Sunday, November 17, 2024
Breaking News

नवनिर्वाचित यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष का हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। कांग्रेस पार्टी महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग के नेतृत्व में कैम्प कार्यलय बौधश्रम पर नबनिर्बचित यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रियाज कुरैशी, चाँद कुरैशी, महानगर अध्यक्ष मिर्जा मजहर का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। महानगर अध्यक्ष साजिद बेग एवं प्रकाश निधि गर्ग ने कहा ये चुनाब काफी चुनोती से भरा चुनाव था। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रियाज कुरैशी, चाँद कुरैशी और महानगर अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मिर्जा मजहर ने साबित किया है, कि सच्ची लगन से किया गया काम हमेशा सफलता दिलाता हैै।

Read More »

कांग्रेसियों ने निकाली न्याय की मशाल यात्रा

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा न्याय की मशाल यात्रा जिलाध्य संदीप तिवारीं के नेतृत्व में निकली गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव एवं फिरोजाबाद जिले के प्रभारी सिकंदर सिंह वाल्मीकि मौजूद रहे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय तथा प्रदेशाध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर न्याय की मशाल पांच किलोमीटर की यात्रा गाँधी पार्क स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ हुई। जो कि आर्य नगर, जलेसर रोड, सर्कुलर रोड, नालबंद चौराहे, घंटाघर, मुख्य बाजार से होते हुए गाँधी पार्क चौराहे, सुभाष तिराहे पर पहुँचकर सम्पन्न हुई।

Read More »

जिलाधिकारी ने बैठक में पंचायतीराज विभाग के कार्यो की समीक्षा की

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में पंचायतीराज विभाग के कार्योें की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने गांव मंें साफ सफाई की व्यवस्था खराब होने, व्यक्तिगत शौचालय बनाने की खराब प्रगति व सामुदायिक शौचालयों का खराब रख रखाव, ओडीएफ प्लस माडल गांव, आर आर सी सेण्टर, प्लास्टिक वैस्ट मैनेजमेंट सिस्टम व स्पेस लैब, अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण आदि कार्यों की खराब प्रगति पर एडीओ पंचायत व ब्लॉक समन्वयक को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि वह गांव की स्वच्छता व विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कर गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करें। उन्होने कहा कि आंकड़ों में नहीं धरातल पर गांव में विकास दिखना चाहिए।

Read More »

जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन

फिरोजाबाद। पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन जनकल्याण दिवस के रूप में नरायणी सेवा सदन सेैलई में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविंद्र पारस मंडल कोर्डिनेटर आगरा ने कहा कि आज हम पार्टी के कार्यकर्ता दलितों, गरीबो एवं पिछड़ो की मसीहा बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन जनकल्याण दिवस के रूप में मना रहे है। बसपा कानून में आस्था रखने वाली पार्टी है। बसपा पार्टी ही दलितों, गरीबो का उत्थान कर सकती है। हमें 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाना चाहिए।

Read More »

मथुरा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने हरवीर सिंह

मथुरा। कांग्रेस संगठन में मजबूती लाने के लिए युवकों को ऑनलाइन जोड़ने का काम कर रही है। इसी आधार पर उसने जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वालों में प्रतियोगिता की और इस प्रतियोगिता में कांग्रेसी संगठन में विभिन्न पदों पर रहे हरवीर सिंह पुंडीर को सफलता मिली। प्रदेश कांग्रेस ने जिले की युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान हरवीर सिंह पुंडीर को सौंपी है। हरवीर सिंह मथुरा नगर निगम क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के रहने वाले हैं और वह कांग्रेस में एनएसयूआई के महासचिव युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आदि पदों पर रह चुके हैं। उनको जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि हरवीर सिंह पुंडीर जमीन से जुड़े कांग्रेसी हैं।

Read More »

ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज पांडेय ने जरूरतमंदों में बांटें कम्बल

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। रविवार को तहसील क्षेत्र ऊंचाहार की ग्राम पंचायत पट्टीरहस कैथवल में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊंचाहार विधानसभा में समाजवादी पार्टी से विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय रहे। सेवक संघ परिवार के सदस्य अनुज उपाध्याय व ग्राम प्रधान फूलचंद्र ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ सेवक संघ परिवार और ग्राम प्रधान की लोकप्रियता को दर्शाता है। गांव के सेवक व प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने बताया कि ग्राम पंचायत पट्टीरहस कैथवल के पक्का सागर स्थित हनुमान मंदिर पर आज दिनांक 14 जनवरी को सुन्दर कांड के भव्य पाठ का आयोजन व हवन पूजन किया गया।

Read More »

रामसिंह कालेज के छात्र-छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

टूंडला। रामसिंह महाविद्यालय नगला सिकन्दर द्वारा ग्राम भोंडेला में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें एनएसएस छात्र-छात्राओं ने ग्राम के मुख्य मार्ग की सफाई की तथा जगह-जगह पड़े कूड़े को एकत्रित कर नष्ट किया। रविवार को एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कालेज के प्राचार्य बीपी सिंह की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें प्राचार्य द्वारा ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व बताया तथा स्वच्छता से ही रोगों को शरीर से दूर रखा जा सकता है। स्वयं सेवक और सेविकाओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन का उद्वेश्य समझाया। इस मौके पर योजना अधिकारी सुभाष चंद्र, दीक्षा शर्मा, श्रीमती फूलश्री, नेत्रपाल सिंह, मंजू सिंह, प्रेमलता शर्मा, संदीप ओझा, सीमा सिंह आदि के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Read More »

मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का वितरण किया

फिरोजाबाद। मकर संक्रांति पर्व को लेकर मुस्लिम समाज की ओर से सेंट्रल चौराहे पर ढ़ाई कुंतल खिचड़ी वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख समाजसेवी एवं करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खॉ ने हिंदू, मुस्लिम, सिख इसाई के धर्म गुरुओं और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर खिचड़ी वितरित की। हिकमत उल्ला खान ने कहा कि सभी धर्म के लोगों ने खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। आगे भी इस तरह के आयोजनों को मुझे करने का अवसर मिलता रहे इसके लिए मैं यहां पर आए सभी लोगों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, सीओ सिटी हिमांशु गौरव, हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री, गुरुद्वारा हेड करनैल सिंह, हाजी बॉबी सिद्दीकी, शहजाद खान (एफएच), रवीन्द्र लाल तिवारी, कौशल किशोर उपाध्याय, शुभम राजपूत, देशदीपक यादव, जकीउल्लाह खान एड, हनीफ खाकसर, शारिक खान, अरुण जैन, प्रदीप जैन, कौशल किशोर उपाध्याय, सुनील अग्रवाल, विजय भामानी, मौजम परवेज, वसीम शेख सद्दाम वारसी, शाहनवाज शानू, आमिर बाबा आदि मौजूद रहे।

Read More »

फाइनल में आईवी चौलेंजर्स की टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे दो दिवसीय अभिभावक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आईवी चौलेंजर्स एवं आईवी नाइट राइडर्स के मध्य मैच खेला गया। जिसमें आईवी चौलेंजर्स टीम विजेता रही। आईवी चौलेंजर्स के कप्तान नेपाल सिंह ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नाइट राइडर्स ने 14 ओवरों में सभी विकेट होकर 143 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आईवी चौलेंजर्स की टीम ने छह विकेट से यह मैच जीत लिया और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए राघवेंद्र यादव को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह का प्रधानाचार्या डा.नंदिनी यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। व

Read More »

जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों संग गोपाल आश्रम में श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा रविवार को स्वच्छ तीरथ व क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान के अंतर्गत गोपाल आश्रम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने हाथों में झाडू थामकर स्वच्छता का संदेश दिया। रविवार को महापौर कामिनी राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, सीडीओ दीक्षा जैन, अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन, सिटी मजिस्ट्रेट कृतीराज ने पार्षदों संग हाथों में झाडू थाम गोपाल आश्रम परिसर में श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान करते हुए नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया।

Read More »