Friday, November 29, 2024
Breaking News

बियर, भाँग व मदिरा की दुकानें 18 को रहेंगी बन्द

कानपुर देहात। जिला मजिस्ट्रेट कानपुर देहात जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक 18 मार्च 2022 को होली का पर्व मनाया जाना है, जिसमें शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उप्र आबकारी अधिनियम की धारा-59 के प्राविधानानुसार प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये आदेश दिये है कि जनपद कानपुर देहात की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, भांग की फुटकर बिक्री की दुकानें, माडल शाप एवं समस्त सी0एल0-2 (देशी शराब के थोक बिक्री का अनुज्ञापन), एफएल-2 / एफ.एल.2 बी ( विदेशी मदिरा एवं बियर की थोक बिक्री का अनुज्ञापन) दिनांक 18.03.2022 को पूर्णतया बन्द रखे जायेंगे। इस बन्दी के लिये अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।

Read More »

साइकिल स्टैण्ड व कैण्टीन की नीलामी 24 मार्च को

कानपुर देहात। उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय ने बताया कि तहसील भोगनीपुर, जनपद कानपुर देहात में कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों की सुविधा हेतु कैण्टीन व साईकिल स्टैण्ड एवं दो दुकानों की वित्तीय वर्ष 2022-23 की सार्वजनिक नीलामी हेतु बोलीदाताओं को आमन्त्रित किया जाता है कि दिनांक 24 मार्च 2022 को समय 11 बजे सभागार कक्ष तहसील भोगनीपुर में उपस्थित होकर नीलाम अधिकारी नायब तहसीलदार भोगनीपुर के समक्ष अपनी अपनी जमानत राशि 5000 रू0 जमा कर बोली में भाग ले सकते हैं। नीलामी ग्रहिता द्वारा उक्त संचालन नीलामी षर्तो के अनुसार करना होगा।

Read More »

निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थी अपना आधार व मोबाइल नम्बर करायें लिंक

कानपुर देहात। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिशेक पाण्डेय ने बताया कि पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए अब पोर्टल पर लाभार्थी को अपना आधार व मोबाइल नम्बर लिंक कराना आवश्यक है। लाभार्थी किसी भी जनसेवा केन्द्र/लोकवाणी या साइबर कैफे के माध्यम सेhttps://sspy.up.gov.in पोर्टल पर जाकर वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्प ‘‘पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करते हुए स्वयं अपना आधार व मोबाइल नम्बर लिंक करा सकते है।‘‘ लाभार्थियों का आधार एवं मोबाइल नम्बर लिंक न होने की दशा में पेंशन का भुगतान हो पाना संभव नहीं होगा।

Read More »

बीच सड़क पर चले ईंट-पत्थर, कई घायल

कानपुर दक्षिण। किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर चौराहे पर आज शाम गुटबाजी मे कुछ युवको मे आपसी झगड़े के चलते दोनो पक्षो की तरफ से ईट प्त्थर चलने लगे। जिससे कई राहगीरों के सिर व हाथ पैरों मे गंभीर चोटे आ गई।आवास विकास हंसपुरम निवासी अनुज ने बताया कि वह जूही डिपो स्थित एक प्रिन्टिंग प्रेस मे काम करता है। शाम को घर जाते समय साकेत नगर पराग डेरी के सामने कुछ युवकों मे झगड़ा हो रहा था। मुंहाचाही कब ईट पत्थर मे बदल गई। बीच सड़क ईट पत्थर चलता देख लोगों मे भगदड़ मच गई।जब तक मै निकल पाता एक ईट मेरे सिर पर आकर लगा। मै  लहुलूहान हो गया और सड़क पर गिर पड़ा।वही घायल अनुज ने बताया कि वह अपने निजी काम से कही जा रहा था।

Read More »

राष्ट्र सेविका समिति चंद्रनगर महानगर बहनों ने मनाया होली महोत्सव

फिरोजाबाद। रंगभरी एकादशी के अवसर पर सोमवार को राष्ट्र सेविका समिति चंद्रनगर महानगर की बहनों ने होली महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। जिसमें बहनों ने गुलाल और फूलों के साथ एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाया। इस दौरान बच्चों ने भी राधा-कृष्ण के रुप में नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं बहनों द्वारा राधा-कृष्ण के भजनों पर जमकर नृत्य किया।महानगर कार्यवाहिका विभूति वर्मा ने कहा कि आज ठाकुर जी के साथ होली खेलने का दिन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. लक्ष्मी लहरी ने की। कार्यक्रम में सीमा गुप्ता, एड. रजनी सिंह, पूनम गुप्ता, सुषमा सिंह, नीरु गुप्ता, सुमन तैंगुरिया, ममता अग्रवाल, रजनी, पोरवाल, सोनम पोरवाल, विजय गर्ग, सुषमा झिंदल, स्नेहलता गर्ग, सरिता गर्ग, कमलेश अग्रवाल, रेनू, ज्योति अग्रवाल, मीरा, सुमन गुड्डी, सुनीता वर्मा, राखी झिंदल, अनन्या पोरवाल, रिंकी, नीलम, सुधा अग्रवाल, रीना अग्रवाल आदि रही। कार्यक्रम में मंदिर महंत पंडित रामौतार शर्मा और सोरभ शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Read More »

तारीख पर न्यायालय आये युवक को चाकू मार कर किया घायल

फिरोजाबाद। मटसैना क्षेत्र न्यायालय के समीप तारीख पर आये एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताप में डाक्टरी परीक्षण कराया।मटसैना क्षेत्र न्यायालय के समीप उस समय हड़कंप मच गया। जब न्यायालय में तारीख पर आये फरीदाबाद के बहादुरपुर सूूरजपुर निवासी 30 वर्षीय अवनीत पुत्र रामसिंह को कुछ लोगों ने चाकू मार कर घायल कर दिया।

Read More »

बाइक सवार को बचाते समय रोडबेज बस पलटी, एक दर्जन घायल

बाइक सवार सहित दो लोगों की मौत
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में अज्ञात सहित दो लोगों कीेे मौत हो गयी। वही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक सवार को बचाते समय रोडबेज बस अनियंत्रित होकर पलट गयी।  शिकोहाबाद क्षेत्र एटा रोड पर आज तडके एक ट्रैक्टर चालक की भिड़ंत ट्रक से हो गयी। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है। दूसरी घटना में थाना नारखी क्षेत्र आगरा एटा मार्ग इमलिया के समीप बाइक सवार को बचाते समय एटा की ओर से आ रही रोडबेज बस अनियत्रित होकर पलट गयी। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।

Read More »

गायब महिला का शव सिर कटा मिला

फिरोजाबाद।  शिकोहाबाद क्षेत्र नौशहरा के समीप दो दिन से गायब महिला का शव सिर कटा ओवर ब्रेज के नीेचे मिला। परिजनोें ने हत्या की आशंका जताई, परिजनों की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर पुलिस जॉच में जुटी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शिकोहाबाद क्षेत्र शम्भू नगर निवासी दलवीर सिंह की पत्नी राधा देवी विगत दो दिन पूर्व अचानक गायब हो गयी थी। परिजनों ने महिला को काफी खोजा जब कहीं नही मिली। तो परिजनों ने थाने में गुमशुदी दर्ज करायी।

Read More »

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। सस्ता लोन दिलाने के नाम पर दिव्यांग व अनपढ लोगों के बैंक खातों से फर्जी तरीके से रूपये निकालने वाला एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त के कब्जे से पांच आधार कार्ड, 02 एटीएम कार्ड, डुपलीकेट पासबुक, मोबाइल व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।बताते चले कि फर्जी तीरके से प्रपत्र व एटीएम तैयार कर व बदलकर धोखाधडी कर रूपये निकाल लेने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल टीम व थाना बसई मोहम्मदपुर  पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सौफीपुर दरगाह के पास से अभियुक्त कृष्णा पुत्र वकील साहब निवासी ग्राम बरगदपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

एक दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार, हजारोें की नगदी बरामद

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए कई जुआरियों को हजारों की नगदी सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशीष तिवारी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से दीपक पुत्र योगेश कुमार गुप्ता निवासी मौ. आर्यनगर थाना उत्तर, जगजीत सिंह पुत्र स्व. संतोष सिंह नि. 112 फ्लेट बलदेवी टावर सुहाग नगर थाना दक्षिण, भगत सिंह पुत्र स्व. दलवीर सिंह नि. ग्राम गुदाऊ थाना लाइनपार, नरेश कुमार उर्फ पंकज कुमार पुत्र कन्हैया लाल निवासी आर्य नगर थाना उत्तर, अमित अग्रवाल पुत्र स्व. विनोद कुमार अग्रवाल निवासी आर्य नगर थाना उत्तर को जुआ खेलने के दौरान 19840 रुपये, 52 पत्ते ताश के साथ संजय ट्रांसपोर्ट के बगल में जैन नगर से गिरफ्तार कर लिया।

Read More »