फिरोजाबाद। साईं सेवा मित्र मंडल आगरा एवं फिरोजाबाद परिवार द्वारा आजादी के अम्रत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शिवम गुप्ता के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन ग्लोबल चौरिटेबल ब्लड बैंक नई बस्ती में आयोजित किया गया।रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। समिति सचिव संजय सत्यदेव ने बताया की समिति द्वारा आगरा से बाहर रक्तदान शिविर का आयोजन प्रथम बार किया गया। शिविर में कुल 26, यूनिट रक्त दाताओं ने रक्तदान किया है। शिविर की व्यवस्था सह सचिव शिवम गुप्ता द्वारा संभाली गई।
Read More »महापौर ने 65 लाख के सड़क निमार्ण व पीवीसी पाइप लाइन बिछाने के कार्य रखी नींव
फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग लगभग 65 लाख रूपए के सड़क सीसी एवं पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से कराये जायेंगे।मेयर नूतन राठौर ने वार्ड सं. 44 के सुहाग नगर से.-2 मे लगभग 18 लाख 34 हजार से पाइप लाइन बिछाने, वार्ड सं. 33 के जैन नगर में चार लाख 50 हजार के सीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड सं. 26 के मौहल्ला तिलक नगर में 16 लाख 51 हजार के इंटरलॉकिग सड़क निर्माण कार्य व तीन लाख 18 हजार रूपए से 90 एम.एम. व्यास की पीवीसी पाइप लाइन बिछाने, वार्ड सं. 3 के मौहल्ला बौद्व नगर में 11 लाख 19 हजार रूपए के सीसी सड़क निर्माण कार्य एवं वार्ड सं. 21 के लालपुर नई आबादी में 11 लाख 13 हजार रूपए के सड़क निर्माण कार्यो का शिलान्यास पट्टिका का अनावरण व श्रीफल फोड़कर किया।
Read More »अवैध कब्जों में बिजली कनेक्शनों को लेकर बजरंग दल और विहिप ने ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन
हाथरस | सदर कोतवाली के किला परिसर में अवैध कब्जों में बिजली कनेक्शनों को लेकर बजरंग दल और विहिप ने ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन|आपको बता दें हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के दाऊजी बाबा किला परिसर पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित एरिया है जिसमें सैकड़ों लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अपने कच्चे-पक्के मकान बना लिए गए हैं|
Read More »वांछितअभियुक्त को तमंचा कारतूस समेत पकड़ा
सिकंदराराऊ । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हैं । जिसके कब्जे से एक तमंचा एवं 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।कोतवाली पुलिस ने वांछित अभियुक्त विपिन पुत्र मनोज निवासी नगला लाला कस्वा व थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Read More »
शातिर चोर नगदी एवं तमंचा, कारतूस समेत गिरफ्तार
सिकंदराराऊ । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की घटना करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है । जिसके कब्ज़े से 9000 रूपये चोरी किये हुए एवं 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए हैं ।
Read More »4 को कांग्रेस का फर्जी कंपनियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन
हाथरस | जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ |जिसका संचालन शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने किया बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दिनांक 4 जनवरी को हाथरस जनपद में फर्जी कंपनियों के द्वारा गरीब आम जनमानस से जो धन लूटा गया है | उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन होगा जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय से फर्जी कंपनियां चल रही है|
Read More »एकजुट हिन्दू देश को बनायेगा विश्वगुरू: कार्ष्णी नागेंद्र जी महाराज
हाथरस। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गाँव महौ में स्वराज का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीदों को नमन करते हुये देश एवँ धर्म की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जूना अखाड़ा के पूज्य संत महामंडलेश्वर नवल गिरी जी महाराज ने कहा कि सुखी जीवन की परिकल्पना को सनातन धर्म ने साकार किया है। उन्होंने हिन्दू समाज को एक होकर अपने धर्म एवँ राष्ट्र की रक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होंने देश की आजादी में शहीदों के संघर्ष एवँ वीरता की गाथाये सुनाई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य संत कार्ष्णी नागेंद्र जी महाराज ने हिन्दू धर्म के खिलाफ षड़यंत्र रचने वालो को कढ़ी चेतावनी देते हुये कहा कि हिन्दू धर्म को न कोई तोड़ पाया है और न ही कोई तोड़ पायेगा।
Read More »किसानों के पंजीकरण सत्यापन करवाने में तहसील अधिकारियों की बड़ी लापरवाही
किसान ने धान खरीद केंद्र पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के अंतर्गत इटौरा मजरे केवलपुर गांव का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल का कहना है कि धान बेचने के लिए उसने पंजीकरण कराया था लेकिन जब आज वह है, धान बेचने के लिए तहसील परिसर के चक्कर लगाने लगा तो वहां के अधिकारियों ने उससे बताया कि तुम्हारा पंजीकरण निरस्त हो गया है और तुम्हारे पंजीकरण संख्या पर किसी दूसरे ने धान बेचकर राशि प्राप्त कर ली है।बताते चलें कि आज दिन ऊंचाहार तहसील में किसानों के साथ की जा रही धोखाधड़ी, यहां कभी किसान परेशान तो कभी कोटेदारों से ग्रामीण परेशान और आए दिन तहसील के चक्कर के चक्कर लगाते रहते हैं और प्रशासनिक अधिकारी इसका निष्कर्ष निकालने में सक्षम नहीं दिखाई पड़ा रहें।अभी कुछ दिन पहले धान खरीद केंद्र पर गोदाम प्रभारी को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा भी था।
Read More »मजदूर एकता मंच के बैनर तले निकला साइकिल मार्च
चन्दौली। शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत मजदूर एकता मंच के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने भीमा कोरेगांव के 204वीं वर्षगांठ पर घोड़सारी गांव से साइकिल मार्च निकाला। जो खिलची, खखड़ा, रोहाखी, बरियारपुर, रामपुर, भुड़कुड़ा, बटौवां, कवलपुरवां, जिगना, बरांव, कलानी गांव होते हुए इलिया कस्बा पहुंची।बता दें कि साइकिल मार्च में कार्यकर्ताओं ने इलिया थाना पहुंचकर बीते दिनों खखड़ा गांव में गरीब किसान पारस यादव की मड़ई जलाकर 6 गाय 2 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके साथ ही मडई में रखा परिवार के खाने-पीने की सामग्री बिस्तर चारपाई सब कुछ जलकर राख हो गया था। इतनी बड़ी घटना के बाद भी दोषी आरोपियों को पुलिस द्वारा आज तक गिरफ्तारी नहीं की गई।
Read More »प्रसव हेतु जिला अस्पताल ले जाते समय,एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव
ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सीएचसी में तैनात एम्बुलेंस के एमटी व चालक व आशा बहु ने सजगता दिखाते हुए एम्बुलेंस में ही सकुशल प्रसव कराते हुए जच्चा व बच्चा को जिला मुख्यालय स्थित महिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों की हालत स्वस्थ हैं।
गौरा ब्लाक क्षेत्र के कोला बुढ़न पुर गाँव निवासी शशिकांत की पत्नी संदीपा को दूसरे बच्चे के प्रसव हेतु शनिवार की शाम सीएचसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन रात्रि बीत जाने के बाद प्रसव न होने के चलते महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।