Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मनोरंजन के साथ सर्वांगीण विकास करती हैं प्रतियोगिताएं

– महिला समिति और शिवप्रसाद पब्लिक स्कूल में संपन्न हुुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं
टूंडला, जन सामना संवाददाता शुक्रवार को नगर में महिला समिति और शिवप्रसाद पब्लिक स्कूल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। जिसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महिला शक्ति को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।
महिला शक्ति द्वारा कंपनी बाग पार्क में महिलाओं की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सामान्य ज्ञान, धार्मिक और मनोरंजन से संबंधित प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतिभा उपाध्याय ने महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतियोगिताओं को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि मां ही बच्चे को संस्कारवान बनाती है। इसलिए बच्चे को संस्कार देने से पहले मां को शिक्षित और सक्षम होना चाहिए। इस मौके पर रीना, माधुरी, ओमवती, सुुधा, प्रभा, सुुमन, रामवती, शशी, मंजू गौड, मनोरमा तिवारी, चमेली, सरोज, मिथलेश, प्रेमवती, माया, मनोज, निर्मला और ममता आदि मौजूद रहीं।

Read More »

बुखार से मासूम की मौत, आधा दर्जन बीमार

– गांव हेमराजपुर में वायरल से घर-घर बिछी चारपाई
– बच्चे की मौत के बाद भय के साए मेें जी रहे ग्रामीण
टूंडला, जन सामना संवाददाता पचोखरा क्षेत्र में बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चे और ग्रामीण बुुखार की चपेट में हैं। बच्चे की मौत के बाद ग्रामीण भय के साए में जी रहे हैं। वह लोगों को अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हेमराजपुर में वायरल ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव का छह वर्षीय देवेश पुत्र स्व. धर्मेन्द्र कुमार विगत कई दिनों से बुुखार सेे पीडित था। देवेश को परिजनों ने आस-पास के डाॅक्टरों से दवा दिलवाई लेकिन बुखार नहीं गया। परिजनों का कहना है कि दवा देने के कुछ देर तक बुखार नहीं आता था। दवा का असर कम होते ही दोबारा बुखार घेर लेता था। दवा दिलवाने के बाद भी देवेश बुखार से नहीं उबर पाया था। शुक्रवार सुबह देवेश को तेज बुखार आया और उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया जबकि ग्र्रामीण भयभीत हो गए। मृतक के घर पर आस-पास के ग्रामीण भी पहुंच गए। देवेश की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गमगीन माहौल में बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बच्चे की मौत के बाद ग्रामीण भयभीत हैं। ग्राम प्रधान का कहना है कि अभी भी गांव में करीब आधा दर्जन बच्चे और ग्रामीण बुखार से पीडित हैं। काफी उपचार कराने के बाद भी बुखार से निजात नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने टीम भेजकर ग्रामीणों का उपचार कराए जाने की मांग की है।

Read More »

विहिप और बजरंग दल ने फूंकी चीनी उत्पादों की होली

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शुक्रवार को बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पादों की होली जलाई। बजरंगदल ने इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
कोटला चंुगी स्थित कांता होटल पर एकत्रित हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तीखी नारेबाजी के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सुभाष तिराहा पर चीनी उत्पादों की होली जलाई। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

Read More »

शिविर लगा कर दी कल्याणकारी योजनओं की जानकारी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुॅचानें के लिए श्रीमती श्यामा देवी इंटर काॅलेज में कलयाण शिविर आयोजित किया गया। सदर विधायक मनीष असीजा ने आयोजित शिविर में लोगों की जनसमस्या का समाधान कराया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुॅचाने के उद्देश्य से हिमायुपूर स्थित श्रीमती श्यामा देवी इण्टर काॅलेज में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और सदर विधायक मनीष असीजा ने महिलाओं से जानकारी हासिल की। मेले में लगाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं से जुडे स्टाॅलों को निरीक्षण किया। शिविर में लोगों को विकलांग पेंशन,वृद्वावस्था पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।

Read More »

वनोपज के अवैध परिवहन में 496 वाहनों को पकड़े

वन विभाग ने तस्करों पर कसा शिकंजा
फिरोजाबाद। वन अपराध के प्रति ‘‘शून्य सहनशीलता’’ की नीति के उ0प्र0 सरकार के संकल्प हेतु वन विभाग के आगरा वृत्त के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्य हेतु दिनांक 18 अगस्त से विशेष अभियान वन सरंक्षक, आगरा वृत्त, आगरा रमेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चलाया जा रहा है।
इस अभियान का नेतृत्व फिरोजाबाद वन प्रभाग में उमा शंकर दोहरे, प्रभागीय निदेशक एवं मथुरा तथा आगरा वन प्रभाग में मनीश मित्तल, प्रभागीय निदेशक एवं मैनपुरी वन प्रभाग में सिद्धार्थ अम्बेडकर प्रभागीय निदेशक द्वारा किया जा रहा है। अभियान के दौरान वन विभाग को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है। 29 सितम्बर तक 496 वाहन अन्य राज्यों से वनोपज का उ0प्र0 राज्य में अवैध परिवहन करते हुये वन विभाग द्वारा अपनी अभिरक्षा में लिये गये तथा इनसे अभी तक लगभग 60 लाख का जुर्माना वसूला गया है। वन विभाग के इस अभियान में वनोपज के तस्करों की कमर तोड़ दी है तथा ये लोग राज्य सीमा पर अभिवहन शुल्क आदि जमा करके ही उ0प्र0 राज्य में प्रवेश करने हेतु बाध्य हुये हैं।

Read More »

‘राष्ट्रनिर्माण एक नया रास्ता’ कार्यक्रम का आयोजन कल

2017.09.01. 02 ssp news 2कानपुर, चन्दन जायसवाल। लिबर्टी इमेज ऑफ न्यू सोसाइटी और युवा फॉर चेंज के तत्वावधान में शनिवार को मोतीझील स्थित लाजपत भवन में ‘राष्ट्रनिर्माण एक नया रास्ता’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद वरुण गांधी मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम के संयोजक विवेक चौहान ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ये है कि बच्चो के उत्थान और उज्ज्वल भविष्य को लेकर एक नई सोच को विकसित करना और समाज को एक नई दिशा की तरफ ले जाना ये हमारी प्राथमिकता है। जिससे समाज पर लोगों का एक नया विश्वास बढ़ सके।

Read More »

सेण्ट जौन्स काॅलेज के छा़त्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सेण्ट जौन्स काॅलेज आगरा में भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रोवर लीडर डा. नीरज इसूवियास, रेंजर लीडर डा. ब्रतोती विश्वास के द्वारा किया गया।
सेण्ट जौन्स काॅलेज आगरा में रोवर व रेंजर्स की टीम ने भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के 15 दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम चरण में कैम्पस में
स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर काॅलेज कैम्पस में सभी रोवर व रेंजर्स टीमों ने स्वच्छता कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर रेंजर्स ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की।

Read More »

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने फूंका चीन का पुतला

????????????????????????????????????कानपुर, चन्दन जायसवाल। चीन के उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बड़े चौराहे पर चीन के उत्पादों और चीन का पुतला दहन कर जमकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने पूरे देश से चीन के उत्पाद के बहिष्कार की मांग भी की।
कानपुर में भी शुक्रवार को बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार की मांग करते हुए चीन के उत्पाद और चीन का पुतला दहन किया। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत विरोधी अभियान और भारत के शत्रु देशों के साथ मिलकर जो साजिश चीन द्वारा रचा जा रहा है उसको देखते हुए आज हम सभी लोग और पूरे देश से अपील करते है कि चीन से किसी प्रकार का सम्बंध न रखा जाए जिससे उसकी आर्थिक कमर टूट सके।

Read More »

इंटरनेशनल रेसलर खली को दी महाबली की उपाधि

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 106 वें महोत्सव में चल रहे अखिल भारतीय महाबली कुश्ती दंगल में बीती रात्रि को डब्ल्यू डब्ल्यू ई के इंटरनेशनल रेसलर दिलीप सिंह राना उर्फ द ग्रेट खली के दंगल अखाडे में आने पर खली को देखने के लिए हजारों की भीड़ जहां उमड पड़ी वैसे ही भीड को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को कडी मशक्त करनी पडी। खली जैसे ही अखाड़े में उतरे तो समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ के बीच से मोबाइल कैमरों से खली की फोटो और सेल्फी लेने की होड़ मच गई। खली ने चारों तरफ हाथ हिलाकर प्रशंसकों की भीड़ का अभिवादन किया। खली ने प्रशंसकों को संबोधित भी किया।
दंगल अखाड़े में दंगल कमेटी ने खली का डब्ल्यूडब्ल्यूई जैसी बेल्ट देकर अभिनंदन किया और उन्हें प्रदेश सरकार के केबिनेट पशुधन विकास मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, डीएम अमित कुमार सिंह, दंगल अध्यक्ष आशीष शर्मा, दंगल संयोजक हरीशंकर राना भूरा पहलवान, सह संयोजक अनूप चैधरी, रामवीर सिंह भैयाजी व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय ने मिलकर खली को महाबली की उपाधि से अलंकृत किया और महाबली का मूमेन्टो भी प्रदान किया।

Read More »

प्रकाश एकाडमी में हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

2017.08.31. 04 ssp news 1सासनी, जन सामना ब्यूरो। प्रकाश एकाडमी में श्री प्रकाश चंद्र जैन चैरिटेबिल ट्रस्ट के बैनरतले विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। जिमसें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता बच्चांे को पुरस्कृतकर उत्साहवद्धन किया गया।
गुरूवार को हुई प्रकाश एकाडमी मंे हुई प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य सुनील शाक्य ने कहा कि प्रतियोगिातओं से प्रतिभागी विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों का नाम रोशन करता ही हैं मगर अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करता हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हमारे ही निकट गांव अजरोई में रहने वाला सुमित पहलवान सेना में भर्ती होकर जिस प्रकार अपने देश के लिए जी-जान लगाकर कुश्ती लड रहा हैं उसकी प्रकार सभी छात्र-छात्राओं केा प्रतियोगिाताओं में विजयी होकर अपने देश और समाज के लिए कर गुरजना है।

Read More »