Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

छात्रों में भारतीय मूल्यों और संस्कारों की मशाल जलाएं:मुख्य सचिव

देश के लिए ताकत बनकर उभरेगी नए भारत की नई पीढ़ी

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि हमारे शिक्षक ही नए भारत की नई पीढ़ी बनाने का कार्य कर रहे हैं, जो देश के लिए एक ताकत के रूप में उभर कर सामने आती है। ऐसे में शिक्षक अपने छात्रों में आत्मबल, आदर्श, ईमानदारी, सच्चाई, लगन और मेहनत के साथ ही भारतीय मूल्यों और संस्कारों की मशाल जलाएं, जिससे छात्रों का समग्र विकास हो सके। मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य सचिवदुर्गा शंकर मिश्रा विद्या भारती अवध प्रांत, भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित नव चयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में व्यक्त कर रहे थे। यह प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम 20 मई, 2022 से सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर क्यू, अलीगंज, लखनऊ में चल रहा था, जिसका आज समापन हो गया है।

Read More »

कितने तलबगार होते जा रहे है हम

“अपनों से दूर आभासी लोगों से प्यार होने लगा है परिवारों में खिलखिलाहट की जगह शांति का माहौल बनने लगा है, एक ही घर में रहते हुए मौन का चोला पहनकर संवाद को टालते मैसेज का आदी हर इंसान होने लगा है”
सच में इंटरनेट की दुनिया ने इंसान को अपनी गिरफ़्त में ऐसे जकड़ लिया है कि मोबाइल की छोटी सी स्क्रीन में हम सबकुछ ढूँढ रहे है। रिश्ते, अपनापन, दोस्ती, प्यार, संगीत, हंसी और खुशी हमारे आसपास बसी दुनिया से अपनों से विमुख होते जा रहे हैं। न अब साथ बैठकर पारिवारिक चर्चा होती है, न साथ बैठकर खाना खाते है, न साथ मिलकर ताश खेला जाता है, न कैरम या व्यापार खेले जाते है। हर कोई अपनी आभासी दुनिया में मस्त होते है हाथ में मोबाइल सर नीचे और न जानें क्या क्या तलाशते रहते है। यहाँ तक की खाने के टेबल पर भी सब मोबाइल में व्यस्त दिखते है। मोबाइल ने बच्चों को भी नहीं बख़्शा बच्चें भी कार्टून दिखाओ तो ही खाना खाते है।पहले हम अपनी खुशी के लिए घूमने, फिरने या पिकनिक मनाने जाते थे, पर अब तो वो भी फेसबुक के लिए जाने लगे। कोई पूछेगा वो कैसे? तो जवाब है हर कुछ दिन बाद नई-नई तस्वीरें जो अपलोड करनी होती है। घूमने जाते भी है तो कुदरती नज़ारों का लुत्फ़ कहाँ उठा पाते है, साथ मिलकर खेल कूद कहाँ कर पाते है फोटो खींचने और खिंचवाने के चक्कर में महज़ गाड़ी में लोंग ड्राइव करके ढ़ेर सारे फोटोस लेकर वापस आ जाते है। और कई बार तस्वीरें लेने के चक्कर में हादसों के शिकार हो जाते है। कोई पानी में गिर जाता है तो कोई चट्टान से फ़िसल जाता है, तो कभी एकल-दुकल किस्से में जान से भी हाथ धो बैठते है।

Read More »

अवैध शस्त्र के साथ 01 गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भदोखर पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।पुलिस ने सई नदी पुल के पास से क्षेत्र के हंसराज उर्फ जॉनी लीवर निवासी नई बस्ती मुंशीगंज को गिरफ्तार किया है । उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी, उप-निरीक्षक जितेन्द्र कुमार थाना भदोखर रायबरेली से मौजूद रहे।

Read More »

यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की करे रक्षा: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने 19 मई से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के बारे मे बताया है कि सड़क सुरक्षा माह 18 जून 2022 तक चलाया जायेगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की रक्षा करें। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना सुनिश्चत करे। सड़क सुरक्षा संबंधी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, बीआईएस मार्क का हेलमेट प्रयोग व सीट बेल्ट लगाए, उल्टी दिशा में वाहन न चलाए, वा.हन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, तेज गति से वाहन न चलाए, नशे की हालत मे वाहन न चलाए, निश्चित सवारी ही गाड़ी मे बैठाए, गलत ढ़ग से ओवरटेक न करे, दुर्घटना से देर भली आदि पर बोर्ड जनपद के विभिन्न स्थलो पर लगाएं ताकि लोग जागरूक हो तथा यातायात के नियमो का पालन करें।

Read More »

कुपोषण व एनीमिया की दर को कम करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चलाया जा रहा अभियान

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।देश व प्रदेश में बच्चों किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं में कुपोषण एवं एनीमिया की दर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा 8 मार्च 2018 को राजस्थान के जनपद झुझुनु से पोषण अभियान का शुभारम्भ किया गया। जिसके अन्तर्गत कुपोषण एवं एनीमिया के चक्र को खत्म करने के लिए समग्र पोषण की अवधारणा में चार सूत्रीय रणनीति बनायी गयी, जिसके अन्तर्गत सामुदायिक सहभागिता के कार्यक्रमों अन्नप्राशन गोदभराई, ममता दिवस, लाडली दिवस, सुपोषण दिवस वाश डे आदि का आयोजन किया गया। सूचना एवं संचार की तकनीक को बढ़ावा देने हेतु जनपद रायबरेली की 2833 आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन प्रदान किये गये तथा पोषण अभियान को जन आन्दोलन का रूप देने हेतु राष्ट्रीय पोषण माह, पोषण पखवाड़ा आदि का आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया जा रहा है तथा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस में गर्भवती महिलाओं/पात्री माताओं एवं बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराते हुये पोषण एवं स्वास्थ्य परामर्श सम्बन्धी सेवाएं प्रदान की जा रही है।

Read More »

पीएम स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर्स के खिले चेहरे

पटरी, रेहड़ी, ठेले व खोमचे वाले दुकानदारों को योजना के तहत मिला लाभ
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जनपद में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी, पटरी, छोटी-छोटी दुकान लगाने वाले दुकानदारों को उक्त योजना द्वारा लाभान्वित किया गया है। जनपद कानपुर नगर में ऐसे शहरी पथ विक्रेताओं को जिन्होंने 24 मार्च, 2020 तक रेहड़ी, ठेला आदि का कार्य किया है उनको लाभान्वित किया जाना है।उक्त योजना के अंतर्गत नगर निगम, नगर पालिका, परिषद व पंचायत द्वारा उनका सर्वे कर पथ विक्रेताओं को प्रमाण पत्र/परिचय पत्र दिया गया तथा रुपये दस हजार का लोन का ऑनलाइन आवेदन करा कर बैंकों से ऋण दिलाया जाना है, जिसके अंतर्गत सूडा व शासन से जनपद को 31 मार्च 2022 तक 70520 का लक्ष्य प्राप्त है। लक्ष्य के सापेक्ष 81660 लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन कराया जा चुका है।

Read More »

स्कूल की छत पर मिला महिला का शव

कानपुर दक्षिण। कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मे स्थित राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर मे रहने वाली महिला का शव मिलने से हडकंप मच गया,मौके पर पहुंची गोविन्दनगर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिये भेजा। म्रतक की सास रानी पति विश्राम सिंह ने बताया कि बेटा लाखन {40} नशे का लती था। शराब खर्च के लिये वह कबाड़ का काम करता है,रानी ने बताया की लाकडाउन मे लाखन को सब्जी का ठेला  लगाया था। ।उसी बीच लाखन का संपर्क म्रतका से होगया। जिसे वह घर ले आया, जिससे नाराज होकर माँ रानी ने म्रतका सहित लाखन को घर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद दोनों गोपाल नगर मे स्थित राजाराम स्मारक स्कूल के बगल मे रहने लगे।वही स्कूल प्रबंधक सुशील सिंह ने बताया कि म्रतका और लाखन को खुले मे सोता देख सुशील ने दोनों को स्कूल मे सोने की जगह दे दी।

Read More »

 समाधान दिवस में सुनी शिकायतें

सासनी। डीएम रमेश रंजन की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली सासनी में किया गया। जिसमें डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबधित अफसरों को निर्देशित किया। वहीं कई मामलो को मौके पर ही निबटा दिया।शनिवार को कोतवाली में लगाए गये समाधान दिवस में डीएम तथा एसपी विकास कुमार बैद्य द्वारा संयुक्त रूप से थाना सासनी पर जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सासनी श्री राजकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे । जनसुनवाई के दौरान डीएम एवं एसपी ने समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

Read More »

तीन दिन से लापता किशोर की नहीं मिली खबर

सासनी। गांव नगला वीरीसहाय से एक किशोर करीब तीन दिन पूर्व अचानक गायब हो गया। जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लग सका है। किशोर के घर से गायब होने के कारण परिजन काफी परेशान है। परिजनों ने किशोर की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार गांव नगला वीरी सहाय निवासी चंद्रपाल सिंह का तेरह वर्षीय पुत्र गौरव करीब तीन दिन पूर्व अचानक गायब हो गया। जो शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई रात्रि में सभी रिश्तेदारियों में फोन से पता किया मगर कहीं भी गौरव का पता नहीं चल सका। परिजनों ने काफी माथा पच्ची और तलाश के बाद कोतवाली में गौरव की गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि गौरव का रंग गोरा और वह आसमानी रंग की शर्ट नीले रंग की पेंट पैरों में चप्पल पहन हुआ है। परिजनों ने गौरव को लताशने हेतु कोतवाली सासनी पुलिस से गुहार लगाई है।

Read More »

महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गुड्डा गुड्डी बोर्ड के माध्यम से लिंगानुपात को नियंत्रित करना ही मुख्य उद्देश्य

हाथरस। मिशन शक्ति अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत गुड्डा गुड्डी बोर्ड के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री आर.के. सिंह के नेतृत्व में महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम द्वारा जनपद हाथरस के विकास खंड मुरसान की ग्राम पंचायत हतीसा में किया गया। जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई साथ ही बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में समस्त पंचायत भवनों में लिंगानुपात को नियंत्रित करने के लिए गुड्डा गुड्डी बोर्ड की स्थापना की जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य बेटों व बेटियों में होने वाले अंतर को कम करना है। इस बोर्ड के द्वारा महीने में होने वाले बालक व बालिकाओ की सूचना माह के अंत मे आंगनवाड़ी द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर अपडेट की जाएगी। तथा प्रति तिमाही इसका ब्यौरा जनपद स्तर पर भेजा जाएगा। किसी ग्राम पंचायत में बालक व बालिकाओ की संख्या में अधिक अंतर पाये जाने की स्थिति में जिला प्रोबशन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्रति छमाही गुड्डा गुड्डी बोर्ड की समीक्षा की जायेगी।साथ ही उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को बेटा एवं बेटियों को एक समान शिक्षा एवं आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

Read More »