Tuesday, July 2, 2024
Breaking News

युवक की पीट-पीट कर हत्या, आठ पर मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र में युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने गांव के ही आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
थाना जसराना के नगला तुर्शी निबासी विंकल पुत्र ओमकार पटीकरा नहर पुल के पास ढाबा पर बुधवार की रात आठ बजे खाना खाने गया था। उसी दौरान खाना खाते समय कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान युवक उसे गाड़ी में डाल लें गए और उसकी बेरहमी से मारपीट की। गंभीर हालत में उसे वहीं पड़ा छोड़ कर भाग गये। रात्रि 10 बजे विंकल के भाई राहुल के फोन पर कॉल आई कि विंकल खुदादादपुर रोड पर पड़ा है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और विंकल को घायल अवस्था मे थाना में लेकर आए। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सरकारी ट्रामा सेंटर में जब चिकित्सकों ने परीक्षण किया तो उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पुलिस ने राहुल की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

सेवानिवृत फौजी दंपति को बंधक बना कर लूट

-विरोध पर दंपति को पेड़ से बांध कर की मारपीट, मेडिकल कराया
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात पशु चोरों ने एक रिटायर्ड फौजी के घर धाबा बोल दिया। चोरों ने फौजी के घर बंधी दो भैंस खोल लीं। जगार होने पर जब फोजी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पास ही खड़े पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया और जमकर पीटा। आरोप है कि बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया, जिससे सेवानिवृत फौजी डर गया। शोर सुनकर सेवानिवृत फौजी की पत्नी ओमवती पास पहुंची तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने घायल दंपति का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
नसीरपुर के गांव आलीपुर निवासी रिटायर्ड फौजी लोटन सिंह अपनी पत्नी ओमवती के साथ खेत में बनाए घर पर रहते हैं। उनके दो बेटे फौज में ही हैं। बुधवार की रात दोनों घर पर सो रहे थे। रात 12 बजे के करीब बदमाश उनके घर आ गए। घर के बाहर बंधी दोनों भैंस को खोलने लगे। इसी दौरान फौजी की नींद खुल गई और उसने विरोध शुरू कर दिया। विरोध पर बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और पास ही खड़े पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया। इस दौरान उन्होंने उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि एक बदमाश ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया और जान से मारने की बात कही।

Read More »

शव लेकर जा रहे एंबुलेंस चालक की हादसे में मौत

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। गणपति हास्पीटल से शव लेकर फतेहपुर औरैया जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एंबुलेंस चला रहे राजकुमार जैन की हादसे में मौत हो गई, जबकि शव के साथ जा रहे मृतक के परिजन घायल हो गये। हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने के लिए बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे औरैया के लिए रवाना हो गये।
नगर के मोहल्ला मोहम्मदमाह निवासी राज कुमार उर्फ राजीव जैन पुत्र गुलाब चंद्र जैन एंबुलेंस चला कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनके पास दो एंबुलेंस हैं। एक ऐंबुलेंस से गणपति हॉस्पीटल से शव को लेकर फतेहपुर औरैया जा रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह छह बजे औरैया के समीप नेशनल हाईवे पर एक जानवर आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और कई पलटा खा कर नीचेखंदी में गिर पड़ी। जिससे एंबुलेंस चला रहे राजकुमार जैन की मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस में शव के साथ जा रहे लोग घायल हो गये।

Read More »

छाता के बस स्टैंड पर हुआ अतिक्रमण

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। सरकार के द्वारा शहर एवं कस्बों में अवैध रूप से सरकारी जमीन एवं सड़कों से जल्द अतिक्रमण को हटाए जाने लेकर सख्त रूख है। विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी जमीन को खाली किए जाने को कहा गया है सख्त निर्देश के बावजूद भी छाता कस्बे में सब्जी विक्रेताओं को कुछ दिन पहले प्रशासन द्वारा सड़क से हटाया जा चुका है तो सब्जी व्यापारियों ने छाता के सरकारी बस स्टैंड में अवैध रूप से कब्जा कर लिया और परिवहन विभाग अपनी ही संपत्ति की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है।
छाता के बस स्टैंड की बहुत बुरी हालत है स्थिति यह है कि अतिक्रमणकारी गलत तरीके से कब्जा कर सब्जी मंडी चलाकर व्यापार कर रहे हैं, जबकि जिम्मेदार रोड़वेज एआरएम मथुरा, उपजिलाधिकारी छाता नगर पंचायत, छाता के अफसर चेयरमैन आंखें बंद किए हुए हैं। इसी वजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और अपनी मनमानी कर हैं। सब्जी खरीदने वाले लोग अपनी बाइक को यहां खड़ा कर देते हैं, तो प्रतिदिन यहां बाइक चोरी की घटना भी सामने आती हैं कई लोगों की यहां से बाइक भी चोरी हो चुकी है।

Read More »

रोजगार मेला में 107 युवाओं को मिला रोजगार

मथुरा: जन सामना संवाददाता। राजकीय आईटीआई नंदगांव विकास खंड नंदगांव जनपद मथुरा में ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्री नरदेव सिंह चौधरी जी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं श्री ध्रुव मग्गू प्रधानाचार्य जी द्वारा किया गया। रोजगार मेले में लगभग 379 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 10 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष 107 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें माननीय द्वारा कई अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी दिया गया। आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले में श्रीराम तिवारी एवं ललित कुमार जिला कौशल प्रबंधक, गीतम सिंह कार्यालय सहायक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मथुरा तथा पवन कुमार आईटीआई एवं भागीरथ का योगदान रहा।

Read More »

विकसित भारत संकल्प यात्रा

तू गर्व किस बात पर करता है रे मानव ।
यहां वक्त ही बलवान है, तू बन रे दानव ।
जग को जो रोशन करें, डराता उसे बादल ।
हर ओर खूबी से भरा, मां का बस आंचल।
ब्रज में बजे आज भी, राधा की ये पायल।
कण-कण में बसे कान्हा, ये ऊधौ है पागल ।
हर और राम स्वागत की, सज रही झालर ।
चहुं ओर पीतांबर में, यह दिख रहा भारत ।

Read More »

घर-घर अक्षत देकर अयोध्या जाने का दिया निमंत्रण

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मथुरा महानगर की कृष्णा नगर बस्ती में स्वयंसेवकों की टोली द्वारा घर-घर एवं दुकान दुकान जाकर पुजित अक्षत एवं साहित्य का वितरण किया
इस दौरान स्वयंसेवक नवीन सोनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी से अभियान की शुरुआत कर दी गयी है स्वयंसेवकों की टोली सर्द हवाओं की परवाह न करते हुए समूचे क्षेत्र को राममंय बनाने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ और जय श्री राम के गूँज के जयकारों के साथ बड़े ही हर्ष के साथ घरों में जाकर पुजित अक्षत का वितरण एवं साहित्य वितरण कर रहें है
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा महानगर के संयोजक विजय बंटा के निर्देशानुसार कृष्णा नगर बस्ती की टोली संयोजक बरिष्ठ स्वयंसेवक नत्थी लाल पाठक ने बताया कि सामाजिक समरसता के भाव को सुदृढ़ करते हुए युवा टोली बस्ती में घर-घर जाकर परिवार के मुखिया को भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घर दीप जलाने और पास ही स्थित मंदिर में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का निमंत्रण दे रही है इस दौरान उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र के सौजन्य से देश के 15 करोड़ परिवारों तक श्रीराम लला के चरणों में पूजे गए अक्षत के चावल घर घर पहुंचाने का लक्ष्य के तहत जनपद में यह अभियान 15 जनवरी तक चलाया जायेगा

Read More »

भाकियू चढूनी हड़ताली ड्राइवरों के साथ

जन सामना ब्यूरोः मथुरा। भाकियू चढूनी की बैठक कैंप कार्यालय बलदेव पर हुई। बैठक में सभी ने ड्राइवरों की हड़ताल का समर्थन कर हड़ताल को सही बताया। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है, पहले तीन कृषि कानून लाकर किसानों को प्रताड़ित किया और अब ट्रक चालकों की सलाह के बगैर यह नए कानून थोपे जा रहे हैं। ट्रक चालक भी किसान परिवार से हैं।
श्री तोमर ने कहा कि हम ड्राइवरों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब हितधारकों के साथ सलाह-मशविरे के बिना कानून बनाए जाते हैं तो उन्हें विरोध का सामना करना ही पड़ता है। किसान नेता ने कहा कि अगर कोई दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसे अस्पताल ले जाना चाहिए, लेकिन जब चालक भाग जाते हैं, तो वे खुद को भीड़ से बचाने के लिए ऐसा करते हैं। क्योंकि या तो भीड़ उसे मार डालेगी या कानून उसे मार डालेगा। भाकियू चढूनी पूरी तरह से ड्राइवरों के साथ है। क्योंकि ये लोग ग्रामीण, किसान, आदिवासी परिवारों से हैं। वे गरीब लोग हैं जो आजीविका कमाने के लिए अपने घरों से दूर काम करते हैं।

Read More »

वृंदावन में रसियन बिल्डिंग में मृत मिला विदेशी नागरिक

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। वृंदावन की रशियन बिल्डिंग में अमेरिकन कृष्ण भक्त की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस बारे में अमेरिकी दूतावास को भी सूचित कर दिया है। रमणरेती पुलिस इलाके की रशियन बिल्डिंग में अमेरिका के मूल निवासी पॉल एंथोनी अडोनिल उर्फ अच्युतानंद दास फ्लैट नंबर 507 में पिछले करीब तीन महीने से रह रहे थे। पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम उनके पड़ोस में रहने वाले गोविंद दास ने सूचना दी कि विगत तीन दिन से अच्युतानंद के कमरे का दरवाजा बंद है। जबकि उनका कोई पता नहीं है। इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर पुलिस ने अंदर प्रवेश किया तो साठ वर्षीय अच्युतानंद अपने बिस्तर पर मृतावस्था में पड़े थे। जिस पर पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रथम दृष्टया जांच से पता चलता है कि अच्युतानंद की स्वाभाविक मौत हुई है। कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ जायेगी।

Read More »

मथुरा में न्यूनतम 6 और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। पुराने साल के आखिरी तीन दिन और नए साल के पहले तीन दिन सूर्य देव लोगों को सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ रहे हैं। जिसके चलते सर्द मौसम के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है और अधिकतम तापमान भी नीचे खिसक रहा है। मथुरा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सिय तथा अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राया कृषि फार्मा पर तैनात सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट शिवांकर भदौरिया ने बताया कि आगामी दिनों में सर्द मौसम बना रहेगा। एक दो दिन में बरसात होने की भी संभावना जताई जा रही है। सर्द मौसम से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। लोग बेहद जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। वहीं स्कूलों में छुट्टी कर दी गई हैं। एक दो दिन कर छुट्टियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। विद्यालयों का समय अब सुबह 10 बजे का कर दिया गया है। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए किसान लगातार जतन कर रहे हैं। दुधारू पशुओं की दग्ध उत्पादन क्षमता भी प्रभावित हो रही है, वहीं दूध के दाम भी गिर रहे हैं। पशुपालकों पर यह दोहरी मार पड़ रही है। जबकि पशुओं का चारा पानी किसानों को आम दिनों की तुलना मंे महंगा पड रहा है।
वहीं दिहाड़ी मजदूरों के सामने भी परेशानियां खड़ी हो रही हैं। मजदूर मंडी में मजदूर पहुंच रहे हैं लेकिन काम पर ले जाने वाले उन्हें नहीं मिल रहे हैं।

Read More »