Friday, November 29, 2024
Breaking News

ऐतिहासिक ग्रंथ : मास्टर मित्रसेन थापा

नेपाली साहित्य, संस्कृति, संगीत के धरोहर ’’मास्टर मित्रसेन थापा’’ नामक कृति हिंदी भाषा में एक ऐतिहासिक ग्रंथ है। सुवास दीपक द्वारा लिखित यह ग्रंथ गोरखा शिखर पुरुष – श्रृंखला की चौथी पुस्तक है। सुंदर मुखपृष्ट, बढिया क्वालिटी का कागज, स्वच्छ प्रिंटिंग के साथ करीब 242 पृष्ठ से अधिक में निर्मित, आई. एस. बी. एन. नं0 सहित ’भारत की स्वाधीनता के महायज्ञ में तन-मन-धन की आहुति देने वाले तमाम ज्ञात-अज्ञात गोरखा सपूतों को समर्पित है यह कृति’।
मास्टर मित्रसेन थापा को भारत व नेपाल सरकार ने कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित किया है। दोनों देशों ने उनकी अमूल्य साहित्यिक, कलात्मिक, संगीत आदि सेवाओं को देखते हुए डाक टिकटों पर उन्हें स्थान दिया है।
ग्रंथ-मास्टर मित्रसेन थापा में मित्रसेन जी के सम्पूर्ण जीवन चरित्र सहित हिंदी व नेपाली साहित्य, संस्कृति, संगीत, कला आदि पर भी तमाम सामग्री को स्थान दिया गया है व आजादी के समय में गोरखा समाज द्वारा जो योगदान, बलिदान दिया गया था। उस पर भी प्रमुखता से प्रकाश डाला गया है। कुल मिलाकर सुवास दीपक की यह कृति एक ऐतिहासिक संग्रहणीय कृति बन गई है। उनकी इस कृति को साहित्य, कला, संगीत, संस्कृति जगत में उचित सम्मान मिले, जिसके वे हकदार हैं।

Read More »

चाणक्य फाउण्डेंशन ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चाणक्य फाउण्डेशन के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह को सौंपा गया। जिसमें एआरटीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाने की मांग की गई है।
समिति सचिव डा. अखिलेश शर्मा ने कहा कि एआरटीओ कार्यालय पूरी तरह दलालों से घिरा हुआ है। हर खिड़की पर दलाल बैठे हुए नजर आते है। बिना रिश्वत लिये कोई कार्य नहीं होता है। एआरटीओ किसी की नहीं सुनते है और कहते है खिड़की पर बैठे ही लोगों से बात करो। साथ ही कहा कि एआटीओ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो समिति जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगी। ज्ञापन देने वालों में धर्मवीर, पूरन सिंह झां, राजकुमार, विकास तोमर, शिवम, सौरव शर्मा, राजू शर्मा, वीनेश दीक्षित, करन गुप्ता, योगेश शरन आदि मौजूद रहे।

Read More »

रोडबेज बस चालक को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दिन थाना मटसैना क्षेत्र दबरई के समीप रोडबेस बस चालक ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियो को रौंद दिया था। जिसमें एक सिपाही की मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
थाना मटसैना क्षेत्र दबरई के समीप विगत रात्रि में बाइक सवार दो सिपाहियों को रायबरेली डिपों की रोडबेज बस के चालक ने रौंद दिया। जिसमें एक सिपाही की मौत हो गयी। मौके पर पकडे गये, बस चालक संत प्रकाश मोर्या पुत्र महाराजदीन मोर्य निवासी किथौली गुरूसायगंज बरेली को आज अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा।

Read More »

भारतीय सवर्ण महासभा ने जातिगत आरक्षण पर जताया विरोध

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा गुरूवार को जातिगत आरक्षण के विरोध में बौधाश्रम चौराहे पर आरक्षण का पुतला दहन किया जाना था। जिसको थाना उत्तर पुलिस ने संगठन के पदाधिकारियों से पुतला को छीन लिया। वहीं संगठन के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर आरक्षण का विरोध किया।
संगठन के जिलाध्यक्ष ठा. मोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में आरक्षण का पुतला दहन किया गया। वहीं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा जातिगत आरक्षण का हम लोग विरोध करते है। अब हर जाति में गरीब लोग है। इसलिए आरक्षण आर्थिक स्थिति के अनुसार होना चाहिए। क्योकि जाति के नाम पर एससी व बीसी के लोग आरक्षण का लाभ ले रहे है। प्रदेश सचिव हर्देश शर्मा ने कहा कि एक देश में दो कानून कैसे चलेंगे। किसी को जाति के नाम पर किसी को आर्थिक नाम पर आरक्षण दिया जा रहा है। यह भेदभाव खत्म होना चाहिए। इस दौरान अशोक शर्मा, दिव्याकांत शर्मा, श्रीकांत उपाध्याय, विपिन शर्मा, कुलदीप शर्मा, शांतुन शर्मा, विनोद दीक्षित, एसके भटनागर आदि मौजूद रहे।

Read More »

जनपद की प्रतिभाओं का आगरा में हुआ सम्मान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मण्डलीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन सेंट विन्सेट कन्या उ.मा. विद्यालय आगरा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह रहे।
विज्ञान संगोष्ठी में जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद अश्वनी कुमार जैन के साथ जनपद के चयनित प्रतिभागियों राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज टूण्डला की छात्रा कु. आकांक्षा और डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज के छात्र ध्रुव ने प्रतिभाग किया। जनपद की प्रतिभाओं को डीआईओएस रविन्द्र सिंह एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस विज्ञान संगोष्ठी का मुख्य विषय रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी, मानव जीवन पर प्रभाव है। इसमें जनपद के दोनों प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपना संभाषण प्रस्तुत किया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने के लिए कहा।

Read More »

पीएमएस ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पीएमएस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद की शाखा द्वारा चिकित्सक की माॅ-भाई की पत्नी की हत्या से आक्रोशित होकर एसएसपी का एक ज्ञापन सौपा।
आज सुबह जिला महिला अस्पताल एवं स्वशासी राजकीय मेडिकल काॅलेज के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. एल के गुप्ता की वयोवृद्ध माताजी एव अनुजभ्राता की पत्नी की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी है। घटना को लेकर प्रादेशिक चिकित्सक सेवा संघ फिरोजाबाद आहत एवं असुरक्षा की भावना महसूस कर रहा है। उक्त बात संघ के अध्यक्ष डा. शशि कुमार, सचिव डा. विनीत यादव ने संयुक्त रूप से कही। साथ ही कहा कि समस्त चिकित्सको के मध्य असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही हैै। जिससे सभी चिकित्सको द्वारा रात दिन सेवा देने हेतु चिकित्सालय में आने में भय महसूस हो रहा है। वहीं घटना का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

Read More »

प्रेम व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने के लिए बैठक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय कोतवाली प्रांगण में गुरुवार अपराहन आगामी ईद-उल-जुहा, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्वों को शांति सौहार्द एवं भाईचारे के रूप में संपन्न कराने के लिए एस-10 एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की इसमें अधिकारियों ने सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया। सीओ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के वातावरण में मिलजुल कर मनाएं किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। कोतवाल रण बहादुर सिंह ने कहा कि कुर्बानी परंपरागत ढंग से मनाए कोई भी खलल पैदा करने की कोशिश करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस खलल पैदा करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटे गी। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारा के साथ मनाने का आवाहन किया गया। एडिशनल इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने कहा कि सभी हिंदू मुस्लिम सौहार्द पूर्ण और आपसी भाईचारा से त्यौहार मनाएं। जिससे माहौल खुशनुमा हो भारतीय संस्कृति में गंगा जमुनी तहजीब को बहुत ही आदर और सम्मान का द्योतक माना जाता है। इस मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों ने बिजली पानी सफाई आदि विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की। जिसके समाधान के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया है।

Read More »

शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गोष्ठी

प्रबंधक विनय त्रिवेदी के निर्देशन में गोष्ठी संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र स्थित श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहारी में महा विद्यालय प्रबंधक विनय त्रिवेदी के निर्देशन में गोष्ठी का आयोजन कर उच्च शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाने पर गंभीर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि इग्नू उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने इग्नू द्वारा चलाए जा रहे विश्वव्यापी अभियान की विस्तृत जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शक्ति डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित गोष्ठी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा उच्च शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे शिक्षा से सर्वोच्चता नामक अभियान के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार मिश्र निदेशक इग्नू ने बताया कि हमारे देश ही नहीं बल्कि विश्व के 35 देशों में अपने अध्ययन केंद्र स्थापित कर शिक्षा प्रचार कर रहा है। विद्यालय प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने बताया की महाविद्यालय श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में कला एवं वाणिज्य में स्नातक ग्रामीण विकास स्नातकोत्तर डिप्लोमा मार्गदर्शन एवं ग्राम विकास में प्रमाण पत्र कार्यक्रम उपलब्ध है।

Read More »

हैलट, उर्सला, ट्रामा सेन्टरों सहित समस्त सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश

⇒मण्डलायुक्त ने मासिक समीक्षा बैठक में सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यों की गहन समीक्षा की।
⇒यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन, राजकीय निर्माण निगम एवं उपनिदेशक समाज कल्याण के बैठक में अनुपस्थित होने के कारण स्पष्टीकरण मांगने का आदेश।
⇒खराब राजस्व वसूली के लिये समस्त जिलाधिकारी अपने-अपने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) का स्पष्टीकरण मांगे।
⇒गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में बच्चों के पढ़ने के लिये सम्बन्धित बी0एस0ए0 एवं ए0बी0एस0ए0 सीधे जिम्मेदार होंगे।
⇒गौ संरक्षण केन्द्रों की सुरक्षा रात्रि में अवश्य की जाये।
कानपुर नगर। शिविर कार्यालय में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने सरकार के प्राथमिकता वाले समस्त कार्यों, विकास कार्यों एवं कर-करेत्तर की गहन समीक्षा की। उन्होंनें निर्देशित किया कि 9 अगस्त को पूरे मण्डल में सघन वृक्षारोपण किया जायेगा। मण्डल के प्रत्येक जनपद में शासन स्तर से एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। कानपुर नगर के लिये महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव नोडल अधिकारी तैनात किये गये हैं। ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रत्येक स्थान पर किये जाने वाले वृक्षारोपण की रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी से होते हुए प्रभागीय वन अधिकारीध्कमाण्ड सेन्टर के साथ-साथ मण्डलायुक्त को दी जायेगी। मण्डलायुक्त श्री शर्मा ने स्पष्ट एवं कठोर शब्दों में कहा कि सभी विभाग व अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि रोपित पौधा सूखने न पाये। पर्यावरण सन्तुलन व वाटर रिचार्जिंग के लिये वृक्षारोपण कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकता का कार्यक्रम हैं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मण्डल में वृक्षारोपण का लक्ष्य 1.48 लाख पौधे लगाने का है मण्डलायुक्त ने कहा कि उन्हे पूर्ण विश्वास है कि कल सायं 6 बजे तक निर्धारित लक्ष्य से अधिक प्राप्त करेंगे। 100 प्रतिशत पौधों की लिफ्टिंग नर्सरियों से की जा चुकी है।
बैठक में यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन, राजकीय निर्माण निगम एवं उपनिदेशक समाज कल्याण के सम्बन्धित अधिकारियों के अनुपस्थित रहनेे के कारण मण्डलायुक्त श्री शर्मा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया। इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में खराब वसूली के लिये उन्होंनें समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) का स्पष्टीकरण माँगे। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक की गयी वसूली पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यही स्थिति रही तो बैकलाग बढ़ता जायेगा और लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पायेगी। बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि 358 बनने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में मात्र 08 बन पाये हैं। इसकी खराब प्रगति के लिये समस्त जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा में मैटीरियल कम्पोनेन्ट की धनराशि न मिल पाना मुख्य कारण है। मण्डलायुक्त श्री शर्मा नें आयुक्त ग्राम्य विकास से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या से अवगत कराते हुए निदान करने की पुरजोर सिफाारिश की। कानपुर देहात और जनपद औरैया में कुपोषित बच्चों की रिेपोर्टिंग में गड़बड़ी पायी गयी। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पाया कि वायरल जनित बीमारी बढ़ी है। कानपुर देहात के जिला अस्पताल की व्यवस्था यथावत खराब है।

Read More »

किसानों की आय को दोगुना किये जाने के लिए जागरूकता लाने की बात कही

कानपुर नगर। निदेशक, कृषि साख्यंकी, विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में कानपुर मण्डल के कृषि संबंधित कार्यो की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने आर0के0वी0वाई0 योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन किसान कल्याण केन्द्रों का शीघ्र गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश जिला कृषि एवं कृषि प्रसार अधिकारियों को दिये। उन्हांेने सोलर पम्पों की स्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को दिये जाने वाले बीजों के अनुदान की धनराशि डी0वी0टी0 के द्वारा दिलायी जाये। उन्होंने बैठक में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने तथा किसानों को कृषि यन्त्रों में अनुदान दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों की आय को दोगुना किये जाने हेतु कृषकों को कृषि से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु जागरुकता लाये जाने तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को बीमा योजना के लाभान्वित कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जारी की गई धनराशि का संबंधित योजनाओं में समय से किसानों को लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये।

Read More »