Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

8 विकास खंडों में अन्त्योदय प्रदर्शनी का भव्य तरीके से सफल हुआ आयोजन

2017.08.10 02 ravijansaamnaअन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन आदर्शों, विचारों तथा संघर्षों को आमजन को सरल, सहज तरीके से बताया गया: राकेश कुमार सिंह
शेष विकास खंड रसूलाबाद 16,17,18 अगस्त, अकबरपुर 23,24,25 व जिलास्तरीय 11,12,13 अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेले का भव्य तरीके से कराने की करें तैयारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम राकेश कुमार सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत प्रत्येक ब्लाक में तीन-तीन दिन अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी आदि का भव्यता के साथ आयोजन के सन्दर्भ में एक समीक्षा बैठक की उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत जिन ब्लाकों रसूलाबाद, अकबरपुर तथा जिलास्तरीय विकास भवन में जो अवशेष कार्यक्रम होने है उनको भव्य तरीके से मनाये जाने के तैयारियां संबंधित खंड विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि अधिकारी कर ले। अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी भव्य तरीके से मनाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते। उन्होंने खंड विकास अधिकारी रसूलाबाद, अकबरपुर व जिलास्तरीय अधिकारी अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला संगोष्ठी भव्य तरीके से 

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलास्तरीय 16 अगस्त को भोगनीपुर में

2017.07.08 04 ravijansaamnaसम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आने वाले आवेदनों का प्रभावी गुणवत्तापूर्ण एवं समयवद्ध निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तहसील दिवस का नाम बदल कर अब सम्पूर्ण समाधान दिवस कर दिया गया है। जो कि पहले की तरह प्रत्येक माह के पहले व तीसरे मंगलवार को 10 से 2 बजे तक आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, एडीएम, मुख्य विकास अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को सम्पूर्ण समाधान दिवस के संदर्भ में शासन के सभी निर्देशों को अवगत कराते हुए निर्देश दिये है कि शासन के सम्पूर्ण समाधान दिवस के संबंध में दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन करें तथा अपने अधीनिस्थों को भी सम्पूर्ण समाधान दिवस के संबंध में भेजे गये निर्देशों को भलीभांति अवगत करा दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के संदर्भ में समस्त अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण के विस्तृत दिशा निर्देश भी दिये हैं। 

Read More »

दबंगों ने प्रधान से की गाली गलौज

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। दबंगों से परेशान ग्राम प्रधान ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामसभा मीरानपुर कि ग्राम प्रधान सावित्री देवी पति अमर लाल के साथ बुधवार अपराहन थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की कि गांव के विजय बाबू वह विमल कुमार उसके द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों में अड़ंगा डालते हैं। आज गांव में स्थित खराब हैंडपंप का रिपोर्ट करवा रही थी उक्त लोगों ने नया हैंडपंप लगवाने की बात कहकर बवाल शुरू कर दिया जिससे सुधर रहे हैंडपंप का कार्य रुक गया मना करने पर गाली गलौज करने लगे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

चोरी के ट्रक सहित गिरफ्तार पकड़े गए शातिर

घटना के 1 दिन बाद ही अहरौरा पुलिस को मिली कामयाबी
मीरजापुर, सच्चिदानन्द सिंह। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में 9 अगस्त को जनपद में नकबजनी, वाहन चोरी, लूट, छिनैती आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। इस अभियान के दौरान थाना अहरौरा के ग्राम पट्टी कला से चोरी गये ट्रक सहित चोर को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त को समय 20.45 बजे वादी श्री विनोद कुमार बिन्द पुत्र दूधनाथ बिन्द निवासी घमहापुर थाना अहरौरा मीरजापुर ने थाना अहरौरा में सूचना दिया कि उसके ट्रक नम्बर यूपी 65 सीटी 1007 को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है व काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल पा रहा है। वादी की उक्त सूचना पर थाना अहरौरा में मुकदमा अपराध संख्या-261/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन के मकसद से संपूर्ण देश की साइकिल यात्रा पर निकले जयदेव रावत

2017.08.09 10 ravijansaamnaकानपुर, श्यामू वर्मा। क्रांति दिवस के अवसर पर जय भीम जय समाज कार्यालय ग्वालटोली में बंगाल जिला हुगली के ग्राम चापदानी से स्वच्छ भारत मिशन उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के मकसद से संपूर्ण देश की साइकिल यात्रा पर निकले जयदेव रावत का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके हौसले भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा अभिनंदन पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया समिति के संचालक देव कुमार ने जयदेव से अनुरोध किया कि वो प्रधानमंत्री समेत देश के समस्त नेताओं तक यह बात पहुंचाएं कि स्वच्छकार समुदाय ही स्वच्छता अभियान की रीढ़ है। इस अभियान की धुरी है। यही राष्ट्रीय चक्र को गतिमान बनाते हैं। इसलिए इनको सम्मान सहूलियतें उचित वेतन दिए बगैर इस मिशन को सफल नहीं बनाया जा सकता। मौजूद लोगों ने यह भी अनुरोध किया की आबादी के अनुपात में नियमित सफाई कर्मियों को भर्ती किए बगैर इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा  

Read More »

अधिकारी राजस्व वृद्धि में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये: सीडीओ

2017.08.09 09 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि वे शासन की मंशा के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मनोरंजन, विद्युत, आरटीओ, मंडी समिति, श्रम, नगर निकाय आदि विभागों में राजस्व वृद्धि की लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के विशेष प्रयोग किये जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर हो तथा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से पूरा करें तथा इसका फीडिंग भी जनपद स्तर पर अवश्य करा दे। 

Read More »

दिव्यांगजनों के स्वाभिमान की रक्षा के लिये विशेष ध्यान देंः मण्डलायुक्त

2017.08.09. 01 ssp comisnerकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर एक नया विकास का ढांचा देना है जिसके अन्तर्गत समाज के सभी वर्गो को विकास का ऐसा मोड़ देना है हर व्यक्ति को उसका लाभ मिलें अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके कार्य में पारदर्शिता हो। दिव्यांगजनों के स्वाभिमान की रक्षा के लिये दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। मण्डल स्तर पर अधिकारियों को अपने कार्यो में तेजी लानी होगी, अधिकारी अपने कार्यो में ध्यान दे और आकस्मिक निरीक्षण करें। उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण के बैठक में अनुपस्थित होने के कारण मण्डलायुक्त ने नाराजगी वक्त की और उनके स्थानंतरण के लिए शासन को पत्र लिखने के भी आदेश दिये।

Read More »

आगामी 5 माह में चिन्हित निरक्षरों को शत-प्रतिशत साक्षर बनाया जाये: मुख्य सचिव

portal head web news2लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में अभियान चलाकर आगामी 2 माह में निरक्षरों के चिन्हांकन का कार्य पूर्ण कराकर आगामी 5 माह में चिन्हित निरक्षरों को शत-प्रतिशत साक्षर बनाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साक्षरता अभियान को गति, ऊर्जा एवं शाश्वत् दिशा देने हेतु एक सलाहकार समिति का गठन किया जाये जिसमें वरिष्ठ अनुभवी अधिकारियों एवं शिक्षाविदों को सम्मिलित किया जाये।
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की कार्यकारिणी समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गठित सलाहकार समिति की संस्तुति के अनुसार साक्षरता मिशन को गति देने हेतु एक कार्य योजना बनाकर आगामी सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में प्रस्तुत की जाये।

Read More »

युवाओं को पथ से भटकने को रोकें

portal head web news2आधुनिकता के दौर में हमने हर क्षेत्र में उन्नति के झण्डे गाड़ने का कार्य किया है। लेकिन एक ओर जहां हमने विज्ञान को वरदान के रूप में अपनाया है तो दूसरी ओर अपराधों के क्षेत्र में भी अपराध कारित करने के तरीकों में आधुनिकता को अपनाते हुए विज्ञान को अभिशाप बनाने का भी काम किया है। पहले लोग कहा करते थे कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना जरूरी है नहीं तो बड़े होकर गलत कामों को करेंगे। लेकिन, आज के दौर की बात करें तो बड़े बड़े अपराधों को कारित करने या उनमें संलिप्तता पाये जाने वालों की संख्या में शिक्षित नौजवानों की संख्या एक विचारणीय विषय है। पहले के दौर की बात करें तो कम पढ़े लिखे या अशिक्षित लोग ही लड़ने-झगड़ने, चोरी-छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं लेकिन आज के दौर में इस तरह की घटनाओं को अन्जाम ज्यादातर शिक्षित युवावर्ग दे रहा है।

Read More »

अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

2017.08.09 08 ravijansaamnaअधिवक्ताओं के हितों की मांगों को लेकर डी एम को दिया ज्ञापन
कानपुर, चंदन जायसवाल। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समति के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर अगस्त क्रांति दिवस अंग्रेजों भारत छोड़ो के महान पर्व पर अगस्त क्रांति में शहीदो की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामशंकर अग्निहोत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा अगस्त क्रांति के करो या मरो आंदोलन ने ब्रिटिश दासता के खिलाफ शुरू हुई जन बगावत में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन ने अंग्रेजी सरकार के चूले हिला दिया था। इस आंदोलन में अग्रेजी हुकूमत ने आंदोलनकारी नवजवानों पर बहुत ही क्रूरता व बर्बरता के साथ हथियारों के बल पर 

Read More »