पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के एक चिकित्सक दम्पत्ति की भूमि कब्जा करने की लालसा इस कदर बढ़ गई है कि वह अब सैकड़ों वर्ष पुरानी बस्ती को उजाड़ने पर आमादा हो गया है। लोगों का आरोप है कि एक भूखंड का गलत तथ्यों के आधार पर बैनामा कराकर गांव के दर्जनों परिवारों को बेघर किया जा रहा है । ग्रामीणों ने इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है ।
पूरा मामला क्षेत्र के गांव पूरे छीटू सिंह मजरे सवैया हसन का है। यह गांव लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित है। यहां पर एनटीपीसी के चिकित्सक डॉ0 अशोक चौधरी ने अपनी पत्नी डॉ0 सरोज चौधरी के नाम भूमि संख्या 446 ख का बैनामा लिया है । उसके बाद गांव की आबादी की जमीन कर कब्जा किया जा रहा है। गांव के अमित कुमार, राम प्यारे रामराज दशरथ लाल, शारदा प्रसाद, अंकित कुमार, संदीप, महेंद्र कुमार, रोहित कुमार, नीता देवी, शैल कुमारी, गंगा विष्णु, राजेश कुमार आदि का आरोप है कि चिकित्सक भूमाफियागीरी कर रहा है। उसने सवैया हसन, खोजनपुर, प्रतापगढ़ के आलापुर, प्रयागराज, लखनऊ आदि स्थानों पर बड़ी बेनामी संपत्ति बना रखी है।
स्टडी सेंटर में छात्र का लैपटाप चोरी
ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। स्टडी सेंटर से एक छात्र का लैपटॉप चोरी हो गया है। उस समय छात्र आराम करने चला गया था। लैपटॉप चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पीड़ित छात्र ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
मामला नगर के गंदा नाला पुल के पास का है। यहां पर एक स्टडी सेंटर चलता है। जहां पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने जाते हैं। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल निवासी रमेश कुमार भी पढ़ाई करने जाते हैं। सोमवार को वह स्टडी सेंटर में पढ़ाई कर रहे थे, तभी बीच में वह आराम करने चले गए। उनके टेबल पर उनका लैपटॉप रखा हुआ था । जब वह थोड़ी देर बाद वापस आए, तो उसका लैपटॉप गायब था। लैपटॉप चोरी होने की सूचना फैलते ही पूरे स्टडी सेंटर में हड़कंप मच गया। स्टडी सेंटर संचालक ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें लैपटॉप चोर कैद हुआ था।
भारत तिब्वत सहयोग मंच द्वारा नवम्बर में आयोजित होगी तवांग तीर्थ यात्रा
कानपुर : जन सामना डेस्क। आज भारत तिब्बत सहयोग मंच की एक बैठक प्रान्त प्रचार मंत्री अजय कुमार के तत्वावधान में अशोक नगर में आयोजित हुई।
प्रान्त अध्यक्ष अतुल निगम ने तेरहवीं तवांग तीर्थ यात्रा के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि 19 नवम्बर 2024 को माँ कामाख्या देवी जी के दर्शन से प्रारंभ हो कर ब्रह्मपुत्र नदी पर शिव मन्दिर, अग्निगढ़ मन्दिर, अरुणांचल में मालूक पौंग, जसवंतगढ़ स्मारक, बोमडिला, तवांग मठ, दलाईलामा पद चिन्ह, नानकलामा, जोगिंदर बाबा जी का मन्दिर, धरती पूजन स्थल, वालिमा बार्डर, सूर्य की पहली किरण की धरती अरुणांचल प्रदेश के साथ प्रकृति का भरपूर आनन्द लेते हुए वापस गौहाटी में समाप्त होगी। इस यात्रा के लिये देशभर से भारत तिब्बत सहयोग मंच के विभिन्न प्रान्तों से अभी तक 400 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया हैं।
यात्रा डॉ इंद्रेश कुमार एवं मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के नेतृत्व में अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियो शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि 450 तीर्थ यात्री बारहवीं तवांग तीर्थ यात्रा में गए थे।
फ्रेंड्स ऑफ पब्लिशिंग पुरस्कार से नवाजे गये डॉ0 के0 श्रीनिवासराव
नई दिल्लीः जन सामना डेस्क। द फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स ने आज पुस्तक प्रकाशन में उत्कृष्टता के लिए अपने 44 वें पुरस्कार समारोह में साहित्य अकादेमी के सचिव डॉ0 के0 श्रीनिवासराव को फ्रेंड्स ऑफ पब्लिशिंग पुरस्कार से सम्मानित किया है।
गौरतलब हो कि श्रीनिवासराव को यह पुरस्कार, भारतीय प्रकाशन उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है। द क्लेरिज होटल में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में यह पुरस्कार उन्हें माननीय पूर्व न्यायधीश सुप्रीमकोर्ट हिमा कोहली, पूर्व कैबिनेट मंत्री और राजनीतिज्ञ स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा प्रदान किया गया। इस समारोह में साहित्य अकादेमी द्वारा प्रकाशित संस्कृत पत्रिका ‘संस्कृत प्रतिभा’ को प्रथम पुरस्कार तथा अकादेमी द्वारा प्रकाशित हिंदी पत्रिका ‘समकालीन भारतीय साहित्य’ को द्वितीय पुरस्कार और बाल साहित्य प्रकाशन के लिए भी द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।
ताशकंद में हमने खोया लाल बहादुर
भाग्य और कर्म के बीच के संघर्ष में कभी कर्म जीतता है तो कभी भाग्य, किन्तु कभी-कभी दोनों के इतर प्रारब्ध बलवान हो जाता है।आध्यात्म और दर्शन के अध्येता प्रारब्ध को सर्वोपरि मानकर नियति के फ़ैसले को अंतिम निर्णय कहते हैं और प्रारब्ध सबकुछ छीनकर भी कभी-कभी उससे कहीं अधिक लौटा देता है। इसी तरह उत्तरप्रदेश के छोटे से नगर मुग़लसराय में रहने वाले लिपिक मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव के घर 2 अक्टूम्बर 1904 में एक बालक का जन्म हुआ। घर के लोग उस बालक को प्यार से नन्हे कहने लगे, जिसका मूल नाम लाल बहादुर श्रीवास्तव हुआ।
गाँव की गलियों में खेलने वाला नन्हे, जिसने महज़ 18 माह की आयु में ही पिता को हमेशा के लिए खो दिया। पिता के देहांत के बाद माँ रामदुलारी नन्हे को लेकर नाना हज़ारीलाल के घर मिर्ज़ापुर आ गई पर दुर्भाग्य से कुछ ही समय बाद नाना भी चल बसे।
व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगाः पवन दीक्षित
फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक होटल कांता ने संपन्न हुई। बैठक में संगठन का विस्तार कर नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देश पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन दीक्षित एवं जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने पंडित अखिलेश शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही नियुक्ति पत्र सौंपा है। वहीं रुपिका दीक्षित शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष महिला की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा उद्योग व्यापार मंडल की टीम बहुत अच्छी है। सभी अनुभवी एवं कर्मठ कार्यकर्ता है। इस संगठन को जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी। मैं तन, मन, धन से मदद करूंगा। कुछ पदाधिकारियों शिकायत की गई थी कि प्रशाशन द्वारा व्यापार बंधु की बैठक की सूचना नही आती है। उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर इस समस्या का निदान कराया जायेगा।
दशरथ नंदन की एक झलक पाने सड़कों पर उमडा जनसैलाब
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की भव्य बारात मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई। भगवान राम की झलक पाने को जनसैलाब उमड़ पडा। जगह-जगह आरती उतारकर श्रीराम के जयकारे लगाते हुए पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया गया। जो कि अलग ही छटा बिखेर रहा था।
तदर्थ श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के तत्वाधान में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की भव्य शोभायात्रा रविवार की देर शाम आठ बजे सदर बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरू हुई। शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर ने भगवान राम की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, डाकखाना चौराहा, कोटला रोड होती हुई रामलीला मैदान में पहुंची। शोभायात्रा में एटा, मैनपुरी, आगरा की मनमोहक झांकियां शामिल रही। इटावा के घोडे कूद-कूद कर अपना कर्तव दिखा रहे थे।
सीता स्वयंवर की लीला देखने उमड़ा जनसैलाब
फिरोजाबाद। सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलोनी की रामलीला महोत्सव में भगवान राम ने लक्ष्मण के साथ पुष्प वाटिका का भ्रमण किया। वहां पर राम ने सीता को देखा और मन ही मन में सीता ने भगवान श्रीराम को अपने पति के रूप में पाने की इच्छा की।
राजा जनक ने सीता स्वयंवर का आयोजन किया। जिसमें एक से बड़े महाराजा आएं। सीता स्वयंवर देखने के लिए भगवान राम, लक्ष्मण गुरू विश्वामित्र के साथ आएं। राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर में शर्त रखी थी, जो कोई शिव धनुष को उठा लेगा, उसी के साथ सीता का विवाह होगा। स्वयंवर में एक से एक योद्वा, महाराजाओं ने शिव धनुष का उठाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी भगवान शिव का धनुष हिला भी न सके। आखिर में गुरू विश्वामित्र की आज्ञा से भगवान श्रीराम ने शिव धनुष को उठाया उसके दो दुकड़े हो गये। सीता ने राम के गले में वरमाला डाल दी।
कराटे खिलाड़ियों ने टेस्ट देकर जीता बेल्ट
रायबरेली। कराटे एसोसिएशन ऑफ रायबरेली के तत्वावधान में एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा 25वीं वाहिनी पीएसी कॉलोनी में स्थित बहुउद्देशीय हाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से दाची, जुकी, ब्लॉक, किहोन, काता, योगासन एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली गई। परीक्षा का संचालन एनटीपीसी ऊंचाहार के कोच और जिला कराटे संघ के सचिव राहुल कुमार पटेल तथा मुख्य कराटे प्रशिक्षक मास्टर राकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
परीक्षा को सफल बनाने में परीक्षक मुस्कान, पीयूष कमल और रितिक गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभिन्न कराटेकारों ने इस परीक्षा में भाग लिया।
दो दिन के लिए सफाई कर्मचारी लौटे काम पर
हाथरस। नगर पंचायत सासनी में करीब इक्कीस दिन से अपनी समस्याओं को लेकर कामबंद हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों में धर्म के प्रति आस्था जागी तो वह दो दिन के लिए काम पर लौट आए। मगर उनकी हड़ताल समस्या समाधान होने तक दो दिन के बाद फिर जारी रहेगी।
रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य सभ्रांत लोग हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों के पास पहुंचें और मानवता का पाठ पढाते हुए उन्हें श्री रामलीला के दौरान निकलने वाली श्रीराम बारात केे निकाले जाने के कारण शहर में सफाई के लिए मना लिया। वहीं सफाई कर्मचारियों ने भी कहा कि उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं होती तब तक वह हडताल पर बैठे रहेंगे।