Saturday, November 30, 2024
Breaking News

ट्रक व डम्फर में जबरदस्त भिड़न्त, दो घायल कानपुर रिफर

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर में बीती रात्रि नेशनल हाइवे में तपोभूमि के समीप करोरन नाला पुल में दो ट्रको में आमने सामने टक्कर हो जाने से एक ट्रक का ड्राइवर व क्लीनर गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया गया। सोमवार की रात्रि 9 बजे करीब नेशनल हाइवे में कानपुर की ओर से जा रहा एक ट्रक जैसे ही तपोभूमि के समीप करोरन नाला पुल पर आया। उसी समय तेज रफ्तार से कबरई की ओर जा रहे डम्फर नम्बर एम पी 07 एच डी 6770 की ट्रक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ट्रक पुल की रेलिंग से टकराकर पास पड़ी मिट्टी में धस गया। बोनट फस जाने से ट्रक चालक व क्लीनर उसी में फंस गये। घटना की सूचना पाकर वहाँ लोगो की भीड़ जमा हो गयी।

Read More »

किशोरी को अगवा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने लिखी अपहरण की रिपोर्ट

किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा जिला अस्पताल
राठ/हमीरपुर, जन सामना। मझगवां थाने के एक गांव में बीती रात तीन युवकों ने घर में सो रही एक किशोरी को उठाकर ले गए थे। पिता ने आरोपित किया था के युवकों ने उसकी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद बदहवास अवस्था में छोड़ गए। सोमवार की देर रात पुलिस ने जांच के बाद तीन युवकों के विरूद्ध घर में घुसकर अपहरण कर किशोरी को ले जाने समेत हरिजन एक्ट अन्य धाराओं में मुकादमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष रामजीत गौड़ ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। गांव के दलित किशोरी के पिता ने बताया कि रविवार की रात वह नहर में मछली पकड़ने गया था।

Read More »

एक मार्कशीट पर दो चचेरी बहनें कर रही नौकरी

एक आंगनबाडी में तो दूसरी है अन्य गांव में शिक्षा मित्र
राठ/हमीरपुर, जन सामना। एक गांव में एक मार्कशीट पर दो चचेरी बहनों के नौकरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के एक युवक ने एडीएम को शिकायत कर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली के पडरा गांव निवासी अमरचंद्र पुत्र लल्लू ने एडीएम को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से आरोपित कर बताया कि गांव की मीना पत्नी ढालचंद्र अपनी चचेरी बहन फूलादेवी की फर्जी मार्कशीट लगाकर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद नियुक्त है। जबकि उसकी चचेरी बहन फूला देवी जनपद महोबा के वरा गांव में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र पर कार्यरत है। आरोपित किया कि मीना ने उपस्थिति पंजिका में पहले मीना देवी के नाम से तथा बाद में मीना देवी उर्फ फूला देवी के नाम से हस्ताक्षर करती रही है। यह भी आरोप है कि दोनों चचेरी बहनें एक मार्कशीट लगाकर कई सालों से नौकरी कर रही हैं। युवक ने अधिकारियों से आंगनबाड़ी सहायिका की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

Read More »

पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट दर-दर भटक रही महिला

राठ/हमीरपुर, जन सामना। नदना गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। कोतवाली के नदना गांव निवासी लीलावती पत्नी परमलाल ने आरोपित किया कि 6 सितंबर की दोपहर 12 बजे वह घर में काम कर रही थी। उसी दौरान गांव के आधा दर्जन लोग आए और उसे गाली देने लगे। कहा कि जब तुम लोगों को रास्ते से निकलने से रोका है तो क्यों नहीं मानते हो। जब उसने कहा कि उनके घर कोई नहीं है जब उसका पति व बच्चें आ जाए तो बात करना। आरोपित किया कि इतना कहने पर आरोपितों ने उसके साथ अभद्रता कर मारपीट करने लगे। आवाज सुन जब उसके पुत्र करन सिंह, जयनारायण, हरनारायण आए तो उन्हें भी पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बताया कि आरोपितों ने रास्ते में दरवाजा लगाकर बंद कर दिया है। जिससे उन्हें निकलने नहीं दे रहे हैं। बताया कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भेज न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर कड़ी कार्यवाही : अंजू वर्मा

सीओ रामशरण सिंघ ने कहा तहसील दिवस जनता के लिए बहुत उपयोगी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद में लगभग 6 माह तक लगे लॉकडाउन के बाद मंगलवार पहला तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस परगनाधिकारी अंजू वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जहां कोविड के प्रोटोकाल का पालन करते हुए विभिन्न विभागों की लगभग 60 फरियादियों की समस्याएं सुन उनके निराकरण शीघ्र किये जाने के निर्देश देते हुए कर्मचारियों को चेताया गया कि जन शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
लगभग 6 के बाद शुरू हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में शुरुवात में तो सन्नाटा सा ही पसरा रहा लेकिन धीरे-धीरे फरियादियों ने आना शुरू किया जिसमें राजस्व की 35, विकाश की 8 सहित कुल 60 शिकायते पंजीकृत की गई।

Read More »

ग्रह कलेश के चलते युवक ने फांसी लगाई

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ग्रह कलेश के चलते युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना से हड़कंप मच गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के असालतगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दीक्षितन निवादा गांव में मंगलवार दोपहर शिवम(24)पुत्र सतीष मिश्रा ने ग्रह कलेश के चलते अपने घर मे कमरे के अंदर कुंडे के सहारे दुप्पट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। म्रतक की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। एक साल पहले मृतक के पिता की बीमारी से मौत हो जाने के बाद घर का पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी लॉकडाउन होने के वजह से कुछ कर नहीं पा रहे थे जिसके चलते आर्थिक तंगी आ चुकी थी। ग्रामीणों की मानें तो आर्थिक तंगी की वजह से आए दिन घर में कलेश होता था जिसके चलते आज युवक फांसी लगाकर जान दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More »

आवास सूची से नाम काटे जाने को लेकर ग्रामीण बीडीओ से मिले

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सिमरा मउ ग्राम पंचायत के 2 दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद को लिखित शिकायते देकर अपने पंचायत के ग्राम सचिव मोहम्मद जावेद पर आवास आवंटन सूची से गरीबो पात्रों के नाम काटने का आरोप लगाया है। खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद ने बताया कि शिकायते प्राप्त हुई है जिनकी पुनः जांच कराकर पात्रों को हर हाल में आवास दिए जाएंगे।

Read More »

शंकर टमाटर की खेती से चांद बाबू हुए लाभांवित

कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र अकबरपुर निवासी कृषक चांद बाबू पुत्र हुसैन बक्स ने शंकर टमाटर की खेती कर लाभांवित हुआ। लाभार्थी ने बताया कि मुझे उद्यान विभाग द्वारा शंकर टमाटर की खेती करने हेतु प्रेरित किया गया और कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों द्वारा मुझे दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। फिर मैंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में टमाटर खेती हेतु ऑनलाइन आवेदन किया, उसके बाद मुझे बताया गया कि शंकर बीज एवं प्लास्टिक क्रेट्स क्रय की रसीद कार्यालय में उपलब्ध करा दें फिर मैंने 0.4 हेक्टेयर शंकर टमाटर की खेती के लिए 80 ग्राम बीज प्रजाति नामधारी 585 एवं प्लास्टिक क्रेट्स क्रय कर रसीद कार्यालय में जमा कर दी जिसकी सब्सिडी मेरे बैंक खाते में रू0 8000 आ गई। फिर मैंने बताएं गए तरीके से टमाटर की खेती की 2 बीघा से मुझे 160 कुन्तल टमाटर की पैदावार हुई। जिसे मैंने लोकल मण्डियों में अलग-अलग भाव से कुल 1,70,000 रुपए में बेचा। जिसमें से अपनी लागत के सभी खर्चे निकाल कर मुझे रू0 1,40,000 का शुद्ध लाभ हुआ। प्रदेश सरकार तथा उद्यान विभाग का आभार व्यक्त किया जिस के सहयोग से मुझे यह प्रेरणा मिली तथा जिससे मैं लाभान्वित हुआ।

Read More »

राजनीति को शर्मसार करती महाराष्ट्र की घटनाएं

महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त भूचाल आया हुआ है।
जिस प्रकार से बीएमसी ने अवैध बताते हुए नोटिस देने के 24 घंटो के भीतर ही एक अभिनेत्री के दफ्तर पर बुलडोजर चलाया और अपने इस कारनामे के लिए कोर्ट में मुंह की भी खाई उससे राज्य सरकार के लिए भी एक असहज स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे बचने के लिए भले ही शिवसेना कहे कि यह बीएमसी का कार्यक्षेत्र है और सरकार का उससे कोई लेना देना नहीं है लेकिन उस दफ्तर को तोड़ने की टाइमिंग इस बयान में फिट नहीं बैठ रही। क्योंकि बीएमसी द्वारा इस कृत्य को ऐसे समय में अंजाम दिया गया है जब कुछ समय से उस अभिनेत्री और शिवसेना के एक नेता के बीच जुबानी जंग चल रही थी। लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पूरी मुंबई अवैध निर्माण अतिक्रमण और जर्जर इमारतों से त्रस्त है। अतिक्रमण की बात करें तो चाहे मुंबई के फुटपाथ हों चाहे पार्क कहाँ अतिक्रमण नहीं है?

Read More »

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। शासन के द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 के 17 एवं वर्ष 2020-21 में चयनित 38 ग्रामों के जनपदीय, विकास खण्ड, ग्राम स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों के क्षमता संवर्धन, वी0डी0पी0 तैयार करने हेतु दिनांक 15 एवं 16 सितम्बर 2020 को प्रथम एवं द्वितीय पाली में प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन के गाॅधी सभागार में प्रथम एवं द्वितीय पाली में विकास खण्ड डेरापुर, सरवनखेड़ा, मैथा, अमरौधा, मलासा, राजपुर के चयनित 28 ग्रामों (दलेलपुर, डून्डादेव, रौगाॅव, बिलवाहार, टुर्रा, जिन्दौरा, ढिकिया, बघवट, सिंहपुर देवनी, फन्दा, फतेहपुर मजरा निहुठा, सबलपुर बिठूर, मवइया, बस्ता, सलेमपुर एमा, असुवापुर, अल्लापुर, रनियाॅ, श्यामसुन्दरपुर, जल्लापुर महेरा, रैगवाॅ, बरवाॅरसूलपुर, मोहदियापुर, बम्हरौली, चन्दनामऊ, इंगवारा, बकसौंधी, बनवारीपुर) के जनपद स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय, ग्राम स्तरीय सम्बन्धित कर्मचारियों को क्षमता संवर्धन/वी0डी0पी0 तैयार करने हेतु शासन स्तर से चयनित संस्था ए0एफ0सी0 इण्डिया लिमिटेड के ट्रेनर ज्ञान सिंह व अरविन्द शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि अवशेष ग्रामों से सम्बन्धित कर्मचारियों को दिनांक 16 सितम्बर 2020 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Read More »