वाराणसी। उत्तर प्रदेश में डाकघरों से भी अब ई-स्टाम्प प्राप्त किये जा सकेंगे। डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत इसे पायलट प्रोजेक्ट रूप में आरम्भ किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग श्री रवीन्द्र जायसवाल ने वाराणसी कचहरी उपडाकघर में ई-स्टाम्प सेवा का नव वर्ष के प्रथम दिन, 1 जनवरी को शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं ई-स्टाम्प डाकघर काउंटर से ख़रीदा एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने उन्हें उक्त ई-स्टाम्प भेंट किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के चिन्हित डाकघरों में ई-स्टाम्प की बिक्री आरम्भ हो गई।
शुभारम्भ पश्चात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि डाक विभाग का नेटवर्क बेहद विस्तृत है और यह एक लंबे समय से तमाम नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान कर रहा है। ऐसे में डाकघरों के माध्यम से ई-स्टाम्प की बिक्री ई-गवर्नेस और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों से भी ई-स्टाम्प की बिक्री आरंभ कर इसे सर्वसुलभ बनाया जायेगा। डाकघरों से हम सभी का जुड़ाव रहा है। डाकघरों से ई-स्टाम्प की बिक्री आरम्भ होने से लोगों को भागदौड़ से छुटकारा मिलेगा, वहीं किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या ओवर चार्जिंग से निजात मिलेगी।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघरों में सेवाओं का दायरा निरंतर बढ़ रहा है और इससे डाक विभाग ई-स्टांप को नागरिकों की आसान पहुंच में लायेगा।
समाजसेवियों ने जरूरतमंदों में बांटें कम्बल
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। जिले के वेला भेला उत्तर पारा में रविवार को आयोजित विशाल कैंसर जनचेतना व 8 वां कंबल वितरण शिविर के आयोजन में सेवा अस्माकम धर्मः चैरिटेबल ट्रस्ट व यूनीक समाज सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदों में कम्बल बांटें गये। जिसमें कड़ाके की सर्दी में निर्धन, बेसहारा, और पीड़ित लोग जो बुनियादी ज़रूरतें भी पूरी कर पाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें शिविर लगाकर निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया ताकि सर्दी के भयावह प्रकोप से बेसहारा लोगों को राहत मिल सके। कार्यक्रम में कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया गया और साथ ही वृद्धों की सेवा को लेकर संस्थापक लवलेश जी ने लोगों जागरूक किया।
रायबरेली प्रीमियर लीगः खेलकूद की प्रतियोगिताओं से टीम भावना जागृत होती हैः अभिलाष चंद्र कौशल
रायबरेली। ओम ग्रुप ऑफ बिल्डर्स और ट्रेडर्स तथा यूथ क्रिकेट अकादमी द्वारा रायबरेली प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के दौरान आठवें दिन आज पहला मैच टब्ब् स्पोर्ट्स क्लब व रायबरेली थंडर के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मैच भारत फाइटर व ए क्यूब स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। इससे पहले आज के पहले मैच में मुख्य अतिथि अभिलाष चंद्र कौशल (अवध प्रांत के भाजपा ओबीसी मोर्चा मंत्री) रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, जबकि दूसरे मैच में मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता रहे। खेलकूद की प्रतियोगिताओं से टीम भावना जागृत होती है और आपसी मेलजोल भी बढ़ता है। दिन के पहले मैच में रायबरेली थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्य सिंह के 50 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खो कर 106 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टब्ब् स्पोर्टस क्लब ने महज 10.4 ओवरों में 1 विकेट लेकर 109 रन बना लिए।
नेशनल इंटर डिस्ट्रिक जूनियर एथलेटिक्स में चयनित हुए खिलाड़ियों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 19 वॉ नेशनल इंटर डिस्ट्रिक जूनियर एथलेटिक्स 2024 का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद (गुजरात) में होगा। जिसमें डिस्ट्रिक एथेलेटिक्स एसोसिएशन फिरोजाबाद द्वारा 12 खिलाडियों को चयनित किया गया। जिसमें अंडर 16 में देवांश, मुनेंद्र, प्रियांशु, अभेंद्र, भानुप्रताप, सुरीना, सुनेना तथा अंडर 14 में खुशी यादव, भावना, नंदिनी यादव, संदीप,ध्रुव है। जिनका रविवार को दाऊदयाल स्पोटर्स स्टेडियम मे सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा, सचिवअमित कुमार, चीफ कोच अभिषेक यादव, उपाध्यक्ष निर्दोष अग्रवाल व माधव शर्मा, दीपक, राजीव शर्मा, भोला, पूनम यादव, पूनम बघेल, राखी यादव, सोनम, रोशनी, भावना आदि उपस्थित रहे।
Read More »महिला शक्ति ने नववर्ष 2024 का किया स्वागत
फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा फिरोजाबाद क्लब में नववर्ष 2024 का स्वागत किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया। जिसमें महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। नववर्ष के अवसर पर महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने ग्रुप की सदस्यों के लिए विभिन्न गेमों का आयोजन किया गया। महिला शक्ति की सदस्यों ने तंबोला गेम, ग्रुप गेम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। नव वर्ष के अवसर पर रेट्रो थीम रखी गई। जिसमें गौरी बंसल, नीतू, मानसी, निहारिका आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौम्या चौहान एवं यूनिट डायरेक्टर अनू बंसल द्वारा नव वर्ष के स्वागत के साथ-साथ नव वर्ष में आने वाली नई कार्यकारिणी का भी परिचय कराया गया।
मोक्षदा गौ सेवा ट्रस्ट द्वारा गौ पूजन कार्यक्रम आज
शिकोहाबाद। नगर के नरायण होटल स्थित एक अवास पर मोक्षदा गौ सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ भावना दुबे ने कहा कि लोगों को पाश्चात्य संस्कृति को छोड कर अपनी संस्..ति को अपनाना होगा। आज समाज मे जिस तरह गौ-माता की दुर्दशा हो रही है, वह किसी से छिपी नही है। इसी दुर्दशा को देखते हुये ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रण लिया है कि ट्रस्ट गौ-माता की आजीवन सेवा करता रहेगा। हम उम्मीद करते है कि हमारे ट्रस्ट से और भी निस्वार्थ गौ सेवक जुड़ेगे। साथ ही मीडिया के माध्यम से आप सभी नगर वासियो से अपील करती हूँ कि एक जनवरी को राही गेस्ट हाउस के पास वाली गौशाला मे होने वाले कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचने का कष्ट करे। और गौ सेवा कर धर्म लाभ उठाएं।
इस दौरान ट्रस्ट के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Read More »नगर में धूमधाम से निकली जनजागरण बाइक यात्रा
फिरोजाबाद। रविवार को भगवान श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति चंद्रनगर महानगर के तत्वावधान में भगवान प्रभु श्रीराम दरबार के डोले के साथ भव्य जनजागरण बाइक यात्रा हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ निकाली गई। बाइक यात्रा में हजारों की संख्या की रामभक्त हाथों में ध्वजा पताका लेकर चल रहे थे। शहर की राहें जय श्रीराम के जयकारें से गूंजती रही। रविवार को चंद्रनगर महानगर के दस नगर क्षेत्रों क्रमशः केशव नगर, मधुकर नगर, दीनदयाल नगर, वीरसावरकर नगर, चंद्रसेन नगर, शीतला नगर, राजेन्द्र नगर, सुदर्शन नगर, माधव नगर, अम्बेडकर नगर से एकत्रित होकर अपने-अपने नगर क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए सभी रामभक्त व स्वयंसेवक का स्वामी विवेकानंद चौराहें पर एकत्रीकरण हुए।
खबर का असर : आखिरकार दादी को मिल गया नाती
कानपुर नगर: अवनीश सिंह। एक अबोध की अवैध खरीद फरोख्त की खबर चलने पर बच्चे को खरीदने वाले के हौसले पस्त हुए और उन्होंने अवैध रूप से खरीदे गए बच्चे को परिजनों को सौंप दिया, बच्चा पाकर अबोध की दादी ने जनसामना के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली नरगिस ने अपने 8 माह के नाती को अवैध रूप से बेंच जाने की शिकायत पुलिस उपायुक्त पूर्वी के समक्ष करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी और उसने आरोप लगाया था कि उसके 8 माह के नाती को उसकी बहू रिया, रिया की बहन कुसुम, बड़ा बेटा आकाश, बहू तान्या, विमल और राकेश ने मिलकर अवैध रूप से बेंच दिया था।
Read More »‘यादें’ जज्बातों के रंग से रंगी ग़ज़लें
‘देखनी है तो इसकी उमर देखें, गलतियां नहीं इसका हुनर देखें।
दबे पैर सोये जज्बात जगाकर, सौरभ की यादों का असर देखें।।’
मात्र 16 साल की उम्रके पड़ाव पर साल 2005 में कक्षा ग्यारह में पढ़ते हुए डॉ सत्यवान सौरभ ने अपनी पहली पुस्तक ‘यादें’ लिखी थी। जो नई दिल्ली के प्रबोध प्रकाशन से प्रकाशित हुई थी। प्रख्यात साहित्यकार विष्णु प्रभाकर और रामकुमार आत्रेय की नज़र में सत्यवान सौरभ उस समय इतनी अल्पायु में गजल संग्रह के रचनाकार होने का गौरव प्राप्त करने वाले संभावित प्रथम रचनाकार रहें होंगे। अब 18 साल बाद ‘यादें’ का दूसरा संस्करण 2023 में आया है। प्रस्तुत लेख स्वर्गीय रामकुमार आत्रेय द्वारा लिखी गई ‘यादें’ की समीक्षा है जो साल 2005 में लिखी गई। -स्व. रामकुमार आत्रेय
सत्यवान सौरभ एक ऐसी प्रतिभा का नाम है जिसके पांव पालने में दिखाई देने लगे हैं। यहां मैं पालने शब्द का उपयोग जानबूझकर कर रहा हूं। क्योंकि सौरभ अभी सिर्फ 16 वर्षों 3 माह के ही तो हैं। अभी वरिष्ठ विद्यालय की कक्षा 10 जमा 2 के छात्र हैं और गजलें कहने लगे हैं। सिर्फ कहते ही नहीं पत्र-पत्रिकाओं में ससम्मान प्रकाशित भी होते हैं। ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ यानी प्रतिभा की पहचान व्यक्ति के आरंभिक चरण से ही अपना प्रदर्शन करना शुरू कर देती है। प्रतिभावान व्यक्ति लम्बे समय तक किसी भी भीड़ से गुम नहीं रह सकता। उसमें छुपी उसकी प्रतिभा एक न एक दिन उसे शोहरत के पथ पर अग्रसर कर ही देती है। यह बात गाँव बड़वा के उभरते कवि, शायर सत्यवान ‘सौरभ’ पर बिल्कुल सटीक बैठती है। छात्रकाल से ही लेखन के क्षेत्र में रूचि रखने वाले इस अदने से कच्ची उम्र के शायर ने अपनी ग़ज़लनुमा कविताओं के माध्यम से ख्यालों-जज्बातों की दुनिया को किसी नई नवेली दुल्हन की तरह इस कदर सँवारा है कि ग़ज़लों में कहीं भी इनकी उम्र का आभास नहीं होता। यादें उनकी गजलों का पहला संकलन है। इस संकलन में अपनी बात में सौरभ गजल के प्रभाव के विषय में खुद कहते हैं-
न बहार, न आसमान न जमीन होती है शायरी,
जज्बातों के रंगों से रंगीन होती है शायरी।
कल्पनाओं से लबरेज कविता सी नहीं होती,
जिंदगी के आंगन में अहसासे जमीन होती है शायरी।।
ठीक कह रहे हैं सौरभ। यह पंक्तियां जज्बातों का एक नमूना है। जज्बात और तर्क का रिश्ता बहुत दूर का होता है। सौरभ आयु के ऐसे पड़ाव पर है जहां जज्बातों का उफनता हुआ समुद्र होता है।
काले कानून से ट्रांसपोर्ट कारोबार हो जाएगा पूरी तरह बाधित: नवजोत शर्मा
हाथरस: जन सामना संवाददाता। भारत सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किए जाने को लेकर हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक बंसल ट्रांसपोर्ट कंपनी घास मंडी पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवजोत शर्मा ने की एवं संचालन जिला सचिव अमित बंसल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने भाग लिया। मोटर व्हीकल एक्ट कानून में बदलाव के विरोध में एफसीआई गोदाम पर ट्रक चालकों द्वारा ठेकेदारों को ट्रकों की चाबियां और लाइसेंस सौंप कर काले कानून का कड़ा विरोध किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में जो संशोधन किया है, जिसमें दुर्घटना होने पर ड्राइवर को 12 साल की सजा तथा 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जा रहा है, जो कि घोर निंदनीय है। इस काले कानून से ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरा बाधित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस काले कानून को तत्काल वापस करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया और अगर इस काले कानून को वापस नहीं किया गया तो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा चक्का जाम किया जाएगा।