कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों में अनिल कुमार झा, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा जनपद न्यायालय कानपुर देहात में ई-सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी।
अलंकृता शक्ति त्रिपाठी, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा बताया गया कि ई-सेवा केन्द्र, जनपद न्यायालय- कानपुर देहात में स्थापित है, जिसमें न्यायिक कर्मचारी प्रज्ञा प्रकाश द्वारा जानकारी दी जा रही है। ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को आसान तरीके से अपने वादों के सम्बन्ध में ऑनलाइन जानकारी प्रदान की जाती है जिससे अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को सुलभ तरीके से उनके वादों की जानकारी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध करायी जा रही है।
विधिक जागरूकता शिविर में दी गई विधिक जानकारी
कानपुर देहात। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों में अनिल कुमार झा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार अलुंकृता शक्ति त्रिपाठी, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर, जिला अस्पताल अकबरपुर कानपुर देहात में निरीक्षण व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर के दौरान सखी वन स्टॉप सेन्टर जिला अस्पताल में महिलायें उपस्थित रहीं। सचिव द्वारा महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि महिलायें समाज में महत्वपूर्ण भाग लेती है और पृथ्वी पर जीवन के हर पहलू में बराबर भाग लेती हैं। भारत में महिलाओं के गिरते लिंगानुपात को बनाये रखने के लिए कन्याओं को बचाना अति आवश्यक हो गया है। कुछ वर्ष पूर्व पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या में भारी गिरावट थी। इसका प्रमुख कारण कन्या भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद तथा कुपोषण आदि हैं। हमें समाज में लिंगानुपात को बेहतर करने के लिये व्यापक स्तर पर कन्याओं को बचाने की मुहिम चलाने व इसके लिये लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस दिशा में बहुत प्रयास किया जा चुके हैं तथा किये भी जा रहे हैं।
तीन चरणों में चलाया जाएगा मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियानः जिलाधिकारी
कानपुर नगर। टीकाकरण से छूटे हुए ऐसे बच्चे जिनका जन्म 20 फरवरी 2020 के बाद हुआ है जिनकी आयु 2 वर्ष से कम है व ऐसी गर्भवती महिलाएं जो टीकाकरण से छूट गई है उनका आशा, एएनएम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करने के बाद उनकी सूची तैयार कर टीकाकरण कराया जाएगा’।
जिसकी माइक्रो प्लानिंग तैयार करते हुए छूटे हुए बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाएगा, मॉनिटरिंग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समिति को एक्टिव किया गया है । आशा, एएनएम की मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर की टीमें भी गठित की गईं है जिसके द्वारा टीकाकरण कार्य की निगरानी रखी जाएगी। ब्लॉकवार टीकाकरण कार्य की निगरानी हेतु ए सीएमओ को भी जिम्मेदारी दी गई है। एमओआईसी ड्यू लिस्ट की मॉनिटरिंग करते हुए छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराएंगे।
उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कार्यक्रम विभाग, जिला पंचायत राज विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के द्वारा यह अभियान चलाया जायेगा, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करेंगी और उनका अभियान के दौरान टीकाकरण कराया जायेगा।
जिम्मेदार नागरिक बनों
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहाँ पर लोग अच्छी बातों को अपनाते कम है, हर घटना का प्रचार करने में माहिर बनते जा रहे है। कुछ वीडियो को देखकर मन में कई सवाल उठते है की क्या हम कायर है, या विडियो बनाने के शौक़ीन है, या समाज में जो अवैधानिक घटनाएं होती है उनको नज़र अंदाज़ करने में माहिर है? हम सच में डरपोक होते जा रहे है। कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत शहर में एक पागल आशिक लड़के ने ग्रीष्मा नाम की लड़की का सरेआम कत्ल कर दिया। उस वक्त वहाँ पर बहुत सारे लोग मौजूद थे और आराम से उस घिनौनी घटना का विडियो बनाने में व्यस्त थे। पर किसीको भी ये खयाल नहीं आया की पीछे से जाकर उस लड़के को पकड़ ले और कम से कम उस लड़की को बचाने की कोशिश तो करें। माना उसके पास चाकू था पर अगर सारे लोगों ने मिलकर हिम्मत की होती तो शायद वो लड़की आज ज़िंदा होती। खैर अब उन सारी बातों का कोई मतलब नहीं रहा। शायद उस किस्से को देखकर ये सोचा होता की आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए, तो वापस ऐसा ही हादसा न हुआ होता। पर लोगों ने ग्रीष्मा वाली विडियो को इतना वायरल किया की इस विडियो ने ऐसी घटिया मानसिकता वाले लड़कों को उकसाने का काम किया और सौराष्ट्र के वेरावल शहर में ऐसी ही एक ओर घटना ने जन्म लिया। खैर इसमें तो लड़की बच गई। कहने का मतलब ये है की हम किसी भी गलत घटना से सीख नहीं लेते, बल्कि उसे बढ़ावा देने का काम करते है। ऐसी विडियो बनाकर फेसबुक वाट्सएप पर धड़ाधड़ अपलोड कर देने से लोगों पर अच्छा-बुरा हर तरह का प्रभाव पड़ता है। घटिया मानसिकता वाले लोगों को ऐसी विडियो से किसीके साथ गलत करने की प्रेरणा मिलती है। पर हम तो ऐसी विडियो बनाकर खुद को महान समझ लेते है। सोचो विडियो बनाने से ज्यादा जरूरी उस वक्त क्या होता है? काश की वही उर्जा हम उस हादसे को रोकने में खर्च करते। माना की सब डर की वजह से ऐसी बातों में पड़ना नहीं चाहते, पर सोचिए इस लड़की की जगह आपका अपना कोई होता तब भी क्या आप विडियो बनाने पर ज़्यादा ज़ोर देते, उसे बचाने की कोशिश तक नहीं करते?
Read More »कलेक्ट्रेट कार्यालय व शौचालय में गंदगी देख जिलाधिकारी ने नाजिर का वेतन रोका
कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में काफी गंदगी मिली। सार्वजनिक शौचालय में भी काफी गंदगी व्याप्त थी। यह देख जिलाधिकारी ने उक्त व्यवस्थाओं के जिम्मेदार नाजिर को बुलाया जो कार्यालय में उपस्थित नहीं थे इस पर उन्होंने नाजिर का वेतन रोकने के निर्देश दिए तथा कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नाजिर अपनी उपस्थिति में प्रतिदिन सफाई कराए।
Read More »रायबरेली की पांच विधानसभा सीटों पर चल रहा चौथे चरण का मतदान, डीएम व एसपी ने भी डाला वोट
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पिछले कई महीनों से योजनाएं बनाने में लगा हुआ था।
बताते चलें कि रायबरेली जनपद के विधानसभा क्षेत्र बछरावां, सदर, ऊंचाहार, हरचंदपुर, सरेनी में आज सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहा है। इसके लिए प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए है। शांतिपूर्वक चुनाव को कराया जाए इसके लिए चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन नजर बनाए हुए है। मतदान प्रक्रिया में किसी तरह से बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामों का जायजा ले लिया था।
मतदान करना अधिकार ही नहीं कर्तव्य भीः डॉ. एम.के. शर्मा
ऊंचाहार, रायबरेली । उप्र विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान जनपद में आज सुबह 7 बजे से ही प्रारंभ हो गया। मतदान केंद्रों पर इस विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं का एक नया उत्साह देखने को रहा।
गौरतलब है कि देश और समाज में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले जिन्हें आम जनमानस डॉक्टर नहीं भगवान भी कहता है ऐसे डॉक्टरों ने भी देश और समाज की जिम्मेदारी को निभाते हुए आज अपने मत का प्रयोग किया।
बताते चलें कि पूर्व में ऊंचाहार सीएचसी के अधीक्षक रह चुके डॉक्टर एम. के. शर्मा जिन्हें किन्ही कारणों वश एक लंबे कार्यकाल के बाद स्थानांतरण कर दिया गया था, जिसके बाद वर्तमान में वह रोहनियां सीएचसी के प्रभारी है।
डॉक्टर एम. के. शर्मा ने आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में ऊंचाहार क्षेत्र की एनटीपीसी आवासीय परिसर के अंदर डीएवी पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। मतदान करने के पश्चात जन सामना समाचार के माध्यम से उन्होंने अपने सहयोगी डॉक्टर्स, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों आदि से अपील की है कि वह भी अपने घर से बाहर निकल कर देश और समाज हित में शत प्रतिशत मतदान करें। जिससे कि जिले के साथ-साथ ऊंचाहार विधानसभा का भी मतदान प्रतिशत गौरव पूर्ण हो।
वोटिंग पैटर्न में पटेल-पंडित भाई भाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक नए वोटिंग पैटर्न के संकेत
लखनऊ, बीनू सचान। पुख्ता हो गए हैं. पटेल और पंडित एक दिशा में चल पड़े हैं. धार्मिक आधार पर इन दोनो जातियों में एकता नहीं है पर सत्ता के लिए जो ललक दिखती है उसका धरातल एक है।जातियों के जंगल से होकर जाने वाले सत्ता पर आते जाते लोगों को जरा गौर से देखिये. आजादी के 75 साल में कोई पटेल मुख्य मन्त्री की कुर्सी में नहीं बैठा. किंग मेकर होने का ‘परसेप्शन’ लिए घूम रहे पंडितों यानी ब्राहमणों में से कोई व्यक्ति चार दशक से मुख्य मन्त्री की कुर्सी तक नहीं पहुंचा. 2022 के चुनाव पिछड़ों/ दलितों पर केंद्रित हैं. उस पर भी न किसी पटेल के 5 कालीदास मार्ग तक जाने की कोई पुख्ता सम्भावना दिखती है न पण्डित की. यह हालात क्यों हैं?
बदलते मौसम के कारण बीमारियों के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय
इटावा। बकेवर विकासखंड क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में बदलते मौसम में, दिन में धूप और दिन ढलने के साथ तापमान में गिरावट हो रही है। इस बदलाव से खांसी, बुखार और जुकाम की मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ने लगी है। मंगलवार को 30 शैया महेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व बकेवर 50 शैया अस्पताल में मरीजों की कतार रही। ग्रामीण इलाकों से भी कई मरीज उपचार कराने को यहां पहुंचे थे । क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व क्लीनिकों पर मरीजों की संख्या समाचार लिखे जाने तक 100 के पार थी चिकित्सकों का कहना है की मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ा है। सुबह से निकल रही धूप पूरे दिन रह रही है। तापमान में सुधार होने के साथ ही काफी हद तक सर्दी से राहत मिली है।
Read More »हिन्दू विद्यालय के तीन बाल वैज्ञानिकों को मिले इन्सपायर्ड अवार्ड में 10-10 हजार
इटावा। जसवंतनग नगर के हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के तीन बाल वैज्ञानिकों ने इन्सपायर्ड अवार्ड हासिल कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। इनमें कालेज के नेहा, राखी और गौरांग शामिल हैं।इन्हें भारत सरकार ने दस-दस हजार रुपये दिए हैं।भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान गांधीनगर द्वारा देश भर में मानक इन्सपायर्ड योजना संचालित की जाती है।हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के 5 छात्र छात्राओं ने इस योजना के आवेदन में सामाजिक समस्यायों के वैज्ञानिक तरीके से हल निकालने अपने अपने मौलिक विचार भारत सरकार को प्रेषित किये थे।स्कूल की अवार्ड हासिल करने वाली छात्रा नेहा ने पहाड़ी इलाकों में पानी का यंत्र अविष्कार किया है।
Read More »