किसान ने धान खरीद केंद्र पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के अंतर्गत इटौरा मजरे केवलपुर गांव का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल का कहना है कि धान बेचने के लिए उसने पंजीकरण कराया था लेकिन जब आज वह है, धान बेचने के लिए तहसील परिसर के चक्कर लगाने लगा तो वहां के अधिकारियों ने उससे बताया कि तुम्हारा पंजीकरण निरस्त हो गया है और तुम्हारे पंजीकरण संख्या पर किसी दूसरे ने धान बेचकर राशि प्राप्त कर ली है।बताते चलें कि आज दिन ऊंचाहार तहसील में किसानों के साथ की जा रही धोखाधड़ी, यहां कभी किसान परेशान तो कभी कोटेदारों से ग्रामीण परेशान और आए दिन तहसील के चक्कर के चक्कर लगाते रहते हैं और प्रशासनिक अधिकारी इसका निष्कर्ष निकालने में सक्षम नहीं दिखाई पड़ा रहें।अभी कुछ दिन पहले धान खरीद केंद्र पर गोदाम प्रभारी को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा भी था।
Read More »