Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साइकिल रैली निकाली

⇒शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना हमारा संकल्परू-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में साइकिल रैली निकाली गई। त्रिलोकी नाथ गुप्ता स्मारक इंटर कॉलेज जैनपुर, जसवंत सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, माती, भारतीय ज्ञान स्थली जैनपुर एवं पुलिस लाइन की बच्चियों को मुख्य विकास अधिकारी ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए स्वयं भी साइकिल चलाकर रैली का शुभारम्भ किया और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Read More »

कानपुर की शाम्भवी बनी सबसे युवा डेटा साइंस एजुकेटर !

कानपुर। आज हम बात करेगें कानपुर की एक एसी लड्की शाम्भवी गुप्ता की जिसने अपनी कठिन मेहनत और लगन की मदद से अपने सपनों को पूरा करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने अपने जीवन में अनेकों मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन वह हमेशा अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित रहती हैं
शाम्भवी के जीवन का सफर एक सीधा साधा सफर नहीं रहा है। वह कानपुर शहर से हैं, जहां उनका जन्म हुआ था। उन्होंने अपने बचपन से ही अपनी सीखने की आदत को बनाए रखा, उन्होंने हमेशा से अपने सपनों को पूरा करने की चाह रखी, जब उन्होंने बी टेक में प्रवेश लिया, तब उन्होंने डेटा साइंस विषय के बारे में सुना, और उन्होने कॉलेज के साथ साथ डेटा साइंस के विषय में अध्ययन करना शुरु किया और इस विषय में अपने कैरियर को आगे बढाने का चुनाव किया।
शाम्भवी ने डेटा साइंस के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारत की सबसे Youngest Data Science Educator बनने में सफलता हासिल की । उन्होंने लोगों को डेटा साइंस और पायथन लैंग्वेज के उपयोग के बारे में मुफ्त में शिक्षा देने के लिए एक YouTube चैनल शुरू किया जिसका नाम  ‘Fun with Data Science’ है। इस चैनल पर, उन्होंने लाखों छात्रों को पायथन और डेटा साइंस के बारे में सिखा रही है। इससे बढ़कर, उन्होंने 50 से अधिक कॉलेजों में सेमिनार, वर्क शॉप और बूटकेम्प किये जो की आज तक लगातार जारी हैं।

Read More »

बोट क्लब में अब और अधिक बोट के साथ रोमांचक होगी बोट राइड

कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण के वित्त पोषण से विकसित, कानपुर बोट क्लब मे पर्यटकों को और अधिक रोमांच मिलेगा। आयुक्त कानपुर मंडल डाक्टर राजशेखर की नियमित प्रगति समीक्षा किए जाने से, कानपुर बोट क्लब की निरंतर प्रगति हो रही है।
बोट क्लब मे और अधिक रोमांचक गतिविधि बढ़ाए जाने तथा अन्य सुविधाओं को सुचारू करने तथा सुरक्षा के साथ संचालन हेतु नए संचालकों ने आज शनिवार से और अधिक बोट के साथ संचालन आरंभ किया।
संचालन से पूर्व पारंपरिक तौर पर, अपर जिला मजिस्ट्रेट तथा बोट क्लब के प्रशासनिक सचिव ने, अतुल कुमार ने, सचिव जल क्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव तथा उत्साही जन समुदाय की उपस्थित मे फीता काटकर नई रोमांचक बोट को रवाना किया । संचालक संस्था उत्तराखण्ड के टिहरी जनपद से है, जो जल क्रीड़ा क्षेत्र की बड़ा अनुभव प्राप्त है।
संचालक संस्था के निदेशक ललित कुमार ने बताया कि अभी तीन स्पीड बोट और एक जेट स्की बोट से संचालन आरंभ किया है।

Read More »

दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने राधाकृष्ण के संग फूलों की होली खेली।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा, सचिव समीर शर्मा, प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी, उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, समाजसेवी प्रदीप गुप्ता, रवी गुप्ता, डीएन शर्मा, अजय सिंघल ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद छात्राओं ने बृज की होली, राधाकृष्ण के प्रेम से परिपूर्ण फाग गीत आज ब्रज में होली है रसिया एवं शिव नृत्य नाटका पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अनूप चंद्र एडवोकेट ने कहा कि होली का त्याहार आपसी प्रेम और भाई चारे का पावन पर्व है। प्रत्येक व्यक्ति को ईर्श्या, घृणा, द्वेष को त्याग कर प्रेम के रंग में रंग जाना ही सच्ची होली है। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस त्यौहार का सही अर्थ है कि बुराई को नाश हो ओर अच्छाई की सदैव जीत हो।

Read More »

होली के बाद मंहगाई और बिजली की दरों में हो रही बढ़ोत्तरी के लेकर सपा करेंगी प्रदर्शन

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय दबरई पर जिलाध्यक्ष रमेश चंचल की अध्यक्ष्ता में आयोजित की गई। बैठक में बढ़ती मंहगाई को लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष रामसवेक यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी देशवासियों को होली के उपहार में पचास रूपए गैस सिलेंडर पर वृद्वि कर दिया हैं। समाजवादी पार्टी इसका पूरजोर विरोध करती हैं। देश में लगातार बढती जा रही मंहगाई से मध्यमवर्गीय व गरीब लोगों की कमर टूट चुकी है। राजकुमार राठौर ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा सरकार बिजली की दरों में वृद्वि करने जा रही है। जिसका हम पूर जोर विरोध करते है। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के त्यौहार के बाद मंहगाई और बिजली की दरों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में समाजवादी पार्टी अधिकारिायों को ज्ञापन सौपेंगी।

Read More »

अपराध रोकने के लिए विरोध करना जरूरी-सीडीओ

-यूटा ने बालिकाओं को बांटी टी-शर्ट, चॉकलेट और गुजिया
फिरोजाबाद। शासन और प्रशासन बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर गंभीर है। इन अपराधों को रोकने के लिए बालिकाओं और महिलाओं को विरोध करने का साहस जुटाना होगा। बालिकाएं जब भी खुद को असुरक्षित महसूस करें तो सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबरों पर सूचना दें। पुलिस और प्रशासन आपकी हर संभव मदद करेगा।
यह बातें मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहीं। नगर क्षेत्र के डबरई स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में यूटा के तत्वावधान में मिशन शक्ति के तहत बेटियों के स्वालंबन पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए उसका विरोध करना बेहद जरूरी है। मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि अपने साथ होने वाले अपराधों के बारे में सही समय से उसकी जानकारी पुलिस को दें।

Read More »

सुहागनगरी में गाजे-बाजे के साथ निकली खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा

फिरोजाबाद। खाटू श्याम परिवार मण्डल द्वारा बाबा खाटू श्याम की एक भव्य निशान यात्रा राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जो कि रैपुरा रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। बाबा की पालकी भक्तगण लेकर चल रहे थे। नगर की राहे खाटू नरेश के जयकारों से गुजायमान हो रही थी। वहीं भक्तगण बाबा के भजनों पर झूमते दिखाई दे रहे थे।

Read More »

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय परिवार के सभी लोगों एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी। महाविद्यालय की प्रबंध कारिणी के अध्यक्ष व सचिव ने प्राचार्य प्रो. डा. वैभव जैन के कर्मठ कार्यो और उनके इस योगदान को सराहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ हेमलता यादव ने किया। इस दौरान डा. रश्मि जिंदल के अलावा महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।

Read More »

प्रदूषित जल बन न जाए स्वास्थ्य के लिए खतरा

सासनी, हाथरस। जल ही जीवन है, जल है तो कल है। इसलिए सुरक्षित जीवन के लिए न सिर्फ जल को संरक्षित करना जरूरी है, बल्कि जल को बर्बादी से बचाना भी बहुत आवश्यक है। परंतु शहर में नगर पंचायत और प्रशासनिक लापरवाही के चलते शिकायतों के बावजूद नानऊ रोड पर जलभराव की स्थिति जस कि तस बनी हुई है।
बता दें कि आशानगर में स्थित बडी दरगाह पर लगने वाले चार रोजा उर्स के पहले भी इस शिकायत को समाचारपत्रों के माध्यम तथा मौखिक और लिखित रूप से अफसरों से की थी। मगर किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। यही जलभराव अब लोगों के लिए जानलेवा सिद्ध न हो जाए। इसे लेकर लोगों को भय सता रहा है। लोगों ने बताया कि यासीन होटल के पास वाटर सप्लाई की पाइप लाइन के फटने के कारण पाइप लाइन में बहने वाला जल प्रदूषित होकर घरों में पहुँच कर लोगों के स्वास्थ्य को खतरा बन गया है।

Read More »

दिव्य ज्योति डेन्टल एवं कॉस्मेटिक केयर पर निशुल्क कैम्प 6 को

हाथरस। शहर के बागला डिग्री कॉलेज के सामने स्थित दिव्य ज्योति डेन्टल एवं कॉस्मेटिक केयर पर डेंटिस्ट डे के उपलक्ष में 6 मार्च को निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें दांतों व स्किन के मरीजों को निशुल्क परामर्श कर जांच की जाएगी।
डेंटिस्ट डे के उपलक्ष में दिव्य ज्योति डेन्टल एवं कॉस्मेटिक केयर द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में वरिष्ठ दंत चिकित्सक एवं कॉस्मेटॉलिस्ट डॉ. पायल राणा सेंगर द्वारा मरीजों को परामर्श देकर उनकी निशुल्क जांच कराई जाएगी। वहीं अस्पताल द्वारा दांतों व स्किन के रोगियों से शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।

Read More »