Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद। बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसपी ने पुलिस टीमों का गठन कर जल्द खुलासे का दावा किया है। बसई मोहम्मदपुर के गाँव फतेहपुर निबासी शिवम शर्मा (25) पुत्र रामनिवास शर्मा एचडीएफसी बैंक में काम करता था। वह सोमवार की रात बैंक से काम समाप्त कर वापस अपने गाँव लौट रहा था तभी रास्ते मे इसी थाना क्षेत्र के गाँव गाजीपुर के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से हड़कम्प मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में उसे उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लाया गया। जहां से हालत नाजुक होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया। परिजन शिवम को उपचार के लिये आगरा ले जा रहे थे तभी रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को वापस अस्पताल ले आये।

Read More »

नहर में पड़ा मिला युवक का शव

फिरोजाबाद।  सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव नहर में पड़ा मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लायी है। सिरसागंज क्षेत्र के गांव जायमई के समीप स्थित नहर में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक लगभग 35 वर्षीय युवक का शव तैरता देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।

Read More »

युवक व युवती ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

फिरोजाबाद। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत एक युवती व एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। शिकोहाबाद क्षेत्र के कटरा मीरा निवासी देवेन्द्र (38) पुत्र राधेश्याम ने मंगलवार को किन्ही कारणों के चलते घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read More »

संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

फिरोजाबाद। नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप ससुरालीजनों पर लगाया है। नगला खंगर क्षेत्र के ठार नाथूराम निवासी मंगेश (22) पत्नी राहुल की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। मंगेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ मृतका के मायका पक्ष के लोग भी आ गये। मृतक के मायका पक्ष के लोगों ने बताया कि मंगेश की लगभग सवा साल पूर्व ही शादी हुई थी उस पर दो माह का बच्चा भी था। उन्होंने सुसरालीजनों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Read More »

पेयजल किल्लत को दूर कराएं जाने की मांग

फिरोजाबाद। पेयजल की समस्या से परेशान दुली मोहल्ला क्षेत्र की जनता ने मंगलवार को क्षेत्र के पार्षद को समस्या से अवगत करा कर शीध्र ही समस्या के समाधार कराये जाने की मांग की है। वही पार्षद के द्वारा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मोहल्ला दुली की गली न. तीन में विगत पांच दिनों से पेयजल की आपूर्ति नही हो रही थी। जिस के कराण क्षेत्र के लोग पेयजल की समस्या से परेशान है। मंगलवार को मोहल्ले के लोगो के द्वारा क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद राजौरिया को पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया। पार्षद के द्वारा जनता को समस्या का शीध्र समाधान कराये जाने का अश्वासन देकर महाप्रबंधक एवं नगर आयुक्त को क्षेत्र में आ रही पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया।

Read More »

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कृष्णा के परिजनों को बंधाया ढाढ़स

सिकंदराराऊ, हाथरस। मंगलवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी एवं ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम ने कृष्णा यादव के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया तथा कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कृष्णा यादव के चाचा रामेश्वर यादव एवं भाई अनुज कुमार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन से लगातार बात चल रही है। मामले की सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस शीघ्र ही इस मामले का खुलासा करेगी। यह एक दुखद घटना है ।घटना को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता बहुत दुखी हैं। इस अवसर पर मौजूद लोगों द्वारा गौसगंज का नाम कृष्णा नगर करने एवं कृष्णा यादव की प्रतिमा लगाए जाने की मांग उठाए जाने पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा ।

Read More »

शिवम शर्मा के हत्यारों को गिरफ्तार किये जाने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने फतेहपुरा निवासी शिवम शर्मा की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। मंगलवार को सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीय उपाध्याय ने जिलाधिकारी, एसएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट से शिवम शर्मा के हत्यारों को जल्दी गिरफ्तार किये जाने, पत्नी को सरकारी नौकरी व परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Read More »

हर्ष हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग

फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद महानगर के पदाधिकारियों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की शिवमोंगा कर्नाटक में मुस्लिम जेहादियों द्वारा नृसंग हत्या किये जाने पर रोष प्रकट किया है। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील पहुंचकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को केंद्रीय गृहमंत्री के नाम सौंपा गया। जिसमें हत्यारों को फांसी देने एवं पीड़ित परिवारी को एक करोड़ रूपए का मुआवजा व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। बजरंग दल संयोजक महानगर नितिन चौहान के नेतृत्व में एक ज्ञापन केंद्रीय गृहमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।

Read More »

किचन चौंपियन प्रतियोगिता में ले हिस्सा, जीते हजारों के ईनाम

फिरोजाबाद। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड भारत गैस वितरक नेटवर्क के माध्यम से किचन चौंपियन पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन दो मार्च तक पूरे प्रदेश में आयोजित कर रहा है। जिसमें प्रतिभाग कर पाक कला प्रदर्शन करना है। वहीं विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।वरिष्ठ विक्रय अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि विजेताओं का चयन भारत पेट्रोलियम के हेड ऑफिस से किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51000, द्वितीय पुरस्कार 25000 एवं तृतीय पुरस्कार 10000 दिया जाएगा। प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले को 5000, 3000 और 2000 दिए जाएंगे।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एंबेसडर के साथ बैठक कर बनाई कार्य योजना

फिरोजाबाद। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु बनाये गये स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एंबेसडर सीमारानी निमेष एवं नितेश अग्रवाल जैन के साथ एक बैठक नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय के प्रभारी अरविंद भारतीय की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 एवं गार्वेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शहर के समस्त नागरिकों के बीच स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जन-जागरूकता, प्रचार-प्रसार एवं सकारात्मक फीडबैक प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना बनाई गई। साथ ही नागरिकों को गीले एवं सूखे कूडे के विषय पर विस्तारपूर्वक समझाना आदि बातों पर चर्चा की गई।

Read More »