Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बरसात से पहले नालों के ऊपर ओपन चैम्बर बनाये जाएंगे

मथुरा। बरसात से पहले नालों की सफाई होनी है। कृष्णा नगर में बरसात से पहले नाले की सफाई के लिए ओपन चैम्बर बनाए जाएंगे। नगर आयुक्त अनुनय झा ने कृष्णा नगर के सौंदर्यीकरण की चल रही प्रक्रिया के तहत भूतेश्वर तिराहा से गोवर्धन चौराहा तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण, मुख्य अभियंता नगर निगम, डिप्टी कमिश्नर आयकर विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग आदि अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को शेष ट्रांसफार्मर एवं छोटे विद्युत बॉक्स को शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये। फुटपाथ के सौंदर्यीकरण के लिए मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही नाला सफाई के लिए नाले के ऊपर ओपन चैम्बर बनाये जाने के निर्देश भी दिये गये। डीजीएम बीएसएनएल के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि बीएसएनएल की केबिलों को अण्डर ग्राउण्ड किये जाने की कार्यवाही त्वरित रूप से की जाये।

Read More »

ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल पर समाजसेवियों द्वारा पूजन-अर्चन के बाद भंडारे का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। जमुनापुर चौराहे पर समाजसेवी शिव कमल सिंह व प्रधान जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू, ऊंचाहार कस्बा चौराहे पर पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता तथा जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, चंड़रई चौराहे पर राम बहोरे पांडेय, भारत पांडेय, सुरेश पाठक, बाबूगंज चौराहे पर समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता, प्रमोद सिंह फौजी, ओम प्रकाश जयसवाल समेत सवैया तिराहा, खरौली, कंदरावां, अरखा आदि चौराहों पर हनुमान जी की प्रतिमा रखकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Read More »

किसानों को सरकारी रेट पर खाद, बीज व दवाएं उपलब्ध कराएगा जय किसान जंक्शन

ऊंचाहार, रायबरेली। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. रवी चन्द्र प्रकाश ने बाबूगंज बाजार में जय किसान जंक्शन जुआरी फार्म हब लिमिटेड संस्था का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि जुआरी फार्म हब लिमिटेड संस्था के इस क्षेत्र में आने से कृषि जगत में एक नई क्रांति आएगी व किसानों को सरकारी रेट पर खाद लेने के लिए दूर-दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा।

Read More »

जयगुरुदेव आश्रम में 17 से 21 मई तक चलेगा भंडारा

मथुरा। आगरा दिल्ली बाई पास स्थित जयगुरुदेव आश्रम में 17 से 21 मई तक आयोजित होने वाले बाबा जयगुरुदेव महाराज के 11वें पावन वार्षिक भंडारा सत्संग मेला में भाग लेने के लिये श्रद्धालुओं का आगमन प्रारम्भ हो गया है। राष्ट्रीय उपदेशक बाबूराम ने प्रातः साधना के समय दर्शन मंच से श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। देह धरे का यह फल भाई, भजिये राम सब काज बिहाई पंक्ति को उद्धृत करते हुए बताया कि यह दुर्लभ मानव तन दुनिया के सभी कार्यों से अधिक महत्वपूर्ण कार्य भजन के लिये मिला हुआ है। जीवन यापन के लिये संसार के दूसरे कामों को मेहनत और ईमानदारी से करना चाहिये। जिससे इस काल देश के मालिक खुश रहें और उनकी बरकत, आशीर्वाद आपको मिलता रहे।

Read More »

मृत पिता के नाम पर ले लिया शराब की दुकान का टेंडर

मथुरा। ऑनलाइन आवेदन कर मृत पिता के नाम पर शराब का ठेका ले लिया। टेंडर की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी हुई। शिकायत मिलने पर विभाग ने इसकी जांच कराई और मामला सही पाए जाने पर थाना सदर बाजार में धारा 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 70 वर्षीय हरदम सिंह पुत्र स्व. रामसिंह निवासी नगला तांगर ओल थाना फरह को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार जसवीर सिंह के मुताबिक मंगलवार को अभियुक्त को उसके नगला तांगर थाना फरह स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया।

Read More »

कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

⇒डीएम ने जारी किया आदेश, पार्किंग में ही खडे करने होंगे लोगों को वाहन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आदेश जारी किया है कि कलेक्ट्रेट परिसर में आम जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत आम जनमानस तथा कर्मचारियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कलेक्ट्रेट मथुरा के मुख्य प्रवेश द्वार से जिलाधिकारी के नवीन कार्यालय कक्ष तक तथा नवीन कार्यालय कक्ष से ट्रेजरी के बगल से होते हुए मुख्य निकासी द्वार तक जाने वाले मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग पर कोई भी वाहन कदापि पार्क न किया जाए। सभी वाहन कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर चिन्हित उचित पार्किंग में ही पार्क कराये जायें।

Read More »

उपभोक्ता की शिकायत पर त्वरित संज्ञान, मौके पर पहुंचे ड्रग्स इंस्पेक्टर

मथुरा। उपभोक्ता की शिकायत पर ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दवाओं के सैंपल लिए। उपभोक्ता ने सोमवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर के मोबाइल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए टीम ने मंगलवार को कार्यवाही की। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने आनंद कुमार ने बताया कि कल मेरे मोबाइल पर फोन आया था। शिकायतकर्ता ने शांति मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट की दवाएं बेचे जाने की बात कही थी। इस पर संज्ञान लिया गया है, मेडिकल स्टोर पर जब टीम पहुंची तो फार्मासिस्ट मौजूद नहीं मिला।

Read More »

ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन

महराजगंज, रायबरेली। आज बडे मंगल के शुभ अवसर पर महराजगंज क्षेत्र के बैंक आफ बडौदा के पास प्रभात युवा शक्ति की ओर से विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने पहुंच कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर भाजपा नेता सुनील मौर्य, सूर्य प्रकाश वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष, भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव, पीयूष साहू, तरजीत सिंह उर्फ काके सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार ने जगाई स्वच्छता पखवाड़े की अलख, शुरू किया विशेष सफाई अभियान

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत करते हुए प्रभात फेरी व विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने सभी महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों सहित अन्य कर्मचारियों व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की सदस्यों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए सभी से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

Read More »

ट्रैफिक और मानसिक स्वास्थ्य

ट्रैफिक हमारे जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। यह अधिकांश शहरी क्षेत्रों में दैनिक जीवन का एक ज़रूरी पहलू है, चाहे वह काम के लिए आना-जाना हो, बच्चों को स्कूल ले जाना हो, ट्रैफिक से निपटना अधिकांश के लिए रोजमर्रा की वास्तविकता है। यातायात के शोर का हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
यातायात प्रेरित तनाव केवल जाम में फंसे लोगों के लिए अलग-थलग नहीं है, यह अक्सर जीवन के अन्य क्षेत्रों में फैल सकता है और मनोसामाजिक स्वास्थ्य को खराब कर सकता है।
ट्रैफिक में अधिक समय व्यतीत करने से परिवार के लिए कम समय हो सकता है, कार्यालय, घर, कार्यक्रम या स्थान पर देर से पहुँचना।
ट्रैफिक भीड़भाड़, जोर से हॉर्न बजाना, गलत ओवरटेक, खराब ड्राइविंग स्किल, रोड क्रोध, ओवरस्पीडिंग, रैश ड्राइविंग और अधीरता यात्रियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट ऑफ इंग्लैंड द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि शहरी ट्रैफिक जाम के परिणामस्वरूप अक्सर काम पर आने-जाने में लंबा समय लगता है, जिससे नौकरी और जीवन की संतुष्टि कम हो जाती है जो उनके मानसिक स्वास्थ्य को और खराब कर देती है।

Read More »