कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जनपद में नये तालाब खोदे जाये, चारागाह की भूमि पर सघन वृक्षारोपण किया जाये। कटरी के गांवों में लेमन ग्रास की खेती कराई जाये इसके लिये वहां के किसानों के साथ चैपाल लगाकर लेमन खेती के लाभ विषय में विस्तार से जानकारी दी जाये। समस्त विकास खण्डों में नर्सरी की स्थापना करायी जाये तथा विकास खण्डों में मॉडल खेलो के मैदान बनाये जाये। हैंड पम्पों के समीप जल भराव न हो इसके लिए प्रभावी कार्यवाही करें। जनपद के शव वाहन लगातार चलते रहे इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी गम्भीर रहे। कौशल विकास योजना के प्रशिक्षित कम्प्यूटर ऑपरेटरों से कार्य ले, तथा यूनिफार्म केवल कौशल विकास से प्रशिक्षित महिलाओं से ही बनवाये बीएसए इस बात का विशेष ध्यान रखें।
Read More »छात्रवृत्ति आॅनलाइन आवेदन में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड कर सकते है
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद स्थिति मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन) संस्थाये) एवं मास्टर डाटाबेस में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना आदि समस्त प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना हेतु 1 जून 2018 से 15 जुलाई 2018 तक तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत 1 जून 2018 से 30 जुलाई 2018 तक संबंधित बेवसाइट www.scholarship.up.nic.in पर आॅनलाइन आवेदन एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड कर सकते है। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने दी है।
Read More »
प्राप्त आवेदन पत्र देने वालों व्यक्तियों का साक्षात्कार 12 जून
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2018-19 हेतु जनपद के बेरोजगारों से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात में ऋण आवेदन पत्र प्राप्त किये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्र देने वालों व्यक्तियों का साक्षात्कार 12 जून को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात में होना निश्चित हुआ हैं। समस्त आवेदक जिन्होंने आवेदन किया है उपरोक्त तिथि व उपरोक्त स्थल पर मूल अभिलेखो हाईस्कूल उत्तीर्ण का अंक प्रमाण पत्र आदि के साथ साक्षात्कार हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात में समय से उपस्थित हो। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात ने दी है।
Read More »डीएम सहित अधिकारियों ने डीसी मनरेगा को दी भावभीनी विदाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने डीसी मनरेगा प्रदीप नारायन दीक्षित को गैर जनपद स्थानान्तरण गाजियाबाद होने पर उन्हें माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी गयी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि श्री प्रदीप नारायन दीक्षित उपायुक्त श्रम रोजगार-महात्मा गाॅधी नरेगा का कार्यकाल सकुशल व प्रशंसनीय रहा है। समय समय पर बताये निर्देशों का पालन किया तथा कर्मचारियों के प्रेरणाश्रोत भी रहे है। अधीनस्थ कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की दिक्कत का निराकरण डीसी मनरेगा प्रदीन नारायन दीक्षित ने प्राथमिकता के साथ कर संवेदनशीलता का परिचय देते दिया। विदाई समारोह में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिव कुमार पाण्डेय आदि अन्य अधिकारियों द्वारा भी स्थानान्तरित डीसी मनरेगा को भावभीनी विदाई दी।
Read More »कानपुर व्यापारी एसोसिएशन ने डिवाइडर पर लगने वाली बाजार को व्यवस्थित ढंग से लगवाया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती हिम्मत से लड़ने वालों की कभी हार नहीं होती कुछ यही सोच यही जज्बा कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के व्यापारियों में देखने को मिला। जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय टंडन बताया कि कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन व उनके पदाधिकारियों द्वारा डिवाइडर पर लगने वाली बाजार को हटवाकर दोनों तरफ फुटपाथ पर व्यवस्थित ढंग से लगवाई गई। जिससे कि यातायात सुचारु रुप से चल सके। इसमें संस्था के पदाधिकारी पुष्पेंद्र जायसवाल, रवि जायसवाल, सरबजीत सिंह, करमजीत सिंह बाबा, प्रदीप रामचंदानी, अजीत सिंह, रोमी अरोड़ा, इंद्रपाल सिंह, सुमित मल्होत्रा, प्रमुख रूप से मौजूद रहे। तत्पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल विधायक अरुण पाठक की अगुवाई में कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सौम्या अग्रवाल से मिला। जिसमे गुमटी में पार्किंग की व्यवस्था को देखते हुए। भूमिगत पार्किंग का सुझाव सेंट्रल पार्क में दिया गया। जिसे केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल ने स्वीकार कर लिया। और भूमिगत पार्किंग की सेंट्रल पार्क में बनाए जाने का आश्वासन दिया गया है। जिसमें विधायक अरुण पाठक, संजय शुक्ला, राजे गुप्ता, पुष्पेंद्र जसवाल, राजू चावला, हरजीत सिंह, रोमी करमजीत सिंह बॉबी आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »आंगनबाड़ी सहायिका संघ ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आंगनबाड़ी सहायिका संघ कानपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष मिथिलेश पांडे की अध्यक्षता में जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया आरोप लगाते हुए मिथिलेश पांडे ने कहा कि महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 6 महीने से मानदेय नहीं दिया गया है। उसी प्रकार नगर निगम द्वारा पिछले 3 वर्षों पूर्व 2015 16 में कार्यरत आधार जनगणना के कार्य का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। इस कार्य को भी 3 वर्ष हो गए हैं। जिसके लिए जिला अधिकारी कार्यालय पर आज ज्ञापन भी दिया गया है। ज्ञापन में आंगनबाड़ी की महिलाएं बीएलओ कार्य करने में असमर्थ हैं वर्करों को 6 महीने से मानदेय ना मिलने 6 महीने से मानदेय ना मिलने के कारण आर्थिक स्थिति चरमरा गई है
Read More »गंगू बाबा की शहादत को किया याद
अमर शहीद गंगू बाबा स्मारक समिति की ओर से दी गई श्रद्धांजलि
कानपुर, जन सामना संवाददाता। अमर शहीद गंगू बाबा स्मारक समिति की ओर से 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए क्रांतिकारी गंगू बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहादत दिवस पर चुन्नीगंज स्थित सुर्दशन पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया गया और कार्यक्रम में आये हुए वक्ताओ ने गंगू बाबा के बलिदान के विषय पर चर्चा की। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर देव कुमार ने बताया कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी अमर शहीद गंगू बाबा भारत के मूलनिवासी गंगू बाबा नानाराव पेशवा की फौज के जांबाज यौद्धा थे। पहलवानी में उनका कोई सानी नही था। मैस्कर घाट के सामने उनके नाम से मौजूद आखाडा इसकी तसदीक करता है।
पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही से हर रोज हो रहें हादसे
रेडियम संकेत न लगने से डिवाइडर आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहा है।
मौत को दावत दे रहा डिवाइडर आये दिन हो रहे हादसे
आधे अधूरे डिवाइडर के निर्माण से आए दिन हो रही है घटनायें
इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। इलाहाबाद जी. टी. रोड बेगम बाजार के पास बमरौली, पुलिस चौकी के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर अधूरा डिवाइडर निर्माण राहगीरों के लिए साबित हो रहा जान लेवा लेकिन जिम्मेदारों की नींद हर रोज हो रही घटनाओं के बाद भी नही टूट रही है। कानपुर से इलाहाबाद जीटी रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित इस डिवाइडर को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। रेडियम संकेत न लगने से डिवाइडर आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहा है। वहां किसी भी प्रकार का कोई चेतावनी बोर्ड या अंधेरे मे जानकारी देने कोई रेडियम लाइट भी नही लगाई गई। जिसके कारण चालक भ्रमित होकर दुघर्टना का शिकार हो जा रहा है। तेज रफ्तार में आ रहे वाहन चालक डिवाइडर को दूर से न देख पाने के कारण अचानक अपना संतुलन खो बैठते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो कभी किसी कर्मचारी ने चेतावनी बोर्ड रखने का ख्याल नही किया इतने हादसे होते जा रहे हैं।
सैकड़ो वाहन डिवाइडर के बीचों बीच चढ़ चुके है। आये दिन कोई न कोई वाहन डिवाईडर के बीचो बीच में फंस जाता है उसके बाद भी कोई अधिकारी सुध नही ले रहा है। आस पास के क्षेत्रीय लोगों का कहना है। डिवाइडर से पहले ठेकेदारों को बमरौली चौकी के बाद स्पीड ब्रेकर बनाने चाहिए थे। जिससे इस तरह के हादसे से बचा जा सकता है। क्या विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के घटने का इंतजार कर रहा है। विभाग को कोई ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे घटनाओं को रोका जा सके।
पर्यावरण दिवस पर काव्य गोष्ठी: वृक्ष लगाने का दिया सन्देश
गाजियाबादः जन सामना ब्यूरो। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कवि एवं पर्यावरणविद जगदीश मीणा के निवास स्थान वसुंधरा गाजियाबाद में ट्रू मीडिया साहित्यिक मंच के तत्वावधान में 10 कवियों ने संतुलित पर्यावरण पर जोर देते हुए प्रदूषण मुक्त भारत बनाने का संदेश देती सुन्दर एवं प्रेरणादायक कविताएँ पढ़ी, जिससे आम जन पर्यावरण के प्रति सचेत रहकर प्रकृति के संसाधनों का दुरुपयोग रोकें और उसके निदान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम से पहले कवि एवं पर्यावरणविद जगदीश मीणा पर एक डाक्यूमेंट्री लघु फिल्म दिखाई गई जिसके निर्माता निर्देशक ट्रू मीडिया पत्रिका के संपादक डाॅ ओम प्रकाश प्रजापति हैं ।
कवियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने के उपरान्त सरस्वती वंदना कवियत्री ममता लड़ीवाल ने अपने मधुर कंठ से की, कविता पाठ करने वाले कवियों में गीतकार डाॅ जय सिंह आर्या, मनोज कामदेव, सुन्दर सिंह, निर्देश शर्मा, संजय कुमार गिरि, जगदीश मीणा रहे। मंच का शानदार संचालन युवा कवि सर्जन शीतल ने बहुत ही लाजबाब अंदाज में किया।
पीएसीएल कर्मियों ने जुलूस निकालकर उत्पीड़न के खिलाफ दिया ज्ञापन
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भुगतान में विलंब और पुलिस उत्पीड़न से परेशान पीएसीएल फील्ड कर्मियों ने जुलूस निकालकर तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और उत्पीड़न व पुलिस सहयोग के लिए तहसीलदार घाटमपुर को ज्ञापन सौंपा। जुलूस में चल रहे पीएसीएल कर्मी ’’पहले भुगतान फिर मतदान’’ ’6 करोड़ गरीब का पैसा पीएसीएल कंपनी से वापस दिलाओ’ ’’अरुण जेटली मुर्दाबाद’’ आदि की तख्तिया लेकर नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से परिचित कराया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह निषाद ने बताया कि 22 अगस्त 2014 को रियल स्टेट कंपनी पीएसीएल को सेबी ने इस निर्देश के साथ अपना कारोबार बंद करने का निर्देश दिया था।
Read More »