Monday, November 18, 2024
Breaking News

कच्ची शराब के विरुद्ध ऊंचाहार पुलिस ने चलाया अभियान

तीन गांवों में पांच लोगों के पास से सौ लीटर कच्ची शराब बरामद

रायबरेली। पूरे थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से कच्ची शराब का धंधा होता है। इसकी पोल तब खुली जब एसपी के आदेश पर पुलिस ने अभियान चलाया है। क्षेत्र के तीन गांवों में पांच लोगों के पास से सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।पुलिस द्वारा अवैध रूप से नशीली पदार्थ की विक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं। ऊंचाहार पुलिस अब तक सैकड़ों क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में गांजा तस्करों को पकड़ चुकी है। इसके बावजूद नशे का कारोबार चल रहा है। शनिवार की रात एसपी के आदेश पर कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप, शिकायतकर्ता ने डीएम से की जांच की मांग

महाराजगंज, रायबरेली।  विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ज्योना में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली करने का आरोप लगाया गया है। बताते चलें कि राम देव पुत्र महादेव निवासी पूरे बरियार सिंह मजरे ज्योना व जगजीवन पुत्र प्रभू निवासी ग्राम पूरे मोती मजरे ज्योना ने थाना समाधान दिवस में पहुंच कर विपक्षीगणों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। शिकायतकर्ता जगजीवन व राम देव का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली की गई है। झोपड़ी में रहने वाले गरीबों की समस्या के लिए योजना चलाई गई है, लेकिन ग्राम पंचायत ज्योना में आवास के नाम पर जमकर धांधली की जा रही है और धन का बंदरबांट किया जा रहा है। पात्रों को आवास नहीं दिया गया जबकि अपात्रों को आवास दिया गया है और उसमें भी बहुत ज्यादा गड़बड़झाला किया जा रहा है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी जगजीवन ने किया था। डीएम ने मामलें में जांच के आदेश दिये हैं, वहीं शिकायतकर्ता ने निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि डीएम से शिकायत के बाद क्या कार्यवाही होती है या ऐसे ही जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दी जायगी। क्षेत्र में पीएम आवास के धांधली का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था मार्क कर दिया गया है ,इसकी जांच सेक्टर प्रभारी को दे दी गई है अभी रिपोर्ट नहीं आई है। ग्राम प्रधान उमेश कुमार ज्योना ने बताया कि पीएम आवास से हमारा कोई मतलब नहीं रहता है, ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी देते है। राम देव व विपक्षीगणों से मेरी कोई बात नहीं हुई है

Read More »

समाधान दिवस में पहुंचा मवेशियों को लाठी डंडे से पीटने का मामला

एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस 

रायबरेली।  शनिवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुल आयी 22 शिकायतों में से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है। आयोजित समाधान दिवस मे एसडीएम आशीष कुमार मिश्र व सीओ अशोक कुमार सिंह ने जनसमस्या सुनी। छिपिया गांव व रत्नापर गांव निवासी चंद्रभान शुक्ला, शिवबाबू,रामू, रनबहादुर,कुलदीप, सत्यम सिंह आदि लोगों ने शिकायती पत्र देकर बताया कि हम लोग छुट्टा मवेशियों को लेकर गौशाला जा रहे थे, रास्ते में पूरे हुल्ला गांव के कुछ लोगों ने मवेशियों को लाठी डंडे से मारकर खदेड़ दिया। शहजादपुर ग्राम पंचायत के राजन सिंह, रामलखन,धीरेंद्र, शिवकमल आदि दर्जनों ग्रामीणों ने गंगा कटरी के किनारे करीबन20 बीघे किये गए अवैध कब्जे को हटवाने का शिकायती पत्र दिया। इस मौके पर अपराध निरीक्षक दिग्विजय प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक कमलेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

सीडीओ की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की हुई बैठक

रायबरेली।  जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की गई। बैठक में जिला पोषण समिति द्वारा आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अवस्थापना सुविधाओं आदि की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन आगंनबाड़ी केन्द्रों पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण नही किया गया है उन केन्द्रों पर विद्युतीकरण कराने के लिए आंगनबाड़ी कायकत्री ऑफलाइन/ऑनलाइन फार्म भरकर विद्युतीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन पोषण वाटिका का कार्य पूर्ण नही किया गया है उन्हें नोडल अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क कर पूर्ण कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने आधार फीडिंग के लिए निर्देश दिये कि आधार फीडिंग के लक्ष्य को भी पूर्ण कराया जाए। शैचालय व आंगनबाड़ी केन्द्र जो अपूर्ण है उन्हें कार्यदायी सस्थानों से सम्पर्क कर नियमानुसार पूर्ण कराया जाए। जिला पोषण समिति एवं गोद लिए गये आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने, आंगनाबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रो पर अवस्थापना सुविधाओं आदि की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कुपोषण से बच्चों के साथ ही महिलाए, किशोरियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा जरूरी है। आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाए किशोरियों व बच्चों में पोषण तत्वों की कमी न हो इसके लिए शरीर में इम्यूनिटी भी जरूरी है काढ़ा आदि भी अवश्य दिया जाए। आगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा शरीर की ताकत व क्षमता विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार की रेसीपी बताए जाए तथा उसके खान-पान से क्या फायदे है आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशाओं द्वारा बताया जाए। उन्होंने कहा कि पोषण अभियानों का उद्देश्य बच्चों महिलाओं किशोरिया जो कुपोषित है उनके स्वास्थ से जुड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसे आगे भी चलाया जाए व किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार, पीडी राजेश कुमार मिश्र, डीपीआरओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

डिप्टी सीएम के निर्देश पर अब सीएमओ और एसीएमओ भी सीएचसी में मरीजों का करेंगे उपचार

 

(अब सीएमओ और सभी एसीएमओ किसी न किसी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर करेंगे ओपीडी)  

रायबरेली।  उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देशानुसार आज सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर में सुबह 10:15 से 1:30  तक ओपीडी किया, जिसमें कुल 25 रोगियों की जांच कर उन्हें दवा दिलवाई गई। इन रोगियों में सर्दी जुकाम के 05, बुखार के 04,पेट दर्द के 03, डायबिटीज के 02, ब्लड प्रेशर के 02, आंख के रोगी 03, खांसी के 05 की प्राथमिक जांच कर उनका उपचार किया गया। तत्पश्चात सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती सभी रोगियों का निरीक्षण कर उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि आने वाले रोगियों की देखरेख और उपचार सही तरीके से करें। जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी अस्थाना ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने निर्देशित किया था की सीएमओ और सभी एसीएमओ किसी न किसी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर ओपीडी करेंगे, जिसकी पहल आज सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई है। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी, इससे इन अनुभवी विशेषज्ञ के ज्ञान का लाभ आम जनमानस में पहुंचेगा और उनको लगातार स्वास्थ्य लाभ मिलता रहेगा और स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं में भी सुधार होता रहेगा।

Read More »

खबर छापने से पहले ही विधायक के गुर्गे ने पत्रकार को दी गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी

कानपुरः जन सामना डेस्क। घाटमपुर विधान सभा क्षेत्र में कुछ गांवों में इन दिनों बाढ़ का प्रभाव दिख रहा है।
क्षेत्रीय विधायक सरोज कुरील द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री वितरण कर प्रभावित लोगों की मदद पहुंचाने पर गड़ाथा निवासी ग्रामीण विमल कुमार दुबे ने घाटमुपर प्रेस क्लब अध्यक्ष सिराजी को बताया कि मदारीपुर मोहल्ला में मात्र 5 पैकेट राहत सामग्री लेकर विधायक सरोज कुरील आई थीं जबकि मौके पर काफी संख्या में लोग थे जिन्हें राहत सामग्री नहीं मिल पाई थी। विमल दुबे ने आरोप लगाया कि विधायक सिर्फ फोटो खिंचाकर करोड़ों का बजट हजम करना चाहती है।
विमल ने इस खबर को छापने की बात कही थी। जब इस मामले में पत्रकार ने तथ्यों ने जानकारी चाही तो उसे जानकारी तो नहीं मिली बल्कि यह खबर छापने से पहले ही विधायक के गुर्गे मनीष तिवारी ने पत्रकार सिराजी को गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। पत्रकार के मोबाइल पर उसे जूतों से मारने के साथ-साथ अभद्र गालियां दी।

Read More »

जर्जर पोल पर चढ़ा केस्को संविदा कर्मचारी गिरा,चुटहिल

कानपुर दक्षिण। जूही थाना क्षेत्र मे चले रहे मेट्रो लाईन के बीच बाधा बन रहे केस्को के पोल को हटाने के दौरान आज दोपहर एक जर्जर पोल पर चढ़ा संविदा कर्मचारी गिर कर चुटहिल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद मेट्रो कांसट्रक्शन के कर्मचारियों व सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से निजी असप्ताल पहुंचाया गया। जहाँ इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया गया।मामले मे जूही थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रोहित पुत्र रामपराग निवासी ग्राम सुरजानपुर थाना रामपुर मथुरा जिला सीतापुर उम्र 22 वर्ष केस्को मे संविदा कर्मचारी है,और लाइन मैन के पद पर कार्ययत है।

Read More »

भारत के नए मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित ने की तीन बड़े सुधारों की घोषणा

राजीव रंजन नाग, नई दिल्ली। भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने से पहले अदालतों के पारंपरिक कार्यों में सुधार लाने की तीन घोषणाएं की हैं। एन वी न्यायमूर्ति रमना के विदाई समारोह में कल न्यायमूर्ति ललित ने कहा कि लगभग तीन महीने के अपने कार्यकाल के दौरान वह तीन प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक मामलों की सूची को सरल, स्पष्ट और यथासंभव पारदर्शी बनाना होगा।न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने सर्वोच्च न्यायिक पद से न्यायमूर्ति एनवी रमना के सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद आज भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज सुबह राष्ट्रपति भवन में न्यायमूर्ति ललित को भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति ललित का भारत की न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में 74 दिनों का संक्षिप्त कार्यकाल होगा और 8 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। न्यायमूर्ति रमना ने परंपरा और वरिष्ठता के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए न्यायमूर्ति ललित को उनके उत्तराधिकारी के रूप में सिफारिश की थी।

Read More »

गोविन्द नगर हत्या मामले  पाँच और हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर दक्षिण।बीती 23अगस्त को गोविन्द नगर कच्ची बस्ती निवासी संजय नामक व्यक्ति की चापड़ व छुरी मार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये छापे मारी कर एक नाबालिगसहित अभियुक्त शाहिल को जेल भेजा गया था। शनिवार को हत्या आरोपियों मे नाबालिग सहित चार अन्य अभियुक्त शिवा पुत्र स्व0 राजू 28 विशाल पुत्र स्व राजू भोला पुत्र स्व कल्लू दर्शन, अनीश पुत्र भोला एवं एक नाबालिग अभियुक्त जो गोविन्द पुरी स्टेशन पर कही भागने की फिराक मे थे।

Read More »

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

कानपुर। जाजमऊ थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला की संयुक्त टीम द्वारा अपराधी की धरपकड़ हेतू चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों को रोककर पूछताछ करने के दौरान प्रभारी द्वारा एक संदिग्ध युवक को रोका गया। जिसकी तलाशी के दौरान युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिसिया पूछताछ मे युवक ने अपना नाम सोनू यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी पुराना गौशाला बताया गया,जिसपर जाजमऊ पुलिस द्वारा आमर्स एक्ट का धारा मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

Read More »