध्यान्ह भोजन योजना के तहत टाॅस्क फोर्स का किया गया गठन

डीएम ने बच्चों के किचन को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालन के दिये अधिनस्थों को निर्देष
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद स्तरीय टाॅस्क फोर्स के अन्तर्गत मध्यान्ह भोजन योजना के सफल एंव सुचारू रूप से क्रियान्वयन/अनुश्रवण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। डीएम ने बैठक में बच्चों के किचन को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालन के सम्बन्ध में अधिनस्थों को निर्देश दिये है।
उपरोक्त बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मध्यान्ह भोजन योजना से सम्बन्धित वर्तमान दिशानिर्देशों के क्रम में आंशिक संशोधन करने हेतु अनुमति प्रदान की गयी जिसमें वर्तमान दिशानिर्देशों में स्थानीय स्तर पर विद्यालयों में छात्रों के वास्तविक नामांकन के सापेक्ष्य मेन्यू, किचन कम स्टोर निर्माण, किचेन उपकरण एवं कुक कम हेल्पर के स्वास्थ्य परीक्षण से सम्बन्धित वर्तमान विद्यमान व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन/संशोधन हेतु निर्धारित मेन्यू में परिवर्तन किया गया जिसके तहत विद्यालयों में सोमवार को रोटी-सोयाबीन/दाल की बडी युक्त सब्जी एवं ताजे मौसमी फल दिये जाये। इसी प्रकार मंगलवार को चावल-दाल, बुधवार को तहरी एवं दूध व मट्ठा, गुरूवार को रोटी, दाल, चावल, शुक्रवार को सोयाबीन की बडी युक्त तहरी व शनिवार को चावल, सोयाबीन युक्त सब्जी को परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने जनपदस्तरीय टाॅस्क फोर्स के प्रत्येक सदस्यों को निर्देश दिये कि प्रतिमाह कम से कम 5 विद्यालयों एवं 5 आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे।

Read More »