Monday, November 18, 2024
Breaking News

दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पर्वत का पुरवा का है। गांव की रहने वाली मनीषा का कहना है कि उसकी शादी करीब एक साल पहले हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन उसके ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए अतिरिक्त और कार की मांग करते रहे। इस बात को लेकर शादी के बाद से ही उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा है। महिला का कहना है कि पूर्व में वह गर्भवती हुई थी, तो उसके पति ने धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया था। इस समय वह पुनः गर्भवती है। महिला का आरोप है कि एक दिन पहले दहेज के लिए उसकी सास ,ससुर ,देवर और पति ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया । दो दिन तक उसे खाना पानी भी नहीं दिया गया। इस दौरान उसके पेट में लात मारकर गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंचाया गया है।

Read More »

मुसीबत के समय मजदूर हेल्पलाइन नंबर पर करें काल: फरजाना

– श्रमिकों को सुरक्षित पलायन व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की दी जानकारी
– अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी मजदूर दिवस पर श्रमिकों को किया जागरूक
हमीरपुर। गरीब प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षित पलायन और सामाजिक सुरक्षा के लिए काम कर रही जन साहस संस्था द्वारा संचालित माइग्रेंट रेशिलियेंस कोलाबोरेटिव कार्यक्रम के तहत मौदहा ब्लांक के जिगनौडा गांव में गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें श्रमिक व उनके परिवार को सुरक्षित पलायन के बारे में बताया गया। मजदूर वर्ग के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। गोष्ठी में 34 महिला व पुरुष श्रमिक शामिल हुए। फील्ड आफीसर (कम्युनिटी इंगेजमेंट) फरहा खातून ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को इस बात के लिए शिक्षित करना है कि हर प्रवासी का सम्मान के साथ व्यवहार करना मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। बताया कि संस्था देश के 12 राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही है। जिसके तहत प्रवासी मजदूर तथा उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में निःशुल्क सहयोग प्रदान कर रही है। जन साथी फैसिलिटेटर राम नारायण ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हजारों परिवारों को लांकडाउन के समय पैदल चलकर अपने गांव आना पड़ा। मजदूरों से उनका रोजगार भी छिन गया।

Read More »

सैनिक के पुत्र कमल कान्त कुन्तल सेना में लेफ्टिनेंट बने

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। सैनिक के पुत्र कमल कान्त कुन्तल ने एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर माता-पिता के साथ-साथ मथुरा जिले का नाम रोशन किया है। यहाँ ग्राम बरामई खेड़ा का नगला, सादाबाद हाथरस अब फिलहाल मथुरा शहर के नटवर नगर मथुरा में रह रहे है। लेफ्टिनेंट कमल कान्त कुंतल ने अपनी लगन और मेहनत से यह उपलब्धि प्राप्त की है जैसे ही कुंतल की सेना में लेफ्टिनेंट बनने की खबर गांव और शहर में लगते ही खुशी की लहर दौड़ गई और माता-पिता को बधाई देने बालो का तांता लग गया। लेफ्टिनेंट कमल कान्त कुन्तल ने अपने पिता आर्मी में नाईक विशन स्वरूप सिंह की प्रेरणा से सेना में अधिकारी बनने का सपना देखा था कुंतल ने मिलिट्री स्कूल और इण्डियन मिलिट्री अकादमी की तैयारी दिल्ली रहकर की। आईएमए देहरादून के दौरान सेना के अधिकारियों ने सम्मानित किया और माता श्रीमती वीरवती ने बताया कि मेरा बेटा शुरू से ही पढ़ने में अच्छा था उसकी पढ़ाई सार्थक हुई।

Read More »

थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने चलाया सफाई अभियान

जन सामना ब्यूरोः रायबरेली। रविवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओ में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी गणों द्वारा साप्ताहिक साफ-सफाई अभियान के अन्तर्गत वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर पुलिस कार्यालय परिसर में सभी ने श्रमदान किया। इसी के साथ जनपद में समस्त थानों ,क्षेत्राधिकारी कार्यालयों ,रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारी ,कर्मचारी गणों द्वारा साप्ताहिक साफ-सफाई अभियान के अन्तर्गत वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर थाना परिसर, थाना कार्यालय, भोजनालय, आवासीय परिसर एवं शस्त्रों की साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया गया । प्रत्येक थानों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता, जनोपयोगी, सकारात्मक माहौल बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

Read More »

विराट संत सम्मेलन में संतों ने गृहस्थ जीवन का बताया महत्व

फिरोजाबाद। रामलीला मैदान में आयोजित संत सम्मेलन में सोहम पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज ने कहा कि ग्रहस्थ आश्रम मे रहकर ही आचार, व्यवहार और र्कत्तव्य की शिक्षा प्राप्त होती है। छोटे बड़ों का आदर सम्मान करना सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता होता है उसकी बिना कोई भी यज्ञ धर्म कार्य संपन्न नहीं हो सकता है। ग्रहस्थ आश्रम ही धन का सही परमार्थ कार्यों में लगाना सिखाता है। अन्य तीन आश्रम ग्रहस्थ आश्रम के सहारे चलते है। स्वामी शुकदेवानंद ने कहा कि हमारा घर आनंद से भरा होना चाहिए। बिना धन के गृहस्थी नहीं चलती है। स्वामी प्रणवानंद महाराज ने कहा कि जो अपने माता-पिता, गुरु की बात मान लेते हैं वह गृहस्थाश्रम में सुखी रहते हैं। इनके अलावा स्वामी भारत आनंद, अनंतानंद, प्रज्ञानंद, प्रीतमदास नारायण, आनंद ब्रह्मचारी, अरुण देव आदि संत जनों ने भी धर्म पर चर्चा की। श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को कथा व्यास पंडित राम गोपाल शास्त्री ने सती चरित्र, ध्र्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र तथा वामन अवतार की कथा का मनोहारी वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की भक्ति में कोई लोभ नहीं होना चाहिए, भक्ति में एकाग्रता होनी चाहिए।

Read More »

हत्यारोपित के ढाबा को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाया

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सन् 2019 में सोमू ढाबा पर खाना खाने आए आदित्य सिंह के साथ मारपीट की गई थी। उसके बाद में उसकी हत्या करके शव को दूर सड़क के किनारे फेंक दिया गया था। इस मामले में सोमू ढाबा के मालिक मुख्य आरोपित सुरेश यादव जेल में निरूद्ध है। रविवार को इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित के प्रतिष्ठान पर बुलडोजर चलाया गया । लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर प्रसिद्ध सोमू ढाबा को बुलडोज़र से ज़मीदोज़ कर दिया गया । यह कार्रवाई विकास प्राधिकरण ने नक्शा न पास होने पर की है। मामला मिल एरिया थाना इलाके के रतापुर चौराहे का है। यहां 2019 में सोमू ढाबे पर खाना खाने आये छात्र आदित्य सिंह की हत्या हुई थी। इसमें मुख्य आरोपी सुरेश यादव को बनाया गया जो कि आज भी जेल में बंद हैं। बाद में ढाबे के नक्शे की जांच हुई तो वह पास नहीं था और निर्माण अवैध पाया गया।

Read More »

ओम ग्लास एकादश ने सात विकेट से जीता मैंच

फिरोजाबाद। ओम ग्लास स्टेडियम पर एक्सिस बैंक फिरोजाबाद व ओम व्यास एकादश के मध्य टी-20 टूर्नामेंट खेला गया। टूर्नामेंट में एक्सिस बैंक टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। एक्सिस बैंक की पूरी टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओम गलास की टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप गुप्ता ने विजेता ट्रॉफी ओम गलास के कप्तान अर्चित मित्तल को प्रदान की।

Read More »

रासलीला में कलाकारों द्वारा ब्रज की होली का किया गया मंचन

कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा में हो रही रुद्र महायज्ञ के समापन अवसर पर रासलीला कलाकारो द्वारा बृज की होली का मंचन किया गया। वही लठ्ठमार होली व राधा कृष्ण की फूलों की होली भी खेली गई। इस अवसर पर दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही। कुरारा कस्बे में प्रतिवर्ष अगहन माह की पंचमी से रुद्र महायज्ञ व मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें एक सप्ताह तक श्रीमद भागवत कथा पुराण व रासलीला कार्यक्रम सम्पन्न होते हैं। इस कार्यक्रम में कस्बा सहित आसपास क्षेत्र के गांवो से लोग आते हैं। वही मेला लगभग दो सप्ताह तक चलता रहता है। जिसमे गृहस्थी उपयोग के सामान की बिक्री अधिकहोती है। तथा झूला सर्कस आदि में महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रही। समापन अवसर पर ब्रज की होली कार्यक्रम का आयोजन मथुरा बृन्दावन से पधारे रास लीला कलाकारों द्वारा फूलों की होली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। राधाकृष्ण व गोपियों द्वारा पहले लठ्ठ मार होली खेली गई।

Read More »

शिक्षा सर्वाेपरि है जिससे मनुष्य स्वाभिलम्बी बनता हैः सौम्या पांडेय

कानपुर देहात। कस्बा सिकंदरा के मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल में आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नौनिहालों ने सांस्कृतिक गान से सभी का दिल मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने स्कूल के छात्र और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सर्वाेपरि है जिससे इंसान शिक्षित होता है। ’’बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ’’ विषय पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने बताया कि आज की नारी शिक्षित होकर जनपद के साथ साथ देश का भी नाम रोशन कर रही है। महिलाएं स्वयं सहायता समूह संचालित करके घर परिवार के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन कर रही है। बेटी अगर घर में जन्म लें तो भेदभावपूर्ण व्यवहार ना करके बेटी को शिक्षित बनाओं यही आगे चलकर डीएम, एसपी, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति आदि बनेंगी।

Read More »

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने अधिशाषी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग

सुमेरपुर-हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के ऐतिहासिक हरचंदन तालाब का पानी नागनाथ लीला के लिए बने पिलर को नए ढंग से बनाने के नाम पर खाली कर देने से तालाब में रह रही आधा सैकड़ा से ज्यादा बतखों का जीवन खतरे में पड़ गया है। करीब दो दर्जन बतखों को आवारा कुत्ते अपना निवाला बना चुके हैं। हरचंदन तालाब के आसपास रहने वाले धीरज पांडे, नरेश, लाल बहादुर, रज्जन प्रसाद, विकास, दिनेश सोनकर, सनी आदि ने व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू को दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि तालाब के मध्य बने पिलर को चौड़ा करने का टेंडर करीब एक वर्ष पूर्व किया गया था। ठेकेदार कार्य कराने के नाम पर तालाब का पानी खाली कराकर गायब है। तालाब में पानी की कमी के करण बतखें के तालाब की भीट (पार) में बैठने को मजबूर है।

Read More »