Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के अभिलेखों का किया गया निरीक्षण 

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आज दिनांक 27 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन रायबरेली का अर्दली रूम किया गया, जिसके अन्तर्गत जनपद में संचालित गार्दों की निरीक्षण पुस्तिका, पुलिस लाइन में संचालित मेसों का रजिस्टर, पुलिस लाइन के कर्मचारियों का गणना रजिस्टर व संबंधित अन्य अभिलेखों को चेक किया गया। तत्पश्चात संबंधित गार्द कमाण्डर, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य सेलों मे नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

Read More »

भारत स्काउट गाइड के द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का आठ दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नि:शुल्क प्याऊ बस स्टेशन सलोन पर दिनांक 20 मई 2022 से अविरल संचालित रहा है जिसका आज समापन हो गया। समापन अवसर पर बोलते हुए उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा ने कहा, स्काउट गाइड के बच्चे नि:स्वार्थ भाव से आने जाने वाले मुसाफिरों को पानी पिला रहे हैं यह देश और समाज के लिए सेवा की एक मिसाल हैl जो अनुकरणीय हैं हमें इन बच्चों से सीख लेकर दूसरों की सेवा करनी चाहिएl सलोन कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी सेवाओं को सराहा और कहा यह बच्चे देश के कर्णधार हैं आगे चलकर यह अपनी सेवा भाव से देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर बस स्टॉप परिसर में दो वटवृक्ष का भी रोपड़ उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा एवं इंस्पेक्टर संजय त्यागी जी द्वारा किया गयाl भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए स्काउट गाइड की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दीl

Read More »

महिला ग्राम प्रधान ने लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप,एसडीएम को लिखा पत्र

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।महिला प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र तहसीलदार को देते हुए पूर्व प्रधान व लेखपाल पर मिलीभगत कर ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि पर कब्जा कराने व महिला ग्राम प्रधान को जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। बीडीओ व एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए महिला ग्राम प्रधान ने लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान क्षेत्र के दर्जन भर ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।बताते चलें कि क्षेत्र के पूरे अचली मे तैनात लेखपाल गम्भीर सिंह द्वारा बुधवार को पूरे अचली की महिला प्रधान कलावती व प्रधान पति के विरूद्ध ग्राम सभा की सुरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण करने के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराया। तो वहीं शुक्रवार को़ उपजिलाधिकारी सालिकराम को शिकायती पत्र देते हुए महिला ग्राम प्रधान ने गम्भीर आरोप लगाते हुए लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

कोतवाली डेस्क पर नही सुरक्षित महिला सिपाही,अश्लिता का वीडियो वायरल

कानपुर। महिला सुरक्षा की बड़ी बडी ढींगे हाकने वाला प्राशाशन खुद अपने विभाग मे काम करने वाली महिला की सुरक्षा करने मे नाकाम है। कानपुर कोतवाली से वायरल वीडियो मे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह एक पुरूष सिपाही अपने साथ काम करने वाली महिला सहकर्मी के साथ बदसलूकी कर रहा है। पुरूष सिपाही बार-बार महिला डेस्क पर कार्ययत सिपाही का हाथ पकड़ रहा है।वही महिला सिपाही बार-बार उसका हाथ हटा रही है। पर पुरूष सिपाही है कि मानने को तैयार ही नही।फिलहाल वायरल वीडियो कानपुर कोतवाली का बताया जा रहा है। और आरोपी सिपाही का नाम करन सिंह बताया जा रहा है। सीसीटीवी वायरल होने के बाद एस पी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि वीडियो लगभग तीन महिने पुराना है। फिर विभाग मे इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाशत नही की जायेगी।आरोपी सिपाही को सस्पेंड़ कर दिया गया।अगर महिला सिपाही लिखित रूप से शिकायत करेगी। तो आरोपी पर कार्यवाही की जायेगी।फिलहाल अभी तक कोई भी शिकायत नही आई है।

Read More »

सरकारी योजाना का लाभ दिलाने के नाम पर युवक से ठगी

कानपुर दक्षिण। बाबूपुरवा आजादनगर निवासी मनीष ट्रक मकैनिक का काम करते है|पिछले नौ माह पूर्व मनीष की पत्नी ऊषा देवी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर अस्पताल मे भर्ती हो गई| जिसकी वजह से मनीष को काफी पैसो की सख्त जरूरत पड़ी|इसी बीच मनीष की गोपालनगर निवासी एक युवक से मुलाकात हो गई| जिसने मनीष को सरकारी लोन दिलाने के नाम पर मनीष का आधार कार्ड मांग लिया| और कैफे मे ले जाकर फार्म भरवा लिया| और पैसे खाते मे आने की बात कहकर चला गया|एक महिने बीत जाने के बाद मनीष के पास लोन कम्पनी से ई एम आई वसूली करने वाले एजेंटो को फोन आना शुरू हो गया|जिसके बाद मनीष पता लगा की उसके साथ ठगी हो गई|मनीष ने बताया की उसके आधार कार्ड से गोपाल नगर निवासी युवक ने एक ए सी ,बीस हजार का फोन और कुछ कैश की ठगी की है|

Read More »

रोजगार मेले में 223 अभ्यर्थी हुए चयनित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले के आयोजन के साथ-साथ करियर कॉउंसिलिंग का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तनुजा यादव, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व संभावनाओं से परिपूर्ण है। रोज नये-नये करियर विकल्पों का आगाज हो रहा है। आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि अपने कौशल व अभिरुचि के अनुसार करियर का चुनाव करें। यहाँ मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें जिससे आपके सपने साकार हो सके। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी।मेले में 06 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 691 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

हज यात्रियों का अब 05 जून तक होगा टीकाकरण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी ने बताया है कि हज 2022 पर जाने वाले जनपद रायबरेली के चयनित 39 हज यात्रियों का टीकाकरण की तिथि संशोधित करते हुए अब 5 जून 2022 तक हज यात्रियों का टीकाकरण स्थान मदरसा आयशा अल इस्लामियां लिल बनात बड़ा कुंआ रायबरेली में पूर्वान्ह 10ः30 बजे से किया जायेगा। हज 2022 पर जाने वाले चयनित हज यात्री उक्त स्थान पर उपस्थित होकर टीकाकरण लगवाना सुनिश्चित करे।

Read More »

डीएम ने 31 मई को पीएम के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की तैयारियों की ली जानकारी

⇔शिमला से पीएम किसानों के खातों में भेजेंगे सम्मान निधि की 11वीं किस्त
⇔जिला मुख्यालय, ब्लॉक व कृषि केंद्र पर होगा भव्य कार्यक्रम, बनी रूपरेखा
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बचत भवन सभागार में बैठक करते हुए बताया कि शिमला में 31 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शासन के निर्देश पर जिला मुख्यालय, समस्त ब्लाक सहित कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि 31 मई को प्रधानमंत्री के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुबह 9ः45 बजे से शुरू होकर 12ः15 बजे तक जिला स्तरीय समारोह का कार्यक्रम का आयोजन फिरोज गांधी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा। जिसमें लगभग 500-1000 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। यह कार्यक्रम जनपद मुख्यालय से साथ-साथ जनपद के समस्त विकास खण्डों पर भी आयोजित होगा तथा कृषि विज्ञान केंद्र, दरियापुर रायबरेली पर भी आयोजित किया जायेगा। जिसमे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी न केवल बड़ी संख्या में जुटेंगे बल्कि उन्हें योजनाओं की सौगात भी दी जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भव्य कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए। विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समस्त विकास खंडों पर विभिन्न विभागों के 18 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Read More »

शासकीय कार्यो को युद्ध स्तर पर करे पूरा: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) द्वारा स्वीकृत आवासों की जानकारी ली। पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक कुल स्वीकृत 11458 आवास के सापेक्ष गठित त्रिस्तरीय जांच कमेटी सम्बन्धित नगर निकाय व शासन द्वारा नामित संस्था द्वारा जांचोपरांत 8043 लाभार्थी पात्र पाए गये। जिसमें 7840 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 7503 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त तथा 4772 लाभार्थियों को तृतीय/अंतिम किश्त अवमुक्त की जा चुकी है। पात्र 8043 के सापेक्ष 7206 आवास पूर्ण किये जा चुके है। जिलाधिकारी ने पीओ डूडा अधिकारी निर्देश देते हुए कहा कि पात्र लाभार्थियों को आवास नियमानुसार उपलब्ध कराया जाए तथा शासकीय कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।

Read More »

डम्फर की टक्कर से बीयर व अंग्रेजी शराब से भरा टेम्पो पलटा,लगी आग

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज पर मदारीगंज मोड़ के पास डम्फर की टक्कर से सरकारी ठेके की बीयर व अंग्रेजी शराब लादकर जा रहा टेम्पो पलट गया और जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया , टेम्पो पलटते ही उसमें आग लग गई, आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाकर चालक को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

Read More »