Monday, September 23, 2024
Breaking News

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने रक्तदान कर बचाई जिन्दगी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मानवता की मिसाल कायम कर एक महिला श्रीमती महादेवी उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी सुरेंद्र शर्मा निवासी रहना जो कि पीलिया से ग्रसित थी और 4 दिन से उनके परिवारीजन ए नेगेटिव ब्लड के लिए मारे मारे फिर रहे थे। लेकिन यह नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी।
ब्लड़ की व्यवस्था नहीं हो पाने पर परेशान परिजनों से यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वाष्र्णेय से फोन द्वारा सम्पर्क किया और फिर प्रवीन वाष्र्णेय द्वारा सोशल मीडिया पर तमाम ग्रुपों में मैसेज भेजे गए। इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी महावीर सिंह जो कि हाथरस में ही ब्लड ऑफिस में स्थित कार्यालय में तैनात हैं। उनका ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव है। मेरे द्वारा उनके मोबाइल पर कॉल कर ए नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता बताई गई तब उन्होंने कहा कि मैं अभी ऑफिशियल काम में व्यस्त हूं शाम को मैं आपके पास अवश्य आता हूं और यह रक्तदान अवश्य करूंगा। इसके बाद उनका मेरे पास पुनः कॉल आया और कहा कि मैं ब्लड बैंक पहुंच रहा हूं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ब्लड बैंक आने के बाद अपना रक्तदान ब्लड बैंक में किया और जरूरतमंद श्रीमती महादेवी के परिवारीजनों को रक्त की आपूर्ति कराई गई।

Read More »

बैंक कर्मचारी रहे हड़ताल पर, उपभोक्ता रहे परेशान

हाथरसः जन सामना संवाददाता। यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के आहवान पर वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य माॅगों को लेकर आज से बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर हैं और बैंकों में हड़ताल रहने से बैंक उपभोक्ता व व्यापारी भारी परेशान रहे तथा बैंक कर्मियों द्वारा आज बैंक आॅफ बड़ौदा पर प्रदर्शन व नारेबाजी की गई।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बैंक कर्मचारियों का 10 वां द्विपक्षीय समझौता अक्टूबर 2017 को समाप्त होना था। इस लिये सरकार ने बैंकों के प्रबन्धन तथा आई.बी.ए. को 12 जनवरी 2016 को निर्देश दिया कि वेतन वार्ता प्रारम्भ कर, नवम्बर 2017 से पूर्व अगला समझौता कर लिया जाये। संगठनों ने मई 2017 में सामूहिक रूप से अपना माॅग पत्र प्रस्तुत कर दिया। आई.बी.ए. ने टालम-टूल की नीति अपनाई और 15 वार में भी अपना वेतन वृद्धि का प्रस्ताव नहीं दिया। संगठन ने जब आन्दोलन का निर्णय लिया तब 6 माह के अन्तराल के बाद 5 मई को वार्ता हुयी।

Read More »

डाक कर्मी अब दिल्ली में संचार भवन पर देंगे धरना

हाथरसः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय डाक सेवक संघ के बैनरतले सातवें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद भी ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से वेतनमान नहीं मिलने से आक्रोशित डाक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और आज नौवंे दिन भी डाक कर्मियों की जहां हड़ताल जारी रही और डाककर्मियों ने अब दिल्ली जाकर संचार भवन पर धरना देने की तैयारी की जा रही है।
डाक कर्मियों का जिले के मुख्य डाकघर के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रहा और जमकर नारेबाजी कर विरोध किया गया। धरना में कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार को कोसते हुये कहा कि धरना को आज नो दिन हो गये लेकिन केन्द्र सरकार के अभी तक कान खुले नहीं हैं और अब हम सब कर्मचारी धरना संघर्ष को निरन्तर जारी रखते हुये आगामी दिनों में एक दिन दिल्ली जाकर संचार भवन पर धरना देकर संचार मंत्री को ज्ञापन देंगे। धरना की अध्यक्षता ग्रामीण डाक सेवक संघ के गोपाल प्रसाद शर्मा ने की और सभी ने पूरे जोश के साथ सातवें वेतन वृद्धि कर भुगतान की मांग की।

Read More »

सा मिल में लगी भयंकर आग: लाखों का माल खाक

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर के आगरा रोड पर रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने स्थित इमारती लकड़ी के थोक विक्रेता फर्म व सां मिल में बीती रात्रि को अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने से भारी हडकम्प व अफरा तफरी मच गई और लाखों रूपये कीमत की कीमती लकड़ी जलकर राख हो गई। आग की सूचना पाकर तत्काल मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई लेकिन आग का भयानक दृश्य देखकर आग बुझाने के लिये जिले की ही नहीं अलीगढ़ की फायर बिग्रेड को भी बुलाना पड़ा और फायर बिग्रेड टीम ने सूझबूझ से आग पर घण्टों की मशक्कत कर काबू ही नहीं पाया बल्कि आसपास रिहायशी इलाका होने पर एक बड़ी घटना को रोक दिया।
आगरा रोड पर रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने मनोज कुमार गुप्ता पुत्र राधेलाल गुप्ता निवासी गली सीकनापान की इमारती लकड़ी की थोक विक्रेता फर्म व सां मिल राधेलाल गोपाल प्रसाद के नाम से है। इस फर्म का संचालन मनोज कुमार गुप्ता व इनके भाई रामकुमार गुप्ता द्वारा किया जाता है और कीमती लकड़ी साल, कैल, सीजेन्ट, शीशम आदि का थोक का व्यापार है।
बीती रात्रि को करीब दो-ढाई बजे के करीब उक्त सां मिल में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और क्षेत्रीय लोगों के द्वारा फर्म संचालकों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो उनके हाथ-पांव फूल गये और वह तत्काल मौके पर आ गये। आग का भयानक दृश्य देखकर उनके होश उड़ गये और आग की तत्काल सूचना फायर बिग्रेड को दी गई।
सां मिल में आग की सूचना पाकर चीफ फायर अधिकारी अरविन्द कुमार अपनी पूरी टीम व दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गये और फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें उठतीं देख उन्होंने अलीगढ़ से भी और दमकल गाड़ियों को बुला लिया और आग पर करीब साढ़े 3 घण्टे में प्रभावी रूप से काबू पा लिया, लेकिन आग की लपटें तो थम गईं लेकिन आग धधक रही थी तो फायर बिग्रेड की पूरी टीम करीब सुबह 10-11 बजे तक मौके पर डटी रही और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। फायर बिग्रेड की टीम ने सीएफओ अरविन्द कुमार के निर्देशन में आग पर काबू पाने में इतनी जहां तत्परता दिखाई वहीं आसपास के रिहायशी इलाके में मकानों को क्षति न पहुंचे व कोई अप्रिय बात न हो का भी विशेष रूप से ध्यान रखा।

Read More »

कविता – जवाब देना होगा ।

एक अजीब सी ख्वाईश थी कभी।
बुलंदियों का आसमान छूने की ।।
आज भी आसमान छूने की ख्वाईश है ।
पर अब आसमान छूने की वजह है नई ।।
अब आसमान छूने की ख्वाईश हैं।
क्योंकि सवाल बहुत पूछने है तुझसे।।
मेरे गमो के सवालों का जवाब देना है तुझको ।
तुझे लोगो ने खुदा बना के सर पर चढ़ा के रखा है ।।
इस जमीन पर अगर जवाब ना मिले मुझको ।
धुआँ बन कर ही सही पर आऊंगा तेरे पास जरूर ।।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न

श्रीगंगानगर, जन सामना ब्यूरो। टांटिया विश्वविद्यालय व गुगनराम एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी (भिवानी) के संयुक्त तत्वावधान में ‘समावेशी और गुणात्मक शिक्षा: चुनौतियां’ विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन टांटिया विश्वविद्यालय सभागार में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। सेमिनार का उद्घाटन मुख्यअतिथि सुनीता टांटिया (चेयरपर्सन-टांटिया विश्वविद्यालय) ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. एम. एम. सक्सेना ने की।

Read More »

लू- धूप से बचाव के लिए जनता को करें जागरूक: डीएम 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सचिव राहत एवं राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपदवासियों को गर्मी लू-प्रकोप बचाव एवं राहत के संबंध में जनसामान्य को जागरूक किये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये देते हुए कहा कि प्रमुख स्थानों, बैनरों, बाल पेन्टिंग, होर्डिंग आदि के माध्यम से गर्मी, लू-प्रकोप से जानकारी दी जाये तथा आगामी दिनों लू प्रकोप, गर्मी से होने वाली हानि से अपना बचाव कर सके। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनसामान्य जागरूक होकर यह जाने कि लू प्रकोप से बचाव के लिए क्या करे और क्या न करें तथा जागरूक होकर पर्याप्त मात्रा में पानी, जैसे छाछ, नीबू का पानी, आम के पना का उपयोग करें। यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखे, निर्जलीकरण से बचने के लिए ओआरएस का प्रयोग करें। संतुलित हलका व नियमित भोजन करें, अधिक प्रोटीन वाले तथा बासी खाद्य पदार्थो को खाने से बचे, हल्के रंग के सूती एवं ढीले कपडे पहने एवं सिर को ढके एवं कडी धूप से बचे। जरूरी कामकाज प्रातः या शाम को निपटाने का प्रयास करें विशेषतौर पर दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच सूर्य के ताप से बचने तथा बाहर जाने से बचे एवं कडी मेहनत करें।

Read More »

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 2 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं संभाजन किये जाने का निर्देश किया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नये सभागार में 2 जून को अपरान्ह 5 बजे बैठक आयोजित की गयी है। जिसमें जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ समय सारणी जारी कर मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन/सम्भाजन किये जाने संबंध में चर्चा की जायेगी। उक्त आयोजित बैठक में 600 से कम मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी/तहसीलदार स्वयं निरीक्षण कर उन मतदेय स्थलों के निकटतम मतदेय स्थल में आयोग के निर्देशानुसार समायोजित कर सूचना 1 जून को पूर्वान्ह 11 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध कराते हुए बैठक में निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Read More »

दो दिवसीय बैंक हड़ताल सड़क पर उतरे कर्मचारी, बैंकिंग व्यवस्था चरमराई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज दो दिवसीय पूर्णबन्दी हड़ताल को लेकर बैंकों में ताला पड़ा रहा व कई बैंकों में कर्मचारी एकजुट होकर मांगे न माने जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन करने बैठ गए। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वाहन पर बड़े चैराहा स्थित इलाहबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन कानपुर इकाई के सदस्यों ने दो दिवसीय पूर्ण हड़ताल पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की इस दौरान बैंकों को सभी शाखाओं पर ताला लटका रहा है। संगठन के मंत्री धर्मराज पांडेय ने बताया कि 5 मई को वेतन व्रद्धि की बैठक में भारतीय बैंक संघ ने दो फीसदी वेतन व्रद्धि का प्रस्ताव देकर समस्त बैंक अफसर और कर्मचारियों पर कुठाराघात किया है

Read More »

झगड़े में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दो पक्षों में हुए झगड़े में घायल हुये एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम पोवा गोकुल निवादा में राजनारायण के चाचा कुंवर लाल को मंगलवार को गाँव के ही होरीलाल के पुत्र अनिल, अरविन्द एवं गोविन्द ने घेरकर लाठी, डंडा, सरिया से बुरी तरह से मारा पीटा जिससे उनके सिर व कमर में गंभीर चोंटे लग गई थी। चीख पुकार सुनकर कुँवर लाल के भाई मुन्नालाल उनको बचाने के लिए पहुंचे तो उनको भी दबंग युवकों ने मारा-पीटा जिससे मुन्नालाल का पैर फट गया। गाँव के तमाम लोगों के आ जाने से अनिल, अरविन्द और गोविन्द ने अपनी गाड़ी में कुंवर लाल को लाद कर भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के इकट्ठा हो जाने से जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

Read More »