Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एनटीपीसी में विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विविध आयाम देते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार में निबंध, नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अनुसूचित जाति व जनजाति एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महाप्रबंधक (मानव संसाधन व एनटीपीसी सुरक्षा अकादमी) डॉ0 अनिल कुमार डैंग ने किया। इन प्रतियोगिताओं में परियोजना परिसर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं तथा आवासीय परिसर की महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। मानव संसाधन प्रमुख डैंग ने नवोदित विद्यार्थियों को डॉक्टर अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं योगदान के बारे में बताया तथा उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को संवारने की अपील की। एससी-एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कुमार तथा महासचिव राजेन्द्र प्रसाद ने सभी अभ्यागतों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ होने के पूर्व सभी ने डॉ अंबेडकर की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनको नमन किया।

Read More »

कोरोना को लेकर पूरी तरह तैयार है प्रदेश सरकार- ब्रजेश पाठक

कानपुर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को भाजपा कानपुर दक्षिण जिला के यशोदा नगर चौराहे के पास स्थित वृंदावन लान में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शामिल होने आये। उन्होने जहां शहर की जनता को बढते कोरोना के प्रभाव पर सर्तक किया वहीं उन्होने बुजुर्गाे व बीमारों को भीड में न जाने की सलाह दी साथ ही उन्होने कोरोना के किसी भी स्तर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को पूरी तरह तैयार बताया। उन्होंने कहा कि पिक्ष की पार्टियों की बहुत बुरी अवस्था है। कांग्रेस ने कश्मीर को वोटों की लालच में आतंकवादियों का अड्डा बना दिया था, जिसे बीजेपी सरकार ने एक ही झटके में धारा-370 को निष्प्रभावी बना दिया। साथ ही उन्होने सपा सरकार के पूर्व शासन में होने वाली अराजकता की बात कही।
शनिवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लेने कानपुर पहुंचे यहां उन्होने कहा कि कश्मीर में हमारी सरकार ने धारा 370 को हटाने का काम किया है, आज जो अधिकार कानपुर के लोगों को है वहीं अधिकार कश्मीर के लोगो को भी है। पहले कश्मीर में जाने से पहले परमिट लेना पडता था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन चलाया था, कि देश में 2 विधान और 2 निशान नही चलेंगे। उस समय स्व0 अटल बिहारी से मुखर्जी ने कहा था कि बगैर परमिट में श्रीनगर में प्रवेश कर गऐ है।

Read More »

खूब फलफूल रहे हैं शहर के चारों कोनो पर प्राइवेट बसों व प्राइवेट वाहनों के अवैध अड्डे!

कानपुर। टाटमिल के पास अवैध ढंग से संवालित निजी बस अड्डा को हटवाने के लिए अचानक विभाग जाग उठा था और यहां मार्च में फोटोग्राफी कराई गयी थी। इसके साथ ही यह भी सामने आया था कि अन्य व बस टेंपों स्टैंडों पर भी विभाग कार्यवाई करेगा, लेकिन सत्यता यह है कि आज शहर के हर ओर अवैध बस स्टैण्ड और प्रावइेट वाहन स्टैण्ड बने हुए है। चाहे वह रामादेवी चौराहा हो, फजलगंज चौराहा हो या फिर रावतपुर, कल्याणपुर हो। हर तरफ अवैध प्राइवेट वाहन के अवैध अड्डे बने हुए है, जिन्हे कहीं न कहीं स्थानीय थाने का भी संरक्षण प्राप्त है।
यदि बात करे रामादेवी चौराहे की तो यहां फतेहपुर रोड और लखनऊ रोड की तरफ अवैध रूप से प्राइवेट वाहन का अड्डा बना हुआ है। दजर्नाे कारे फतेहपुर और बीच में पडने वाले गांवों तक की सवारियों को भरती है। आलम यह कि रास्तें में जाम लगा रहा है। तो लखनऊ मार्ग पर भी यही हाल है। रावतपुर व कल्याणपुर में भी अवैध प्रावइेट वाहनों का जमावडा लगा रहा है फजलगंज में अराजकता का आलम यह है कि प्राइवेट बसें खडे होकर दिल्ली, हरियाण, राजस्थान, नोएडा आदि स्थानों के लिए सवारियां भरती है। पूर्व में कई बार अखबारों में खबरें भी प्रकाशित हुई लेकिन प्रशासन ने कार्यवाही नही की। फजलगंज प्राइवेट बसों का गढ बन चुका है। यह बसें शाम को कतारबद्ध तरीके से फजलगंज विजय नगर चौराहे पर खडी हो जाती हैं।

Read More »

स्टाफ नर्स के ऊपर पैसे लेकर महिला का गलत इलाज करने का आरोप

♦ बिना पर्चा काटे की जांच और सफाई, महिला को शुरू हुआ रक्तश्राव
अतर्रा, बांदा। कस्बे में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों लूट मची हुई है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के मंसूबों पर यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानी फेर रहा है। नहरी निवासी पीड़ित मातादीन ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र भेज उक्त स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। भेजे गए शिकायती पत्र में में बताया है बीते 5 अप्रैल को पीड़ित अपनी पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा पहुंचा। जहां प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्स पुष्पा और शोभा मिली । जिसके बाद पीड़ित ने अपनी पत्नी को हो रही दिक्कतों की जानकारी उक्त स्टाफ नर्सों को दिया। जिसके बाद उपरोक्त स्टाफ नर्स द्वारा बिना पर्चा काटे मेरी पत्नी की जांच की गई। तो उन्होंने बताया कि आपके पत्नी के पेट की सफाई करनी पड़ेगी। क्योंकि उसके पेट में डेढ़ माह का बच्चा है। जो खराब हो चुका है। अगर आप अपने पत्नी के पेट की सफाई नहीं कराएंगे । तो पत्नी की जान जोखिम में पड़ सकती है । जब मैंने सफाई करने के लिए बोल दिया ।

Read More »

मुख्य सचिव ने जनपद सीतापुर में विद्या ज्ञान लीडरशिप एकेडमी, चीनी मिल, अमृत सरोवर, नैमिषारण्य, दधीचि कुंड सहित विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

लखनऊ/सीतापुर। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शिव नाडर फाउण्डेशन द्वारा कसमण्डा विकासखण्ड के सुरैंचा में सचालित विद्या ज्ञान लीडरशिप एकेडमी में भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
विद्या ज्ञान एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटर कैप्टन विजय तिवारी ने मुख्य सचिव को विद्यालय का ले आउट दिखाते हुये सम्पूर्ण संरचना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया एवं परिसर स्थित एकेडमिक ब्लाक, लाईब्रेरी, गर्ल्स हास्टल, कैफेटेरिया आदि का भ्रमण करवाते हुये शिव नाडर फाउण्डेशन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में भी बताया।
तत्पश्चात कॉन्फ्रेन्स रूम में विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री स्वाती शालीग्राम ने पी.पी.टी. प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विद्या ज्ञान की अवधारणा एवं उद्देश्यों के साथ साथ प्रवेश प्रक्रिया, शिक्षण गतिविधियों आदि की जानकारी दी। उन्होने यह भी बताया कि किस प्रकार इस शैक्षणिक संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर छात्र-छात्रायें उच्च शिक्षा के लिये देश ही नहीं विदेशों के प्रख्यात विश्वविद्यालयों में भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्य सचिव के गृह जनपद मऊ की रहने वाली विद्या ज्ञान की छात्रा जिसका विगत दिनों में स्टेनफोर्ड यूनिर्वसिटी मे चयन हुआ है।

Read More »

निजी स्कूलों में कॉपी किताबो से लेकर ड्रेस तक में कमीशन का खेल शुरू

♦ कमीशन के खेल में लुट रहे अभिभावक
♦ महगा पड़ रहा अपने बच्चो को पढ़ाना
हाथरस। मोटी फीस और किताबों व स्कूल ड्रेस के नाम पर कमीशनखोरी से अभिभावकों की कमर टूट रही है। उच्च शिक्षा की तो बात क्या है। पढ़ाई की शुरुआत करने वाले बच्चे पर भी इतना खर्च हो रहा है कि घर का दूसरा खर्च एक तरफ और एक महीने की फीस तथा कॉपी किताबो की कीमत एक तरफ। स्थिति किसी से छिपी नहीं है इसके बावजूद विभाग ओर सरकार की खामोशी समझ से परे है। एक तरफ शिक्षा को हर किसी तक पहुंचाने के लिए शिक्षा का अधिकार जैसे कानून लागू हो रहे है और दूसरी तरफ शुरुआत की सामान्य पढ़ाई भी पहुंच से बाहर हो रही है। इन दिनों स्कूलों में दाखिलो का दौर चल रहा है। ऐसे में दाखिला फीस, स्कूल ड्रेस, कॉपी, किताब और बस्ते के खर्च को मिलाकर हिसाब, किताब की जो लिस्ट अभिभावकों को मिल रही है उसे देखकर तो दिन में ही तारे नज़र आ रहे है ओर पैरो के नीचे से जमीन खिसक रही है। नए वर्ष से कई स्कूलों ने फीस भी बढ़ा दी है तो ऐसे में बोझ भी बढ़ना तय है।

Read More »

बुलडोजर पर लोगों की सवारी-मेले में बकेट पर सवार होकर बिजली के तारों के बीच से गुजरे

हमीरपुर। जब किसान खेती किसानी से फ्री हो जाता है तो सभी इलाकों में मेले जैसे आयोजन होते हैं। ऐसा ही आयोजन हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में था। इसमें हर साल की तरह इस बार हाथी-घोड़े या ऊंट तो नहीं दिखाई दिए बल्कि बुलडोजर का गलत इस्तेमाल होता दिखाई दिया।
मेले में चल रहे तीन तीन बुलडोजर पर लोग सवार थे, जो बिजली के तारों के बीच से गुजर रहा था और यह सब कुछ पुलिस और प्रशासन होता देख रहा था। मेले के दौरान बुलडोजर के खतरनाक तरीके से इस्तेमाल होने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं। इसके बारे में जब जानकारी की गई तो पता चला कि बीते दिन मुस्करा कस्बे में 500 साल पुराना जवारा मेला था। जो शाम को शुरू हुआ और रात तक चलता रहा था। इस मेले में हाथी-घोड़ों का इस्तेमाल हुआ करता था, लेकिन अब हाथी किराए पर उपलब्ध नहीं हैं इसलिए लोगों ने उत्तरप्रदेश सरकार के स्टेटस सिम्बल का इस्तेमाल कर लिया। सड़कों पर भारी भीड़ के बीच बुलडोजर पर सवार लोग गुजरे।

Read More »

गौवंशों से लदी पिकअप को पकड़ाः गौवंशों की चोरी कर झांसी ले जा रहे थे!

हमीरपुर । राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगांव मोड़ के पास गौ रक्षा प्रमुख की सूचना पर पहुंची राठ कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर के समय लगभग आधा दर्जन गौवंशों से लोड एक पिकप गाड़ी को पकड़ लिया। जिसके बाद राठ कोतवाली पुलिस पिकअप गाड़ी में सवार गौवंशों सहित दो व्यक्तियों को अपने साथ कोतवाली ले गई। वहीं गौवंशों से लदी पिकप गाड़ी के पकड़ने से नगर में हड़कंप मच गया।
जरिया थाना क्षेत्र के त्योतना गाँव में संचालित गौशाला से 5 गौवंशों की चोरी कर उन्हें जबरन बेतरतीब तरीके से पिकप में ठूँसकर बाहर भेजा जा रहा था। राठ क्षेत्र के कुर्रा गाँव के निवासी व गौ रक्षा प्रमुख फूलसिंह ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि वह क्षेत्र की गौशालाओं को देखने के लिए निकले हुए थे तभी उन्होंने राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगाँव मोड़ के पास गौवंशों से लदी एक पिकप गाड़ी को देखकर राठ कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।

Read More »

कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर। आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक किसान ने खेत पर ही पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीते दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि से किसान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी। जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। अब जब उसने सरसों की फसल की थ्रेशिंग कराई तो फसल की उपज देख उसे गहरा आघात लगा जिसे वह सहन नहीं कर सका।
मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बांकी गांव का है। यहां 62 वर्षीय किसान अंजनी कांत फसल की उपज देख जिंदगी की जंग हार गया है। दरअसल बारिश और ओलावृष्टि से किसान की फसल बर्बाद हो चुकी थी। जिसको लेकर वह बीते चार पांच दिनों से काफी तनाव में था। फसल खराब होने के चलते उसे कर्ज चुकाने और नातिन की शादी की चिंता अंदर ही अंदर खाए जा रही थी। बीते दिनों हुई असमय बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया और वह फसल बर्बाद होने का दंश नहीं झेल सका।

Read More »

शिविर लगाकर जनता की समस्यायें सुनीं

कुरारा, हमीरपुर। कस्बा कुरारा के मेन बाजार स्थित टीन शेड के नीचे नगर पंचायत के तत्वाधान में बृहद कैम्प लगाकर लोगो की समस्या सुनी गई सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायते आई। जिसमे पात्र लोगो को आवास न देकर अपात्र लोगो को तीन तीन आवास दिए जाने की शिकायत की गई। कैम्प में नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
कस्बा कुरारा में नगर पंचायत द्वारा बृहद कैम्प लगाकर लोगो की पेंशन , राशन कार्ड, प्रधान मंत्री आवास, विद्युत समस्या, आदि के समस्या समाधान के लिए स्टाल लगाए गए थे।संबंधित स्टाल पर लोगो ने शिकायती पत्र देकर समस्या समाधान कराए जाने की मांग की। प्रधान मंत्री आवास योजना में धांधली किए जाने की शिकायत कस्बा निवासी रामू गुप्ता ने की।

Read More »