Friday, November 29, 2024
Breaking News

स्वास्थ्य मेला का सीमा उपाध्याय ने फीता काटकर किया उद्घाटन,1298 का स्वास्थ्य परीक्षण

हाथरस। कस्बा मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक-स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष) श्रीमती सीमा उपाध्याय ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला कमेटी ने श्रीमती सीमा उपाध्याय एवं ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत और सम्मान किया।स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों के 12 स्टॉल लगाए गए। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, आयुष विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास विभाग आदि विभागों के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में लाभार्थियों को जागरूक किया गया और साथ ही साथ चिकित्सकों यथा अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन आदि के द्वारा स्वास्थ्य मेले में आये मरीजों का उपचार प्रदान किया गया।

Read More »

 ब्लॉक स्तरीय मेले का आयोजन

हाथरस। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद में ब्लॉक स्तरीय मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन माननीय सांसद राजवीर सिंह दिलेर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत अग्रवाल के द्वारा किया गया।मेले में ईएनटी स्पेशलिस्ट, ऑर्थाेपैडिक सर्जन स्त्री रोग विशेषज्ञ फिजीशियन आई स्पेशलिस्ट की विशेष सेवाओं के साथ कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना डिजीटल हैल्थ आईडी, प्रधानमंत्री डिजिटल हैल्थ मिशन के अन्तर्गत दिव्यांग कल्याण विभाग खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मेले में स्टाल लगाकर सेवाऐं प्रदान की गई एवं योजनाओं के बारे में जानकादी दी गई।

Read More »

अब क्या कानून व्यवस्था बुलडोज़र के दम पर चलेगी

देश के अहम मुद्दों से भटक रही सरकार धर्म और जात-पात के मसलों में अटकी पड़ी है। माना कि देश की शांति हनन करने वालों को सबक सीखाना चाहिए, जो कानूनी तौर पर सीखाया जा सकता है। बुलडोज़र चलाना किसी मसले का हल नहीं, सरकार की इस नीति से विद्रोही उत्पन्न हो रहे है, जो पत्थरबाज़ी और आगजनी से और दंगे फैला रहे है।बुलडोजर नाम सुनते अब बस एक ही बात जेहन में आती है, कहां चला? किस एरिया में चला, किसके घर पर चला? ऐसा इसलिए क्योंकि देश के कुछेक राज्यों में वहां की सरकार के आदेश पर आए दिन लोगों के घर बुलडोजर से तोड़ दिए जा रहे हैं, खासकर उत्तर प्रदेश में। वहां तो आलम ये है कि बुलडोजर को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार की कानून व्यवस्था का प्रतीक बना दिया गया है. सीएम योगी को ‘बुलडोजर बाबा’ कहा जाने लगा है।

Read More »

जनपद स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेला का सफल हुआ आयोजन

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में आज  21.04.2022 को जनपद कानपुर देहात में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर में मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेला का सफल आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ एम0एल0सी0 अविनाश सिंह चौहान द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा की गयी, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय भी उपस्थिति रहीं। उक्त मेले में आई0टी0आई0 एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Read More »

वन विभाग द्वारा पौधरोपण हेतु तैयार किये जा रहे पौधे

कानपुर देहात।प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि आगामी वर्षाकाल में वन विभाग एवं अन्य 26 विभाग मिलकर जनपद कानपुर देहात मे शासन द्वारा निर्धारित 59 लाख पौधरोपण के लिए वन विभाग 24 पौधशालाओ में पौध उपलब्ध कराने की तैयारी जोर-शोर से कर रहा है। जिसमे शीशम, सागौन, कंजी, चिलबिल, पीपल, बरगद, आदि के पर्यावरणीय पौधो के साथ अमरूद, आम, नीबू, करौंदा, सहजन, शरीफा, शहतूत, जंगलजलेबी आदि के फलदार पौधों को तैयार किया जा रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा है कि इसमें जनपद के प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है जिससे कानपुर देहात की धरती को हरा भरा बनाया जा सके, बंजर भूमि को पुनः कृषि उपयोग हेतु बनाया जा सके, इसमें उन्होंने जनपद के संभ्रान्त लोगों, पत्रकार बन्धुओं से भी अपील की है कि वे इसमें सहयोग करें।

Read More »

 विकास कार्याे में लाये तेजी: मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात।  मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित हुई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने तैनाती स्थल पर अवश्य निवास करें तथा अपने अधीनस्थों को भी प्रेरित करें कि वो भी अपने तैनाती स्थल पर ही रहे तथा प्रतिदिन प्रातः क्षेत्र में भ्रमण अवश्य करें तथा साफ-सफाई इत्यादि संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त कराएं, उन्होंने कहा कि आवास योजना, मनरेगा के कार्य, तालाबों के सौन्दरीकरण एवं तालाबों में जल भराव का कार्य प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाए।

Read More »

नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का किया निरीक्षण

कानपुर देहात।  नवागंतुक जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार, कलेक्ट्रेट नाजिर कार्यालय, नजारत, इंगलिश रिकार्ड रूम, जिला निबन्धक कार्यालय, स्टाम्प, संग्रह कार्यालय, दैवीय आपदा कार्यालय, क्रिमिनल रिकार्ड रूम, सहायक निर्वाचन कार्यालय, पंचायत निर्वाचन कार्यालय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कार्याल, जिला प्रोबेशन कार्यालय इत्यादि कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों के दस्तावेजों को चेक करने साथ ही उन महत्वपूर्ण दस्तावेजों के उपयोगिता एवं प्रासंगिकता के बारे में भी जानकारी की, जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आपदा बाबू से कहा कि बिजली गिरने के सम्बन्ध में एक एप आया है, इस एप के माध्यम से 4 घण्टे पूर्व ही जानकारी मिल जाती है, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले, जिससे कि आप एक बड़ी घटना से लोगों को बचा सकते है।

Read More »

NTPC विजिलेंस विभाग के प्रमुख पर उच्च प्रबंधन ने की कार्रवाई

<ऊंचाहार परियोजना से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किया स्थानांतरण, दिए जांच के आदेश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आश्चर्य तो तब होता है जब वही अधिकारी भ्रष्टाचार का आरोपी बने जिस पर पूरे परियोजना को भ्रष्टाचार से नियंत्रित रखने की जिम्मेदारी हो। आखिर एनटीपीसी के जिस अधिकारी पर भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों को रोकने की जिम्मेदारी थी, आज उसी की हरकतों ने एनटीपीसी की सामान्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है। जिससे एनटीपीसी के उच्च प्रबंधन को अपने उस अधिकारी अतिरिक्त महाबंधक (सतर्कता) के विरुद्ध बड़ा निर्णय लेना पड़ा है। एनटीपीसी के दिल्ली मुख्यालय ने ऊंचाहार परियोजना में तैनात एजीएम सतर्कता को यहां से हटाकर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया है। उनके विरुद्ध जांच के भी आदेश हुए हैं।

Read More »

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा ट्रक, चालक घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अरखा गांव के निकट ओवरटेक कर रही कार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिससे ट्रक चालक घायल हो गया है ।सलोन कोतवाली के अंतर्गत ख्वाजापुर गांव निवासी उमेश कुमार पाल ट्रक चालक है। बुधवार की देर शाम वो बछरावां के कुन्दनगंज से ट्रक में सीमेंट की बोरियां भरकर प्रयागराज जा रहा था तभी अरखा गांव के निकट एक कार ओवरटेक कर आगे निकल रही थी।

Read More »

घर में घुसकर नाबालिक किशोरी से छेड़खानी की कोशिश

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक पड़ोस के घर में घुस गया। जहां आंगन में सो रही एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की है। परिजनों के जाग जाने पर युवक को पकड़ा गया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर रात के वक्त घर में घुसकर 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है।

Read More »