Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

किडनी से संबंधित बीमारियों की होगी निःशुल्क जांच

फिरोजाबाद। विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित ओम हॉस्पीटल में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। जिसमें मरीजो को निःशुल्क परामर्श के साथ ही दवा एवं जांच की जायेगी। ओम हॉस्पीटल के डा. गौरव अग्रवाल ने बताया कि विश्व किडनी दिवस के अवसर पर आगरा के गुर्दा विषेशज्ञ के द्वारा मरीजो की जांच की जायेगी। जो कि पूर्णतह निशुल्क होगी। साथ ही किडनी के मरीजों को निःशुल्क दवाये एवं शिविर में पंजीकृत मरीजो के ऑपरेशन में पचास प्रतिशत से ज्यादा छूट दी जायेगी। डा. पूनम अग्रवाल ने बताया कि गलत खान पान की बजह से आज किडनी के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Read More »

डॉ.मनोज पांडेय के पुनः जीतने पर नगर पंचायत अध्यक्षा और चेयरमैन प्रतिनिधि ने दी बधाई

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पूरे पंचवर्षीय अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्य और आम जनमानस के चहेते होने की वजह से तीसरी बार एक बार फिर से समाजवादी पार्टी से तीसरी बार भी बने प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उनकी इस भारी जीत पर नगर पंचायत ऊंचाहार की अध्यक्षा (चेयरमैन) शाहीन सुल्तान ने उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भी दी है।बताते चलें कि जब से विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई तभी से कवरेज के दरम्यान यह देखने को मिला है कि जहां एक ओर सपा प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने दिन और रात कार्यकर्ताओं और जनता के बीच अपना प्रचार करने में लगे रहे और उनका समर्थन मांगते रहे।

Read More »

अनियंत्रित ट्रक ने 3 वर्षीय मासूम को रौंदा ,परिजनों ने लगाया जाम

सिकंदराराऊ। कासगंज रोड स्थित गिहारा बस्ती में सड़क किनारे बैठे 3 वर्षीय मासूम बालक को अनियंत्रित गति से जा रहे ट्रक ने रोंद डाला ।जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बालक की मौत से कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। घटना की रिपोर्ट ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज कराई गई है।कासगंज रोड गिहारा बस्ती निवासी विराट उम्र 3 वर्ष पुत्र राज कासगंज रोड पर गिहारा बस्ती में सड़क किनारे बैठा हुआ था। तभी पंत चौराहे की तरफ से एक ट्रक अनियंत्रित गति से आया और विराट को वैक्सीन लगाई गई रोंद डाला। ट्रक के पहिए के नीचे आकर घटनास्थल पर ही विराट की दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

नामजदों ने दंपति को मारपीट कर किया घायल

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में नामजदो ने मारपीट करके दंपति को लहूलुहान कर दिया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घायल पति-पत्नी का मेडिकल कराया है। गुड्डो देवी पत्नी दिनेश कुमार निवासी गांव नगला बिहारी अपने घर पर बैठी हुई थी, तभी देवेंद्र पुत्र भूदेव सिंह और उसकी पत्नी मिथलेश तथा पुत्र वीनेश तीनों एक राय होकर आए और गाली गलौज करने लगे जब गुड्डो देवी ने गाली गलौज से मना किया तो उन्होंने उसके साथ लात घूंसा एवं लाठी-डंडों से मारपीट कर दी।

Read More »

मुर्गी पालन से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर,महिलाओं को चूजे , दाना एवं दवाइयां वितरित

सिकंदराराऊ। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं मुर्गी पालन के जरिए आत्मनिर्भर बनेंगी। बैकयार्ड पोल्ट्री फार्म योजना के तहत 30 लाभार्थियों का चयन किया गया है। नगर के अलीगढ़ रोड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर पशुपालन विभाग की बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत 30 लाभार्थियों को मुर्गी पालन की ट्रेनिंग दी गई तथा लाभार्थियों को मुर्गी के चूजे, दाने व बीमारियों की रोकथाम के लिए नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह एवं डॉ राजकुमार सिंह ने कहा कि मुर्गी पालन स्वरोजगार से लाभार्थियों की आमदनी बढ़ेगी।इस पहल से गरीब महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च

हाथरस। दीवानी न्यायालय में 12 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष मृदुला कुमार ने कहा है कि आपसी सुलह-समझौता के आधार पर लंबित मुकद्दमों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगा।

Read More »

भाजपा की जीत पर पूर्व सांसद के घर पर मना जश्न

हाथरस। चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत के अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर तथा भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसूचित मोर्चा श्वेता दिवाकर के आवास पर जमकर ढोल नगाड़े बजे तथा मिष्ठान वितरण किया गया। वसुन्धरा एंक्लेव स्थित पूर्व सांसद राजेश कुमार दिवाकर के आवास पर भाजपा की जीत का जश्न मनाते हुए महिलाओं द्वारा जमकर एक दूसरे को अबीर गुलाल उड़ा कर भगवा होली भी खेली गई।

Read More »

मानव कल्याण ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,रूस, यूक्रेन युद्ध में घायल सैनिकों के लिये भेजना चाहते हैं एक हजार यूनिट ब्लड

हाथरस। रूस एवं यूक्रेन में चल रहे महायुद्ध के बीच युद्ध में घायल सैनिकों की मदद के लिए जनपद के प्रमुख सामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सैनिकों की मदद हेतु ब्लड भेजे जाने की अपील की है। रूस तथा यूक्रेन युद्ध में घायल सैनिकों के लिए मानव कल्याण संस्था द्वारा ब्लड भेजने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजा है और पत्र में मानव कल्याण सामाजिक संस्था ने कहा है कि संस्था पीड़ित मानव के सेवार्थ अनेकों कार्य करती रहती है।

Read More »

भाजपा कार्यालय पर हाथरस व सिकन्द्राराऊ विधायकों का स्वागत

⇔मेरी नहीं जनता जनार्दन की जीत है-अंजुला

⇔मोदी योगी के कार्यों पर जनता ने लगाई मुहर-राना

हाथरस। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पुनः प्रचंड बहुमत से सरकार बनने तथा हाथरस जनपद में भाजपा द्वारा 2 सीटों पर अपना रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए हाथरस सदर विधानसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने पर भाजपा के नवनिर्वाचित दोनों विधायकों का भाजपा जिला कार्यालय पर फूलमालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया गया और भाजपाइयों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर भी जमकर जश्न मनाते हुए खुशी का इजहार किया गया।

Read More »

नवनिर्वाचित विधायक का जनता ने किया जोशीला स्वागत

सादाबाद। रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया को 6437 वोटों से विजई होने के उपरांत नगर व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और गठबंधन समर्थकों ने विजई प्रत्याशी को फूल मालाओं से लादकर नारेबाजी की और प्रत्याशी का मिष्ठान खिलाकर खुशियों का इजहार किया और आज शुक्रवार को प्रातः काल से ही शाम तक हजारों की संख्या में विजय प्रत्याशी के आवास पर पार्टी नेता और समर्थकों का तांता लगा रहा। विजई प्रत्याशी इस मौके पर कहा कि जनपद में नगर व क्षेत्र में आम जनता की प्रमुख समस्याओं को निदान कराने का भरपूर प्रयास करूंगा और कहां की क्षेत्रों में घूम रहे आवारा पशुओं को रोकने का प्रयास करते हुए, जिससे क्षेत्र के किसानों की फसल बर्बाद होने से रोका जा सके और कहां जनता के बीच रहकर रात और दिन उनकी समस्याओं का निदान करने का पूर्ण रूप से निदान करूंगा और जीवन पर्यंत क्षेत्र की जनता की सेवा करता रहूंगा।

Read More »