Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मजदूरों की बेरहमी से पिटाई करने वाला दबंग ठेकेदार गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वारयल होते ही पुलिस हुई सक्रिय दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। चोरी के शक में शिव शक्ति इंटर प्राइजेज के दबंग ठेकेदारों द्वारा 3 कर्मचारियों की बेरहमी से की गई। पिटाई के प्रकरण में रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह की अति सक्रियता के चलते कार्यवाहक कोतवाल सुखवीर सिंह, पुलिस सबइंस्पेक्टर पंकज कुमार, मोहम्मद हासिक, सिपाही अमरेंद्र शुक्ला व राजकमल की पुलिस टीम ने घेरा बंदी करके दोनो दबंगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह दबंग इतने बढ़े चढ़े थे कि मारपीट की खबर पर जब पिता अपने घायल पुत्र को देखने प्लांट पर पहुंचा तो उसे भी डरा धमकाकर उससे 35 हजार रुपये भी ले लिए।
रसूलाबाद थाना में दर्ज मुकदमे में वादी राजेन्द्र पुत्र मेवालाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि तरौली स्थित शक्ति इंटर प्राइजेज के ठेकेदार अभिषेक व उपेंद्र ने मेरे पुत्र मोहित व अनिल कुमार उर्फ गुड्डू व श्रीपाल पर प्लांट से सीमेंट बालू व बैटरी चुराने का झूठा आरोप लगाकर तीनो की बेरहमी से पिटाई की और बंधक बना लिया।
उसका कहना है जब पिटाई की सूचना पर वह सायं प्लांट पहुंचा तो मुझसे जबरन 35 हजार रुपये ले लिए।

Read More »

कानपुर बनता जा रहा लव जिहाद का गढ़

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के म्यूजिकल फाउंटेन पार्क में नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा गया युवक। युवक को पकड़कर थाने पहुंचे बजरंगदल कार्यकर्ता, किया पुलिस के सुपुर्द। युवक पर पहचान छुपाकर नाबालिग को प्रेम जाल में फसाने का लगाया आरोप।
हिन्दू संगठनों द्वारा पकड़े जाने पर आदिल नाम के लड़के ने आकाश नाम बता कर भ्रमित करने का किया प्रयास। पूर्व में भी अपनी पहचान छुपा कर भ्रमित करने में पकड़ा जा चुका है युवक आदिल।
अमित सिंह चौहान महानगर अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच कानपुर प्रांत ने बताया हिन्दू नाबालिग लड़की के साथ मुस्लिम लड़के आदिल को पकड़ा है आदिल ने अपना नाम आकाश बताया इससे पहले भी इस युवक को पकड़ा गया है।

Read More »

हिंदी भाषा से ही भारत की पहचान -पं. हर्देश शर्मा

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी द्वारा भारत माता पार्क में धूमधाम के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पदाधिकारियों ने मां भारती की आरती उताकर एवं माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर गौ-प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने कहा हिंदी भाषा से हमारा पारवारिक जुड़ाव रहा है। हिंदी हमारी मातृभाषा है, और इस पर हम सभी भारतवासियों को गर्व होना चाहिए। 14 सितम्बर 1949 को भारत के संविधान सभा ने हिंदी भाषा को राजभाष का दर्जा प्रदान किया था। हिंदी भाषा दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा में से एक है। हिंदी भाषा से ही भारत की पहचान है। प्रदेश सचिव विपिन वित्थरिया ने कहा हिंदी भाषा हमोर देश की एकता है। जाॅ हर धर्म हर मजहब के लोग हिंदी भाषा बोलते हैं, इससे हमारे देश की एकता कायम है। कार्यक्रम में राहुल गर्ग महानगर संगठन मंत्री, हिमांशु युवा नगर मीडिया प्रभारी, अनूप कृष्ण राजौरिया जिलाध्यक्ष, अवेधश सिंह चौहान महानगर अध्यक्ष, आकश सिंह चौहान, आकाश पाराशर, अनूप राठौर, हर्ष तिवारी, अतुल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Read More »

नलकूपों पर कार्य कर रहे पंप ऑपरेटरों को मिलेगा पूरा मानदेय-मेयर

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। नगर निगम ठेका पंप चालकों को भ्रमित कर हटाने की बात को महापौर ने निराधार बताया। उन्होंने कहा कि नगर निगम में लाखों के हो रहे घोटाले की सूचना पर उचित कार्यवाही की जा रही है। किसी भी पम्प चालक को नहीं हटाया जायेगा।
मेयर नूतन राठौर नेे पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कुछ लोगों द्वारा कुत्सित षडयंत्र रचकर यह भ्रामक प्रचार किए जाने का प्रयास किया जा रहा है कि ट्यूबवैल ऑपरेटर हटाए जायेंगे। यह पूर्णतया भ्रामक एवं दुष्प्रचारित है। कार्यरत पम्प चालक कार्यरत ही रहेंगे। लेकिन मेहनतकश पम्प संचालक जिनके मानदेय पर डकैती डालते हुए तथाकथित ठेकेदार द्वारा विभिन्न अनुचित कराणों को दर्शाकर गैरहाजिरी के नाम पर या अवैध अव्यवस्था के कारण मेहनतकश पम्प संचालकों के मानदेय में की जा रही कटौती तथा नगर निगम द्वारा कर्मचरियों के ईपीएफ तथा ईएसआई के रूप में जो धनराशि देय है, वह भी समय से जमा की जा रही है अथवा नहीं, की जांच कराई जा रही है।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। वाहन चेकिंग के दौरान रविवार देर रात्रि में पुलिस नेअन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के वाहन चोर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई कार को भी बरामद कर लिया है।
सोमवार को सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने थाना मे प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल द्वारा पूर्व में घटित घटनाओं परअंकुश लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपीआरए राजेश कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर, उपनिरीक्षक उमेश सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी, कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य मैनपुरी चौराहे पर कार बेचने की फिराक में खड़े हैं।

Read More »

लकड़ी के खोखा में बनी दुकान में लगा सिलेंडर फटा

सासनी/हाथरस, जन सामना। सासनी-हाथरस मार्ग स्थित चौपाल सागर के निकट एक लकडी के खोखा में बनी दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे खोखा में रखे तीन सिलेंडर धमाके के साथ फट गयें फायर बिग्रेड ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
सासनी हाथरस रोड स्थित चौपाल सागर के निकट लकडी का खोखा है, जिसमें पास के गांव का ग्रामीण चाय आदि सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताते हैं कि इतवार की देर शाम वह अपने काम को समाप्त कर अपने घर चला गया।

Read More »

जे.एस. विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में फाइनल इयर की परीक्षाएं शुरू

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सोमवार को जिले के एकमात्र जे.एस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में फाइनल इयर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा के दौरान कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में सभी इंतजाम किये गये। विश्वविद्यालय  के महानिदेशक डा. गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय मास्क, फेसशीलड, सेनेटाइजेसन इत्यादि की व्यवस्था की गई। तथा सभी छात्र-छात्राओं को शारीरिक दूरी का भी पूरी तरह पालन कराया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिमोहन एवं महानिदेशक ने विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढा सट्टे खब्बाल

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने एक सट्टा खब्बाल को गांव ऊतरा चौराहे स्थित मंदिर के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार गांव ऊतरा निवासी धर्मपाल उर्फ कलुआ पुत्र नेकराम गांव में बडे पैमाने पर सट्टे की खाई वाडी का कारोबार करता है। जिसकी पुलिस को काफी दिनों से शिकायत थी। उधर पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि धर्मपाल गांव के चैराहे के निकट मंदिर के बराबर सट्टे की खाईबाडी कर रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे मंदिर के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी जामा तलाशी में 750 रूपये नगर एवं सट्टा पर्ची बरामद की है। पुलिस ने सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

मोहल्ला  रूकनपुर की गलियां खस्ताहाल, राहगीर परेशान

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। नगर के वार्ड न. 16 रूकनपुर कि गलियां पूरी तरह से खस्ताहाल मे पडी हुई है। कई साल पहले निर्मित सीसी मार्ग पूरी तरह उखड़ चुका है। कुछ गलियों में क्षतिग्रस्त नालियां हैं। बारिश के दिनों में मोहल्ले की स्थिति और बदतर हो जाती है।मोहल्ला रूकनपुर में बनी गलियां को बने करीब दस साल गुजर चुके हैं। विकास के नाम पर यहां कुछ सीसी मार्ग शुरुआती दिनों में निर्मित कराए गए थे। जो कि धीरे-धीरे उखड़ चुके हैं। मार्ग की गिट्टियां जहां तहां फैली हैं, जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। रात के समय इन गड्ढों में गिरकर अक्सर हादसे होते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती है। सड़कों में घुटनों तक पानी भर जाता है।

Read More »

पिता के बाद भाई बहन को विषैले जंतु ने मारा दंश

सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव गडउआ में एक ही परिवार के तीन लोगों को विषैले कीडे ने काट लिया जिससे परिवार के तीनों लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ रेफर किया है। गांव गडउआ निवासी कालीचरन को दो दिन पूर्व घर की छत पर सोते हुए किसी विषैले कीडे ने काट लिया था। जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड गई। हालत बिगडने की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन कालीचरन को उपचार के लिए प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अलीगढ रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार एक प्राईवेट चिकित्सक के यहां शुरू कराया गया। रात कालीचरन का पुत्र उमेश और पुत्री बेवी छत पर सोए हुए थे। उन्हें भी विषैले कीडे ने दंश मार दिया। जिससे दोनों भाई-बहन की हालत बिगडने लगी।

Read More »