Friday, November 29, 2024
Breaking News

भूसा की ब्लैकमार्केटिंग से पशु पालक किसान परेशान

सासनी।क्षेत्र के किसान एवं पशुपालक अपने पशुओं के चारे की ब्लैक मार्केटिंग होने से परेशान हैं किसानों से 450 रुपये से 500 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा गया। भूसा 1000 से लेकर साढ़े बारहसौ रुपए कुंतल तक बेचा जा रहा है। भूसा की कालाबाजारी करने वाले अपनी चांदी काट रहे हैं और पशु पालक चारे के लिए भटक रहे हैं।
लेकिन किसानों की हितैशी सरकार अभी ऐसे चारा व्यापारियों पर अंकुश लगाने में अभी तक नाकाम रही है यही कारण है पशुपालकों के पशु भूख से बेचैन हैं और ये काला बाजारी करने वाले लोग काला धन कमाने में लगे हैं। क्षेत्रीय किसानों ने भूसा की कालाबाजारी को न रोके जाने पर आंदोलनात्मक कदम भी उठाने की चेतावनी दी है। सरकार को शासन एवं प्रशासन को निर्देशित करके किसानों के हो रहे इस शोषण से बचाना चाहिए

Read More »

लघुकथाः मुँह बोला रिश्ता

रामनिवास बहुत ही भावुक और दूसरों पर अत्यधिक अपनत्व लुटाने वाला और विश्वास करने वाला व्यक्ति था। नियति की विडम्बना ने उसकी बहन को बचपन में ही छीन लिया। रामनिवास की पत्नी हरिश्री अत्यधिक समझदार थी। वह अकसर रामनिवास को रिश्तों की गंभीरता को समझने पर बल देती थी, पर रामनिवास सारी दुनिया को निःस्वार्थ प्रेम लुटाने वाला ही समझता था। राखी वाला दिन था, रामनिवास बहन की यादों में डूबा था। अचानक उसके परममित्र के परिवार का आगमन हुआ और संयोगवश राखी-डोरे का संबंध स्थापित हुआ, पर हरिश्री जीवन की गहराइयों से भली-भाँति परिचित थी। वह जानती थी मुँह बोले रिश्तों की सच्चाई।
इस नए रिश्ते में पूरा समर्पण रामनिवास का ही था। वह मामा बनने पर बच्चों पर अपनत्व और प्रेम लुटाया करता था। जब भी बहन की माँ रोगग्रस्त हुई तबभी रामनिवास ने पूरे समय दायित्व का निर्वहन किया। पारिवारिक शादियों में भी रामनिवास ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। रामनिवास निश्छल व्यक्तित्व का धनी था अतः उसने इस मुँह बोले रिश्ते को निभाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। जरूरत के अनुसार बच्चों की देखरेख, बाहर से सामान लाना और जरूरत के हर समय वह खड़ा रहता था। रामनिवास पूर्ण तन्मयता से सब कुछ करता था। अबकी बार बारी थी रामनिवास के मुँह बोले रिश्ते की परीक्षा की, इस बार रामनिवास के बच्चों के जीवन पर संकट के काले बादल छा गए। अब रामनिवास को भी इसी सहयोग की जरूरत थी, पर उसके मुँह बोले रिश्ते ने दिखावे का मुखौटा धारण किया हुआ था, जिसमें ऊपरी दिखावा और अंदर भरपूर मनोरंजन समाहित था। उन्हें तो रामनिवास के दुःख से कोई सरोकार नहीं था। हरिश्री ने रामनिवास का इस ओर ध्यान आकृष्ट भी किया, पर रामनिवास तो आँख मूंदकर बैठा था।

Read More »

कोविड संवेदीकरण नियंत्रण तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों को टीकाकरण से सम्बन्धित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर। शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम मे कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड संवेदीकरण एवं नियंत्रण तथा कोविड रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों/नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चो/60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियो के चिन्हीकरण के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ विभाग के अलावा पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, बाल विकास योजना, नगर निकाय, कृषि, विश्व स्वास्थ संगठन तथा सूनिसेफ के प्रतिनिध उपस्थित रहें। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कोविड संवेदीकरण, कोविड के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु में कोविड टीके पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्धता किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। प्रदेश के सभी जनपदो में यह कार्य आगामी 24 2022 से 29 जनवरी तक (26 जनवरी को छोड़कर) संचालित किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि इस समेकित प्रयास में गृह भ्रमण दलो द्वारा कोविड के विषय में संवेदीकरण के साथ ही कोविड के लक्षणयुक्त व्यक्ति, नियमित टीकाकरण से छूटे, दो वर्ष से कम आयु बच्चें, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण की कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक सर्वेक्षण टीम द्वारा प्रातः 08 से अपरान्ह 02 बजे तक भ्रमण कार्य किया जायेगा।

Read More »

अक्षिता जसवाल का पहला म्यूजिक वीडियो ‘बांका बाबू’ हुआ रिलीज

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश। कांगड़ा की बेटी अक्षिता जसवाल का पहला म्यूजिक वीडियो शनिवार को रिलीज हो गया है। अपने पहले म्यूजिक वीडियो को लेकर अक्षिता उत्साहित हैं। पहाड़ी नॉन स्टॉप म्यूजिक वीडियो बांका बाबू में अक्षिता लीड रोल में है इसके सिंगर ओम प्रकाश चंदेल हैं, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर परमजीत पम्मी है।डीओपी प्रवीण शर्मा तथा लिरिक्स प्रदीप राणा के हैं प्रड्यूसर पलवी चंदेल है। अक्षिता जसवाल हालांकि दर्जनों मंचों पर अपने हुनर का जादू बिखेर चुकी है,लेकिन बांका बाबू अक्षिता का पहला म्यूजिक वीडियो है। जिसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं। कम उम्र में बड़ी उड़ान भरने जा रही अक्षिता इंडिया नेक्स्ट मास्टर
किड्स में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी है। जिला कांगड़ा के (सिलेटी) प्रागपुर से ताल्लुक रखने वाली अक्षिता जसवाल ने मॉडलिंग कैटिगिरी में दूसरा स्थान हासिल कर कांगड़ा ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल का नाम देश में रोशन किया है। 14 साल की अक्षिता जसवाल की मंजिल हालांकि डॉक्टर बनना है लेकिन वे मॉडलिंग और एक्टिंग में भी मुकाम हासिल करना चाहती है। थ्री शॉर्ट मूवी आईना दो, बेटी संघर्ष और कोरोना का काल में अक्षिता जसवाल लीड रोल कर चुकी है।और जल्द ही एक और स्टार्ट मूवी गुड बाई पापा में नज़र आएगी। मिस्टर एंड मिस कांगड़ा जूनियर में भी वह प्रथम रही है। चार साल के से अंतराल में हिमाचल गोट टैलेंट, हिमाचल स्टार, इंडिया टैलेंट फास्ट जैसे कॉन्टेस्ट में वह अवल रही है।

Read More »

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर एनटीपीसी में नेताजी पार्क का हुआ लोकार्पण

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार में आजादी के अमृत महोत्सव को एक नया आयाम देते हुए आजाद हिंद फौज के नायक महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए परियोजना के आवासीय परिसर में एक पार्क का नामकरण उनके नाम पर किया गया। नामकरण अवसर पर अपने भाव व्यक्त करते हुए परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने कहा कि देश को आजाद करवाने में सुभाष चंद्र बोस का योगदान न केवल अविस्मरणीय है बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। आवासीय परिसर स्थित इस पार्क में नई पीढ़ी के लोग आएंगे तो उन्हें सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व से प्रेरणा मिलेगी और वे देश सेवा तथा सामाजिक सरोकारों के प्रति उन्मुख होंगे।

Read More »

विजेता व उपविजेता होंगे सम्मानित, खिलाड़ी 25 जनवरी तक कराएं एंट्री

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिवसीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता 26 जनवरी को इंपीरियल परिवार द्वारा आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता स्व. किरण देवी गुप्ता एवं स्व. सूरजभान गुप्ता की स्मृति में लगातार तीसरी वर्ष आयोजित की जा रही है।
यह जानकारी जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डीसी गुप्ता एवं आयोजन सचिव अनिल लहरी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में अंडर-19, ओपन वैटरन्स में एवं महिला वर्ग ओपन में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में सिंगल मैन में विजेता ट्रॉफी स्व. देवेंद्र गुप्ता की स्मृति में 1000 रूपये नगद संजय गुप्ता, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। उप विजेता ट्रॉफी स्व. देवी गुप्ता की स्मृति में अमोल गुप्ता, अमरीश गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। अंडर-19 वॉयस डबल्स स्व. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की स्मृति में एक हजार रूपये अमोल गुप्ता, अमरीश गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। रनर डबल्स स्व. जगदीश प्रसाद गुप्ता की स्मृति में मनोज गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। मेंस डबल्स विजेता ट्रॉफी स्व. सत्यवती गुप्ता की स्मृति में एक हजार रूपये मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, डीसी गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। रनर डबल्स स्व. मोती देवी गुप्ता की स्मृति में संजीव गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता गुड्डा द्वारा प्रदत्त है। वूमेंस सिंगल स्व. किरण देवी गुप्ता की स्मृति में प्रकाश गुप्ता, सत्यवती गुप्ता द्वारा एक हजार रुपए विजेता ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वूमेंस सिंगल्स उपविजेता ट्रॉफी स्व. देवी गुप्ता की स्मृति में अमोल गुप्ता, अमरीश गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। ओपन वॉयस विजेता ट्रॉफी एक हजार रुपये स्व. सतीश चंद्र गुप्ता बाबूजी की स्मृति में मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, डीसी द्वारा प्रदान की जाएगी। रनर ट्रॉफी स्व. देवेंद्र गुप्ता की स्मृति में संजय, अमित, सुमित गुप्ता द्वारा प्रदत है।

Read More »

गांव में चोरों के हौसले बुलंद सामने के दरवाजे से घर में घुसकर की चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद क्षेत्र में काफी समय से मोबाइल चोरों का आतंक चल रहा है। कोतवाली क्षेत्र के आसपास के गांवों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्व में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच सकी है और नई वारदात सामने आ रही है। बीती रात खुर्रमपुर ग्रामसभा के कोटेदार के घर में चोर ने घुसकर घर में रखा लैपटॉप व मोबइल फोन चुरा ले गया। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने कोतवाली में नामज़द तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं कोटेदार के घर की दीवार में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीरें भी कैद हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गाँव निवासी राजेन्द्र कुमार चौरसिया सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान चलाता है। शुक्रवार की रात चोर सामने के रास्ते से घर में घुसकर घर में रखा मोबाइल फोन व लैपटॉप चुरा कर भाग गया। लेकिन दीवार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीरें कैद हो गई। शनिवार को कोतवाली पहुंचकर पीड़ित कोटेदार ने नामज़द तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, अभी किसी प्रकार की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जांच कराई जा रही है जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Read More »

प्रत्याशी चुनाव आयोग की निर्धारित दरों पर ही विभिन्न सामग्रियों पर व्यय पर लेखा टीम करें कार्यः वरिष्ठ कोषाधिकारी

कानपुर देहात। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में खड़े होेने वाले प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन के दौरान विभिन्न मदों में व्ययों की दरों के निर्धारण के सम्बन्ध में कलेक्टेªट कोषागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने उपस्थित लेखा टीम से कहा कि समस्त दलों के प्रत्याशी नामाकंन से लेकर मतगणना अवधि में बाजार में सर्वे से प्राप्त कोटेशन दरों पर ही प्रतिदिन होने वाली जनसभा, रैली आदि के लिए माइक, लाउडस्पीकर, पंडाल, वाहन, झंडा, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, नाश्ता आदि का निर्धारण करेंगे और निर्धारित दर अधिक होने पर तत्काल अपनी आपत्ति प्रस्तुत करें, इसके लिए लेखा टीम अच्छे से निगरानी करेंगे।

Read More »

नेता जी की मूर्ति का किया जीर्णाेद्धार

कानपुर, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं द्वारा आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती से एक दिन पूर्व बर्रा-8 में स्थित नेता जी की मूर्ति का जीर्णाेद्धार किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री आशुतोष मिश्रा, प्रांत एसएफएस संयोजक गोपाल मिश्रा, जिला सह संयोजक दिग्विजय सिंह,नगर सह मंत्री अभिषेक चौहान, नगर सह मंत्री रोशन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Read More »

डा0 प्रेमचन्द सोनी के एक दिन में 600 टीकाकरण करने पर जिलाधिकारी ने की प्रशंसा

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने वैक्सीनेशन के प्रथम डोज के 100 प्रतिशत लोगों को लगाये जाने पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ टीम सहित कोविड टीकाकरण में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों कोटि- कोटि बधाई दी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया, तो वही अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह ने सीएमएस डा0 वंदना सिंह को पुष्पगुच्छ देकर उनके योगदान को कृतज्ञता के साथ स्वीकार किया। सभी स्वास्थ्य टीम को पुष्प गुच्छ देकर अधिकारियों ने सम्मानित किया, तत्पश्चात उनके सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी भी उनके साथ इस भोज में शामिल हुए, इस मौके पर सभी डाक्टरों ने अपने अपने अनुभवों को शेयर किया, इसी दौरान प्रेमचन्द सोनी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवनखेडा में नियुक्त है, इन्होंने एक दिन में 600 लोगों को टीका लगाने का रिकार्ड बनाया, जो अपने आप में एक विशिष्ट उपलब्धि है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान को पाकर हम सब अभिभूत है।

Read More »