रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद में लगभग 834 करोड़ रुपये की लागत की 381 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।इसमें लगभग 84 करोड़ रुपये से अधिक की 76 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 750 करोड़ रुपये से अधिक की 305 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित हैं।
सीएम योगी ने पेंशन और मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान :-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी के मानदेय को बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।उन्होंने कहा कि जनता के हित का कार्य करने वालों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी।प्रदेश सरकार के कोटे से मिलने वाले मानदेय को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किए जाने की घोषणा की है।प्रदेश सरकार द्वारा विगत 4.5 वर्षों में 4.50 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी, 01 करोड़ 61 लाख लोगों को रोजगार तथा 60 लाख लोगों को स्वतः रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
Read More »