Monday, November 25, 2024
Breaking News

राहुल नफरत की दुकान से मोहब्बत के नाम पर धोखा दे रहे हैंः मोदी

कविता पंतः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान को नफरत की दुकान करार दिया है।
मोदी ने डोडा की अपनी पहली चुनावी रैली में जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि वो नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर लोगों को धोखा देते हैं।
मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को सावधान किया कि धोखा कांग्रेस का हमेशा से राजनीतिक हथियार रहा है और वह देशभर की जनता को धोखा देती रही है। कांग्रेस के वादों में जो पड़ा, उसकी दुर्दशा निश्चित है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के लोग कांग्रेस पर भरोसा करके भुगत रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के कुछ ही महीनों में ही हिमाचल प्रदेश का सरकारी खजाना खाली हो गया और वहां अब विकास कार्य तो छोड़िए, जरूरी काम भी नहीं हो रहे हैं।

Read More »

हमीरपुर के डीएम राहुल पांडेय होगे हाथरस के नए डीएम

हाथरस। शासन ने जिलाधिकारी आशीष कुमार का तबादला कर दिया है। उन्हें विशेष सचिव स्टांप एव रजिस्ट्रेशन विभाग बनाया गया है। हमीरपुर के जिलाधिकारी राहुल पांडेय को हाथरस का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। दो महीने पहले जून के महीने में ही आशीष कुमार ने इस जिले मे चार्ज लिया था। उनके चार्ज लेने के बाद दो जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी। जिसमे कई लोगो की मौत हुई थी। जिसे लेकर जमकर सियासत हुई थी। इस प्रकरण में तत्कालीन छह अधिकारियों को निलंबित किया गया। वहीं जिले में बीते कुछ समय में हुई बड़ी घटनाओं के चलते जिलाधिकारी आशीष कुमार यहां टिक नहीं पाए। इन पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की खामियां सामने आई थी। शासन ने उनका इस जिले से तबादला कर दिया। वहीं 2014 बैच के आईएएस राहुल कुमार पांडेय को जनपद का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

Read More »

विद्यालयों में मनाया गया हिंदी दिवस

सलोन, रायबरेली। विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहबाजपुर मे हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष रूप से सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ‘हम भारतीयो की शक्ति है हिंदी, एक सहज अभिव्यक्ति है हिंदी’। हिंदी विश्व की प्राचीन और सरल भाषाओं में से एक है। हिंदी भारतीय सभ्यता का मूल है। हिंदी से ही हम भारतीय संस्कृति और संस्कारों की पहचान होती है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था इसीलिए हम इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं ताकि हम अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट कर सकें। बताते चलें कि जनपद रायबरेली का हिंदी साहित्य में अपना विशेष योगदान रहा। इसी जनपद के दौलतपुर ग्राम में जन्मे आचार्य महाप्रसाद द्विवेदी जी ने हिंदी साहित्य की निस्वार्थ सेवा कर प्रतिभा संपन्न लेखकों को प्रेरित भी किया तथा राष्ट्र प्रेम की अलख जगाई।

Read More »

राजभाषा प्रतिज्ञा के साथ एनटीपीसी में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

ऊंचाहार, रायबरेली। हम केन्द्र सरकार के कार्मिक यह प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने नेतृत्व और निरंतर निगरानी एवं प्रतिबद्धता के साथ यह प्रयास करेंगे कि स्वयं और अपने अधीनस्थों को राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रचार और प्रसार के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करेंगे। एनटीपीसी ऊंचाहार में आज से प्रारंभ हुए हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर उक्त राजभाषा प्रतिज्ञा परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई। इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि राजभाषा हिंदी का संसार बहुत व्यापक व विशाल है और हम सब एनटीपीसी के लोग राजभाषा के संवर्धन के प्रति सदैव ऊर्जावान-निष्ठावान रहते हुए इसको अपने कार्यालयीन कामकाज में निरंतर प्रयोग करते रहेंगे।

Read More »

ब्रज में और भी समृद्ध हुई श्रीकृष्ण लीलाओं की चित्र श्रृंखला

मथुरा-वृंदावन। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गीता शोध संस्थान वृंदावन में आयोजित राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर-2024 में तैयार कैनवास के चित्रों को निहारने की ललक बढ़ गयी है। लीलाओं के चित्र कैनवास पर बनाने आये 11 राज्यों के चित्रकारों ने अलग-अलग शैली में चित्र बनाकर सभी को मोहित कर लिया। ग्रेटर नोएडा निवासी कंचन प्रकाश ने मुजफ्फरपुर (बिहार) की बज्जिका शैली में भगवान श्री कृष्ण के प्रति समर्पण भाव का चित्रण किया है। इसमें श्री राधा, गोपियां श्री कृष्ण के लिए माखन फल-फूल वस्त्र इत्यादि तैयार कर रही हैं। ये चित्र बिहार के बज्जीकांचल क्षेत्र में मुजफ्फरपुर के भुसारा गांव में बनाई जाने वाली सुजनी कला से प्रभावित हो कर बनाया। इस गांव को यूनेस्को अवार्ड और जी आई टैग का सामान प्राप्त है। बेल्जियम म्यूजियम में इनके बनाये बज्जिका शैली के चित्र हैं।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में ग्राम न्याय अधिकारी ऊंचाहार/सिविल जज मनु गुप्ता द्वारा ऊंचाहार तहसील के ग्राम न्यायालय में किया गया। इस दौरान 255 वादों में से 100 वादों का निस्तारण किया गया। रू 1000 का अर्थ दंड/जुर्माना वसूला गया। उक्त अवसर पर ग्राम न्यायाधिकारी महोदय ने कहा कि लोगों के सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया गया है। उक्त अवसर पर जितेन्द्र कुमार द्विवेदी पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामकुमार शुक्ला पेशकार, अमरेश कुमार स्टोनो, बाबू सुभाष कुमार, स्टॉफ सहित अनेकों वादीगण मौजूद रहे।

Read More »

हिंदी दिवस पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने मॉॅ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात छायावादी स्तंभ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला द्वारा रचित सरस्वती वंदना की मोहक प्रस्तुति से छात्राओं ने कार्यक्रम को गति प्रदान की। इस अवसर पर स्नातक एवं परास्नातक की छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से ’वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी की विकास यात्रा में उसकी दिशा और दशा’ पर प्रकाश डालते हुए हिंदी में विविध रोजगार परक शिक्षा तथा उसमें निहित सांस्कृतिक जीवन मूल्य को उजागर किया। साथ ही छात्राओं ने हिंदी के विविध छंदो जैसे दोहा, चौपाई, गीत तथा कविता इत्यादि के माध्यम से हिंदी के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किये।

Read More »

भाजपाइयों ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला

फिरोजाबाद। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को भाजपाइयों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का पुतला दहन कर विरोध जताया। उन्होंने सपा अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान कि मठाधीश और माफियाओं में कोई अंतर नहीं के जवाब में पुतला दहन किया है। भाजपाइयों ने चेतावनी दी कि मंदिर के महंत और मठों के मठाधीशों के विरुद्ध कोई बयानवाजी की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शनिवार को भाजपाई शहर के सुभाष तिराहा पर एकजुट हुए। जहां उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान कि मठाधीश और माफियाओं में कोई अंतर नहीं है को लेकर विरोध जताया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि अखिलेश यादव मंदिरों के मठ और पुजारियों के खिलाफ आपत्तितनक टिप्पणी कर रहे हैं। वह हिंदू धर्म के खिलाफ लगातार टिप्पणी करते रहते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ भाजपाई विरोध जता रहे हैं।

Read More »

प्रशासनिक न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी ने राष्ट्रीय लोक अदालत का किया उद्घाटन

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रशासनिक न्यायूमर्ति डॉ गौतम चौधरी, जज, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करते हुए किया। कार्यक्रम में हरवीर सिंह, जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीठासीन अधिकारी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अरविन्द कुमार सिंह-।।, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन राम, जेल अधीक्षक अरूण कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (शहर) वि शंकर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी ने राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के विषय मे बताते हुए यह संदेश दिया कि बहुत छोटे छोटे कारणों से विवाद होते हैं। पहले पंचायतों की परम्परा थी और घर के विवाद घर के बडे बुजुर्ग आपसी समझौता कराकर समाप्त करा देते थे। वही परम्परा आज लोक अदालत के पर्व के रूप में मनायी जाती है।

Read More »

जमीयत उल-मा-ए हिन्द के प्रमुख महमूद मदनी ने कहा वक्फ बोर्ड का गठन एसजीपीसी की तरह हो

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि सभी राज्यों के वक्फ बोर्ड और सेंट्रल वक्फ काउंसिल का गठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की तरह चुनाव के जरिए होना चाहिए। जैसे एसजीपीसी एक निर्वाचित संस्था है उसी तरह से वक्फ बोर्ड का भी गठन चुनाव के द्वारा होना चाहिए। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर किए गए सवाल के जवाब में यह बात कही। वक्फ संशोधन बिल फिलहाल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास है।
एक टीवी शो में सवालों का जवाब देते हुए मौलाना मदनी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड भारत के मुसलमान बनाएं। कानून कहता है कि वक्फ बोर्ड राज्य सरकारें बनाएंगी और सेंट्रल वक्फ काउंसिल केंद्र सरकार बनाएगी। हम कहते हैं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का गठन जैसे होता है, वैसे ही इसका होना चाहिए। अभी सरकार अपनी मर्जी के लोगों को वक्फ बोर्ड में बिठाती है, सेलेक्शन करके…नए बिल में वक्फ बोर्ड को बेहतर करने की जरूरत थी, पर आप उसे बदतर बनाने पर तुले हुए हैं।’

Read More »