हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. ईश्वरी प्रसाद रावल के सौ वें जन्मदिवस पर उनके पैतृक गांव नगला अहीर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का आरम्भ देव-यज्ञ (हवन) से हुआ। उसके बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों को पेंसिल सैट, पैन, पेंसिल बाॅक्स, फल एवं मिष्ठान्न वितरित किया गया तथा वहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्व. ईश्वरी प्रसाद रावल के पुत्र राजेन्द्र सिंह रावल एवं उनके पौत्र भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व ऐसोसिएट प्रोफेसर डा. चन्द्रशेखर रावल ने विगत वर्ष में विद्यालय के कक्षा पांच में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा संगम कुमारी पुत्री मनोज कुमार, द्वितीय शिवानी कुमारी पुत्री कैलाशचन्द्र व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र विवेक कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह को भी क्रमशः रु. 2100, रु. 1100 व रु. 500 प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया तथा ऐसा प्रतिवर्ष किए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. चन्द्रशेखर रावल ने कहा कि किसी न किसी बहाने समाजसेवा के ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए और जरूरतमन्दों की यथासंभव सहायता करते रहनी चाहिए। इससे आत्मतोष के साथ सेवाभाव का भी विस्तार करने की प्रेरणा मिलती है।
इससे पूर्व राजेन्द्र सिंह रावल ने स्व. ईश्वरी प्रसाद रावल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समाजसेवा की प्रतिमूर्ति बताया।
रामेश्वर व कल्पना ने किया जागरण का उद्घाटन
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगला अलगर्जी में पथवारी मैया के मंदिर पर विशाल देवी जागरण का शुभारम्भ पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना, मैया की ज्योति जलाकर व फीता काटकर किया।
इस अवसर पर आयोजक दिनेश चंद्र, हाकिम सिंह, प्रेम सिंह व राघवेंद्र सिंह आदि ने दोनों को 51 किलो की फूलों की माला, पगड़ी पहनाकर व माँ दुर्गा की प्रतिमा भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा महामाई की ज्योति जलाने व गुणगान करने से हमारे सब कष्ट दूर हो जाते हैं। हम सभी को महामाई का गुणगान करना चाहिए। जिस पर महामाई की कृपा हो जाती है। उसके जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं आते।
योग प्रशिक्षण शिविर 22 से
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारत स्वाभिमान जिला समिति के बैनर तले सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अलीगढ़ रोड स्थित राधे गार्डन में 22 अक्टूबर से होगा। उक्त निर्णय कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नया मिल कम्पाउण्ड में लक्ष्मी नारायण मंदिर पर समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक में जिला प्रवक्ता राजेश वाष्र्णेय के निर्देशन में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान की शपथ दिलाई गई। जिला प्रभारी ऋषि कुमार ने कहा कि यदि देश स्वच्छ होगा तो जनता भी स्वस्थ्य होगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से प्रशिक्षण शिविर में पहुंचने की अपील की।
ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने किया हड़ताल का ऐलान
जीएसटी के विरोध में 9 व 10 को ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों को व्यापार में आ रहीं समस्याओं को देखकर अब ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने भी जीएसटी का विरोध करना शुरू कर दिया है और ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर 2 दिवसीय 9 व 10 अक्टूबर को ट्रांसपोर्ट कारोबार बंद कर हडताल करने व चक्का जाम का ऐलान किया गया है।
आॅल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस एवं आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट वैलफेयर एसोसियेशन के संयुक्त आव्हान पर जीएसटी के विरोध में पूरे भारत के साथ उ.प्र. तथा जनपद हाथरस में भी आगामी 9 व 10 अक्टूबर को समस्त ट्रांसपोर्ट व्यापारी अपना-अपना ट्रांसपोर्ट कारोबार बंद रखकर बुकिंग व डिलीवरी नहीं करेंगे और हडताल पर जाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन की एक बैठक आज जिलाध्यक्ष पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी किशनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उन्होंने कहा कि जीएसटी को ट्रांसपोर्टरों पर केन्द्र सरकार द्वारा स्पष्ट नहीं किये जाने तथा पेट्रोलियम पदार्थ डीजल व पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लिये ना लिये जाने से असमंजस है। उन्होंने कहा कि समस्त ट्रांसपोर्ट व्यापारी 9 व 10 अक्टूबर को अपने कारोबारों को बंद रखकर हडताल करेंगे और ट्रकों के पहिया थाम कर चक्का जाम करेंगे।
राष्ट्रपति के पैतृक गाँव में स्मार्ट क्लास का संचालन शुरू
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख गांव में डीएम, सीडीओ ने ग्रामीणों के साथ लगायी चौपाल, गाँव का किया निरीक्षण,
परौंख गांव को सड़क, विद्युत, जल, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त करने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से और आच्छादित किया जायेगा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्मार्ट क्लासेस व बैग, पुस्तक, रजिस्टर आदि का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही ग्रामीणों के साथ चौपाल लगायी। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरूआत के साथ ही बच्चों को बैग आदि भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से दूर दराज के बच्चें आधुनिक तकनीकी वाली शिक्षा से जुड़ेंगे तथा अच्छी शिक्षा लेकर संर्वागीण विकास कर देश व समाज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों से कहा कि बच्चों की शिक्षा पठन पाठन को बेहतर तरीके से कराने में सहयोग दे। बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करें। महापुरूषों के बारे में बताये। ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों के निराकरण के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि परौंख गांव गौरवशाली गांव है जहां ग्रामीणों की मूलभूत सुविधायें सडक, विद्युत, जल, शिक्षा आदि से संबंधित समस्याओं को तत्काल निराकरण करने के साथ ही परौंख और उसके आस पास के गांव को और अधिक बेहतर सुविधायें प्रदान की जायेगी साथ ही गांव को आधुनिक सुविधाओं से आच्छादित किया जायेगा।
तहसील दिवस में 42 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज सासनी में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये गये। सासनी में आयोजित तहसील समाधान दिवस में दर्ज 250 प्रार्थना पत्रों में से 42 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई।
मंगलवार को तहसील सासनी में सम्पन्न तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने एसडीएम अंजुम बी एवं अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। डीएम ने शासन और प्रशासन की प्राथमिकता के अनुरूप जनसमस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों को कडी हिदायत दी। उन्होंने जोर देकर अधिकारियों से कहा कि वे जनसमस्याओं को गंभीरता से लें और उनका प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करें।
श्री अमित कुमार सिंह ने तहसील समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का एक सप्ताह में निस्तारित करके एसडीएम को समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर जिला अस्पताल के डाक्टरों ने दिव्यांगजनों की जांच कर मौके पर ही 33 विकलांग प्रमाणपत्र जारी कर राहत दी।
महावीर दल खोए पाए बच्चों के कैम्प का समापन
पुरस्कार दे कैम्प के बच्चों का बढ़ाया उत्साह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव के चलते रामलीला मैदान में लगे श्री सनातन धर्म महावीर दल खोए हुये बच्चों को ढूढ़ कर परिजनों तक पहुंचाने वाले कैम्प का समापन कार्यक्रम का आयोजन मुख्य संरक्षक एवं अतिथि बालकृष्ण गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बालकृष्ण गुप्त ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरंभ करते हुये कहा कि मेले के दौरान अभिभावकों से उनके बच्चे बिछुड़ जाने पर उन पर क्या बीतती है यह भुक्तभोगी ही जानते हैं। ऐसे बच्चों को महावीर दल के दलपति, सेनापति मेले में ढूढ़ कर माता पिता तक पहुंचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। उनकी जितनी तारीफ की जाये कम है। महावीर दल कैम्प के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चतुर्वेदी ने संचालन करते हुये बताया कि रामलीला मेले के दौरान इस कैम्प के बच्चों द्वारा दूरदराज से मेले में खोए लगभग 30 बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया। कैम्प में लगे ऐसे सभी बचें का उत्साहवर्धन करते हुये मुख्य अतिथि द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
सड़क हादसों में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में हुई अलग -अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी। वही आधा दर्जन लोग घायल हो गयें घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव हैबतपुर करखा निवासी धर्मेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार घर से सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहा था। उसी दौरान फोर व्हीलर गाडी तेज गति से बाहर से गुजरी जिसकी चपेट में आने से गम्भीर रूप घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी डायल 100 को दी। मौके पर पीआरवी -19 मटसैना ने मौके पर पहुच कर घायल हो उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुची। जहां चिकित्सक ने घायल हो देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया।
जेसीआई ने कानपुर क्लब स्थित कार रैली का आयोजन किया गया
कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। जेसीआई कानपुर के तत्वाधान में अमित जैन की अध्यक्षता में कानपुर क्लब स्थित कार रैली का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए अमित जैन ने बताया कि जेसीआई कानपुर की से कार रैली निकाली गई। रैली के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी यातायात रणविजय सिंह रहे। क्षेत्राधिकारी यातायात रणविजय सिंह और कानपुर उधोग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजय पंडित ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कानपुर क्लब से निकली रैली में सदस्यों ने आमजन को जहां स्वच्छ रहने के प्रति जागरुक किया। वहीं देशभक्ति का सन्देश भी दिया। रैली विभिन्न रास्तों से गुजरती हुई। मंधना स्थित ब्लू वर्ड पर जाकर समाप्त हुई। क्लब के सचिव अमित जैन ने बताया कि रैली के अलावा हुए पहेलीनुमा खेलों में क्लब के सदस्यों ने प्रतिभा प्रतिभाग किया।
Read More »सरकारी ट्रामा सेन्टर में शराबी चिकित्सक फार्मासिस्ट ने काटा हंगामा
स्टाफ के साथ की मारपीट मौके पर पहुची पुलिस मामले को कराया शान्त
जांच के बाद दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही -प्रभारी सीएमएस आलोक कुमार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में शराबी चिकित्सक ने ट्रामा सेन्टर स्टाफ के साथ की मारपीट पुलिस ने मौके पर पहंुच कर मामले को शान्त कराने का प्रयास किया।
जिला अस्पताल जंग का अखडा बना हुआ है। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब मंगलवार की सायं पोस्टमार्टम डयूटी पर तैनात चिकित्सक डा. अभिषेक अपने सहयोगी फार्मासिस्ट आनन्द मोहन दक्ष के साथ शराब के नशे में सरकारी ट्रामा सेन्टर अपनी कार में पहुचे जहां इमरजैन्सी में तैनात चिकित्सक स्टाफ से अभद्रता करने लगे। उसी दौरान बार्ड बाय दुर्गवीर ने शराबियों को समझाने की बात कही। उसी समय शराबी चिकित्सक फार्मासिस्ट ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। सरकारी ट्रामा सेन्टर में हंगामा होता देख हडकम्प मच गया।