Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मजदूर भी इंसान है

क्या एक दिन पर्याप्त होगा किसीकी मेहनत और पसीने की कीमत चुकाने के लिए? नहीं पर साल में एक दिन सम्मानित करने से मजदूरों को हिम्मत और हौसला जरूर मिलता है। लगता है की हाँ हम भी इंसान है हमारे काम को भी सराहना मिल रही है।
1 मई को मनाए जाने वाले मजदूर दिवस की शुरुआत तब हुई जब पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में लोगों ने काम की अवधि को अधिकतम 8 घंटे प्रति दिन निर्धारित करने के लिए हड़ताल शुरू की थी। जिसके बाद 4 मई को शिकागो के हैमार्केट स्क्वायर में एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।।अखिल राष्ट्रीय संगठन ने इस घटना में मरने वालों की स्मृति में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाने और पूरे विश्व में श्रम कल्याण को बढ़ावा देने के लिए की थी।
दुन्यवी हर शै में मजदूर के पसीने की उर्जा बसी है, मजदूर के लोखंडी जिस्म की तनतोड़ मेहनत से रचा बसा है हमारा संसार। सोचो मजदूर नहीं होते तो हम कितने बेबस होते। घर के निर्माण से लेकर घरकाम तक हम निर्भर होते है। पर क्या हमने कभी सोचा है मजदूर की निज़ी ज़िंदगी के बारे में मेहनत के बदले में कितनी कम मजदूरी मिलती है, मुश्किल से परिवार निर्वाह चलता है। बड़े लोगों को साहिब क्यूँ फ़र्क पडेगा आज कौन सी तारीख़ है, मज़दूर तलबगार होते है पहली तारीख़ के। मनाते है बड़े लोग जब मन चाहे जश्न लूटाकर लाखों रुपये मजदूर की पहली तारीख को मनती है होली, दीवाली।
कब सुबह करवट बदलकर ढ़ल जाती है रात में मज़दूर को कहाँ फुर्सत अपनी पूजा काम से, तन-मन से वो वफ़ादार है अपने मालिक भगवान से।

Read More »

सी आई एस एफ की मौजूदगी और सुरक्षा उपकरणों के साथ झाड़ियों में आग बुझाने का हुआ रिहर्सल

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में शुक्रवार की दोपहर बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सीआईएसफ की स्थानीय यूनिट ने परियोजना संयंत्र क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा को लेकर रिहर्सल शुरू किया। शुक्रवार की दोपहर बाद सीआईएसफ की अग्नि शमन यूनिट ने परियोजना के छठवीं इकाई के पास झाड़ियों में आग बुझाने का रिहर्सल शुरू किया। इस दौरान वहां पर पर दमकल की गाडियां लगाकर चारो तरफ से पानी की बौछार की जा रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी व अग्निशमन कर्मचारी भी मौजूद रहे। इतनी भीड़ और दमकल वाहन द्वारा रिहर्सल को देखकर अन्य कर्मचारियों व श्रमिकों में भ्रम पैदा हुआ और उन्हें लगा कि परियोजना संयंत्र क्षेत्र में आग लग गई है। आग की सूचना पर पूरे संयंत्र क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान रिहर्सल का वीडियो भी वायरल हुआ। जिसको लेकर आसपास के क्षेत्र में भी भ्रम फैला।

Read More »

बिजली कमी के बीच एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना का बेहतर प्रदर्शन

⇒बिजली संकट के समय बड़ी बिजली उत्पादक के रूप में ऊंचाहार दजचब परियोजना उभर कर आई सामने
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। देश में जब जब बिजली संकट की स्थित बनी है, तब तब एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने अपनी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया है। एक बार फिर ऊंचाहार परियोजना बिजली संकट के समय बड़ी बिजली उत्पादक परियोजना के रूप में सामने आई है और अपनी पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन किया है।
इस समय उत्तर भारत में भारी बिजली संकट है। देश के करीब एक चौथाई पावर प्लांट बंद हो गए है। उत्तर भारत में करीब दस हजार मेगावाट की बिजली कटौती की जा रही है। जिसके कारण शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे समय में उत्तरी ग्रिड ने ऊंचाहार परियोजना की ओर आशा भरी निगाहें देखी तो ऊंचाहार परियोजना ने भरपूर मदद शुरू कर दी है। ऊंचाहार परियोजना ने 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर एक इस समय मरम्मत के लिए बंद चल रही है। इसके बावजूद चल रही कुल पांच इकाइयों को पूरे भार पर चला दिया गया है। कुल 1550 मेगावाट की ऊंचाहार परियोजना में एक यूनिट बंद होने के कारण वर्तमान में कुल उपलब्धता 1340 मेगावाट है। इसके सापेक्ष शुक्रवार को परियोजना को 12 सौ से अधिक मेगावाट के भार पर चलाकर बिजली समस्या से निपटने में सरकार को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि इस समय सभी यूनिटों को पूरे भार पर चलाया जा रहा है , जबकि एक नंबर यूनिट में मरम्मत का काम चल रहा है ।

Read More »

मज़बूत स्वस्थ्य और समृद्ध भारत मिशन

गतिहीन और तनावपूर्ण जीवनशैली के साथ अस्वस्थ्यकर भोजन की आदतें गैर संक्रमणकारी रोगों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहे हैं

वर्तमान परिस्थितियों में शारीरिक फिटनेस और मानसिक सतर्कता बनाए रखने के लिए योग, व्यायाम, पौष्टिक भोजन प्रथा अपनाना स्वस्थ जीवन की कुंजी – एड किशन भावनानी

गोंदिया – वैश्विक स्तरपर वर्तमान परिपेक्ष में अभी तीसरा वर्ष शुरू है, परंतु कोरोना महामारी पूरी तरह से काबू में नहीं आ पाई है। बल्कि उनके अनेक वेरिएंट्स समय-समय पर आ रहे हैं और मनीषियों को नुकसान पहुंचाकर डर का माहौल पैदा करने में कामयाब हो रहे हैं,जिसमें स्वास्थ्य और आर्थिक दोनों स्तरपर हमें व्यक्तिगत और राष्ट्रीय स्तरपर नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए अब समय आ गया है कि हम वर्तमान परिस्थितियों में अपने शारीरिक फिटनेस और मानसिक सतर्कता उच्च स्तरपर बनाए रखने के लिए योग, व्यायाम, पौष्टिक भोजन प्रथा को गंभीरता से अपनाना शुरू करें जो स्वस्थ्य जीवन की अनमोल कुंजी है। साथियों क्योंकि वर्तमान समय में हमारी गतिहीन और तनावपूर्ण जीवन शैली के साथ अस्वस्थ्यकर भोजन भी हमारी आदतें गैर संक्रमणकारी रोगों और उपयुक्त कोविड व्यवहार को नजरंदाज करने की हमारी आदत से संक्रमण फैलने में भी बढ़ोतरी हो रही है जो अभी हाल ही के कुछ दिनों से हम टीवी चैनलों प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से देख रहे हैं कि कुछ राज्यों में अभी मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है जिसे अभी तथाकथित चौथी लहर का नाम दिया जा रहा है।

Read More »

तकनीकी युग में प्रदेश सरकार की फ्री टैबलेट योजना सराहनीय – चिराग जैन

नैनी, प्रयागराज। करमा नर्सिंग एन्ड पैरामेडिकल कॉलेज दांदुपुर, घूरपुर में 135 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित गया। मुख्य अतिथि आई.पी.एस. अधिकारी चिराग जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम सराहनीय है। इससे छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन सुविधाओं से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। नई तकनीक के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी। साथ ही ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने में यह टैबलेट काफी मददगार साबित होगा। प्रसाशक करमा नर्सिंग एन्ड पैरामेडिकल कॉलेज एहतेशाम खान ने टेबलेट के सदुपयोग पर प्रकाश डाला वहीं निदेशक डॉ एम.आई.खान ने विद्यार्थियों के लिए फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन फोन योजना हेतु सी.एम.योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शरद कुमार मिश्र ने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन का लाभ लेकर छात्र एक अच्छी शिक्षा पा सकेंगे।

Read More »

कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी में तल्हा खान को मिला प्रथम पुरस्कार

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला दमदमा निवासी तल्हा खान को अलीगढ़ महोत्सव में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मिलने पर परिजनों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है । वह एएमयू एबीके हाई स्कूल बॉयज के कक्षा 7 के छात्र हैं। वह शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं और कई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल तथा अवार्ड जीत चुके हैं। वह इस समय यहाँ अपने नाना सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हाजी मास्टर अहमद हुसैन मौलाना के पास रह रहे हैं।

Read More »

सिकंदराराऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमा अलविदा की नमाज

सिकंदराराऊ। अलविदा जुमा की नमाज कड़ी सुरक्षा के साथ अदा की गई। नगर में पुरानी तहसील पर स्थित शाही जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों पर अल्लाह की इबादत में हजारों रोजदारों के सिर झुके और मुल्क की बेहतरी एवं देश में अमन चैन की दुआएं मांगी । अलविदा जुमा की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए इस बार अलविदा जुमा की नमाज सड़कों पर नहीं पढ़ी गई ।पाक माह रमजान का आखिरी जुमा शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज शांति पूर्ण माहौल में अदा की गई। अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया। जुमा अलविदा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। अलविदा जुमा की नमाज के लिए सुबह से ही बच्चे उत्साहित रहे। कस्बा में शाही जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में भी अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई।

Read More »

बाल विवाह कराये जाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

हाथरस। जिला प्रोबेशन अधिकारी आर.के. सिंह ने जनमानस से अपील की है कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत बाल विवाह एक दण्डनीय अपराध है। किसी भी बालिका जिसने अपनी आयु 18 व बालक जिसने अपनी आयु 21 वर्ष पूर्ण न की हो का विवाह कराया जाना प्रतिबन्धित है। समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं रूढीवादी परम्परा के कारण समाज के कुछ अभिभावक व संरक्षकों द्वारा अपने पुत्र-पुत्रियों की शादी अक्षय तृतीय के शुभ अवसर पर पावन एवं शुभ मानकर की जाती है जिनमें कई बाल विवाह भी होते हैं जो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 का खुलकर उल्लंघन है।

Read More »

एम.एल.डी.वी. में छात्र-छात्राओं को लगाई वैक्सीन,खिले चेहरे

मोदी योगी ने चलाया है कोरोना को नेस्तानाबूद करने का अभियान-स्वतंत्र गुप्त
हाथरस। श्याम कुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इंटर कॉलेज में कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 से 14 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए वेक्सिनेशन कैंप का विशाल आयोजन किया गया। जिसमे एएनएम हृदेश एवं कोल्ड चैन सहायक जैशल यादव द्वारा 166 छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई गयी। वैक्सीन लगवाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। क्योंकि वैक्सीन लगने से कोरोना महामारी को उन्होंने दूर-दूर तक खदेड़ दिया है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कोरोना महामारी के अंतिम संस्कार के लिए वैक्सिनेशन के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तीव्र गति से उन्होंने भारत में वैक्सिनेशन कराकर यहाँ के जनमानस से कोरोना जैसी महामारी को निस्तेनाबूत करने का विजय अभियान चलाया हैं उसने भारत की प्रतिष्ठा को संपूर्ण विश्व में उत्कृष्टता प्रदान की है।

Read More »

 व्यापारियों ने सीएम को भेजी चिठ्ठीःबोले खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम से व्यापारियों को व्यापार में आ रही अड़चने ;करें समाधान 

सिकन्द्राराऊ,हाथरस। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम अभिहीत अधिकारी एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है और अनावश्यक मुकद्दमेंबाजी से भी मुक्त कराने की मांग की गई है।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम अभिहीत अधिकारी एवं एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम व्यापारियों को व्यापार करने में भारी समस्याएं पैदा कर रहे हैं तथा व्यापारियों द्वारा कहा गया है कि मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑनलाइन खाद्य पदार्थ सप्लाई किए जाने वाले सामान की क्वालिटी की जांच बाजारों से दुकानदारों के भरे जा रहे सैंपिलग के समान के अनुपात में ही की जाए। ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाले डिलीवरी मैन के लिए फूड लाइसेंस की अनिवार्यता की जाए। पैकिंग के सामान का सैंपल फेल होने पर रिटेलर को भी अपराधी मानकर मुकद्दमा चलाया जाता है।

Read More »