कल, श्री एम. जगदीश कुमार, अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC), ने UGC के नए रेगुलेशन के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत छात्रों को अब केवल 2 वर्षों में अपनी डिग्री पूरी करने का अवसर मिलेगा। पहले, उन्हें अपनी डिग्री पूरी करने में 4 साल का समय लगता था।
यह बदलाव शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है। इससे छात्रों को अपनी पढ़ाई जल्दी पूरी करने और अपने करियर में तेजी से प्रगति करने में मदद मिलेगी। साथ ही, यह भारत को शिक्षा के क्षेत्र में विश्व का नंबर 1 देश बनने की ओर अग्रसर करेगा।
जैसा कि आप सभी जानते हैं, नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 भारत द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। यह नीति पांच मार्गदर्शक सिद्धांतों पर आधारित है:
पहुंच (Access), समानता (Equity), गुणवत्ता (Quality), किफायती शिक्षा (Affordability), और जवाबदेही (Accountability)।
नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के मुख्य उद्देश्य:
समावेशी शिक्षा: सभी वर्गों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना, चाहे वे किसी भी सामाजिक, आर्थिक, या भौगोलिक पृष्ठभूमि से हों।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: बच्चों को संज्ञानात्मक, सामाजिक, और भावनात्मक कौशल प्रदान करना ताकि वे सामाजिक और आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकें।
तकनीकी प्रगति का उपयोग: शिक्षा में तकनीक का इस्तेमाल कर बच्चों को डिजिटल साक्षरता और 21वीं सदी के कौशल प्रदान करना।
आरेडिका में खेल अधिकारी के पद पर कार्यरत एवं उप्र की सुधा सिंह एथलीट आयोग की सदस्य नामित
लखनऊ/रायबरेली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, एएफआई) ने अगले चार वर्षों के लिये उत्तर प्रदेश की ओलंपियन पूर्व एथलीट सुधा सिंह को एथलीट आयोग का सदस्य नामांकित किया है। एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन में उपाध्यक्ष और एएफआई की प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. ललित भनोट के अनुसार सुधा सिंह के एथलीट आयोग में शामिल किया जाना इस खेल के लिए बेहतर साबित होगा। पद्मश्री और अर्जुन एवार्डी सुधा सिंह को सदस्य बनाये जाने के लिये एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. आदिल सुमरीवाला ने भी पत्र जारी कर दिया है। सुधा सिंह को एथलीट आयोग का सदस्य बनाये जाने पर तमाम खेल संघों के साथ एथलीट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने बधाई दी है। लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण के अनुसार सुधा सिंह का नामांकन एथलीट आयोग में किये जाने से प्रदेश के एथलीट जगत को बढ़ावा मिलेगा।
501 दिये जलाकर दीपदान का किया आयोजन
कानपुर। कोयला घाट कैंट कानपुर मे माँ आनंदी सेना के तत्वाधान मे देव दीपावली कार्यक्रम मे 501 दिये जलाकर दीपदान का आयोजन किया गया। जिसमे सभी लोगों ने मिल कर विधि विधान से माँ गंगा का पूजा अर्चना किया। उसके बाद 501 दीपक जलाकर दीपदान किया। इस दौरान आतिश बाजी भी हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार आनंदी और प्रदेश महासचिव राजेन्द्र कुमार राज ने बताया कि देव दीपावली पर्व ऐसा है कि मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ईश्वर और देवी देवता स्वर्ग से पृथ्वी लोक पर अवतरित होते है।
आज होगा तीन दिवसीय विराट आर्य महाकुंभ का शुभारम्भ
फिरोजाबाद। आर्य समाज के संस्थापक एवं महानचिंतक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर सिरसागंज स्थित आर्य गुरूकुल महाविद्यालय में शनिवार से विराट आर्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के स्वामी के अनुयायियों का बड़ी संख्या में आगमन होगा। यह कार्यक्रम महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती को स्मरणोत्सव दिवस के रूप में उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें केरल के राज्यपाल मो. आरिफ खान, कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन सहित देश के जाने माने आचार्य एवं विद्वानजन पधारेंगें। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा 16 नवम्बर को अपराह्न 3ः00 बजे किया जायेगा।
धूमधाम से मनाया 555 वां प्रकाशोत्सव
फिरोजाबाद। नगर के गुरूदारें में गुरु नानक देव का 555 वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शबद कीर्तन के उपरांत अटूट लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच से सर्व धर्म के सम्मान की अपील की गई। कार्यक्रम में सिक्ख समाज के अलावा सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।
शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित गुरूदारें में गुरूनानक देव का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह 10 बजे निशान साहिब चढ़ाया गया। गुरु ग्रंथ साहिब पाठ के उपरांत गुरु वाणी सुनाई गई। वहीं सिंधी व सिक्ख समाज के लोगों ने गुरूदारें मे माथा टेंककर आर्शीवाद लिया। वहीं बहार से आएं लोगों ने शबद कीर्तन किया। इसके बाद गुरूदारे में लंगर का आयोजन किया गया।
पांच दिवसीय रेंजर्स शिविर का हुआ समापन
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में पांच दिवसीय रेंजर्स प्रवेश शिविर का समापन सत्र का आयोजन किया गया। समापन सत्र का आरंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य ए.के. कॉलेज के दिनेश कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समापन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रथम एक्टिविटी के अंतर्गत सबसे पहले स्काउट गाइड फ्लैग सेरेमनी की गई। तत्पश्चात रेंजर्स ने समूहों में विभिन्न प्रकार के टेंट बनाकर उनकी फूलों, तोरण तथा आकर्षक रंगोली बनाकर साज सज्जा की। द्वितीय एक्टिविटी के अंतर्गत भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे इडली सांभर, पकौड़ी, मटर पनीर, पुलाव, खीर, दाल रोटी, बथुवे का रायता, सूजी का हलवा, कचौड़ी, छोले, चटनी, फ्रूट रायता, सलाद इत्यादि बनाकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया।
कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए रायबरेली जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तीर का पुरवा, गोकना घाट व गोला घाट, गेंगासो, डलमऊ समेत कई इलाकों में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने स्नान कर मां गंगा की पूजा अर्चना की। जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारियों व नगर पंचायत के कर्मचारियों ने घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की।
ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैः अतुल सिंह
ऊंचाहार, रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के गंगेहरा, मरियानी, खालिदपुर कला, तिवारीपुर आदि गांव में चौपाल एवं जनसंपर्क किया एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। श्री सिंह ने कहा कि जननायक राहुल गांधी जी देश की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़ रहे है। आजाद भारत को संवारने एवं विकास करने का काम गांधी-नेहरू परिवार ने किया है। मौजूदा मोदी सरकार सिर्फ कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलने का काम कर रही है। इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है। जननायक राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जिन्होंने भारत में इतनी बड़ी पदयात्रा की है।
रक्तदान शिविर का आयोजन 17 नवम्बर को
कानपुरः जन सामना डेस्क। सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था ‘संकल्प सेवा समिति’ के सहयोग से ‘क्षत्रिय जागरण समिति’ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 17 नवम्बर 2024 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपर 1 बजे तक बर्रा-8 स्थित (चन्द्रभान सिंह परिहार के आवास (सोना पैलेस के बगल में) में आयोजित किया जायेगा, यह जानकारी देते हुए बबलू सेंगर ने बताया कि रक्तदान करने वाले लोग मो0 न0 9415481128, 9336481234, 9335331514 व 9415172407 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Read More »आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिले में 5 जनवरी तक लागू की गई धारा-163ः एडीएम ई
रायबरेली। जनपद में 15 नवम्बर को गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा, 16 नवम्बर को वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, 23 नवम्बर को चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, 24 नवम्बर को श्री गुरु तेज बहादुर शहीद दिवस, 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे, निकट भविष्य में पी०सी०एस० (प्रा०) परीक्षा होना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त संचारी रोगों के प्रभावी रूप से रोकथाम के सम्बन्ध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश का क्रियान्वयन किया जाना है। उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत वर्तमान में समयाभाव के कारण पक्षों को सुनने के उपरान्त आदेश पारित किया जाना सम्भव नहीं है।
अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए एकपक्षीय रूप से 14 नवम्बर 2024 से 05 जनवरी 2025 तक संपूर्ण जनपद में निषेधाज्ञा जारी किया है।