Friday, November 29, 2024
Breaking News

कृषि मेला/कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 23 को

Kanpur Nagar: जिलाधिकारी, कानपुर नगर विशाख जी0 ने बताया है कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (एस0एम0ए0ई0) आत्मा योजनान्तर्गत कृषकों को नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं विभागों की योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि मेला/कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 23 दिसम्बर दिन बृहस्पतिवार को कृषि भवन परिसर, गुमटी नं0-9, रावतपुर में प्रातः 11ः00 बजे से किया जा रहा है।

Read More »

मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त ने स्मार्ट सिटी कार्यालय के ICCC का भ्रमण किया

Kanpur Nagar: वाहनों की यातायात आवाजाही और पार्किंग सुविधाओं में सुधार के लिए स्मार्ट सिटी के एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से बेहतर आउटपुट और परिणाम सुनिश्चित करने के लिए, आज मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त ने स्मार्ट सिटी कार्यालय के आईसीसीसी का भ्रमण किया और एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली (आईटीएमएस) की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक एवं ब्रीफिंग में अपर नगर आयुक्त, अपर डीसीपी यातायात, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी, टेक महिंद्रा टीम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

कौन फतह करेगा यूपी का चुनावी रण

देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधान सभा चनावों का बिगुल बस बजने ही वाला है| सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं| एक ओर जहाँ जनता के बीच लोक लुभावन वादों और तोहफों की बरसात हो रही है वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चालू है| लक्ष्य सबका एक है कि सत्ता हर हाल में उन्हें ही मिले| हो भी क्यों न, आखिर राजनीति का उद्देश्य ही आज मात्र सत्ता सुख भोगना है| जन सेवा तो हो ही रही है| बस जन सेवा में निज सेवा की निष्पत्ति होनी चाहिए|

Read More »

ये कैसी मानसिकता

लडकियों की इज्ज़त को तार-तार करने वाले बलात्कार जैसे मुद्दे को मजाक बनाकर ये कहना कि अगर रैप रोक नहीं सकते तो लेट कर मजे लो, जब होना ही है तो खुशी-खुशी हो जाने दो। इस कथन पर कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार को जितना लताड़ा जाए उतना कम है। वाह भैया वाह, क्या आप अपनी माँ, बहन, बेटी को भी यही हिदायत देंगे?

Read More »

अंजली मौर्या ने पैतृक गांव/जन्मभूमि से किया चुनाव का आगाज

पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। आगामी विधानसभा चुनाव की संभावनाओं के मद्देनजर बहुजन समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अंजली मौर्या ने विधानसभा ऊंचाहार में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान एक बार फिर से शुरू कर दिया है और इस बार जनसंपर्क का अभियान अपने पैतृक गांव से बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर शुरू किया है। इसी क्रम में शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के अरखा गांव में जाकर एक बैठक की, जिसमें गांव के सम्मानित बड़े, बुजुर्ग और अधिक संख्या में महिलाएं और इसके अलावा प्रधान, बीडीसी सदस्य आदि भी मौजूद रहे।

Read More »

मतदान केंद्र बनाए जाने वाले विद्यालयों का डीएम ने किया निरीक्षण

कानपुर देहात।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतगणना कराए जाने के संबंध में अकबरपुर इंटर कॉलेज, हिंदी भवन, अकबरपुर डिग्री कॉलेज एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम माती का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने काउंटिंग एवं स्ट्रांग रूम बनाए जाने हेतु कमरों, हॉल, बरामदा इत्यादि का अवलोकन किया तथा उन्होंने उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक नक्शा चार्ट बनाकर प्रस्तुत करें कि इस स्थल पर मतगणना कराना सही रहेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, पीडब्लूडी विभाग, निर्वाचन विभाग आदि से अधिकारीगण व कर्मचारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

Read More »

पेंशनरों के लंबित प्रकरणो को समय से किया जाए निस्तारण: जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी पेंशन के प्रकरण लंबित हैं उन पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय से निस्तारण किया जाए, उन्होंने कहा कि कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के 6 माह पूर्व से ही पेंशन के पूरे प्रपत्र पूर्ण कराते हुए संपूर्ण कार्यवाही कर ली जाए ताकि संबंधित कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के दिनांक को देयों का भुगतान कर दिया जाए ताकि कर्मचारी को पेंशन के लिए विभागों का चक्कर न लगाना पड़े, उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी के के पांडेय से कहा कि पेंशनरों के बारे में विभागाध्यक्षध् कार्यालयाध्यक्षों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए चेक लिस्ट भी उपलब्ध करा दी जाए।

Read More »

सरकार की ओर से एक सराहनीय फैसला

लड़कियों की शादी की उम्र अठाराह से इक्कीस कर दी गई ये सरकार की ओर से लिया गया एक बहुत ही सराहनीय और अहम् फैसला है। अब लड़के और लड़की दोनों की शादी की उम्र इक्कीस की हो जाएगी। संसद सभ्य जया जेटली की अध्यक्षता में टास्क फोर्स ने पिछले दिसम्बर ही ये निवेदन रख दिया था, जिसे मोदी सरकार ने हरी झंडी देने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से बहुत सारी लड़कियों का जीवन संवर जाएगा और लड़कियों की ज़िंदगी में बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। एक तो कच्ची उम्र में शादी होने से लड़कियां माँ भी बहुत जल्दी बन जाती है, जिस कारण बच्चें कमज़ोर पैदा होते है। अभी खुद माँ ही बच्ची होती है, न शारीरिक विकास होता है न बौधिक उपर से बच्चे की ज़िम्मेदारी। शारीरिक और मानसिक विकास के लिए 20/21 साल सही होते है।

Read More »

पार्षद के घर से नकदी आभूषण सहित चोरों ने उडाया हजारों का सामान

फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर 48 थाना लाइनपार क्षेत्र लेबर कालोनी निवासी पार्षद गुलशन गुडिया बेगम के यहां बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया और नकदी आभूषण सहित हजारों का सामान ले गये। इस संबंध में सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो क्षेत्रीय लोगों के साथ थाना पुलिस को सूचना दी, जिस पर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया।वहीं पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद गुलशन ने बताया कि सुबह वह और उनकी पत्नी जब सोकर उठे तो देखा घर का सारा सामान बिखरा था अलमारी का लॉक टूटा था देखा तो अलमारी में से सोने-चांदी के जेवर, दो एन्ड्रायड, दस से बारह हजार नगद घर के खर्च को रखे थे वो, हजार पंद्रह सौ पर्स में रखे थे वो आदि गायब था। स्थानीय थाना लाइनपार को सूचना दी, क्षेत्रीय लोग भी मौके पर आ गये। इस संबंध में थाना लाइनपार में तहरीर भी दे रहे हैं। अनुमानित 70 से 75 हजार का नुकसान बताया है।

Read More »

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन आदि से जुडी समस्याओं का तत्काल कराया जाएं निस्तार-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को प्रति वर्ष की भांति पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने पेेंशनरों के साथ पारिवारिक आत्मिकता दिखाते हुए कहा कि आप हमारे बडे है, आपसे बहुत कुछ सीखना है। और अभी आपको भी समाज को बहुत कुछ देना है। पेंशनरों के संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पेंशनर की सभी समस्याओं का वरियता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

Read More »