ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर सवैया तिराहे के निकट बटी रेस्टोरेंट के सामने गैस सिलेंडर से लदा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, गनीमत ये रही कि घटना में चालक व खलासी सभी बाल बाल बच गये।वहीं वाहन में लदे सभी गैस सिलेंडर भरे हुए थे जिससे बड़ा हादसा टलने से बच गया।
Read More »सड़क दुर्घटना में सब्जी ब्यावसायी पिता पुत्र सहित तीन की दर्दनाक मौत
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे सूबेदार मजरे धूता निवासी सब्जी व्यवसायी व उसके बेटे की फतेहपुर जनपद में हुई सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Read More »SJS पब्लिक स्कूल में छात्रों को लगाया गया कोरोना का टीका
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी विज्ञापित 27-12-2021 के अनुसार कोविड -19 का टीकाकरण 15 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण आयोजन के अंतर्गत एस.जे.एस. ऊँचाहार के प्रांगण में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण के अंतर्गत कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया। कोविड टीकाकरण को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला। अभिभावकों ने अपने पाल्यों के टीकाकरण में महत्ती योगदान दिया। प्रबंधक अनुज सिंह कोषाधिक्षिका प्रियंका सिंह तथा प्रधानाचार्या हिना कौसर ने बच्चों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने तथा कोविड को दूर भगाने का संकल्प लेने को कहा।
Read More »बूंदाबांदी के कारण बढ़ी शीतलहर,चौराहों पर अभी तक नहीं जले अलाव
(नुक्कड़ सभा करने वाले नेताओं को भी नहीं नजर आ रहे चौराहे पर ठिठुर रहे लोग)
पवन कुमार गुप्ता,ऊंचाहार, रायबरेली हल्की बरसात के साथ गुरुवार से शीतलहर का कहर शुरू हो गया है किन्तु ठंड से बचने के लिए नगर से लेकर गांवों तक कोई इंतजाम नहीं है।लोगों की कंपकंपी छूट गई, स्वयं के इंतजामों ने लोगों को राहत दी।वही चौराहों पर गलियों में प्रशासन द्वारा अलाव के कोई इंतजाम नहीं दिखे।गुरुवार की सुबह से ही हल्की बरसात हो रही है,जिससे मौसम का पारा लुढ़क गया है।किसानों की गेहूं की फसल के लिए ये मौसम बरदान है किन्तु आलू समेत अन्य सब्जियों को नुकसान हुआ है। जिससे सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। दूसरी ओर बरसात से बचने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है।नगर से लेकर गांव तक कहीं पर भी अलाव नहीं जलाया गया है।यहां तक कि नुक्कड़ सभा करने वाले नेताओं को भी नहीं नजर आ रहे चौराहे पर ठिठुर रहे लोग। ठंड के कारण नगर के गवर्मेंट पी. जी. कालेज में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा रद्द कर दी गई है।कालेज के प्राचार्य डॉ. रुदल यादव ने बताया कि बरसात व शीतलहर के चलते परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।वहीं सरकार और प्रशासन ने भी 15 जनवरी तक स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के निर्देश दे रखे हैं।
Read More »
महामारी ने जीवन जीने का ढंग बदला, शिक्षा के परम्परागत सीखने तरीकों में समयानुसार बदलाब करने की आवश्यकता
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में कोविड 19 या कोरोना के संकट के इंसानी जीवन के हर पक्ष को प्रभावित किया है। मानवीय जीवन के कुछ हिस्से ज्यादा और कुछ कम प्रभावित हो सकते हैं लेकिन हर किसी पक्ष पर इसका कुछ न कुछ असर तो हो ही रहा है। शिक्षा जगत भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां इसका व्यापक असर देखा जा सकता है। ग़ौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया और आदेश दिया गया कि ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बाकी बचे कोर्स को पूरा कराया जाये। जिसकों लेकर सरकारों ने सभी के लिए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था करने की कमान संभाली l महामारी से पहले परम्परागत स्कूली शिक्षा पर पूर्ण रूप से ध्यान केन्द्रित था, अब महामारी के कारण स्कूली शिक्षा बाधित हुई है, 2022 में शिक्षा का रुख ऑनलाइन शिक्षा एवं ई-लेर्निंग्स की ओर रुझान बढ़ रहा हैl बहुत से पढ़ाई जो क्लास रूम में बैठकर पूरी की जाती थी अब घर बैठे बहुत से कोर्स पूरे किये जा रहे है l दुरस्त शिक्षा के माध्यम से अब ऐसे बच्चों तक भी पहुँच बनाई जा रही है जी कभी शिक्षा की मुख्य धारा से पीछे हो गए थे l पूर्व- प्राथमिक व प्राथमिक शिक्षा के लिए कुछ अलग से सोचने की आवश्यकता है जिससे शुरुआती शिक्षा को बच्चों में प्रेषित की जाएl बच्चों की शुरूआती दक्षताओं को पूर्ण करने के लिए समय के साथ लक्ष्य तय करने एवं मासिक प्राथमिक कौशल की उपलब्धि पाने पर ध्यान केन्द्रित करना होगाl प्रत्येक कक्षा में बच्चों को कक्षा अनुसार दक्षता की प्राथमिकता अनुसार जाँच कर उनकी सीखने में आई रूकावट एवं कमियों को दूर किया जाना चाहिएl सर्वप्रथम उनके लर्निंग लोस को पूरा किया जाकर नया पाठ्यक्रम आगे बढ़ाया जाये l शुरूआती कक्षाओं के लिए इसे कड़ाई से पूरा किया जाना आवश्यक हैl बच्चों की पढ़ाई के लिए माता-पिता, शिक्षकों एवं समुदाय की सहभागिता अति आवश्यक है, बच्चों के शिक्षण की गंभीरता को देखते हुए उनके कौशल बढ़ाने हेतु जिम्मेदारीपूर्ण कार्य करेlआज के समय में परम्परागत पढ़ाई का दौर बहुत बाधित हुआ हैl बच्चों की सीखने तरीकों में समयानुसार बदलाब करने की आवश्यकता हैl बच्चों को आधुनिकता से जुडी पठन-पाठन सामग्री से जोड़कर प्रायोगिक ज्ञान देने की आवश्यकता है, परंपरागत स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम पूरा कर पढ़ाई में बच्चों की दक्षता की ओर संकेत करती है परन्तु पाठ्यक्रम पूरा कर देने मात्र से बच्चों को पूर्ण दक्षता मिल जाएगी ये शायद हमारी भूल होगी, परम्परागत स्कूली पढ़ाई से थोड़ा हटकर बच्चों की पढ़ाई समझ के साथ पढ़ाई की प्राथमिकतायें तय किया जाये, एवं इसका जिम्मेदारी से पूरा करने का दायित्व सरकारें, शिक्षक एवं अभिभावक निभाए lलॉकडाउन के समय में बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से पूर्ण करने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर थी जिन्हें यथासंभव पूर्ण करने की कोशिश कीl ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों और शिक्षको की परस्पर पढ़ाई का गेप को कम करने के लिए कार्य किया गया l परन्तु हम ये दाबे से नहीं कह सकते की यह साधन बच्चों के लिए पूर्ण कारगर रहा होगाl शिक्षा की वार्षिक रिपोर्ट असर 2021 के अनुसार नामांकित सभी बच्चों में से दो तिहाई से अधिक बच्चों के पास घर पर स्मार्टफ़ोन 67l6% हैं, इनमें से लगभग एक चौथाई 26.1% ऐसे बच्चे हैं जिनके लिए यह स्मार्टफ़ोन उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं है। इसमें कक्षावार देखने पर यह स्पष्ट होता है कि छोटी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की अपेक्षा उच्च कक्षा में पढ़ने वाले ज़्यादा|
श्याम कोलारा (लेखक)
Read More »
डाक विभाग की पहल : घर पर डाकिया आकर करेगा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट
वाराणसी। डाक विभाग ने आमजन की सुविधाओं के लिए तमाम सेवाओं का विस्तार किया है। डाकघरों में नया आधार बनाने और आधार में अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है, जिसका आमजन को काफी फायदा होता है। इसी क्रम में डाक विभाग ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब सी.ई.एल.सी (चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट) सेवा आरम्भ की है, जिसमें घर बैठे डाकिया के माध्यम से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार बन सकेगा और लोग अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन भी करा सकेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।
Read More »छापे से सपाई डरने वाले नही, कई भाजपा विधायक सपा में होंगे शामिल : प्रो० रामगोपाल यादव
सैफई,इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सैफई के पास स्थित अनिल गुरु जी के जरियानीम खेड़ा काली माता मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने काली मंदिर के मुख्य पीठाधीश्वर विख्यात संत अनिल गुरुजी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और मंदिर में लगभग 1 घंटे तक पूजा-अर्चना की। अनिल गुरुजी ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव को प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया। रामगोपाल यादव ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं लेकिन बीजेपी के कई विधायक चुनाव हारने वाले हैं लिहाजा हम उनको पार्टी में नहीं लेंगे। चुनाव में कुछ जीतने वाले बीजेपी के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं हम उनको सपा में लाएंगे। कुछ दिन में हम भी बीजेपी से कई नेताओं को सपा में शामिल कराएंगे।
Read More »एक करोड़ पैतीस लाख से होगा सड़क एवं नाली का नवीनीकरण,लोगो को होगा फायदा
कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत ₹ 01 करोड़ 35 लाख 05 हजार रुपये के विकास कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष अनुकंपा से, विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शिलान्यास करके कार्य प्रारंभ भी करा दिया । उक्त अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को विधायक ने कहा की मात्र 1 माह के भीतर भीतर यह सड़क तैयार करा कर जनता को समर्पित कर दी जाएगी। 1-वार्ड 2 दादा नगर के अंतर्गत गोविंद नगर कच्ची बस्ती में मकान नंबर 266 शिवराम के घर से बबलू के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 03.12 लाख है।
Read More »पुलिस का लापरवाह रवैया: 6 दिन तक पानी में सड़ता रहा शव, नहीं किया एक बार भी ढूंढने का प्रयास
कानपुर। जहां बीते दिनों 29 दिसंबर 2021 को गोविंद नगर थाना अंतर्गत दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में स्थित गुजैनी बाईपास पुल के नीचे से गुजर रही, झांसी रेलवे लाइन मे सुबह ड्यूटी के लिए जा रहे युवक की ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जिसका शव ट्रेन की टक्कर लगने से रेलवे ट्रैक के नीचे बह रही पांडू नहर में जा गिरा था। जिसे देख वहां मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी थी। जिनकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची,लेकिन पुलिस ने मामले की खानापूर्ति कर शव को बिना ढूंढने ही वहां से चली गई।
Read More »केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से चंदौली सकलडीहा मार्ग पर बने आरओबी का किया उद्घाटन
चंदौली। महेंद्र नाथ पांडेय स्थानीय सांसद/ केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार ने सैयदराजा चंदौली मझवार सेक्सन के अंतर्गत चंदौली सकलडीहा मार्ग पर नव निर्मित व बहु प्रतीक्षित रेलवे ऊपरगामी सेतु (आरओबी) का वर्चुअल माध्यम से जन सामान्य के लिए लोकार्पण किया। आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज बड़ा हर्ष का दिन है कि वर्षों से प्रतीक्षित यह आरओबी आज जन सामान्य के लिए समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्मित होने से यहां की जनता को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। चंदौली के नागरिकों को इसका भरपूर लाभ मिलता रहेगा।
Read More »