Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

उदित ने गोवा में जीता गोल्ड मैडल

हाथरस। जनपद के छात्र अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी श्रृंखला में शहर के उदित वाष्र्णेय ने स्केटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के साथ तीस हजार रूपये की स्पांसरशिप भी जीती है।
सीकनापान गली निवासी व शहर के प्रतिष्ठित कैटर्स सीताराम वाष्र्णेय व अन्नपूर्णा बूटिक की मालिक पूजा वाष्र्णेय के बेटे उदित वाष्र्णेय ने 30 जनवरी से एक फरवरी तक गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं के छात्र उदित वाष्र्णेय ने गोवा स्पोट्र्स फेस्टीवल में प्रतिमा का लोहा मनवाया है। यहां 3सौ मीटर प्रोफेशनल इन लाइन में उन्होंने अन्य प्रतियोगियों को पीछे कर गोल्ड मेडल जीता है। ओलंपिक गेम्स फेडरेशन पूना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में उदित का मुकाबला हरियाला सहित दक्षिण के राज्यों से आये प्रतिभागियों से हुआ। इससे पहले उदित बैकांक, गाजियाबाद में भी स्केटिंग में अनेक मैडल हासिल कर चुका है।

Read More »

लाखों की लागात से बनेगी पंचायत भवन की बाउण्ड्रीबाल- मेयर

फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड नम्बर 45 दतौजी खुर्द में पंचायत भवन की बाल बाउन्ड्री निर्माण कार्य का शुभारम्भ मेयर द्वारा नारियल फोड कर कराया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद के साथ दर्जनों लोगा मौजूद थे।
नगर निगम में इन दिनों विकास कार्य के लिए ग्रान्ट आ गयी है। टैन्डर डलने के साथ विकास कार्य शुरू हो गया है। इसी क्रम मे वार्ड नम्बर 45 के पार्षद राकेश यादव द्वारा अपने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए मेयर नूतन राठौर से दतौजी खुर्द में बने पंचायत भवन की बाउन्ड्ररी बाल निर्माण के लिए कहा था। जिसके लिए नौ लाख 55 हजार की मंजूरी के साथ निर्माण कार्य का शुभारम्भ आज से किया गया। इस कार्य का शुभारम्भ मेयर नूतन राठौर द्वारा नारियल फोड कर किया। सुश्री नूतन राठौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य कराये जा रहे है। आज बाउण्ड्रीबाल के लिए कार्य शुरू कराया गया हैं जिससे जहां के लोगो का राहत मिलेगी।

Read More »

पथवारी देवी मंदिर के द्वार पर माता रानी के शेरों की प्रतिष्ठा

हाथरस। नवीपुर स्थित पथवारी देवी मंदिर पर बैंडबाजों के साथ मूर्ति प्रतिष्ठा की गई। पथवारी देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर माता रानी के शेरों को स्थापित किया गया। सुबह से ही क्षेत्र के लोगों को माता रानी के शेरों को मंदिर पर स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। सायं को विधिवत पूजा अर्चना के साथ गाजे बाजे के संग माता रानी के शेरों को मंदिर के मुख्य द्वार पर ऊपर स्थपित कर दिया गया। माता रानी के जयघोषों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
बता दें कि वार्ड स्थित पथवारी मंदिर को वार्ड की सभासद रामवती माहौर एवं उनके पति हरप्रसाद माहौर के अथक प्रयासों एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के सहयोग से मंदिर को भव्य स्वरूप देने का कार्य किया जा रहा है।

Read More »

दैनिक दिशेरा टाइम्स के संपादक पर जानलेवा हमला

लालगंज (रायबरेली)। बुधवार देर रात दैनिक दिशेरा टाइम्स के संपादक राजेश त्रिवेदी पर उनके आवास के निकट ही कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान वह किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हुए। यह हमला किसने करवाया है इस बात की जानकारी अब तक नहीं हो पाई है। जब कि मामला कोतवाली लालगंज में दर्ज करा दिया गया है। इस हमले के पीछे किसका हाथ है पुलिस जल्द ही इसका पता लगाएगी।
ज्ञात हो कि हमले के तुरंत बाद ही डायल 100 को सूचना दी गई, जिससे कि पुलिस मौके पर पहुंचकर राजेश त्रिवेदी को सीएचसी लालगंज ले गई. वहां उनका उपचार कराया। जहां उनके सिर पर 7 टांके लगाए गए और वहां से रेफर कर दिया गया। पीडित के परिजन के अनुसार हमला किये जाने का कारण अज्ञात है लेकिन यह तो स्पष्ट है कि सुनियोजित तरीके से हमला किया गया है।

Read More »

सड़क सुरक्षा सप्ताह में चालकों व नागरिकों को किया जागरूक

चीफ मैनेजर नीरज सिंह के नेतृत्व में चल रहा है सुरक्षा अभियान।
घाटमपुर, कानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से मनाया जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज टोल प्लाजा के चीफ मैनेजर नीरज सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आम नागरिकों, दो व चार पहिया एवं बड़े वाहनों के चालकों को जागरूक करने के लिए तथा यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए होटलों सड़क मार्ग व चौराहों पर यातायात के नियमों संकेतों का पालन करने की सलाह दी गई। जिससे चालक उनके परिवार व आम नागरिक सुरक्षित रहे। दो पहिया चालक हेलमेट का प्रयोग करें,चालक मोबाइल से बात ना करें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नाबालिक बच्चों को वाहन ना दे, इंडिकेटर प्रयोग करें आदि जानकारियां दी गई। इस मौके पर ढाबों, रोड व चैराहों पर प्रमुख मैनेजर नीरज सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा, संजय सिंह, रूप सिंह, रजनीकांत, शमशाद के अलावा पीएनसी कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा के विषय में लोगों को जानकारियां उपलब्ध कराई।

Read More »

सपा नेता के नेतृत्व में भाजपा मन्त्री का फूका पुतला

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व मन्त्री शिवकुमार राठौर के खिलाफ जाॅच कार्यवाही होने पर आक्रोशित राठौर महासभा के पदाधिकारियों ने वित्त मन्त्री का पुतला दहन किया।
विगत दिनों सपा शासन में मन्त्री रहे शिवकुमार राठौर के खिलाफ जाॅच कार्यवाही होने के कारण भाजपा सरकार के खिलाफ आज दोपहर गाॅधी पार्क चैराहा पर सपा नेता राजकुमार राठौर के नेत्त्व में वित्त मन्त्री पीयूष गोयल का पुतला दहन किया गया। साथ ही प्रदेश केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये। इस मौके पर कुलदीप राठौर, अजीत राठौर, जसवन्त राठौर, रमन, शिवम् राठौर आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Read More »

कलाकारों के लिए खुला प्रर्दशन मंच 10 फरबरी को

फिरोजाबाद। कोशिश फाउण्डेशन कार्यालय पर वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि फिरोजाबाद में छुपी प्रतिभाओं को निखाने का कार्य संस्था करेगी उनको एक अच्छे मंच तक ले जाने का भी कार्य किया जायेगा।
संस्था अध्यक्ष सतेन्द्र गौरव ने बताया कि संस्था जिले व शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में विजयी एवं प्रयासरत 14 से 40 वर्ष के पुरूष एव महिला कलाकारों को फिर चाहे को एक्टर सिंगर डांसर एंकर, शायर एवं कवि कोई भी प्रतिभा रखते है। उसको एक मच के माध्यम से कार्य शालाआ का आयोजन एव प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए निपुण बनाकर अग्रिम मुकान तक पहुचाने का कार्य किया जायेगा। इच्छुक कलाकर दस फरवरी दिन रविवार दोपहर एक बजे शहर के आई0 एस 0 होटल स्टेशन रौड पर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर अपने सपने साकार कर सकते है।
शहर में मंचित होने जा रहे प्रथम नाटक का नाम ’’सिंहासन खाली है’’ एक बडे लेखक सुशील कुमार सिंह उन्होने और भी कई बडे नाटको का लेखन किया है। दूसरा नाटक ’’ अजब मास्टर की गजब पाठशाला’’ स्वयं सतेन्द्र गौरव द्वारा लिखित है।

Read More »

भारत को समृद्ध बनाना है तो आदमी को आदमी से जोड़ना होगाः प्रमोद दीक्षित

बांदा। भारत गांवों का देश है । गांवों में भारत की आत्मा बसती है । गांव यदि स्वस्थ और समृद्ध होंगे तो देश भी स्वस्थ और शक्ति संपन्न होगा । सेवा साधना है और साधना का पथ कण्टकाकीर्ण होता है। सेवा के माध्यम से हम एक एक व्यक्ति को जोड़ेंगे तो देश मजबूती के साथ आगे बढ़ सकेगा। उक्त विचार पूर्व माध्यमिक विद्यालय महोतरा में अतर्रा डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं 2 द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता करते हुए शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित श्मलयश्ने व्यक्त किए । आगे कहा कि ये 7 दिन शिविरार्थियों के लिए उत्सव के दिन हैं। ज्ञान की साधना करते हुए आप लोग शिक्षा, स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, लैंगिक भेदभाव, लोकतांत्रिक मूल्य, मानवीय चेतना का विस्तार स्वयं में सकेंगे । यह शिविर व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया का साधन है। आज संकट अच्छे व्यक्तियों के निर्माण का है । ऐसे शिविर युवाओं के अंदर एक स्वप्न पैदा करते हैं । इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ अतिथियों के सम्मुख शिविर में भाग ले रहे छात्र छात्राओं ने विविध प्रस्तुतियां देकर मन जीत लिया । विशिष्ट अतिथि के वी राम ने समाज में व्याप्त भेदभाव, रूढ़ियां और अंधविश्वासों को दूर करने में सहयोग करने की अपील करते हुए समाज जागरण का आह्वान किया । मुख्य अतिथि गया प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की व्याख्या करते हुए कहा कि सेवा परम धर्म है और सेवा के लिए आज्ञा सर्वोपरि है । मानव सेवा करते हुए हम राष्ट्र सेवा की ओर बढ़ेंगे और विश्व को शांति संपन्न बनाएंगे। सत्र का संचालन करते हुए इकाई 1 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बालेश्वर प्रसाद ने शिविर के सात दिनों की कार्य योजना रखते हुए ग्रामवासियों से छात्र-छात्राओं का सहयोग करने का आग्रह किया। कहा कि दोनों इकाईयों के 100 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। प्राचार्य डॉ अभिलाष श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे गांव को समझें। ग्रामीणों से प्रेम आत्मीयता का व्यवहार कर सदाचरण का परिचय दें।

Read More »

चोरी की वारदातों की ख़बर छापे जाने के बाद बौखलाए दरोगा ने पत्रकार को दी धमकी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कस्बा शिवली में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से कस्बे के लोगों में दहशत फैली है पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है चोरियां जिसके चलते लोगों ने अपने घरों व दुकानों की रखवाली करने में लगे है वही शिवली पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही है आप को बता दे की ख़बर छापे जाने के बाद कस्बा इंचार्ज नरेन्द्र अपना आपा खो कर पत्रकार को देख लेने की धमकी दे बैठे पत्रकारो ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिल कस्बा इंचार्ज नरेन्द्र पर कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए कस्बा इंचार्ज को कस्बे से हटाने की मांग, पत्रकारो ने कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है वही अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने कस्बा इंचार्ज को फोन कर कड़ी फटकार लगाई है और पत्रकारो से सभ्यता से पेश आने की बात कह चेतावनी भी दी। दर्जनों पत्रकार ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कार्यवाही किये जाने की मांग की। कार्यवाही न होने पर पत्रकार धरना प्रदर्शन कर, मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ को ज्ञापन सौपेंगे इस दौरान सूरज सिंंह, विपिन कोहली, उमंग अग्रवाल, हिमांशू शर्मा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Read More »

आवारा पशुओं से किसानों की रातों की नींद हराम, आलाअधिकारी मौन

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। क्षेत्र के किसान इन दिनों नील गाय व आवारा पशुओं के आतंक से काफी परेशान हो रहे हैं जिसके कारण ये पशु उनके खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन किसानों की इस गम्भीर समस्या की ओर प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। क्षेत्र के किसानो ने बताया क्षेत्र के अंबियापुर सिरकौड़ा, कमालपुर, आकारु इकरामपुर, खानपुर चैन खंतलिया मरहना आदि गांवों के किसानों के खेतों में आजकल नील गाय व आवारा पशु किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, गन्ना आदि की फसले व सब्जियों को खूब नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश होने के बावजूद भी किसानों की सूद लेने वाला कोई नहीं है, उन्हें नील गायों व आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए पूरी—पूरी रात खेतों में बनाए रैन बसेरों में रहकर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। इस समस्या के चलते ग्रामीण किसानों ने मक्की, मूृंगफली, उड़द, मिर्च, आदि कईं फसलें को तो उगाना पूरी तरह से बंद कर दिया है।

Read More »