Saturday, November 30, 2024
Breaking News

माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमी टूल किट्स हेतु आवेदन करें 15 जून तक

कानपुर देहात। उ0 प्र0 “माटीकला बोर्ड” 8 तिलक मार्ग लखनऊ के महाप्रबन्धक के निर्देशानुसार जनपद के अधिकाधिक रोजगार स्रजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामाीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों ध्शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है। जनपद में वर्ष.2021.21 में 20 टूल किट्स का वितरण भी किया जाना प्रस्तावित है। जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिसके विपक्ष में लाभार्थियों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

Read More »

टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लो:जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने टीकाकरण में तेजी लाने के लिए नागरिकों को सम्बोधित किया और कहा कि टीकाकारण के अभियान में आप सब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले, 45 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरण जनपद में चल रहा है। जबकि 18 से 45 के बीच के लोगों का टीकाकारण 1 जून से चलेगा। इसलिए जनपद के समस्त सम्मानित व्यक्ति टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करे, प्रेरित करे। जिससे जनपद के लोगों को कोविड.19 के महामारी से सुरक्षित किया जा सके।

Read More »

जिलाधिकारी ने टीम.9 की समीक्षा, दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने गौशालाओं हेतु भूसा संग्रह के लापरवाही पर पशु चिकित्साधिकारी को लगाई फटकार
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोविड .19 के प्रकोप से जनपद के निवासियों को राहत दिलाने के लिए प्रतिदिन की भांति टीम 9 की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जनपद में कोरोना की स्थितियों की समीक्षा की गई। साथ ही उन सभी बिन्दुओं को प्रमुखता के साथ उठाया गयाए जहां पर लापरवाही हो रही है और साथ ही यह भी कहा गया कि उन स्थानों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जहां पर कोविड प्रबन्धन को लेकर कमियां दिखायी दे रही है। समीक्षा में पाया गया कि जिले में कुल 3393 सैम्पलिंग हुई। जिसमें 5 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये और पाजिटिविटि रेट .1 प्रतिशत रही। इस तरह जिले में कुल इस समय 86 एक्टिव केस बचे है। जिसमें होम आइसोलेशन में 64 मरीज, एल.1 में एक मरीज, एल.2 में 6 मरीज, प्राइवेट में कुल 4 मरीज है और बाकी जनपद के बाहर निवास कर रहे है। 60 आरआरटी की टीमें लगातार सक्रिय है। टेलीकन्सेन्टेशन के लिए तीन डाॅक्टर लगे हुए है। डा0 महेन्द्र जतारया ने बताया कि जनपद में वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर प्रगति पर है।

Read More »

मोहम्मदाबाद नाले में पत्नी और बच्चों के साथ गिरा युवक, घायल

टूंडला। मंगलवार सुबह बाइक द्वारा आगरा से अवागढ़ पत्नी और बच्चों के साथ जा रहा युवक मोहम्मदाबाद मोड़ पर आगे चल रहे वाहन को बचाने के चक्कर में नाले में गिर गया। हादसे में चारों लोग घायल हो गए।सकरौली एटा निवासी सत्यभान पुत्र विजय सिंह आगरा के मोती महल में मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं।

Read More »

बरसात से पहले नालियों की सफाई पर निगम का जोर

फिरोजाबाद। बरसात के मौसम को देखते हुये नगर निगम के द्वारा नाला नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को महापौर के द्वारा रेना के नाले की सफाई अभियान का स्थिलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरानमहापौर ने संबन्धित अधिकारियों को नाले से निकलने वाली सिल्ट को रात्रि में ही उठाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही शहर में कोरोना की रोकथाम के लिये सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया।मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने रहना नाले की सफाई अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने सिंचाई विभाग के कार्मिको नेशनल हाईवे के नीचे की पुलिया की सफाई कराने के निर्देश दिये।

Read More »

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन देने की मांग
टूंडला। कोविड हॉस्पिटल में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को 25 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि देने के शासनादेश को लेकर मंगलवार को टूंडला के सीएचसी पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन करते हुए शासनादेश की प्रति जलाई गई।

Read More »

किसान वैश्विक महामारी में आंदोलन का विरोध कर वैक्सीन का उठाएं लाभ-अनिकेत जैन

फिरोजाबाद। किसान आंदोलन रूपी राष्ट्रविरोधियों द्वारा बुधवार को काला दिवस देशभर में मनाने का आव्हान किया है। महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच एव महामंत्री भारतीय जैन मंच अनिकेत जैन ने कहा कि जिसका हम सबको डटकर विरोध करना है। क्योंकि इस समय पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना का सामना कर रहा है। काफी हद तक कोरोना के आंकड़ों में कमी भी आने लगी है। जो कि राष्ट्रविरोधियों को रास नही आ रह ।

Read More »

महापौर ने अमृत योजना के अंतर्गत निर्मित पार्को का निरीक्षण कर जानी हकीकत

फिरोजाबाद। अमृत योजना के अंतर्गत निर्मित पार्को का मंगलवार को महापौर नूतन राठौर द्वारा निरीक्षण किया गया। मेयर ने गणेश नगर में रामकिशोर गुप्ता एवं विभव नगर स्थित ट्यूबवैल वाला पार्क (श्री निर्भय कुमार चतुर्वेदी एडवोकेट के घर के सामने) चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को पार्कों के सौन्दर्यीकरण कार्य में निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए अविलम्ब सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही निर्माण विभाग से संबंधित अधिशासी अभियंता तथा अवर अभियंता को उक्त पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य का प्रतिदिन नियमित रूप से अवलोकन करने के निर्देश दिए है। जिससे संबंधित ठेकेदार किसी प्रकार की घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सके।

Read More »

बालिकाओं की शिक्षा और पानी की समस्या पर रहेगा जोर-वंशिका

फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद मंगलवार (आज) वर्चुअल तरीके से ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। आज से पंचायत में इनकी हुकूमत चलेगी। ऐसे में जिले के अंदर सबसे कम उम्र की नव निर्वाचित प्रधान ने अपने प्लान के बारे में विस्तार से बताया। जिले की ग्राम पंचायत बैंदी की 23 वर्षीय नव निर्वाचित प्रधान चुनी गईं वंशिका राज शर्मा ने बताया कि उनकी उम्र अभी 23 साल है। वह आगरा के प्राइवेट कॉलेज से बीसीए कर रही हैं। पहले उनका राजनीति में आने का कोई मकसद नहीं था। लेकिन गांव की युवतियों और महिलाओं के उत्थान का ख्याल जब मन में आया तो उन्होंने राजनीति में आने का मन बना लिया। प्रधान पद के लिए महिला सामान्य सीट हो गई और वह मैदान में आ गईं। पढ़ी लिखी युवा होने का उन्हें लाभ मिला और गांव की जनता ने उन्हें 124 मतों से जिता दिया। वह बताती हैं कि जिस तरह परिवार का भरोसा उन पर रहा है। उसी तरह इस गांव के परिवार का भरेसा जीतने के लिए वह काम करेंगी। इस गांव की महिलाओं के उत्थान के लिए और गांव की युवतियों को शिक्षित बनाने के लिए वह काम करेंगी। उन्होंने बताया कि गांव में पानी की समस्या का निदान कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

Read More »

समाजसेवी संगठनों ने गरीबों को बांटे भोजन के पैकेट

फिरोजाबाद। समाजसेवी संगठनों द्वारा लाॅकडाउन के दौरान गरीब, साधु संत और जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में नवमंे दिन संस्था अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में फाउंडेशन की टीम ने जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया। टीम में अजय अग्रवाल, देवराज राठौर, राजेश जैन, नीरज राठौर, बंटू राठौर, श्याम सुंदर शर्मा, सौरभ प्रजापति, मनु गुप्ता, गौरव यादव, हरी किशन प्रजापति, शंकर प्रजापति आदि का सहयोग रहा।

Read More »