Sunday, November 17, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने समस्याओं का निस्तारण समयवद्ध करने का दिया निर्देश

कानपुर: जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाल भवन के सभागार में तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसलिये सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं।
कहा कि सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित हैं, सम्बन्धित विभाग द्वारा उसकी समीक्षा कर शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों को उसका लाभ दिलाया जाए, यदि कही कोई समस्या आ रहीं है, तो उसका निस्तारण कराते हुये लाभ दिलाना सुनिश्चित कराए।

Read More »

डायबिटीज पर काबू पाने को सुधारें जीवनशैली: ब्रजेश पाठक

लखनऊ: जन सामना डेस्क। डायबिटीज तेजी से बढ़ रही है। इसकी बड़ी वजह खराब जीवनशैली है। जीवनशैली में सुधार और इलाज कर बीमारी पर काबू पा सकते हैं। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में डायबिटीज मरीजों की जांच और इलाज की सुविधा है। मरीज डॉक्टर की सलाह पर जाँच और इलाज करायें। यह कहना है उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का।
वे शनिवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) की कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
कान्फ्रेंस का उदघाटन करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि डायबिटीज के इलाज पर लगातार चर्चा होनी चाहिए। कान्फ्रेंस में जो भी सिफारिशें आएंगी, सरकार उस पर अमल करेगी। नीति निर्धारण करेगी। इसका सीधा फायदा प्रदेश के डायबिटीज मरीजों को मिलेगा।

Read More »

नगर निगम की टीम ने वसूला 30500 रु0 का जुर्माना

मथुरा: जन सामना संवाददाता। महापौर एवं नगर आयुक्त के आदेशों के अनुपालन में सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रतिबन्धित प्लास्टिक, पॉलीथीन के विरूद्ध लगातार चल रहे अभियान के क्रम में वर्तन दल की टीम व मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मुकेश शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह एवं सफाई विभाग के कर्मचारियों के साथ मण्डी चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक सिंगल यूज प्रतिबन्धित प्लॉस्टिक, पॉलीथीन, अतिक्रमण, गंदगी फैलाने वाले एवं के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान में लगभग 30500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

Read More »

वात्सल्य ग्राम में 280 रोगियों में मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन

मथुरा: जन सामना संवाददाता। वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतम्भरा के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों के 450 रोगियों का पंजीकरण किया और 280 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पंजीकृत किया गया। कमलाबेन बाबूलाल चेरिटेवल ट्रस्ट के सहयोग से लगे मोतियाबिंद शिविर का शुभारम्भ नारियल फोड़ कर किया गया। शिविर प्रायोजक रमेश भाई पारिख ने कहा कि जो लोग गरीब हैं वह महगी चिकित्सा के कारण आंखों के ऑपरेशन से वंचित रह जाते हैं उनके लिए वात्सल्य ग्राम में निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों को नेत्र ज्योति का लाभ मिलता है।
शिविर में मुंबई के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम अग्रवाल के नेतृत्व में डॉ. राहुल जैन, डॉ. विशाल राठौर, डॉ. आनंद जयपुरिया, डॉ. अनुज बाहुवा, डॉ. मयूर अग्रवाल, डॉ. सौरभ रामुका, डॉ. जुगल शाह, डॉ. राम आदि चिकित्सकों की टीम ने मथुरा वृंदावन के अतिरिक्त अलीगढ़, कासगंज, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, हरियाणा, राजस्थान आदि स्थानों से आए मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन किया।

Read More »

नृत्यांगना निधि श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ फिरोजाबाद महोत्सव में बाधा शंमा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। पीडी जैन कॉलेज के मैदान मे चल रहे फिरोजाबाद महोत्सव में स्कूली बच्चों के साथ कलाकारों द्वारा रंगारंग व सास्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को दिल जीत रहे है। शनिवार को फिरोजाबाद महोत्सव में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया। साथ ही मोबाइल डिक्शन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों अवगत कराया।
कार्यक्रम का आगाज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से किया। श्री दिगम्बर जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य अवध में आएं राम हैं पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। वहींे उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानन की छात्राओं ने मेरे भारत की बेटी, रॉयल कृष्णा ग्रुप शिकोहाबाद के बच्चों ने मोबाइल एडिक्शन से बचाव के बारे में अवगत कराया। ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान, ओम सांई पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, रामदरबार की विशेष प्रस्तुति दी।

Read More »

देश के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों का संस्कारित होना आवश्यक-निर्भय सागर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शनिवार को चंद्राप्रभु मंदिर में आचार्य निर्भय सागर महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में घटित घटनाएं अगले क्षण ही इतिहास बन जाती है। जीवन में वर्तमान समय में किये गये कार्य अगले क्षण में भाग्य बन जाते है। भाग्य को कोशना नहीं चाहिए, बल्कि सराहना करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि धर्म कार्य में खर्च किया गया पैसा पुण्य का रूप ले लेता है और बुरे कार्य में खर्च किया गया पैसा पाप रूप ले लेता है। पैसा यही रह जाता है, लेकिन पाप और पुण्य आदमी के साथ चले जाते है। इसलिए पैसे को धर्म कार्य में खर्च करना चाहिए। आचार्यश्री ने कहा कि कट्टरपंथी मत बनो कट्टर इंसान बनो, लोक तांत्रिक देश में कट्टरपंथी बनने से नहीं कट्टर इंसान बनने से देश में सुख शांति और समृद्धि बढ़ेगी।

Read More »

जरूरतमंद महिलाओं को बांटे कंबल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कोमल फाउंडेशन एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से सविता नगर कोटला रोड जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये गये। कार्यक्रम में महापौर कामिनी राठौर ने जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल प्रदान किये। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरण करना एक सच्ची मानव सेवा है। कोमल फाउंडेशन ने जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरण कर बहुत ही पुनीत कार्य किया है। इस कार्य के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र है।

Read More »

मतदाता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सी.एल. जैन महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एन.एस.एस वॉलंटियर द्वारा लक्ष्य गीत गाकर किया। स्वीप कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वॉलंटियर को मतदान संबंधित जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि एक अच्छी सरकार चुनने में मतदाताओं को अहम हिस्सा होता है। इसलिए सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें और स्वयं भी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में मानव श्रंखला बनाई गई। साथ ही मतदाता विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने मतदाता संबंधी स्लोगन लिखकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

Read More »

शहर के गली मोहल्लों तक में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। 1000 सीसीटीवी कैमरे महानगर की निगरानी करेंगे। महानगर के गली मौहल्लों में लगे सीसीटीवी कैमरों को आईटीएमएस कन्ट्रोल रूम से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। मथुरा वृन्दावन नगर निगम द्वारा इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम स्थापित किया गया है। मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों के साथ मुख्य बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठान और गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों को आईटीएमएस कंटोल रूम से जोड़ा जा रहा है। व्यवस्था का शुक्रवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने कंट्रोलरूम का निरीक्षण किया। मथुरा वृन्दावन नगर निगम द्वारा इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम स्थापित किया गया है। सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा अब शहर की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थान बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्गों, पेट्रोल पंपों, कालोनियों, गलियों, भवन आदि के बाहर लगे कैमरों को आईटीएमएस कन्ट्रोल रूम से इन्टीग्रेट किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके अन्तर्गत करीब 1000 कैमरों को इन्टीग्रेटे किया जाना है।

Read More »

द्विवेदी एलएलबी कालेज के छात्रों के बीच बांटे गये स्मार्टफोन

चंदौलीः जन सामना संवाददाता। उप्र सरकार के द्वारा हर समाज के लिए तमाम तरह की उन्नत परक योजनाएं चलाई जा रही है। छात्रों के लिए भी सरकार अलग-अलग योजनाएं चलाती हैं जिससे उन्हें और ज्यादा प्रतिभाशाली बनाने में मदद मिले, सरकार छात्रों के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट भी वितरित करती है। इसी क्रम में आज द्विवेदी एलएलबी कॉलेज चकिया के प्रांगण में छात्रों को सरकार द्वारा दिए गए स्मार्टफोन का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संतोष सिंह मौजूद रहे। कॉलेज के एलएलबी सत्र 2020 बैच के 60 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

Read More »