Sunday, December 1, 2024
Breaking News

पैसे के लेन-देने में कम्प्यूटर संचालक को मारी गोली

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के सन्तनगर में एक कम्प्यूटर सेन्टर संचालक का उसके साथी सहित गोली मार कर घायल कर दिया। घायल ने बताया कि पैसे के लेने-देने को लेकर हुई कहासुनी में युवक ने गोली मारी है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुच गये।
बताते चले कि थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव नगला गोकूल निवासी 27 वर्षीय हरीशंकर उर्फ हरीओम पुत्र अरविन्द्र कुमार रामनगर स्थित संन्तनगर में एपी कम्प्यूटर सेन्टर चलाता है। शुक्रवार की दोपहर को कुछ लोगों से कम्प्यूटर संचालक की कहासुनी हो गयी। उसी दौरान गोली चलने से हडकम्प मच गया। लोगों ने देखा कि हरीशंकर अपने साथी थाना टूण्डला कें राजा का ताल निवासी 25 वर्षीय सोनू पुत्र ग्या प्रसाद के साथ घायल हालत में पडा है। हरीशंकर के पैर में गोली लगी है, जबकि सोेनू के सिर से खून बह रहा था।

Read More »

आवारा सांड के शव का किया अंतिम संस्कार

सासनी/हाथरस,जन सामना। आवारा सांड की मौत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं बजरंगदल कार्रकर्ताओं ने सांड के शव का अंतिम संस्कार किया। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि कोतवाली चैराहे के निकट एक सांड की मौत हो गई थी। जिसके शव को जेसीवी मशीन द्वारा कोतवाली के निकट पडी खाली जगह में गड्ढा कराकर उसका समाधिस्थ कर अंतिम संस्कार किया। इस अंतिम संस्कार प्रशासन का भी सहयोग किया। अंतिम संस्कार करने वालों में विद्यार्थि परिषद नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर संयोजक बजरंग दल मोहित शर्मा, नगर सह संयोजक बजरंग दल ललित कुमार, गौसेवक कान्हां आदि का विशेष योगदान रहा।

Read More »

ससुरालियों ने घर में घुसकर दामाद की मां को पीटा

सासनी/ हाथरस,जन सामना। गांव शाहपुर खुर्द में एक युवक के ससुरालियों ने उसके घर में आकर दामाद और उसकी मां से मारपीट कर दी। जिससे युवक और उसकी मां घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है। वहीं युवक ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।  कोतवाली में तहरीर देते हुए गांव शाहपुर खुर्द निवासी रोहित पुत्र जबाहर लाल ने कहा है कि दिनांक 3 दिसंबर दिन गुरूवार को अपनी पत्नी को अपनी ससुराल से लेकर आया था, तब कोई बात नहीं थी। शुक्रवार को उसके ससुराली आए और घर में आते ही उसकी मां से मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर ससुरालियों ने उसे भी नहीं छोडा। सिर में डंडा लगने के कारण रोहित और उसकी मां चंद्रवती घायल हो गये। मारपीट के दौरान घर में मची चीख पुकार सुनकर पडौसी आ गये। जिन्हें देखकर ससुराली भाग जाने में कामयाब हो गये। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है, पीडित ने सास ससुर सहित पांच लोगों पर मारपीट के अलावा घर में बक्से का ताला तोडकर पांच हजार रूपये तथा सोने चांदी के आभूषण लूटने का अरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने घायल मां बेटा का उपचार सीएचसी में कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

असंतुलित बाइक टकराई डिवाइडर से चालक घायल

सासनी/ हाथरस,जन सामना। आगरा अलीगढ रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी के निकट एक बाइक सवार की बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला घोसियान कस्साबान निवासी फैजान पुत्र तस्लीम किसी काम से पुरानी सब्जी मंडी की ओर गया था। जो काम समाप्त करने के बाद बाइक द्वारा ही अपने घर को लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह गंदे नाले की ओर से अपनी बाइक मोडने लगा तो उसकी बाइक असंतुलित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे फैजान सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है।

Read More »

शांतिभंग में पांच पाबंद

सासनी/हाथरस,जनसामना। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को शांतिभंग के अरोप में बंद किया है।
शुक्रवार को एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में गश्त पर थे, तभी उन्हें अलग-अलग जगहों पर झगडा होने की सूचना मिली जिसके आधार पर एसआई सोनम एसआई हरीश राजपूत तथा हेड कांस्टेबल विनोद कुमार एवं कांस्टेबल हिमांशु को भेजकर राजू पुत्र रामचंद्र, गौरव पुत्र राजू तथा दूसरे पक्ष कैलाश व महेश पुत्रगण महावीर को को कोतवाली बुला लिया जिनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है। वही एसआई शांति शरण यादव ने बॉबी चौधरी पुत्र जगदीश निवासी निहोरा थाना इगलास जनपद अलीगढ़ को शराब पीकर सड़क पर गाली गलौज करने गिरफ्तार कर शांतिभंग के अरोप में न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

कानून व्यवस्था की समीक्षा,अपराधियों पर कसे शिकंजा

हाथरस,जन सामना। बीती देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर  रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यातायात शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्म सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में छात्राओं द्वारा भरे गये फीडबैक फार्म की समीक्षा की गयी एवं फीडबैक फार्म तथा अन्य स्रोतो से मिली सूचनाओ के आधार पर चिन्हित किये गये स्थान, जहाँ पर एण्टी रोमियो टीम की सक्रियता बढाई जानी है, की जानकारी ली एवं रुट चार्ट बना कर एंटी रोमियो टीम को चिन्हित स्थान पर सक्रिय रखने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसी क्रम मे जनपद में अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) के अंतर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानों से प्राप्त बीट बुक को चेक किया गया व बीट बुक को पूर्ण कराने एवं समय-समय पर चेक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्ष का अंतिम महीना चल रहा है, अतः थानों के टाँप-टेन अपराधियों की पुनः समीक्षा की जाए व हिस्ट्रीशीटर एवं अपराध रजिस्टर को चेक व पूर्ण कर लिया जाए तथा एक विशेष अभियान चलाकर लंबित विवेचनाओ का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।

Read More »

शहर की तरह गांवों में भी देंगे सुविधायें-पालिका अध्यक्ष

पालिका की सीमा वृद्धि होते ही पालिका ने शुरू कीं विकास कार्यों की तैयारियां
हाथरस,जन सामना। नगर पालिका परिषद में आज पालिका परिषद की सीमा वृद्धि के डी नोटिफिकेशन के पश्चात बोर्ड बैठक आहूत की गयी। उपरोक्त बोर्ड बैठक 28 नवम्बर को आहूत की जानी थी, परंतु एम.एल.सी. चुनाव की आचार संहिता लगे होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी थी। 10 बजे से बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा की अध्यक्षता में हुयी। बैठक में चार प्रस्ताव क्रमशः नवीन सीमा वृद्धि के डी नोटिफिकेशन के उपरांत पालिका में सम्मलित गाॅव के विकास कार्य यथा सफाई, पेयजल, प्रकाश व करा रोपण सम्बंधी वर्ष 2020-21 में ठंड व शीतलहर हेतु अलाव व कम्बल आपूर्ति पर व्यय, कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु सैनेटाईजेशन, मास्क, एक नई सैनेटाईजेशन क्रय करने एवं एक नई फोगिंग मशीन क्रय करने पर होने वाले व्यय तथा स्वच्छ भारत मिशन में कूडा निस्तारण पर जुर्माना आदि लगाये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव रखे गये। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से ध्वनिमत के साथ पारित कर दिये गये।  पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि उ.प्र. के मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के प्रबल सहयोग तथा नगर पालिका परिषद बोर्ड के प्रयासों से ही वर्षों बाद पालिका सीमा का विस्तार किया गया है। हम इस हेतु मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हैं। पालिका अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सम्मलित गाॅवों में शीघ्र ही विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि शुरू कराये जायेंगे तथा गाॅव के वासियों को भी शहर जैसी सुविधायें उपलब्ध कराने के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।

Read More »

गौवंश का कराया अंतिम संस्कार

हाथरस,जन सामना। बाजार स्थित चूड़ी वाली गली में किसी कारण से गौवंश की मौत हो गई। जिसकी सूचना गौ रक्षा हिन्दू दल के जिला महामंत्री विजय चौहान भट्टे वालों ने भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाटी को दी। गुलाटी तुरंत मौके पर पंहुच गये| नगर पालिका अधिकारियों से वार्ता कर जे सी बी मशीन, गौभक्तों के सहयोग से नमक, कपड़े की व्यवस्था कर गौ माता को अंतिम संस्कार किया गया।

Read More »

शक्ति चैम्पियन बने शैलेन्द्र सांवलिया 

हाथरस,जन सामना। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण उत्तर प्रदेश की निदेशक द्वारा जनपद में 39 शक्ति चैंपियन बनाए गए हैं | इन 39 शक्ति चैंपियन में शहर के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं एडीएचआर के जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया को भी सदस्य मनोनीत किया गया है। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के निदेशक द्वारा शक्ति चैंपियन बनाने के क्रम में प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति के अंतर्गत ग्राम, ब्लाक तथा जनपद स्तर से जनसामान्य में से ऐसे महिला, पुरुष व बच्चों तथा अन्य जो महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा संरक्षण व हिंसा पर रोकथाम हेतु विभाग को सहयोग करेंगे का शक्ति चैंपियंस के रूप में चयन तथा नियोजित प्रकार से पहचान पत्र वितरित किए गए हैं।

Read More »

बीज दुकान का काटा शटर,हजारों की चोरी

हाथरस,जन सामना। सर्दी का मौसम शुरू होते ही शहर में चोरी की घटनायें शुरू हो गई है और इसी क्रम में बीती रात्रि को अज्ञात चोर शहर के नयागंज सब्जी मंडी स्थित एक बीज भंडार की दुकान से शटर काटकर हजारों की नकदी व सामान चोरी कर ले गए। चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र के दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।  शहर के गली बिछुआ निवासी नरेशचंद्र अग्रवाल व ओमप्रकाश अग्रवाल पुत्रगण नन्नूमल अग्रवाल की नयागंज सब्जी मंडी चौराहा पर आपका बीज भंडार के नाम से बीज की दुकान है। जिसमें बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए दुकान के शटर के ताले तोड़कर प्रवेश पा लिया और दुकान को जमकर खंगालते हुए अज्ञात चोर दुकान के गल्ले में रखे करीब 50 हजार रूपये की नकदी व बीज के पैकेटों को चोरी करके ले गए।  घटना की आज सुबह उस वक्त जानकारी हुई जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुंचे और दुकान का नजारा देखकर दंग रह गए।

Read More »