Thursday, November 28, 2024
Breaking News

स्वच्छ सर्वेक्षण रैली निकाल कर नगर पालिका ने किया जागरूक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत जन जागरूकता रैली निकालकर नगर पालिका कर्मियों ने फैलाई जागरूकता। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अभियान के तहत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिवेदी के नेतृत्व में कस्बे में स्कूली बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली निकालकर स्थानीय लोगों को स्वच्छता व पालीथिन का उपयोग ना करें गंदगी ना फैलाने के लिए जागरूक किया। सफाई अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली में स्थानीय तक्षशिला एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने हाथों में स्वच्छता के संदेश की तख्तियां लेकर मुख्य मार्गों में भ्रमण किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिवेदी के अलावा पालिका कर्मी प्रेम सिंह दीपक अग्रवाल पिंटू दिग्विजय दीपक बदरुद्दीन एवं सदस्य अजमेरी विक्रम बबलू आदि मौजूद रहे।

Read More »

प्रधानमंत्री जन्मदिवस में स्वच्छता व वृक्षारोपण कर दी शुभकामनाएं

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। आज अंतिम दिन परास गांव स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मरीजों को साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नौरंगा मंडल के सेवा सप्ताह के संयोजक वीरेंद्र त्रिवेदी ने अपने घर के अंदर और बाहर स्वच्छता रखें व जलभराव ना होने दें जिससे मलेरिया डेंगू आदि से बचा जा सके। नगर संयोजक सेवा सप्ताह उमेश द्विवेदी ने जल का दुरुपयोग होने से जलस्तर नीचे जाने। भविष्य में विश्व में जल का बहुत बड़ा संकट व उसके गंभीर परिणाम के बारे में लोगों को बता कर जागरूक किया। जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री कृष्ण मिश्रा, जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा दिनेश यादव एवं जिला मंत्री राजेश साहू ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओम नारायण साहू, डीएस त्रिवेदी, चिकित्सा सहायक श्रीमती रीना मिश्रा, सुनील तिवारी, महेश तिवारी, सुशील तिवारी, आलोक तिवारी, मानसिंह, बाबूजी आदित्य तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पानी घटा, समस्याएं बरकरार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील क्षेत्र के ग्राम गड़ा था कटरी कांटर अमिरतेपुर कोटरा मकरंदपुर अकबरपुर बीरबल मऊ नखत, निमधा, महुआपुरवा, आदि इलाकों में जमुना नदी की बाढ़ का पानी भरने से ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। आज पानी का स्तर कुछ कम होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वहीं ग्राम गढ़ाथा निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी परचून की दुकान के अंदर पानी भर जाने से सारा सामान बर्बाद हो गया है। इसी गांव के सुरेश शर्मा ने बताया कि उनकी कपड़े की दुकान में पानी भरने से हजारों रुपए का कपड़ा बर्बाद हो गया है। इनकी तरह और भी तमाम दुकानदार व घरों में पानी भरने से गृहस्थी का सामान कपड़े बिस्तर अनाज खाने पीने की चीजें बर्बाद हो गई है। ग्राम गढ़ाथा निवासी किशन सविता रामस्वरूप जुग्गीलाल आदि द्वारा बताया गया की हम लोगों के मकान व बस्तियां गहरे स्थानों में है। बावजूद इसके नाव व सहायता हमारे इलाके में नहीं भेजी जाती है।

Read More »

प्रधान पति हत्याकांड कार्यवाही को लेकर रोड जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। 13 सितंबर की रात ग्राम रामसारी प्रधान के पति व अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह भदोरिया हत्याकांड में शूटर की गिरफ्तारी के बाद मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्य चौराहा जाम करने व धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह की तरफ से राम सिंह कमल किशोर उपेंद्र सिंह चंद्रभान सिंह सौरभ सिंह विभा सिंह व पूजा सिंह सहित 60 -65 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर रणविजय सिंह व नवाब अहमद ने बताया की वीडियोग्राफी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

अधिवक्ता की बेवा को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग ने किया धरना प्रदर्शन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 13 सितंबर की रात प्रधानी की रंजिश को लेकर अधिवक्ता व प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी अधिवक्ता की बेवा को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने एवं मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर आज दोपहर गुलाबी गैंग ने धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन कर रही गुलाबी गैंग की महिलाओं को अतिरिक्त कोतवाल नवाब अहमद द्वारा समझा-बुझाकर एवं जांच में दोषी पाए गए प्रत्येक व्यक्ति को सजा दिलवाने का आश्वासन देकर शांत किया गया। इसके बाद महिलाएं कोतवाली से अपने-अपने घरों को वापस लौट गई। गुलाबी गैंग की महिलाओं का आरोप था की हत्यारे शूटर को तो गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन हत्या करवाने वाले मुख्य साजिशकर्ता अभी गिरफ्त से दूर है। उसे भी जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर कारागार भेजा जाए। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने महिलाओं को चेतावनी दी कि अगर किसी भी तरीके से यातायात या कानून का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, आश्वासन के बाद गुलाबी गैंग की महिलाएं वापस अपने अपने घरों को लौट गई।

Read More »

पुरस्कार हेतु उपलब्ध कराये आवेदन 23 सितम्बर तक: संजीव कुमार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पुरस्कार योजना संचालित है। इस योजना के अन्र्तगत विभाग की संचालित योजनाओं में वित्तपोषित एवं कार्यरत इकाईयां जो कम पूंजी निवेश पर अधिक रोजगार प्रदान कर रही है। उनको प्राथमिकता दी जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि खादी तथा ग्रामोद्योग की जनपद में सभी स्थापित कार्यरत इकाईयों के पुरस्कार हेतु प्रारूप पर आवेदन-पत्र दिनांक 23 सितम्बर 2019 तक अपना आवेदन कार्यालय दिवस में समय 12ः00 बजे तक निम्न प्रारूप पर उपलब्ध कराये। उन्होने बताया कि प्रारूप में इकाई का नाम, उद्योग, बैंक, धनराशि, उत्पादन, बिक्री, रोजगार, जदूरी पर उपलब्ध करायें।

Read More »

थोक उर्वरक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेता कड़ाई से पालन करें : जिलाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उनकी आवश्यकतानुसार समय से निर्धारित दरों पर सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश निर्गत करते हुए बताया कि उर्वरक की बिक्री दरों में लगातार परिवर्तन हो रहा है अतः आप उर्वरक की बिक्री विर्निमाता कम्पनी द्वारा उर्वरक की बोरियों पर अंकित दरों/निर्धारित दरों पर ही करें। किसी भी दशा में निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री कृषकों को नही की जायेगी।
उर्वरकों की ब्रिकी पीओएस मशीन के माध्यम से ही की जायेगी एवं क्रेता को पीओएस मशीन से निकलने वाली इनवाइस/बिल अनिवार्य रूप से दिया जायेगा। उर्वरकों का भण्डारण एवं बिक्री उर्वरक बिक्रय प्राधिकारपत्र (लाइसेंस) में अंकित गोदाम /दुकान की चौहद्दी पर ही किया जायेगा। उर्वरक बिक्री केन्द्र स्टाक/रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाये एवं उसमें प्रतिदिन ब्राण्डवार स्टाक एवं दरों का अंकन अनिवार्य रूप से किया जाये। खुदरा उर्वरक बिक्रेता किसी भी समय उपलब्ध उर्वरकों के प्रत्येक किस्म की एक बोरी से अधिक उर्वरक खुली बोरी में बिक्री हेतु न रखे।

Read More »

जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की तैराकी एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु करें प्रतिभाग

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोट्स स्टेडियम माती में जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चौहान द्वारा जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की तैराकी एथलैटिक्स प्रतियोगिता 23 सितंबर 2019 एवं एथलैटिक्स जूनियर वर्ग की दिनांक 24 सितम्बर 2019 को आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में आयोजित की जायेगी। उन्होंने विद्यालयों के जूनियर बालक एवं बालिकाओं को तैराकी एवं एथलैटिक्स प्रतियोगिता हेतु उक्त तिथ दिनांक को प्रातः काल 9 बजे से स्पोर्टस स्टेडियम माती कानपुर देहात में भेजने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाडियों को प्रथम 500 रू0, द्वितीय 400रू0, तृतीय 300रू0 का नकद पुरस्कार प्रदान किये जायेगे।

Read More »

दुर्घटना होने पर टोल फ्री नम्बर 1033 इमरेन्सी एम्बुलेंस का आमजन करे प्रयोग: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएचआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सडको पर बने अवैध कटों को हर हाल में बंद कराये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्र में हाईवे पर अवैध कट को बंद कराये तथा जहां कहीं सडकों में गढ्ढे हो गये है उन्हें सबंधित विभाग को सूचित कर सही कराये। बैठक में डीएम ने टोल प्लाजा अधिकारी को निर्देश दिये कि हर वाहन में रिफ्लैक्टर टैप अवश्य लगाये तथा इमरजेंसी लेन अवश्य चालू रहे तथा एम्बुलेस लाइन में ऐसा बोर्ड लगाये जिसे दूर से भी दिखे। जिलाधिकारी ने एनएचआई के अधिकारी को निर्देश दिये कि रिफ्लेक्टर टेल एसडीएम, सीओ, एडीएम आदि विभागों के अधिकारियों के गाडियों में रखवा दे जिससे कि अधिकारी लोग भ्रमण पर रहते है कही ऐसे वाहन मिले जिसमें रिफलेक्टर टेल न लगा हो उसमें रिफ्लेक्टर टेल लगा सके। जिलाधिकारी ने एनएचआई के अधिकारी को निर्देश दिये कि टोल फ्री नम्बर 1033 इमरेन्सी एम्बुलेस का बोर्ड, होर्डिंग, समाचार पत्रों आदि के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये जिससे कि लोगों को पता चले कि अगर कही हाईवे पर दुर्घटना हो तो 1033 एबुलेंस का प्रयोग कर सुविधा ले सके।

Read More »

प्रधानमंत्री मोदी सेवा सप्ताह, छात्राओं ने ली जल संरक्षण की शपथ

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर सेवा सप्ताह ( 14-20) के रूप में मना रही है। शुक्रवार को आखिरी दिन विभिन्न स्कूल कॉलेजों में बच्चों को जल संरक्षण एवं पॉलीथिन के बहिष्कार की शपथ दिलाई गई। और साथ में चेताया कि जिस तरह से पेयजल के स्रोत तेजी से घट रहे हैं उसके दुष्परिणामस्वरूप अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा।
गोविंद नगर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जल संरक्षण शपथ कार्यक्रम में 500 से भी अधिक छात्राओं एवं अध्यापिकाओ ने जल संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर भाजपा दक्षिण जिला की अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने कहा कि प्लास्टिक व पॉलिथीन के अत्यधिक प्रयोग के कारण जहां हमारी नदियां व नहरें प्रदूषित हो रही हैं वहीं जमीन भी बंजर होती जा रही है। पेयजल के स्रोत जिस तेजी से घटते जा रहे हैं इससे मानव जीवन के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है।

Read More »