Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जी-20 पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन आज

फिरोजाबाद। एस.आर.के. (पी.जी.) कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया न बताया कि महाविद्यालय में 10 फरवरी दिन शुक्रवार को जी-20 सम्मेलन के उपलक्ष्य में ‘‘वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका‘‘ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल (म.प्र.) के कुलपति प्रो. एस.के जैन मुख्य अतिथि होगें। तथा डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की कुलपति प्रो. आशुरानी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। संगोष्ठी में कानपुर मण्डल के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. रिपुदमन सिंह तथा आगरा मण्डल की क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. रेखारानी तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

Read More »

डीआईओएस ने हिमांशु शर्मा को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। सड़क सुरक्षा माह-2023 के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में जनपद स्तर पर सबसे सर्वश्रेष्ठ मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करने वाले हिमांशु शर्मा डीएवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद, लक्ष्मी पंत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला, सरिता यादव बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज शिकोहाबाद को डीआईओएस निशा आस्थान ने प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया 5 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया था। जिनमें मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करने वाले हिमांशु शर्मा को सम्मानित किया गया है। हिमांशु शर्मा ने बताया कि कॉलेजों में यातायात नियमों के संबंध में निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, स्लोगन, क्विज प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, रैली आदि का का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर नोडल अधिकारी केके यादव ने कहा कि सभी का जीवन अनमोल है।

Read More »

कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने किया अनूठा प्रदर्शन

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर टैंटीगांव के मध्य कट की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सुरीर में चल रहे धरना में पांचवें दिन किसानों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। सुरीर में अंबेडकर पार्क के समीप खेल मैदान पर चल रहे धरना में बृहस्पतिवार को अर्धनग्न प्रदर्शन किया।इस दौरान किसानों ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरीर टैंटीगांव के मध्य कट की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन चल रहे धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि अधिकारियों के उपेक्षित रवैया को लेकर रोष व्याप्त है। उधर धरने पर बैठे भूपेंद्र सिंह राजपूत ने आक्रोश जताते हुए कहा कि धरने का पांचवा दिन चल रहा है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी उनके बीच नहीं पहुंचा है।

Read More »

होली के पर्व से पहले अधिकारियों ने परखी वृंदावन की व्यवस्थाएं

⇒ अधीनस्थ अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
⇒ बांके बिहारी मंदिर, परिक्रमा मार्ग को लेकर तैयार की रणनीति
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। ब्रज मंडल में होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। वही इस उत्सव के आनंद को उठाने के लिए देश विदेश से लाखों श्रद्धालु ब्रज मंडल में पहुंचते हैं। इस अनूठे रसरंग में झूमने को बेताब लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। गुरुवार को प्रशासन के आला अफसरों ने नगर के प्रमुख मंदिरों के साथ यमुना के घाटों का भी जायजा लिया और अधीनस्थों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। ब्रज की प्रसिद्ध होली के रस में सराबोर होने के लिए जहां लाखों श्रद्धालु बेताब नजर आ रहे हैं। वहीं आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे व जिले के कप्तान शैलेश कुमार पांडेय ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर सहित यमुना के जुगल घाट चीर घाट व केसी घाट आदि क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी।

Read More »

श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के पास हुए अवैध अतिक्रमण हटाया जाएः दिनेश शर्मा

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के पक्षकार और हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने रेल मंत्री को चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के गेट नंबर चार से अमरनाथ स्कूल तक मुस्लिमों के ढाई सौ परिवारों ने रेलवे की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया है और मंदिर की पूर्वी सीमा पर रेलवे की जमीन पर मीना मस्जिद बना लिया है। दिनेश शर्मा ने पहले भी कई बार रेल मंत्री को पत्र के माध्यम से शिकायत भेजी है। इस जमीन पर जिन परिवारों का ही कब्जा क्यों है। यह सोचने का विषय है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि यदि मंदिर के आसपास की रेलवे की जमीन को खाली नहीं कराया तो हिंदू महासभा आंदोलन करेगी। हिंदू महासभा की शिकायत पर रेल मंत्रालय ने कुछ लोगों को नोटिस जारी किए हैं और उनको अपने आप 21 दिन में रेलवे की सरकारी जमीन को खाली करने के लिए कहा गया है।

Read More »

बारात में दावत के दौरान हुई मारपीट, एक की मौत

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। कोतवाली सुरीर क्षेत्र के गांव हरनोल मार्ग स्थित तुलसी फार्म हाउस में बुधवार को अलग अलग गांवों र्से आई बरात में घराती और बारातियों के बीच विवाद हो गया। एक बाराती के दूल्हा दुल्हन के साथ दावत खाना घरातियों को नगवार गुजरा। इस का घरातियों ने विरोध किया। मामला बढ़ता चला गया और और मारपटी शुरू हो गई। घटना में एक बाराती की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। दोनों दुल्हनों की विदाई के बाद आरोपित भाग गए। थाना नौहझील क्षेत्र के गांव बिरजू गढ़ी निवासी राहुल और गांव शल्ल निवासी मनमोहन सिंह की बरात गांव हरनोल मार्ग स्थित तुलसी फार्म हाउस में आई। टैंटीगांव निवासी संजय की बेटी खुशबू का विवाह राहुल और मनमोहन सिंह का विवाह अंशू उर्फ नीता के साथ हंसी खुशी माहौल में हो गया। राहुल और खुशबू साथ में दावत खा रहे थे। राहुल के गांव का ही दोस्त हिमांशू भी दोनों के साथ दावत में शामिल हो गया। यह बात संजय के स्वजन और उनके रिश्तेदारों को नागवार गुजरी। उन्होंने हिमांशू को उठने के लिए गया, इस पर राहुल ने आपत्ति की। मगर घराती नहीं माने और हिमांशु को दवात में से पकड़ कर खींच लिया। उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। हिमांशू ने बताया, मारपीट की जानकारी होने पर उसके चाचा का पुत्र निर्दाेष कुमार भी बीच बचाव को आया। उसको भी घरातियों ने पकड़ लिया।

Read More »

लाभार्थियों को बांटे गए आयुष्मान कार्ड

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। आयुष्मान भारत योजना में प्रगति लाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समय समय पर कार्यक्रम की समीक्षा की जा रही है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड विहीन पात्र परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। पंचायत सहायकों द्वारा आयुष्मान कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों मे बने हुए आयुष्मान कार्ड वितरण के लिए निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में चिकित्सा अधीक्षकों द्वारा अपने अपने ब्लॉक में आशाओं के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के पात्र परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैंप तक लाने एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में ऐसे परिवारों को लक्षित किया जाएगा।

Read More »

डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का किया निरीक्षण

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटल तथा कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने रखरखाव, रिकॉर्ड, साफ सफाई, मेंटेनेंस आदि को बारीकी से देखा। श्री खरे ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित नागरिक सुरक्षा, कोविड 19 सीसीसी कंट्रोल रूम, आपदा, निर्वाचन, आंग्ल अभिलेखागार, शिकायत प्रकोष्ठ तथा शस्त्रागार पटल तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा डिप्टी कलेक्टर वैभव गुप्ता को निर्देश दिए कि सभी पटल तथा कार्यालयों की कार्य योजना बनाएं और व्यविस्थत रूप से मोडिफाई कराएं, जिससे कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट के सभी पटल अच्छे ढंग से सेट हो सके। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट को एक मॉडल के रूप में विकसित करना है और आम जनमानस की सुविधा हेतु विभिन्न साइन बोर्ड लगाए जाएं और व्यवस्थित तरीके से उन साइन बोर्ड पर विभिन्न कार्यालय तथा पटेलों के नाम अंकित हो।

Read More »

एक्सपोर्ट्स मीट में किया गया एक्सपोर्ट फ्रॉम यूपी का आह्वान

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। जनपद मथुरा निर्यातकों की क्षमता का विकास एवं नवीन निर्यातकों को प्रोत्साहन के लिए ब्रजवासी लैंड इन में एक्सपोर्ट्स मीट का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, संयुक्त आयुक्त उद्योग आगरा मंडल आगरा अनुज कुमार, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार आदि के साथ साथ जनपद के प्रतिष्ठित निवेशक व उद्यमी तथा निर्यातकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अधिकाधिक एक्सपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया। इन्वेस्ट इन यूपी के साथ साथ एक्सपोर्ट फ्रॉम यूपी के लिए सभी प्रतिष्ठित निवेशक व उद्यमी तथा निर्यातकों से एक्सपोर्ट्स में योगदान करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार निवेशकों एव एक्सपोर्ट्स के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर लाभान्वित कर रही है और आप सभी इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर इसे आगे बढ़ाने का कार्य करें तथा प्रदेश और देश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में 13 प्रमाणित एक्सपोर्ट्स हैं, उन्होंने अपील की कि उद्यमी अपने अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग एवं गुणवत्ता को दुनिया के सामने लाएं। देश और प्रदेश को एक्सपोर्ट्स के रूप में वैश्विक मंच पर स्थापित करने में अपना योगदान दें।

Read More »

पूर्वाेत्तर को मिलाने का कार्य करता है शील आयाम

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नागरिक अभिनंदन के साथ समाप्त हो गया। आज सभी 30 पूर्वाेत्तर प्रतिभागी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के लिए विदाई लेकर रवाना हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्क्वांडर लीडर एके सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शील प्रोजेक्ट द्वारा पूर्वाेत्तर क्षेत्र को जो मिलाने का कार्य किया है वह सराहनीय है। इस आयाम ने न केवल दो सभ्यता और संस्कृतियों मिलाने को मिलाने का कार्य किया है बल्कि भारत का एक बनाने के कार्य में भी योगदान दे रहा है। राजेश गुप्ता पिंटू, गौरव यादव, तुषार भौमिक ने होस्ट फैमिली का सम्मान कराया।

Read More »